शनिवार, 23 नवंबर 2013

शिव में भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह को मिला जाट समाज का खुला समर्थन

शिव में भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह को मिला जाट समाज का खुला समर्थन

जाट राजपूत राजनितिक इतिहास रचेंगे। । मानवेन्द्र सिंह


चन्दन सिंह भाटी

बाड़मेर जिले कि सर्वाधिक चर्चित विधानसभा सीट शिव से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह को शनिवार को शिव के जाट समाज के मतदाताओ ने खुले समर्थन का ऐलान रामसर के श्री रामदान चौधरी छात्रावास में आयोजित पंचायत में किया गया। पंचायत में कद्दावर जाट नेता पूर्व राजस्व ंमंत्री गंगाराम चौधरी कि पोती और बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी ,शिव प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह ,पूर्व विधायक हरी सिंह सोढा ,डॉ जालम सिंह रावलोत ,नवल किशोर गोदारा ,हेमंत गोदारा ,पूनम चंद चौधर ,बाल सिंह खड़ीं रंजीत चौधरी ,सहित जात समाज के हज़ारो कि तादाद में लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय हें बाड़मेर प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी को राजपूत समाज ने खुला समर्थन किया हें। अब जाट समाज भी खुल कर मानवेन्द्र सिंह के समतर्थं में आगे आया और आज समाज कि पंचायत कर समर्थन का एलान किया।


इस सभा को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि आज वाकई बाड़मेर कि राजनीती में नया अध्याय जुड़ा हें ,राजनितिक प्रतविद्वंदी माने जेन वाले जाट राजपूत एक हो गए ,यह ऐतिहासिक निर्णय हें। जाट राजपूत मिलकर राजनीती में नया इतिहास रचेंगे ,उन्होंने कहा कि हमारे लिए आपसी विशवास बहाल रखन महत्वपूर्ण हें ,उन्होंने कहा कि समाज और क्षेत्र के विकास के लिए वो सदैव तत्पर रहेंगे ,मानवेन्द्र ने जाट राजपूत एकता को बेमिसाल बताया तथा भाजपा के लिए ख़ास बताया। इस अवसर पर डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा कि बाड़मेर में मुझे राजपूतो का पूरा समर्थन मिल रहा हें ,मानवेन्द्र सिंह मेरे बड़े भाई हें जाट समाज ने उन्हें अपना समर्थन देकर राजनितिक में नै सोच को जन्म दिया जो बाड़मेर कि राजनीती का इतिहास बनेगी ,उन्होंने कहा कि जाट समाज मानवेन्द्र सिंह को जितने के लिए रत दिन एक कर दे ,उन्होंने कहा कि राजनीती सेवा का माध्यम हे इसमे निजी स्वार्थो को कोई स्थान नहीं हें। डॉ प्रियंका ने आह्वान किया कि जिस तरह से राजपूत उन्हें खुल कर समर्थन दे रहे हें उसी प्रकार मानवेन्द्र जी को जितने ने लग जाए।


उल्लेखनीय हें शिव विधानसभा क्षेत्र में जाटो के बतीस हज़ार वोट हें जो निर्णायक हें ,अब तक कांग्रेस के परंपरागत वोट माने जेन वाले जाट वोटो में भाजपा ने बड़ी सेंध लगाई हें।


सभा को जाट नेताओ ,समाज के मौजिज लोगो के साथ पूर्व विधायक डॉ जालम सिंह रावलोत ,हरी सिंह सोढा ,रंजीत चौधरी ,नवल किशोर गोदारा ,हेमंत गोदारा ,पूनम चंद चौधरी सहित कई नेताओ ने सम्बोधित किया।

14 साल के स्टूडेंट ने पेड़ की टहनी से किया टीचर के साथ कुकर्म, फिर कत्‍ल कर लिखा- आई हेट यू



