रविवार, 24 नवंबर 2013

युवाषकित ने वाहनरैली निकालकर मतदाताओं से किया आहवान

अपनी जीत निषिचत हैं : डा मृदुरेखा

युवाषकित ने वाहनरैली निकालकर मतदाताओं से किया आहवान Þमृदुरेखा इस बारÞ

Displaying DSC_7345.JPG


बाड़मेर।

बाड़मेर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याक्षी डा मृदुरेखा चौधरी के समर्थन में रविवार की रोज बाड़मेर की सड़को पर सैकड़ों की तादात में दोपहिया वाहनों का काफीला निकला। चुनावी प्रचार को आमजन से जोड़कर उनका वोट लेने की इस अपील में सैकड़ों दोपहिया वाहन षामिल हुए।

अपने आवास से दोपहिया वाहन रैली को झण्डा दिखा कर रवाना करते हुए डा मृदुरेखा ने युवा साथीयों से कहा कि चुनावी रंगत को देखते हुए लगता हैं अब हमारी जीत निषिचत हैं। इसलिए पुरे जोष के साथ चुनावी रण में कूद पड़ों। डा मृदुरेखा ने कहा कि आज का युवा देष का भविश्य हैं । अन्य पाटीर्यो के लोग रेली के दौरान अन्य प्रत्याक्षीयों के आवास, कार्यालय आदी के आगे से गुजरते हुए अनर्गल नारेबाजी करते हैं। मगर आरी से जुड़ा एक एक कार्यकर्ता अदब के साथ षहर में षालिनता का संदेष देगा। और आरी पर सर्वाधिक मतदान कर डा मृदुरेखा को अपना प्रतिनिधि बना कर सदन में भेजने का संदेष देगा।

रेली संयोजक सुरेन्द्रसिंह दर्इया ने बताया कि यह रैली डा मृदुरेखा के आवास से रवाना होकर राश्टीय राजमार्ग पर पहूंची । यहां से यह रेली सिणधरी चौराहे से कृशि मण्डी, सदर थाने होते हुए चौहटन चौराहे , षमषान घाट रोड़, जैन मोहल्ला, ढ़ाणी बाजार, र्इलोजी बाजार, सब्जी मण्डी होते हुए गांधी चौक पहुंची । यहां से यह रेली नगर परिशद के पीछे से होते हुए तनसिंह सर्किल पहूंची तथा राय कालोनी पांच बती चौराहे होते हुए पुन: कोतवाली के पास से मुख्य बाजार पहूंची। मुख्य बाजार से अहिंसा चौराहे होते हुए पुल के उपर से यह रेली नेहरू नगर पहूंची तथा महावीर नगर होते हुए पुन: डा मृदुरेखा के आवास पर पहूंची जहां इस रेली एक सभा में तब्दील हो गर्इ।

रेली में इस दोरान महिला दल व चुनाव रथ भी षामिल रहा। इस दौरान रेली के पहूंचने पर जगह जगह पुश्पवर्शा व माल्यार्पण कर डा मृदुरेखा का स्वागत किया गया। रेली मे षामिल दोपहिया सवार युवाओं ने आरी बने झण्डे , पटीयां, व टोपी के साथ चुनावी रंगत में चार चांद लगाते हुए चुनाव चिन्ह आरी हैं, अबकी बार मृदुरेखा की बारी हैं, मृदुरेखा जिन्दाबाद, जितेगी भार्इ जितेगी, मृदुरेखा जितेगी के नारे लगाते हुए डा मृदुरेखा के पक्ष में सवार्धिक मतदान करने का संदेष दिया।

कर्इ जगह हुआ स्वागत

निर्दलीय प्रत्याक्षी मृदुरेखा का वाहन रेली केे दौरान बाड़मेर के लोगो ने तकरीबन चार दर्जन स्थानों पर पुश्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। डा चौधरी का कर्इ जगहों पर लोगो ने फूल बरसा कर स्वागत किया ओर उन्हे आगामी एक दिसम्बर को मतदान के दिन पूर्ण समर्थन देने की बात कही।

सार्इकिल वाला रहा आकर्शण का केन्द्र :

सैकड़ों की संख्या में र्इंजन से चल रही मोटरसार्इकिलों के बीच एक सार्इकिलरिक्षा अपने पुरे दम के साथ मृदुरेखा जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए रेली में षामिल रहा। रिक्षें पर परदे, झण्डे लगाकर भावी जनप्रतिनिधि को सदन में भेजने का मानस लिए नजर आया।

बाड़मेर का स्वर्णिम इतिहास लिखने की जिम्मेदारी निभानी हैं

वोट देना स्वाभिमान का काम हैं इस एक वोट से इतिहास बदलता हैं और आपके सामने तो बाड़मेर का स्वर्णिम इतिहास लिखने का अवसर आया हैं । आप इस वोट को निर्दलीय प्रत्याक्षी डा मृदुरेखा को देकर विजयी बनाए। क्योंकि यही एक नाम हैं जो आपको आपके विकास का स्वर्णिम इतिहास लिख सकती हैं। यह बात डा मृदुरेखा के चुनावी प्रचार के लिए जिले के बाहर से आए युवा स्टार प्रचारको ने ग्रामीण मतदाताओं से कही। इनके दल में राजुराम,युवा छात्र नेता एवं पूर्व उपाध्यक्ष, कुचामन महाविधालय। रणवीर चौधरी, युवा छात्र नेता,डीएवी कालेज महाविधालय जयपुर। सतीस, युवा नेता, महाराजा महाविधालय जयपुर। कमल, संयोजक वीर तेजा, एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेरं। गजेन्द्र पुनिया, पूर्व महासचिव, जीसीए कालेज अजमेर। बनवारी लाल पुनिया पूर्व छात्र नेता, एस के कोलेज सीकर। रणवीर सिह , युवा छात्र नेता एवम पदाधिकारी, वीर तेजा टाइ्रगर फोर्स नागोर । इन युवा नेताओं ने गांव गांव जाकर मृदुरेखा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

आटी, बालेरा, लंगेराा, जसार्इ, बोला, उण्डखा, राणीगांव, मेघवालों की ढ़ाणी जसार्इ, रबारीयों की ढ़ाणी जसार्इ में पहूंच कर इस दल ने बाड़मेर की राजनीति में इतिहास लिखने की अपील की।

गांवों में चलता रहा जनसम्पर्क का दोर :

चुनावी प्रचार के दौर में रविवार की रोज षिवकर, मिठड़ा, केरली नाडी, कुड़ला, बेरीवाला, लाणीफांटा, भूरटिया, दक्षित मातासर, पूर्वी मातासर, गालाबेरी, देवाणी ढ़ाणी, धन्ने का तला में अलग अलग स्थानों पर जनसीााओं का आयोजन कर मतदाताओं से रूबरू होते हुए डा मृदुरेखा ने अपने पक्ष में आरी के निषान पर मतदान करने की अपील की। वहीं षहरी क्षेत्र में वार्ड संख्या 13 व 14, रामदेव मनिदर, जगदीष बाल निकेतन के पास, बलदेव नगर, मदर टेरेसा स्कूल के पास, बंधुआ मजदुर भीलों की बस्ती में जनसभाओं का आयोजन कर 1 दिसम्बर को आरी के निषान पर मतदान करने की अपील की।

लाह में बंटाए हाथ :

डा मृदुरेखा का चुनावी प्रचार का दौर उस समय और भी रौचक बन गया जब कुड़ला ग्रामीण क्षेत्र में एक खेत में चल रही लाह को देखकर खुद डा मृदुरेखा खेत में ग्वार तोड़नेे में जुट गर्इ। स्थानीय किसानों ने अपने नेता को इस तरह अपनार्इयत से खेत में आने पर भावभरा स्वागत किया। और यकिन दिलाया कि इस बार किसान का एक एक वोट मृदुरेखा की जीत में कड़ी का काम करेगा।

महिला दलों ने की सर्वाधिक मतदान की अपील :

चुनावी प्रचार के दोर में महिला दल की सदस्य कड़ी से कड़ी जोड़ने का जिम्मा निभा रही हैं़ । डोर टू डोर जाकर महिला मतदाताओं से सर्वाधिक मतदान करने की अपील करते हुए महिला मतदाताओं से कह रही हैं कि आप अपने घर में बड़े बुजुर्गो को मतदान केन्द्र तक लेकर आए ओर आरी के निषान पर मतदान कर डा मृदुरेखा को विजयी बनाए।

चुनावी रथ दे रहा आरी का संदेष :

रथ संचालक हेमन्त भाटी बताते हैं कि डा मृदुरेखा के चुनावी प्रचार में अहम भूमिका निभा रहा चुनाव रथ इन दिनों ग्रामीण अंचल में पहूंच कर आरी के निषान पर मतदान कर डा मृदुरेखा को जीत दिलाने की अपील करने के साथ साथ ग्रामीणों से बात करते हुए थाह ले रहा हैं। कि इसबार कौन हैं उनकी पहली पंसन्द। इस पर ग्रामीण कर्इ उदाहरण देते हुए बताते हैं कि अन्य जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा मृदुरेखा एक ही फोन पर उनके गांव ढ़ाणीयों में पहूंच कर उनकी समस्याओं को चुनकर समाधान में सहयोग करती आर्इ हैं। ऐसे में उनकी पहली पसंन्द आरी ही हैं। यह रथ डा मृदुरेखा की जनसभाओं के साथ साथ रहता हैं तथा जनसभा स्थल पर कुछ समय पूर्व ही पहूंच कर मतदाताओं को जनसभा में पहूंचे की अपील करता हैं तथा चुनाव चिन्ह की जानकारी देता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें