मंगलवार, 26 नवंबर 2013

यहां बाबा पीते हैं सिर्फ शराब... शराब, कितना पीते हैं नहीं कोई हिसाब!

इंदौर. एक इंसान एक दिन में सीमित मात्रा में ही शराब पी सकता है लेकिन जब एक भारतीय भगवान की मूर्ति दिन भर में असीमित मात्रा में शराब पीने लगे तो आप क्या कहेंगे। यह मूर्ति कई बार दिन भर में सौ बोतल तक शराब पी जाती है। क्यों, पड़ गए ना आश्चर्य में। यह बहुत ही अजीब है लेकिन सच है। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक काल भैरव भगवान का मंदिर स्थित है। इस मंदिर में भगवान काल भैरव की एक प्रतिमा स्थापित है। ये मंदिर उज्जैन शहर के सबसे चर्चित और सक्रिय मंदिरों में से एक है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ आते हैं और और भगवान को शराब पेश करते हैं।

यहां बाबा पीते हैं सिर्फ शराब... शराब, कितना पीते हैं नहीं कोई हिसाब!

काल भैरव अष्टमी आज धूमधाम से मनाई जा रही है। सुबह से ही मंदिरों में भैरवजी की विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक का लोगों ने आशीर्वाद लिया। शहर के अधिकांश मंदिरों में भंडारा हो रहा है जो कि कल भी चलेगा। घंटाघर स्थित भैरव मंदिर और इंदौर रोड स्थित महाकाल भैरव मंदिर में जयंती महोत्सव मनाया गया। रामनगर स्थित स्वयं भू प्रकट श्री काल भैरव मंदिर में बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें