मंगलवार, 26 नवंबर 2013

शहर में भाजपा के युवाओं ने सोमवार को रैली निकाली


किसी ने निकाली रैली तो कोई पहुंचा गांव

निर्दलियों ने भी किया प्रचार प्रसार

जैसलमेर. निर्दलीय प्रत्याशी भगवानसिंह जोगा ने सोमवार को थईयात, भैरवा, चांधन, करमों की ढाणी, डेलासर, धायसर, मूलाणा, सलखा, कन्नोई, दामोदरा, दूजासर, घुरिया, खाभा, सिपला, पिथला आदि गांवों का दौरा कर समर्थन मांगा।

जैसलमेर. शहर में भाजपा के युवाओं ने सोमवार को रैली निकाली और मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी के समर्थन में वोट देने की अपील की। रैली शामिल युवाओं ने प्रत्याशी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की वहीं कुछ युवाओं ने बाजार में दुकानदारों से वोट करने की अपील की।
यह रैली सोमवार की शाम गड़सीसर चौराहा से रवाना होकर गुलासतला रोड, गोपा चौक, मुख्य बाजार, गांधी चौक होते हुए हनुमान चौराहा पहुंची। हाथों में भाजपा के झंडे लहराते हुए युवाओं ने हनुमान चौराहा पर जमकर नारेबाजी की और लोगों से छोटूसिंह भाटी को वोट देने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी ने सोमवार को बैरसियाला, सत्तो व म्याजलार आदि क्षेत्रों का दौरा किया और जनसंपर्क कर ग्रामीणों से वोट मांगे। भाटी ने अलग अलग गांवों में मौजिज लोगों के साथ बैठकें कर उनसे समर्थन की अपील की। वहीं शहर में सक्रिय व महिला कार्यकर्ताओं ने भी घर घर जाकर जनसंपर्क कर वोट मांगे।
पोकरण. भाजपा प्रत्याशी शैतानसिंह राठौड़ ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रवक्ता मदनसिंह राजमथाई ने बताया कि प्रत्याशी शैतानसिंह राठौड़ ने सोमवर को पुरोहितों की गली, रेलवे स्टेशन कॉलोनी, हरिजन बस्ती, कैलाश टेकरी, बोहरों की गली, चौधरियों की गली, कुम्हारों का वास, मदागणवास, मोचियों की गली में जनसंपर्क किया। साथ ही भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रूपाराम ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया
जैसलमेर. विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रूपाराम ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। सोमवार को जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने कन्नोई, केशुवों की बस्ती, सम, सियाम्बर, खुईयाला, रामगढ़ और छत्रैल का दौरान किया गया। सुल्ताना गांव के जबरसिंह, भीमसिंह, जीतूसिंह, लालसिंह, प्रयागसिंह व हुकमसिंह तथा बीदा गांव के नरपतसिंह व सांवलसिंह ने रूपाराम का स्वागत किया।

रामगढ़. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रूपाराम मेघवाल ने खडाल क्षेत्र का दौरा कर मत व समर्थन देने की अपील की। समस्त गांवों में रूपाराम का स्वागत किया गया। दोपहर करीब 3 बजे रामगढ़ पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ रूपाराम का स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित जन सभा में कांग्रेस प्रत्याशी रूपाराम ने संबोधित किया तथा मत व समर्थन देने की अपील की। सभा को उम्मेदसिंह तंवर, मदनसिंह भाटी, मूलाराम चौधरी, गोरधन कल्ला, डॉ. रामजीराम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गाजी फकीर आदि ने संबोधित किया तथा रूपाराम के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेसी नेताओं ने किया दौरा : पोकरण कांग्रेस प्रत्याशी शाले मोहम्मद ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आमजन से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रवक्ता दुर्गागिरी गोस्वामी ने बताया कि शाले मोहम्मद ने सोमवार को धोलिया, लाठी, केरालिया, नेड़ान, मदासर, लखासर, खेलाणा, बांधेवा, धोलासर, हरियासर आदि का दौरा कर आमजन को मतदान करने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें