मंगलवार, 26 नवंबर 2013

25 साल की लड़की प्यार में पागल, 80 के सीरियल किलर से करेगी शादी!



25 साल की यह अमेरिकी लड़की अपने दादा की उम्र के एक 79 साल के सीरियल किलर से शादी करने जा रही है। यह लड़की अपना नाम स्टार बता रही है और 79 साल की उम्र का उसका प्रेमी चार्ल्स मेंसन जेल की सलाखों के पीछे हैं। यह कैदी कैलीफोर्निया के कोरकोरन जेल में सामूहिक हत्याकांड में उम्रकैद काट रहा है।
प्यार इतना भी अंधा होता है... पढ़ें, इस लड़की की हैरतअंगेज Love Story
25 साल की युवती के इस दावे को आप चाहे पागलपन कहें, लेकिन वह अपने इरादे पर कायम है। उसने रोलिंग स्टोन मैगजीन से कहा कि मैं और चार्ली शादी करने जा रहे है। मैं इसे बेहद गंभीरता के साथ ले रही हूं। चार्ल्स मेरा होने वाला पति है और उसने कहा है कि मैं आपको यह बताऊं। हमने अभी तक इस बारे में किसी को नहीं बताया है।
25 साल की लड़की प्यार में पागल, 80 के सीरियल किलर से करेगी शादी!
25 साल की यह विचित्र प्रेमिका मिसीसिप्पी नदी के किनारे स्थित एक कस्बे की रहने वाली है। उसके अभिभाव क बैप्टिस्ट हैं। उसे 19 साल की उम्र में ही इस सनकी धर्मिक नेता चार्ल्स मेंसन से प्यार हो गया और वह जेल में उससे मिलने जाने लगी थी।स्टार ने रोलिंग स्टोन मैगजीन को बताया कि वह मेंसन के पर्यावारण संबंधी सिद्धांत एटवा (एटीडब्ल्यूए- एयर, ट्रीज, वॉटर, एयर)से बहुत प्रभावित हुई, जब वह केवल 19 साल की थी। वह पैसा इकट्ठा करती और कैलीफोर्निया के कोरकोरन स्टेट जेल में अपने वृद्ध प्रेमी से मिलने पहुंच जाती थी।स्टार ने कहा कि लोग सोचते हैं कि मैं क्रेजी हूं, लेकिन वे नहीं जानते हैं कि मेरे लिए क्या ठीक है। मैं इसी के लिए जन्मी हूं और मैं इसे ही करना चाहती हूं। इस प्रेमी कपल को केवल जेल में मिलने के शुरुआत में और जाने के वक्त किस करने की अनुमति है।




स्टार अपने माथे पर इस तरह का एक चिन्ह लगाती है। ये चिन्ह चाल्र्स के सभी अनुयायी लगाया करते थे।

स्टार ने रोलिंग स्टोन मैगजीन को बताया कि वह मेंसन के पर्यावारण संबंधी सिद्धांत एटवा (एटीडब्ल्यूए- एयर, ट्रीज, वॉटर, एयर)से बहुत प्रभावित हुई, जब वह केवल 19 साल की थी। वह पैसा इकट्ठा करती और कैलीफोर्निया के कोरकोरन स्टेट जेल में अपने वृद्ध प्रेमी से मिलने पहुंच जाती थी।

यहां बाबा पीते हैं सिर्फ शराब... शराब, कितना पीते हैं नहीं कोई हिसाब!

इंदौर. एक इंसान एक दिन में सीमित मात्रा में ही शराब पी सकता है लेकिन जब एक भारतीय भगवान की मूर्ति दिन भर में असीमित मात्रा में शराब पीने लगे तो आप क्या कहेंगे। यह मूर्ति कई बार दिन भर में सौ बोतल तक शराब पी जाती है। क्यों, पड़ गए ना आश्चर्य में। यह बहुत ही अजीब है लेकिन सच है। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक काल भैरव भगवान का मंदिर स्थित है। इस मंदिर में भगवान काल भैरव की एक प्रतिमा स्थापित है। ये मंदिर उज्जैन शहर के सबसे चर्चित और सक्रिय मंदिरों में से एक है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ आते हैं और और भगवान को शराब पेश करते हैं।

यहां बाबा पीते हैं सिर्फ शराब... शराब, कितना पीते हैं नहीं कोई हिसाब!

काल भैरव अष्टमी आज धूमधाम से मनाई जा रही है। सुबह से ही मंदिरों में भैरवजी की विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक का लोगों ने आशीर्वाद लिया। शहर के अधिकांश मंदिरों में भंडारा हो रहा है जो कि कल भी चलेगा। घंटाघर स्थित भैरव मंदिर और इंदौर रोड स्थित महाकाल भैरव मंदिर में जयंती महोत्सव मनाया गया। रामनगर स्थित स्वयं भू प्रकट श्री काल भैरव मंदिर में बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया।

"कैजुअल सेक्स" बिगाड़ेगा मानसिक स्वास्थ्य

ओहियो। खिलंदड़ लोगों की महिमा भी निराली होती है, वे जहां भी जाते हैं अपना रंग जमा देते हैं। यहां तक की महिलाओं को भी खिलंदड़ मर्द काफी पसंद होते हैं और वे उनपर कमोबेश मर ही मिटती हैं। हालांकि सोसाइटी खिलंदड़ महिलाओं के बारे में ऎसा नहीं सोचती।
लेकिन यही खिलंदड़ लोग अगर "कैजुअल सेक्स" भी करने लग जाते हैं तो यकीन मानिए ये खुद ही अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे होते हैं। फिर वे चाहे मर्द हों या महिला हों...

यहां की स्टेट युनिवर्सिटी की ओर से की गई स्टडी में कैजुअल सेक्स को मानसिक स्वास्थ्य के लिए घातक माना गया है। ऎसे लोगों में डिप्रेशन और आत्महत्या के विचार भी पैदा हो जाते हैं।

स्टडी में इसका उलट भी साबित किया गया कि जिन टीनेजर में डिप्रेशन के विचार होते हैं वे ही कैजुअल सेक्स की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं।

इस दौरान रिसर्चर्स ने 150 से भी ज्यादा अमरीकी स्कूलों के 10 हजार युवाओं से सवाल जवाब किए। सभी की उम्र 18 से 26 के बीच में थी। इनसे रिलेशनशिप, डिप्रेशन और आत्महत्या के विचारों से संबंधित सवाल पूछे गए।

इस स्टडी के अनुुसार खराब मानसिक स्वास्थय वाले युवाओं को जल्दी पहचान कर उन्हे संभालना चाहिए ताकि वे कैजुअल सेक्स की आदतों में न पड़ सकें।

बटन दबाया पंजे पर वोट गया कमल को

जबलपुर। विधानसभा चुनाव में जबलपुर के आठ विधानसभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक 55 फीसदी मतदान किया गया। जबकि शहडोल 67, उमरिया 70, अनूपपुर 65, नरसिंहपुर में 74, मंडला में 65.49, डिंडोरी में 63, दमोह 70.85, सागर 52, टीकमगढ़ 62, छतरपुर 58.33 व कटनी में 64 फीसदी मतदान किया गया।
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाताओं की संख्या अधिक होने से अंधेरा होने के बाद भी मतदान जारी रहा। विदित हो कि मतदान का समय शाम 5 बजे तक निर्घारित किया गया था, किंतु मतदाताओं की संख्या अधिक होने से ये शाम 7 बजे तक जारी रहा, जिससे मतदान का प्रतिशत निर्घारित किया गया था।

मतदान करने मे दिग्गज भी परिवार सहित पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, कांग्रेस प्रत्याशी तरूण भनोत, कलेक्टर विवेक पोरवाल, शिवसेना प्रत्याशी थानेश्वर महावर परिवार सहित मतदान करने पहुंचे।

सिर्फ दो वोट
शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के राखी ग्राम पंचायत में स्थित बूथ मे सिर्फ दो वोट पड़े। जिन्हें भी अधिकारियों ने ही डाला। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासियों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था। इसलिए कोई भी वोट करने नहीं पहुंचा। इसी प्रकार पाटन विधानसभा क्षेत्र के कुछ स्थानों में भी दोपहर तक मतदान का बहिष्कार कर दिया गया था।

पंजे का बटन दबाया वोट गया कमल को
कांग्रेस का बटन दबाने पर भाजपा में वोट जाने की शिकायत बाई का बगीचा स्थित पोलिंग बूथ के मतदाताओं ने की। इस दौरान वोटर्स ने बताया कि मतदान के अंतिम पलों में किसी दूसरी चुनाव चिंह पर वोट देने पर उसकी बजाए दूसरे चुनाव चिंह पर वोट जा रहा था। इसे लेकर मतदाताओं ने हंगामा मचा दिया। मशीन की खराबी दूर करने जहां इंजीनियर पहुंचे वही मतदाताओं को समझाने के लिए कलेक्टर विवेक पोरवाल रवाना हुए।

नांव से पहुंचे मतदान करने
कठौदिया ग्राम के वोटर्स में सर्वाधिक उत्साह देखने को मिला। यहां मतदाता नांव से मतदान करने पहुंचे। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक ये सिलसिला चलता रहा।

पर्ची को लेकर झड़प
कुछ केंद्रों में मतदाता पर्ची को लेकर चुनाव अधिकारियों से झड़प करते हुए देखे गए। जानकारी के अनुसार वोटर्स के घर पर्चियां पहुंचाई गई थी जिन्हें लेकर वे वोट डालने पहुंचे, लेकिन बूथ पर मौजूद वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नहीं था। इसे लेकर मतदाताओं ने जमकर हंगामा किया, फिर भी वे वोट देने से वंचित रह गए।

चुनाव अधिकारी की हदयाघात से मौत
कटनी जिले के विजयराघवगढ़ के बगदरा मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी केवी सिंह की ±दयाघात से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ये दिल की बीमारी से पीडित थे। रात को मतदान केंद्र पर ही रूके थे और सुबह अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद कुछ ही देर में उनका निधन हो गया।

जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी को भितरघात का डर ,भाजपा कार्यकर्ता सुस्त

जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से 

कांग्रेस प्रत्यासी को भितरघात का डर ,भाजपा कार्यकर्ता सुस्त 


जैसलमेर।जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस व भाजपा दोनों ही दल परंपरागत मतदाताओं के सहारे अपनी नैया पार लगाने की कोशिश में है। कांग्रेस ने जहां गैर राजपूत प्रत्याशी को मैदान में उतारकर नया दांव खेला है तो भाजपा अपने परंपरागत मतों के सहारे है। कांग्रेस को उम्मीद है कि उसके परंपरागत मतदाताओं मुस्लिम, मेघवाल व अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ ही राजपूत मतों का साथ मिलेगा तो दूसरी ओर भाजपा को उम्मीद है कि शहरी व राजपूत मतदाताओं के अलावा भाजपा के परंपरागत मत प्रत्याशी को जिताने में कामयाब हो सकेंगे।

कांग्रेस प्रत्यासी रूपराम धनदे को गाज़ी फ़क़ीर परिवार ने जैसलमेर से टिकट महज इसीलिए दिलाई कि रूपराम पोकरण प्रत्यासी एयर गाज़ी फ़क़ीर के पुत्र सेल मोहम्मद को अनुसूचित जाती के वोट दिलाकर जिताएं मगर ूपोकरण  में अनुसूचित जाती के भाजपा प्रत्यासी के पक्ष में लामबंद होने के बाद फ़क़ीर परिवार के तेवर रूपराम के प्रति बदले हुए हें ,फ़क़ीर परिवार जैसलमेर कि कांग्रेस कि राजनीती में आज तक जो भी थोड़ा स्टेंड हुआ उसकी राजनीती ख़त्म कर दी ,सुनीता भाटी इसका ताज़ा उदहारण हें। फ़क़ीर परिवार रूपराम के साथ धोखा कर सकते हें इसका अंदेशा खुद रूपराम को हें। चर्चा हे तीन रोज पूर्व फ़क़ीर परिवार और रूपराम के बीच अनुसूचित जाती के साले मोहम्मद को समर्थन के मुद्दे पर गरमा गरम बहस हो चुकी हें। 

सोमवार को जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के बाद स्पस्ट लगा कि लोग कांग्रेस प्रत्यासी से पैसा लूट रहे हें प्रचार भाजपा का कर रहे हें ,जैसलमेर शहर के मतदाता ही इस बार निर्णायक कि भूमिका में हें। शहर में सोमवार को निकली भाजपा प्रत्यासी के समर्थन में रेली को रविवार को कांग्रेस प्रत्यासी रूपराम कि रेली से बेहतर बता रहे हें लोग।


गौरतलब है कि देश के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर में परिसीमन के बाद दो विधानसभा क्षेत्र हो गए हैं। करीब 38 हजार वर्ग किमी क्षेत्र में फैले जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के दो भाग होने के बाद जैसलमेर के साथ ही पोकरण अलग से विधानसभा क्षेत्र बनाया गया है। आजादी के बाद यह दूसरा मौका होगा जब परमाणु परीक्षणों की स्थली पोकरण की गूंज विधानसभा में गूंजेगी। जैसलमेर में एक बार निर्दलीय प्रत्याशी मुल्तानाराम बारूपाल व दूसरी बार कांग्रेस के गोवर्द्धन कल्ला ने विजयी होकर राजपूत उम्मीदवार के ही विजयी होने की मिथक को तोड़ा है। इस बार भी कांग्रेस व भाजपा ने जातिगत समीकरणों की आस लगा रखी है, लेकिन असंतुष्ट नेताओ की फेहरिस्त ने दोनों दलों की मुश्किलें बढ़ा दी है।
बसपा भी मैदान मे
कांग्र्रेस व भाजपा के टिकट वितरण से नाराजगी के बावजूद इस बार भले ही किसी ने बागी के रूप मे चुनावी दंगल मे हिस्सा नहीं लिया है, बावजूद इसके बहुजन समाज पार्टी, तीसरे दल के रूप मे चुनावी मैदान मे है। चुनाव मैदान मे उतरे बसपा प्रत्याशी हुकुमसिंह शेखावत भी नहरी क्षेत्र क्षेत्र के मतों में सेध लगाने की फिराक में है।

जातीय समीकरण
अनुमान के रूप में एक मोटे तौर पर जातिगत मतों पर नजर डालें तो राजपूत 50 हजार, मुस्लिम 35 हजार, एससी 15 हजार, एसटी 10 हजार, ब्राह्मण, माहेश्वरी व सवर्ण 22 हजार तथा ओबीसी व अन्य 54 हजार मतदाता है।
तब और अब
जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र मे वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान कुल मतदाताओ की संख्या 1 लाख 58 हजार 130 आंकी गई थी, जिनमे पुरूष मतदाता 84 हजार 447 और महिला मतदाताओ की संख्या 73 हजार 683 रही। पांच वर्ष बाद होने वाले इस चुनाव मे इस बार जैसलमेर विधानसभा मे कुल मतदाता बढ़कर 1,8 9,8 32 हो गए हैं, जिनमे महिला मतदाता 8 8 ,0079 और पुरूष मतदाता 1, 01,753 है।

जाति हावी, मुद्दे गौण

बाड़मेर। विधानसभा में जनप्रतिनिधियों को भेजने की तैयारी में लगे थार के मतदाताओं को रिझाने के लिए मुद्दे तो हैं लेकिन प्रचार-प्रसार में गौण हो रहे हैं। मतदाताओं से बात करें तो जातिगत समीकरण हावी हो रहा है। प्रत्याशी भी मतदाता को लुभाने के लिए जाति के आधार पर नेताओं को जोड़ने और प्रभाव के लिए जातिगत सभाएं करवाने में जुटे हैं।

जाति से जीत
जीत के लिए गठबंधन पर जोर दिया जा रहा है। बड़ी जातियों को अपनेे पक्ष में लेने और उनके नेताओं को इसके लिए तैयार करने पर जोर है ताकि वहां जाति एक साथ एक ही प्रत्याशी या पार्टी के पक्ष में मतदान करे। इसके लिए पूरी नेताओं की जमात लगी हुई है। समझौते और गठबंधन भी इस बात पर होने लगे हैं कि कौनसी जाति किस ओर जाएगी।

रिफाइनरी बड़ा मुद्दा
सबसे बड़ा मुद्दा है रिफाइनरी। बायतु में रिफाइनरी प्रस्तावित थी, पचपदरा में शिलान्यास हो गया। अब दोनों ही पार्टियां इस पर खुलकर बात नहीं कर रही हैं।

औद्योगिक हब
रिफाइनरी के साथ ही औद्योगिक हब की दरकार है। इसकी स्थापना कहां और कैसे करवाई जाएगी इस पर जोर नहीं दिया जा रहा।
मीठा पानी
1957 में हरिके बैराज से हिमालय का पानी थार के लिए रवाना हुआ था। अभी भी अधिकांश जगह यह नहीं पहुंचा है। पिछले सालों में कार्य जरूर हुआ है। इस मुद्दे पर हर चुनाव में बात होती है।
बालोतरा बने जिला
क्षेत्रफल की दृष्टि से बाड़मेर बड़ा जिला है। कई चुनावों में बालोतरा को जिला बनाने की मांग उठी है लेकिन पांच साल बाद वही ढाक के तीन पात। इस बार फिर यही स्थिति है।
डीएनपी
डेजर्ट नेशनल पार्क में रहने वालों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। बाड़मेर-जैसलमेर के 73 गांव परेशान हैं। यह फिर मुद्दे में शामिल किया गया है,लेकिन पांच साल तक लोग सशक्त पैरवी को तरसते रहे।
विभागों में पदरिक्तता
सीमांत जिले की यह बड़ी समस्या है। चिकित्सक, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी यहां नियुक्त तो होते हंै लेकिन फिर अपने अपने जिलों में चले जाते है। यहां पदरिक्तता ही रहती है। इससे हर सरकारी सेवा प्रभावित हो रही है। इसके स्थायह समाधान की बात नहीं हो रही।
क्राप कटिंग आधारित बीमा
किसानों को क्राप कटिंग आधारित फसल बीमा की जरूरत है, जो पहले दिया जाता था। अब बीमा का पैमाना बदल दिया गया है।
बड़ी दूरी की रेल
बाड़मेर अब औद्योगिक विकास कर रहा है। यहां से बड़ी दूरी की रेलोे की दरकार है। विशेषकर महाराष्ट्र व गुजरात को जोड़ने वाली। बैंगलोर के लिए एक रेल घोषित हुई थी लेकिन प्रारंभ नहीं हो पाई।
तकनीकी शिक्षा
रिफाइनरी, पेट्रोलियम उत्पादन, लिग्नाइट कोयला और अन्य उत्पाद से विकास के द्वार खुले हैं। हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। लाखों के पैकेज पर जिले में इंजीनियर व अन्य जानकार कार्य कर रहे हैं। बाड़मेर के युवा इससे वंचित हैं। यहां इस प्रकार की पढ़ाई का प्रबंध नहीं है। चुनावों में इसकी बात नहीं हो रही है।
जीरा मण्डी
बाड़मेर जीर उत्पादन में पूरे पश्चिमी राजस्थान में अव्वल है। जिले का सारा जीरा गुजरात के ऊंझा जा रहा है। बाड़मेर में जीरा मण्डी की स्थापना की मांग हो रही है।
खेल विद्यालय
खो-खो, कबड्डी, जिम्नास्टिक, वालीबॉल सहित कई खेलों में लड़के ही नहीं जिले की लड़कियां भी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल हैं। जिले में खेल विद्यालय की स्थापना की दरकार है।
लघु उद्योग विकास
खादी उत्पाद, कशीदाकारी सहित ऎसे कई कार्य हंै जिसमें ग्रामीण महिलाएं सिद्धहस्त है। स्वयं सहायता समूह भी हैं लेकिन कार्य का नतीजा नहीं आ रहा है। इसको लेकर योजना की दरकार हैं।
दोनों शहर परेशान
बाड़मेर और बालोतरा दोनों शहरों में मास्टर प्लान के अनुरूप विकास, सफाई व्यवस्था , जलापूर्ति, सड़कों की बेकार स्थिति, रोड़ लाइटों का बंद रहना आम समस्या हो गई है। इसको लेकर प्रतिदिन लोग परेशान हैं। चुनावों में इस पर बात ही नहीं हो रही।
विकास कहां
बाइपास और रिंग रोड को अधिकांश कस्बे और दोनों मुख्य शहर तरस रहे हैं। रिंग रोड तो सबसे बड़ी जरूरत है। दोनों ही शहरों में ढंग के पार्क नहीं है। बाड़मेर में बस स्टैंड जरूर बना है,बालोतरा तरस रहा है।
इन पर भी हो बात
विकास के साथ अवैध खनन, भूमाफिया, शराब तस्करी, नशाखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति, अपराधों में वृद्धि, महिला अत्याचार, अतिक्रमण सहित कई मुद्दे हैं जो प्रतिदिन लोगों से जुड़े हैं, इसको लेकर कोई जुबान नहीं खोल रहा।

शहर में भाजपा के युवाओं ने सोमवार को रैली निकाली


किसी ने निकाली रैली तो कोई पहुंचा गांव

निर्दलियों ने भी किया प्रचार प्रसार

जैसलमेर. निर्दलीय प्रत्याशी भगवानसिंह जोगा ने सोमवार को थईयात, भैरवा, चांधन, करमों की ढाणी, डेलासर, धायसर, मूलाणा, सलखा, कन्नोई, दामोदरा, दूजासर, घुरिया, खाभा, सिपला, पिथला आदि गांवों का दौरा कर समर्थन मांगा।

जैसलमेर. शहर में भाजपा के युवाओं ने सोमवार को रैली निकाली और मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी के समर्थन में वोट देने की अपील की। रैली शामिल युवाओं ने प्रत्याशी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की वहीं कुछ युवाओं ने बाजार में दुकानदारों से वोट करने की अपील की।
यह रैली सोमवार की शाम गड़सीसर चौराहा से रवाना होकर गुलासतला रोड, गोपा चौक, मुख्य बाजार, गांधी चौक होते हुए हनुमान चौराहा पहुंची। हाथों में भाजपा के झंडे लहराते हुए युवाओं ने हनुमान चौराहा पर जमकर नारेबाजी की और लोगों से छोटूसिंह भाटी को वोट देने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी ने सोमवार को बैरसियाला, सत्तो व म्याजलार आदि क्षेत्रों का दौरा किया और जनसंपर्क कर ग्रामीणों से वोट मांगे। भाटी ने अलग अलग गांवों में मौजिज लोगों के साथ बैठकें कर उनसे समर्थन की अपील की। वहीं शहर में सक्रिय व महिला कार्यकर्ताओं ने भी घर घर जाकर जनसंपर्क कर वोट मांगे।
पोकरण. भाजपा प्रत्याशी शैतानसिंह राठौड़ ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रवक्ता मदनसिंह राजमथाई ने बताया कि प्रत्याशी शैतानसिंह राठौड़ ने सोमवर को पुरोहितों की गली, रेलवे स्टेशन कॉलोनी, हरिजन बस्ती, कैलाश टेकरी, बोहरों की गली, चौधरियों की गली, कुम्हारों का वास, मदागणवास, मोचियों की गली में जनसंपर्क किया। साथ ही भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रूपाराम ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया
जैसलमेर. विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रूपाराम ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। सोमवार को जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने कन्नोई, केशुवों की बस्ती, सम, सियाम्बर, खुईयाला, रामगढ़ और छत्रैल का दौरान किया गया। सुल्ताना गांव के जबरसिंह, भीमसिंह, जीतूसिंह, लालसिंह, प्रयागसिंह व हुकमसिंह तथा बीदा गांव के नरपतसिंह व सांवलसिंह ने रूपाराम का स्वागत किया।

रामगढ़. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रूपाराम मेघवाल ने खडाल क्षेत्र का दौरा कर मत व समर्थन देने की अपील की। समस्त गांवों में रूपाराम का स्वागत किया गया। दोपहर करीब 3 बजे रामगढ़ पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ रूपाराम का स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित जन सभा में कांग्रेस प्रत्याशी रूपाराम ने संबोधित किया तथा मत व समर्थन देने की अपील की। सभा को उम्मेदसिंह तंवर, मदनसिंह भाटी, मूलाराम चौधरी, गोरधन कल्ला, डॉ. रामजीराम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गाजी फकीर आदि ने संबोधित किया तथा रूपाराम के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेसी नेताओं ने किया दौरा : पोकरण कांग्रेस प्रत्याशी शाले मोहम्मद ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आमजन से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रवक्ता दुर्गागिरी गोस्वामी ने बताया कि शाले मोहम्मद ने सोमवार को धोलिया, लाठी, केरालिया, नेड़ान, मदासर, लखासर, खेलाणा, बांधेवा, धोलासर, हरियासर आदि का दौरा कर आमजन को मतदान करने की अपील की।

सेना के वाहन ने बेटी, पिता और दादा को कुचला

सेना के वाहन ने बेटी, पिता और दादा को कुचला



पोकरण/ फलसूंड. क्षेत्र के फलसूंड कस्बे में रविवार की रात गाड़ोलिया परिवार के लिए काफी दर्दनाक साबित हुई। रविवार देर रात लगभग 11.45 बजे सेना के एक वाहन ने इस परिवार के तीन जनों को कुचला दिया। इसमें बेटी, पिता और दादा की मौत हो गई। एक गाड़ोलिया लोहारों का परिवार सड़क से 200 फीट की दूरी पर सो रहा था। आधी रात में शिव रोड से फलसूंड की तरफ आ रहा सेना के वाहन को चालक ने कच्चे मार्ग में बायतू सड़क की तरफ मोड़ दिया। सेना के वाहन के मोडऩे से यह वाहन इन गाडोलिया लोहार के नींद में सो रहे परिवार को कुचलता हुआ आगे निकल गया। एकाएक सेना के वाहन के कुचते जाने से हुए शोर ने पूरे कस्बे को जागा दिया। सेना के वाहन के नीचे आने से चार वर्षीय बच्ची मनीषा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अपनी पोती को सुला रहा दादा शंकरलाल व पास ही सो रहा शंकरलाल का बेटा रमेश भी ट्रक के ऊपर से गुजरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दो घंटों बाद इलाज के दौरान रमेश की मौत हो गई। वहीं सोमवार की सुबह शंकरलाल की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सेना के जवान घायलों को अपने बेसकैंप में ले गए। पुलिस न वहां खड़े सेना के वाहन को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

राजपा प्रत्याशी सहित चार की दुर्घटना में मौत

राजपा प्रत्याशी सहित चार की दुर्घटना में मौत

पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से लड़ रहे थे चुनाव, बोलेरो को ट्रक ने मारी टक्कर


बाड़मेरपचपदरा विधानसभा क्षेत्र में आधी रात के बाद महादेव होटल के पास बोलेरा-ट्रक की टक्कर में राजपा प्रत्याशी सहित चार जनों की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही अब पचपदरा विधानसभा सीट का चुनाव टलने की संभावना है।

पचपदरा थानाधिकारी लूणसिंह के अनुसार सब्जी से भरा एक ट्रक पचपदरा से बालोतरा की ओर जा रहा था। इस ट्रक और सामने आ रही बोलेरो की टक्कर हो गई। बोलेरो में राष्ट्रीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार देवासी सहित चार जनों की मौत हो गई। दो जने गंभीर घायल हो गए। इसमें एक की पहचान गुडामलानी निवासी अर्जुन विश्नोई के रूप में हुई, जो बोलेरो चला रहा था। गाड़ी में प्रचार सामग्री भी थी। समाचार लिखे जाने तक शेष मृतक की पहचान नहीं पाई। उन्हें नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल बोलेरो चालक अर्जुनसिंह को जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

रविवार, 24 नवंबर 2013

मुमुक्षु सीमा छाजेड़ के ऐतिहासिक वर्षीदान वरघोड़े में उमड़ा जन सैलाब

मुमुक्षु सीमा छाजेड़ के ऐतिहासिक वर्षीदान वरघोड़े में उमड़ा जन सैलाब

जगह-जगह पुष्प वर्षा से किया स्वागत


बाड़मेर 24.11.2013 थार नगरी बाड़मेर की मुमुक्षु सीमा छोजेड़ की दीक्षा आगामी 8 दिसम्बर की पालीताणा में पूज्य उपाध्याय प्रवर श्री मणिप्रभ सागर जी मसा की पावन निश्रा में सम्पन होगी। जिसके अनूमोदनार्थ उनके परिवार चुतरभुज डामरचंद छाजेड़ परिवार द्वारा भव्य एवं ऐतिहासिक वरघोड़े का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

आयोजक परिवार के नीरज छाजेड़ ने बताया कि आज प्रात: 9 बजे मुमुक्षु सीमा छाजेड़ के गृह स्थान से साध्वीवर्या श्री प्रियरंजना श्री साध्वीनंदीसिणा श्री साध्वी विनितयषा श्री आदि ढाणा की पावन सानिध्य में एवं साध्वीवर्या श्री प्रियरंजना श्री के मंगलाचरण से एवं शांतिलाल छाजेड़ द्वारा जैन ध्वज दिखाकर वर्षीदान वरघोडें का आगाज सम्पन्न हुआ

इस ऐतिहासिक वरघोड़ें में जगह-जगह विभिन्न एवं रंगीन रंगों से रगोली बनाने वाले बना रहे थे बाद में जगह-जगह पुष्प विमान से पुष्प वर्षा कर रहे थे। हाथों में लिये बैनर चल रहे थे ढोल पार्टी, इन्द्र ध्वजा का रथ, भारतवर्ष के सुप्रसिद्ध बैण्ड अपनी मधुर स्वर लहरीयों से वातावरण को धर्ममय बना रहे थे, ऊट घोड़े पर सवार जैन ध्वज लिये बालक चल रहे थे। बाद में बेड़ा, गैर नृत्य कलाकारों द्वारा नृत्य गुरूदेव का रथ, बालक बालिकाओं द्वारा पताका लिये चल रहे थे अष्टमंगल, रथ, नृत्य करते मेार एवं बंदर बाद में सफेद पोषाक एवं साफा एवं गले में दुपटा से सुसजिजत पुरूष वर्ग जयकारो के साथ चल रहे थे। इसके बाद में हाथी के ओदे पर आयोजक परिवार बैठै थे एवं लोगों का अभिवादन कर रहे थे, इसके बाद में मालेगांव की बालिका मण्डल द्वारा नृत्य एवं तौप से जगह-जगह पुष्प वर्षा हो रही थी। सहनार्इ वादक सहनार्इ के द्वारा चल रहे थे, इसके बाद में मुमुक्षु सीमा छाजेड़ का फुलों से सुसजिजत रथ था उसमें मुमुक्षु सीमा छाजेड़ ने अपने देानेां हाथों से वर्षीदान कर लोगों का आर्षीवाद एवं अभिवादन किया। सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों की कतार में श्रद्धालु मुमुक्षु का अभिवादन कर रहे थे बाद में ट्रेडीषनल ग्रुप द्वारा नृत्य कर लोगों को आकर्षित कर रहे थे। बाद में साध्वीवर्या अपनी धवल सैना के साथ चल रहे थे। इनके पीछे जैन समाज की समस्त बालिका मण्डल एवं समस्त महिला मण्डल कतारबद्ध मंगल गीत गाती चल रही थी, इनके पीछे कच्छीनृत्य करते कलाकर चल रहे थेे, बाद में परमात्मा का रथ, उनके पीछे सुसजिजत रथ में दीक्षार्थी के परिवारजन हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रहे थे, बाद में भजन मण्डली एवं झांकीया सहित पुरा वरघोड़ा आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। दीक्षा का ऐसा ऐतिहासिक एवं भव्य वर्षीदान का वरघोड़ा ने लोगों ने पहली बार देखकर अनुमोदन की ।

वर्षीदान वरघोड़े के संयोजक एडवोकेट सम्पत राज बोथरा ने बताया कि वर्षीदान वरघोड़े मुमुक्षु के निवास स्थान से कल्याणपुरा सुरतानमल जैन की गली, सुभाष चौक, रेल्वे स्टेषन, स्टेषन रोड़, गांधी चौक, सब्जीमण्डी, जवार चौक, पीपली चौक, जैन न्याती नोहरा, करमुजी की गली, चौहटन फाटक विधापीढ जूना कैराडू मार्ग, सिथत महावीर जीनालय से बसों द्वारा कुषल वाटिका पहुंचा जहां पर आयोजक परिवार द्वारा सामीवात्सलय का आयोजन किया गया। पुरे शहर को तौरण द्वारों एवं बैनरों द्वारा सजाया गया।

इस अवसर पर मालेगांव इचलकरणजी पाली, जोधपुर बोम्बे, अहमदाबाद, सुरत, तमिलनाडू, बालोतरा, चौहटन, धोरिमन्ना र्इत्यादि कर्इ जगह से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दिक्षार्थी के प्रति अपनी अनुमोदना व्यक्त की।

इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति उषा जैन, जैन श्री संघ के अध्यक्ष नैनमल भंसाली, नाकौड़ा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमृतलाल जैन, भाजपा नैत्री डा. प्रियंका चौधरी, खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष मागंीलाल मालू, उपाध्यक्ष भूरचंद सखलेषा,अचलगच्छ संघ के अध्यक्ष बंषराज वडेरा, तैरापंथ समाज के अध्यक्ष सोहनलाल गोलेछा, ब्ऱधचर ट्रस्ट के अध्यक्ष दानमल डूंगरवाल, स्थानक वासी के दिनेष लूणीया, नाकौड़ा ट्रस्टी रतनलाल संखलेषा, रतनलाल बोहरा, वीरचंद वडेरा, हंसराज कोटड़ीया, लूणकरण बोथरा, तथा हस्तीमल बोथरा, मांगीलाल वडेरा, हस्तीमल सिंघवी, शंकरलाल पड़ार्इया,सुनिल छाजेड. एवं मालेगांव के कैलाष मेहता, सतीस मालू, हस्तीमल वडेरा, बाबुलाल संखलेषा, अषोक छाजेड़, षिवाजी ग्रुप के अध्यक्ष कैलाष मेहता, सज्जनलाल मेहता,बाबूलाल टी बोथरा, रतनलाल वडेरा, शंकरलाल धारीवाल, सहित जैन समाज के विभिन्न सस्थाओं द्वारा दीक्षार्थी की अनुमोदना की एंव सैकड़ों की संख्या में श्रृद्धालु उपसिथत थे।

टेट अभ्यर्थियों को मिल सकता है सुकून

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित कराई जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की यूजीसी नेट परीक्षा के एक ही दिन होने पर परेशान हो रहे अभ्यर्थियों को सुकून मिल सकता है। दोनों ही परीक्षाएं 30 दिसम्बर को हैं।
संभवत: बोर्ड की ओर से टेट परीक्षा की तिथि को आगे किया जा सकता है। इस संदर्भ में अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन विभिन्न स्तरों पर चर्चा शुरू हो गई है और स्थितियों का आकलन करते हुए परीक्षा को आगे किया जा सकता है। इस संदर्भ में सोमवार को अजमेर में होने वाली बोर्ड की एक बैठक में विचार किया जाएगा।

बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि अभी तक टेट को लेकर न्यायालय में कई मामले भी चल रहे हैं, जिनमें स्थिति अगले माह स्पष्ट हो जाएगी। इसके साथ ही दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश होने के कारण परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था से जुड़ी कुछ समस्याएं भी आ सकती है

युवाषकित ने वाहनरैली निकालकर मतदाताओं से किया आहवान

अपनी जीत निषिचत हैं : डा मृदुरेखा

युवाषकित ने वाहनरैली निकालकर मतदाताओं से किया आहवान Þमृदुरेखा इस बारÞ

Displaying DSC_7345.JPG


बाड़मेर।

बाड़मेर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याक्षी डा मृदुरेखा चौधरी के समर्थन में रविवार की रोज बाड़मेर की सड़को पर सैकड़ों की तादात में दोपहिया वाहनों का काफीला निकला। चुनावी प्रचार को आमजन से जोड़कर उनका वोट लेने की इस अपील में सैकड़ों दोपहिया वाहन षामिल हुए।

अपने आवास से दोपहिया वाहन रैली को झण्डा दिखा कर रवाना करते हुए डा मृदुरेखा ने युवा साथीयों से कहा कि चुनावी रंगत को देखते हुए लगता हैं अब हमारी जीत निषिचत हैं। इसलिए पुरे जोष के साथ चुनावी रण में कूद पड़ों। डा मृदुरेखा ने कहा कि आज का युवा देष का भविश्य हैं । अन्य पाटीर्यो के लोग रेली के दौरान अन्य प्रत्याक्षीयों के आवास, कार्यालय आदी के आगे से गुजरते हुए अनर्गल नारेबाजी करते हैं। मगर आरी से जुड़ा एक एक कार्यकर्ता अदब के साथ षहर में षालिनता का संदेष देगा। और आरी पर सर्वाधिक मतदान कर डा मृदुरेखा को अपना प्रतिनिधि बना कर सदन में भेजने का संदेष देगा।

रेली संयोजक सुरेन्द्रसिंह दर्इया ने बताया कि यह रैली डा मृदुरेखा के आवास से रवाना होकर राश्टीय राजमार्ग पर पहूंची । यहां से यह रेली सिणधरी चौराहे से कृशि मण्डी, सदर थाने होते हुए चौहटन चौराहे , षमषान घाट रोड़, जैन मोहल्ला, ढ़ाणी बाजार, र्इलोजी बाजार, सब्जी मण्डी होते हुए गांधी चौक पहुंची । यहां से यह रेली नगर परिशद के पीछे से होते हुए तनसिंह सर्किल पहूंची तथा राय कालोनी पांच बती चौराहे होते हुए पुन: कोतवाली के पास से मुख्य बाजार पहूंची। मुख्य बाजार से अहिंसा चौराहे होते हुए पुल के उपर से यह रेली नेहरू नगर पहूंची तथा महावीर नगर होते हुए पुन: डा मृदुरेखा के आवास पर पहूंची जहां इस रेली एक सभा में तब्दील हो गर्इ।

रेली में इस दोरान महिला दल व चुनाव रथ भी षामिल रहा। इस दौरान रेली के पहूंचने पर जगह जगह पुश्पवर्शा व माल्यार्पण कर डा मृदुरेखा का स्वागत किया गया। रेली मे षामिल दोपहिया सवार युवाओं ने आरी बने झण्डे , पटीयां, व टोपी के साथ चुनावी रंगत में चार चांद लगाते हुए चुनाव चिन्ह आरी हैं, अबकी बार मृदुरेखा की बारी हैं, मृदुरेखा जिन्दाबाद, जितेगी भार्इ जितेगी, मृदुरेखा जितेगी के नारे लगाते हुए डा मृदुरेखा के पक्ष में सवार्धिक मतदान करने का संदेष दिया।

कर्इ जगह हुआ स्वागत

निर्दलीय प्रत्याक्षी मृदुरेखा का वाहन रेली केे दौरान बाड़मेर के लोगो ने तकरीबन चार दर्जन स्थानों पर पुश्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। डा चौधरी का कर्इ जगहों पर लोगो ने फूल बरसा कर स्वागत किया ओर उन्हे आगामी एक दिसम्बर को मतदान के दिन पूर्ण समर्थन देने की बात कही।

सार्इकिल वाला रहा आकर्शण का केन्द्र :

सैकड़ों की संख्या में र्इंजन से चल रही मोटरसार्इकिलों के बीच एक सार्इकिलरिक्षा अपने पुरे दम के साथ मृदुरेखा जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए रेली में षामिल रहा। रिक्षें पर परदे, झण्डे लगाकर भावी जनप्रतिनिधि को सदन में भेजने का मानस लिए नजर आया।

बाड़मेर का स्वर्णिम इतिहास लिखने की जिम्मेदारी निभानी हैं

वोट देना स्वाभिमान का काम हैं इस एक वोट से इतिहास बदलता हैं और आपके सामने तो बाड़मेर का स्वर्णिम इतिहास लिखने का अवसर आया हैं । आप इस वोट को निर्दलीय प्रत्याक्षी डा मृदुरेखा को देकर विजयी बनाए। क्योंकि यही एक नाम हैं जो आपको आपके विकास का स्वर्णिम इतिहास लिख सकती हैं। यह बात डा मृदुरेखा के चुनावी प्रचार के लिए जिले के बाहर से आए युवा स्टार प्रचारको ने ग्रामीण मतदाताओं से कही। इनके दल में राजुराम,युवा छात्र नेता एवं पूर्व उपाध्यक्ष, कुचामन महाविधालय। रणवीर चौधरी, युवा छात्र नेता,डीएवी कालेज महाविधालय जयपुर। सतीस, युवा नेता, महाराजा महाविधालय जयपुर। कमल, संयोजक वीर तेजा, एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेरं। गजेन्द्र पुनिया, पूर्व महासचिव, जीसीए कालेज अजमेर। बनवारी लाल पुनिया पूर्व छात्र नेता, एस के कोलेज सीकर। रणवीर सिह , युवा छात्र नेता एवम पदाधिकारी, वीर तेजा टाइ्रगर फोर्स नागोर । इन युवा नेताओं ने गांव गांव जाकर मृदुरेखा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

आटी, बालेरा, लंगेराा, जसार्इ, बोला, उण्डखा, राणीगांव, मेघवालों की ढ़ाणी जसार्इ, रबारीयों की ढ़ाणी जसार्इ में पहूंच कर इस दल ने बाड़मेर की राजनीति में इतिहास लिखने की अपील की।

गांवों में चलता रहा जनसम्पर्क का दोर :

चुनावी प्रचार के दौर में रविवार की रोज षिवकर, मिठड़ा, केरली नाडी, कुड़ला, बेरीवाला, लाणीफांटा, भूरटिया, दक्षित मातासर, पूर्वी मातासर, गालाबेरी, देवाणी ढ़ाणी, धन्ने का तला में अलग अलग स्थानों पर जनसीााओं का आयोजन कर मतदाताओं से रूबरू होते हुए डा मृदुरेखा ने अपने पक्ष में आरी के निषान पर मतदान करने की अपील की। वहीं षहरी क्षेत्र में वार्ड संख्या 13 व 14, रामदेव मनिदर, जगदीष बाल निकेतन के पास, बलदेव नगर, मदर टेरेसा स्कूल के पास, बंधुआ मजदुर भीलों की बस्ती में जनसभाओं का आयोजन कर 1 दिसम्बर को आरी के निषान पर मतदान करने की अपील की।

लाह में बंटाए हाथ :

डा मृदुरेखा का चुनावी प्रचार का दौर उस समय और भी रौचक बन गया जब कुड़ला ग्रामीण क्षेत्र में एक खेत में चल रही लाह को देखकर खुद डा मृदुरेखा खेत में ग्वार तोड़नेे में जुट गर्इ। स्थानीय किसानों ने अपने नेता को इस तरह अपनार्इयत से खेत में आने पर भावभरा स्वागत किया। और यकिन दिलाया कि इस बार किसान का एक एक वोट मृदुरेखा की जीत में कड़ी का काम करेगा।

महिला दलों ने की सर्वाधिक मतदान की अपील :

चुनावी प्रचार के दोर में महिला दल की सदस्य कड़ी से कड़ी जोड़ने का जिम्मा निभा रही हैं़ । डोर टू डोर जाकर महिला मतदाताओं से सर्वाधिक मतदान करने की अपील करते हुए महिला मतदाताओं से कह रही हैं कि आप अपने घर में बड़े बुजुर्गो को मतदान केन्द्र तक लेकर आए ओर आरी के निषान पर मतदान कर डा मृदुरेखा को विजयी बनाए।

चुनावी रथ दे रहा आरी का संदेष :

रथ संचालक हेमन्त भाटी बताते हैं कि डा मृदुरेखा के चुनावी प्रचार में अहम भूमिका निभा रहा चुनाव रथ इन दिनों ग्रामीण अंचल में पहूंच कर आरी के निषान पर मतदान कर डा मृदुरेखा को जीत दिलाने की अपील करने के साथ साथ ग्रामीणों से बात करते हुए थाह ले रहा हैं। कि इसबार कौन हैं उनकी पहली पंसन्द। इस पर ग्रामीण कर्इ उदाहरण देते हुए बताते हैं कि अन्य जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा मृदुरेखा एक ही फोन पर उनके गांव ढ़ाणीयों में पहूंच कर उनकी समस्याओं को चुनकर समाधान में सहयोग करती आर्इ हैं। ऐसे में उनकी पहली पसंन्द आरी ही हैं। यह रथ डा मृदुरेखा की जनसभाओं के साथ साथ रहता हैं तथा जनसभा स्थल पर कुछ समय पूर्व ही पहूंच कर मतदाताओं को जनसभा में पहूंचे की अपील करता हैं तथा चुनाव चिन्ह की जानकारी देता हैं।

भ्रष्टाचार व आतंकवाद मिटाने को युवा आगे आएं: डा. प्रियंका


भ्रष्टाचार व आतंकवाद मिटाने को युवा आगे आएं: डा. प्रियंका

'देष व राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगार्इ व आतंकवाद को मिटाने के लिए युवा वर्ग आगे आएं। वर्तमान में सीमा पार से होती घुसपैठ व सैनिकों पर निरंतर हमले कांग्रेस के निकम्मेपन को उजागर करती है। सीमाओं पर तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाने की बजाय कांग्रेस ने गिराने का काम किया है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी व वसुंधरा राजे को समर्थन दें, ताकि देष मजबूत बन सकें।

यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चौधरी ने रविवार को गंगासरा, सांजटा, सिंधियों की ढाणी, सरली, बानों का तला, समो की ढाणी, नोख, खुडासा, कगाउ, षिव धूणा में आयोजित जन सभा मेेंं कही। उन्होंने आष्वासन दिया कि भाजपा सरकार आने पर क्षेत्रीय समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने प्रारंभिक काल में देष को दो भागों में बांटा, अब वोट बैंक की राजनीति के चलते समाजों में फूट डालकर बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल हुर्इ है। क्षेत्र के बेरोजगार रोजगार के लिए भाजपा की सरकार वाले राज्य गुजरात जाने को मजबूर है। गहलोत सरकार की मुफत दवा कारगर होती तो मरीजों की प्राइवेट चिकित्सालयाें में भीड़ नहीं लगती। डा. प्रियंका चौधरी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक अगर लोगों की वास्तव में सेवा करना चाहते तो रिफाइनरी का स्थान परिवर्तन नहीं करने देते। यहां के विधायक ने तो कोर्इ पैरवी भी नहीं की। सभा को बलवंतसिंह भाटी, रणवीरसिंह भादू, अचलसिंह, जालूराम बेनीवाल, छगनसिंह, कुंभाराम गोदारा, मोडाराम मेघवाल, कंवराराम कड़वासरा, भोजाराम, भूराराम बेरड़, षिवगिरी गोस्वामी, आषा राठी, मंगला मूंदड़ा, श्वेता मेहता, कल्पना गोस्वामी, देराजराम डउकिया, रूघाराम मेघवाल, वीरमाराम प्रजापत, स्वरूपाराम सुथार, देवाराम गर्ग, मगराज कड़वासरा, हाजी पीर, लालाराम भादू नोख आदि ने संबोधित कर भाजपा प्रत्याषी डा. प्रियंका चौधरी को भारी वोटों से जिताने का आहवान किया।

गोस्वामी समाज ने दिया समर्थन: रविवार को भाजपा प्रत्याषी डा. प्रियंका चौधरी के पक्ष में ष्बाड़मेर शहर के गांधी नगर मौहल्ले में गोस्वामी समाज की बैठक आयोजित हुर्इ। इस बैठक में गोस्वामी समाज के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से डा. प्रियंका चौधरी के पक्ष में समर्थन दिया। इसी तरह पूर्व प्रधान चौहटन मिश्री देवी कागा ने जसार्इ, मारूड़ी, आटी, दरूड़ा गांव में भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चौधरी के पक्ष में प्रचार किया। इनके साथ अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाष गढ़वीर थे।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रजापत ने किया दौरा: पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बलराम प्रजापत, दाउलाल प्रजापत, देवीलाल ने कपूरड़ी, बोथिया, भाडखा, बिषाला का दौरा कर प्रचार प्रसार किया। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चौधरी के पक्ष में मतदान करने का आहवान किया।

कांग्रेस 60 साल से जहर उगल रही है- मोदी

/चित्तौड़गढ़। राज्य के बांसवाड़ा तथा चित्तौड़गढ़ में आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर एक बार फिर से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में एक परिवार ने नहीं वरन लाखों आदिवासियों ने त्याग किया है, बावजूद इसके कांग्रेस उनको महज वोटर समझती है। कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर राज किया,लेकिन उनको नहीं पता की देश में आदिवासी भी रहता है। उनकी पहली बार किसी ने सुध ली तो वह अटल बिहारी वाजपेयी थे। कांग्रेस आजादी के बाद से ही जहर फैलाने का काम करती आई है। कांग्रेस 60 साल से जहर उगल रही है- मोदी
उन्होंने भाषण में सोनिया गांधी को मैडम और राहुल गांधी को शहजादे के नाम से कई बार संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में कई बार कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने सोनिया गांधी की 23 नवम्बर को कोटा में आयोजित सभा में भाजपा पर "दवा नहीं भाजपा जहरीली" का जबाव भी दिया। उन्होंने राहुल गांधी के वक्तव्य का जिक्र करते हुए कहा कि शहजादे एक दिन सवेरे उठकर मम्मी के पास गए तो उनकी मम्मी ने कहा कि सत्ता जहर है। ऎसे में उन्होंने 60 साल तक जहर पिया है। उन्होंने फिर कहा कि जहर पीने वाला ही जहर उगल सकता है। ऎसे में जहर कौन उगल रहा है, यह आप सब जान रहे है। उन्होंने अपनी बात को सिद्ध करने के लिए श्रोताओं से कई-कई बार प्रश्न किए और उन्हीं के जवाब में से अपनी बात को सही ठहराने की कोशिश की।

उन्होंने वादा तोड़ा, तुम नाता तोड़ों

भाजपा की ओर से वष्ाü 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस महंगाई की बात नहीं करती। कांग्रेस ने पांच साल पहले सत्ता पाने के लिए 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा किया था। उन्होंने इसका जवाब भी जनता से ही मांगा और जनता के जवाब से ही यह जताने की कोशिश की कि महंगाई घटी नहीं बल्कि और बढ़ गई है। इसके बाद श्रोताओ से अपील की कि उन्होंने अपना वादा तोड़ दिया तो तुम उनसे नाता तोड़ लो। उन्होंने 100 दिन में महंगाई कम नहीं करने के वादे को जनता के साथ धोखाधड़ी करार दिया और कहा कि लोग गलती माफ कर सकते हैं, लेकिन धोखाधड़ी नहीं। वह अपने काम का हिसाब नहीं देते, इसके उलट वह अनाप-शनाप आरोप लगाते हैं।

प्यार मुझे बैचेन कर देता है

नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत कुशलबाग मैदान में उपस्थित जनता को देखकर यह कहते हुए की कि "आपका प्यार मुझे बैचेन कर देता है। मैं ऎसा क्या करूं की जो काम 60 साल तक नहीं हो सका वह कर पाउं। इस पर जनता ने भी जवाब देते हुए पीएम...पीएम के नारे लगाए। उत्साहित मोदी ने मामा बालेश्वर दयाल, पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत, गोविन्द गुरू व मावजी महाराज को नमन करते हुए कहा कि उनकी तपस्या व लोगों की भावना को भाजपा पूरी करेगी।

पसीने की खुशबू से महक रहा गुजरात

मोदी ने बांसवाड़ा व डूंगरपुर से गुजरात को जोड़ते हुए कहा कि दुनिया में खून का रिश्ता होता है, लेकिन हमारा और आपका पसीने का रिश्ता है। मोदी ने गुजरात में काम कर रहे लोगों के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके पसीने से पूरा गुजरात महक रहा है। वह चाहते हैं कि राजस्थान बीमारू प्रदेश के कलंक से मुक्ति पाए और गुजरात का गरीब व्यक्ति राजस्थान में आकर काम करे। मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि पांच साल पहले वसुन्धरा राजे ने प्रदेश को बीमारू प्रदेश से बाहर निकाला था, लेकिन कांगे्रस ने इसे फिर बीमारू बना दिया। भाजपा प्रत्याशियों धनसिंह रावत, खेमराज गरासिया, जीतमल खांट, नवनीतलाल निनामा व भीमाभाई के समर्थन में सभा को संबोधित करने आए मोदी ने कहा कि कांग्रेस दलित, आदिवासी, गरीब, अल्पसंख्यक आदि को इंसान नहीं मानती, उनको वह केवल वोटर मानती है।

गरीब है कांग्रेस का वोट बैंक

मोदी ने गरीबी एवं अधिकार देने के मुद्दे पर भी कांग्रेस की खिंचाई की। उन्होंने कहा कि सुबह अखबारों मेे पढ़ा कि मैडम सोनिया कह रही कि भाजपा के लोग जहरीले है एवं भाजपा के लोग जहर बांटते है। मैं हैरान हूं कि राजस्थान में हर बार कांग्रेस को जहर क्यों याद आता है। यहां कांग्रेस के अधिवेशन में राहुल को महासचिव से उपाध्यक्ष बनाया गया तो उस समय उन्होंने भाषण में कहा कि मैं सुबह मां के पास गया तो वह रो रही थी। मां ने कहा कि बेटा सत्ता एक जहर है। उन्होंने जनता से पूछा कि हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा समय सत्ता में कौन रहा, सबसे ज्यादा जहर किसने चखा, सबसे ज्यादा जहर किसके पेट में है।, भीड़ ने बार-बार कांग्रेस कहा तो फिर मोदी बोले" सबसे ज्यादा जहर जिसके पेट मेें है, उसके पेट से जहर ही निकलेगा और हमे कहते है कि जहर फैला रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो इस तरह से बात कर रही है जैसे कि भाजपा ने चुनाव घोषणापत्र में लिखा हो कि हम सत्ता में आए तो इतने-इतने ग्राम जहर बाटेंगे।

गरीब इंसान नहीं, वोट बैंक

मोदी ने गरीब की थाली में दो सब्जी होने की वजह से मंहगाई बढ़ने जैसे बयानों पर कांग्रेस पर व्यंग्य कसते हहुए कहा कि क्या सीन है। वो लोग देश चला रहे है जिनके गरीब की थाली में दो सब्जी आ जाने पर पेट में चूहे दौड़ते है। यह कांग्रेस का मिजाज है। वह गरीब की हमदर्द या उनके प्रति संवेदनशील नहीं है। कांग्रेस गरीब को इंसान नहीं अपना वोट बैंक मानती है। बातें गरीब की करते है, लेकिन गरीब उनके लिए एक फोटो अपुर्चेनिटी होती है। साल में दो बार गरीब के घर जाते है, उसके बच्चों को उठा लेते है, उसके घर की खा लेते है। चैनल वाले- फोटो वाले आ जाने पर समझते है काम हो गया।

एक प्लेट 7721 की

उन्होंने यूपीए द्वितीय की तीसरी सालगिरह पर प्रधानमंत्री द्वारा दी गई पार्टी में एक प्लेट की कीमत 7 हजार 721 रूपए होने की चर्चा करते हुए कहा कि गरीब को साल भर में सात हजार रूपए का खाना मिल जाए तो गनीमत मानो। खुद 7 हजार रूपए की थाली खाते है और दिन में 26 रूपए खर्च करने वाले को गरीब नहीं मानते है। वर्तमान में 26 रूपए में तो 300 ग्राम प्याज नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे की नजर में गरीबी-वरीबी कुछ नहीं होती यह तो मन की अवस्था होती है। उन्होंने कांग्रेस पर गरीबों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने कहा कि गरीबी की राजनीति है। जब तक गरीब की बात नहीं करे उनको मजा नहीं आता है। हम गरीब को देखकर बैचेन होते है एवं पीड़ा होती है। शाम को घर का चूल्हा नहीं जले तब पता चलता है कि गरीबी क्या होती है। किसी परिवार का कोई सदस्य ठण्ड में मर जाए तब पता चलता है कि गरीबी क्या होती है।

आईसक्रीम रोज नहीं खाते

मोदी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा 15 रूपए की पानी की बोतल एवं 20 रूपए की आइसक्रीम खाने वालो द्वारा गेहूं-चावल की कीमत एक रूपए किलो बढ़ जाने पर चिल्लाने सम्बन्धी बयान पर कहा कि आइसक्रीम गेंहू-चावल की तरह रोज नहीं खाई जाती। क्या मध्यम वर्ग इस देश का नागरिक नहीं है, मध्यम वर्ग क्या टेक्स नहीं चुकाता है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के दौरे में मंहगाई के मुद्दें पर चर्चा नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी का नाम लिए बिना जनता से पूछा कि शहजादे दौरे में महंगाई का म बोले थे क्या। मैडम सोनिया या प्रधानमंत्री के दौरे में एक बार भी महंगाई का नाम लिया गया। यूपीए के घोषणापत्र में सरकार बनने पर 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा किया था,लेकिन ऎसा नहीं करके जनता के साथ वादा खिलाफी की गई है, जिन्होंने वादा तोड़ा उनसे नाता तोड़ना होगा।

अधिकार तो संविधान ने दिए

मोदी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा सभाओं में जनता को कई अधिकार देने की बात कहने का भी मुद्दा उठाते हुए कहा कि जनता को मूर्ख बनाने का कार्यक्रम चल रहा है। वो कहते है कि हमने आपको अधिकार दिए है। अम्बेड़कर के संविधान में क्या जनता को अनपढ़,भूखा, अशिक्षित रखने का अधिकार दिया गया है। यह सारे अधिकार संविधान में दिए गए है फिर भी कथा सुनाते है। जनता को कुछ नहीं दे पाते है तो कहा अधिकार दे दिए। अधिकार देने से गरीब की थाली में रोटी, गांव के स्कूल में टीचर नहीं आ सकते।

पान वाले का भी अपमान

मोदी ने चाय वालों के साथ यहां पान वालों का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने पाने वाले की भाषा बोलने के कारण मोदी के प्रधानमंत्री पद के लायक नहीं होने सम्बन्धी कांग्रेस के एक नेता के बयान को पान वालों का अपमान बताते हुए कहा कि क्या पान वाले इस देश के नागरिक नहीं है, क्या पाने वाले को बोलने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की ताकत यही है कि मजदूर एवं जूते पॉलिश करने वाला भी देश के सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक परिवार के लिए सब रिजर्वेशन करा दिया। इस तरीके से देश नहीं चल सकता।

चुनाव नहीं जन आंदोलन

मोदी ने कहा कि छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं दिल्ली का दौरा करने के बाद वह कह सकते है कि यह चुनाव कोई उम्मीदवार या पार्टी नहीं लड़ रही है। वर्ष 1977 के बाद पहली बार देख रहा हूं कि चुनाव जनता स्वंय लड़ रही है। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार का नाम लिए बिना कहा कि ऎसा बहुत कम होता है कि जनता एक सरकार को बदलने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हो। एक शासन को उखाड़ फेंकने के लिए जनता स्वंय घंटो तक तप रही हो। ऎसा लगता है कि यह चुनाव एक जन आंदोलन बन गया है। मैं यह कह सकता हूं कि विधानसभा चुनाव वाले चारों राज्यों में भाजपा की आंधी चल रही है। सभा में मंच पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राज्यसभा सदस्य भूपेन्द्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद कृपलानी, चन्द्रभान सिंह एवं सुरेश धाकड़ भी मौजूद थे।

एक पिकअप ट्रक के बराबर वजन की औरत

इस औरत को आप देखेंगे तो ऎसा लगेगा मानो कोई दूसरे ग्रह से आया कोई विचित्र जीव हो। इस औरत का वजन भी तो आधा टन यानि कि तकरीबन 500 किलोग्राम है जो कि एक पिकअप ट्रक के वजन के बराबर है।
हालांकि चाहे अभी तक यह औरत अपने वजन को लेकर लाख मुसीबतें झेलती रही हों लेकिन इस औरत के वजन की असली कीमत तो इसके भतीजे को चुकानी पड़ी।

हुआ यूं कि एक दिन यह औरत किसी दुर्घटनावश अपने भतीजे पर ही गिर पड़ी और अपनी इस भयावह काया के नीचे उसे कुचल दिया।

इस दुर्घटना ने इस औरत को इतना झकझोर दिया कि सिर्फ 2 साल में ही इसने इलाज कराकर और खानपान बदलकर अपना वजन कम कर डाला।