अमेरिका के उत्तरी-पूर्वी राज्य मैसाचुसेट्स में 14 साल के एक स्‍कूली लड़के ने वहशीपन की हद पार कर दी। उसने स्‍कूल के बाथरूम में मैथ्स की टीचर के साथ बलात्कार किया और फिर गला काट कर उसकी हत्‍या कर दी। कोर्ट में पेश दस्‍तावेज के मुताबिक 14 वर्षीय फिलिप चिस्म ने डेनवर्स हाई स्कूल के बाथरूम में कॉलीन रिजर की लाश के पास कागज का एक टुकड़ा भी छोड़ा था। इसमें लिखा था, 'मैं तुमसे नफरत करता हूं।'
स्‍कूल में बच्‍चे का वहशीपन: पेड़ की टहनी से किया टीचर के साथ कुकर्म, कत्‍ल कर लिखा- आई हेट यू
बोस्टन हेराल्ड के मुताबिक फिलिप के माता-पिता का तलाक होने वाला था और वह किसी बात पर अपनी मैथ्स टीचर से काफी नाराज था।

गौरतलब है कि बीते 23 अक्टूबर को मैसाचुसेट्स के एक छोटे शहर में स्थित डेनवर्स हाई स्कूल की 24 वर्षीय टीचर कॉलीन रिजर की स्कूल में ही हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कॉलीन के स्टूडेंट फिलिप को मुख्य आरोपी बनाया गया है।

बोस्टन हेराल्ड में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक रिजर ने 22 अक्टूबर को फिलिप एंव एक अन्य स्टूडेंट को उससे दूर रहने को कहा था, जिसके कारण फिलिप उससे नाराज हो गया था।

22 अक्टूबर की दोपहर फिलिप ने दस्ताने और मास्क पहनकर रिजर का पीछा किया, जहां स्कूल के सेकेंड फ्लोर पर स्थित बाथरूम में दोनों की बहस भी हुई। यहां फिलिप ने रिजर के साथ बलात्कार किया और बॉक्स कटर से उसका गला काट दिया। इसके बाद फिलिप ने टीचर की लाश को स्कूल के पीछे फेंक दिया।

रीजर की लाश नग्न अवस्था में स्कूल के पीछे मिली थी। स्थानीय पुलिस लाश की स्थिति देखकर चकित रह गई थी क्योंकि रीजर के गुप्तांग में लकड़ी का बड़ा टुकड़ा डाला गया था। लाश को पत्तों से ढंका गया था।
14 साल के स्टूडेंट ने पेड़ की टहनी से किया टीचर के साथ कुकर्म, फिर कत्‍ल कर लिखा- आई हेट यू
हत्या के दिन एक अनजान महिला भी स्कूल के बाथरूम में गई, लेकिन फिलिप के नग्न देखकर वहां से चली गई। महिला के मुताबिक उसे लगा कि वहां कोई कपड़े बदल रहा है इसलिए वह वापस आ गई। महिला ने पुलिस बयान में भी यही कहा।

स्कूल के सीसीटीवी कैमरा में भी फिलिप द्वारा एक कचरा फेंकने वाले बैग को लिफ्ट से ले जाने की फुटेज रिकॉर्ड हुई है।
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जोनाथन ब्लोजेट ने गुरुवार को कोर्ट में बताया कि कि किशोर ने अपनी टीचर का आईफोन, क्रेडिट कार्ड्स और अंडरवियर चुराया था। फिलिप के बैग में रिजर का अंडरवियर और खून से सना चाकी बरामद किया गया हैडिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जनरल ने कहा, "आज प्राप्त हुई जानकारी से इस नृशंस हत्याकांड में कई अहम खुलासे हुए हैं। मिस रिजर की लाश मिलने के बाद से स्टेट पुलिस और जासूसों की प्रोफेशनल टीम इसे सुलझाने की कोशिश कर रही थी। फोरेंसिक एस्कपर्ट्स ने सभी अहम सबूत जुटाकर कोर्ट में पेश कर दिए हैं। यह मिस रिजर और उनके परिवार को न्याय दिलवाने का पहला कदम है।''रिजर के परिवार द्वारा कल एक बयान भी जारी किया गया, जिसमें कहा गया, "हम अपनी खूबसूरत बेटी की नृशंस हत्या से सदमे में हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस मुश्किल समय में मीडिया हमारी प्राइवेस की ख्याल रखे।"

कांग्रेस भाजपा के लिए दलित आज भी वोट बेंक। । मायावती

कांग्रेस भाजपा के लिए दलित आज भी वोट बेंक। । मायावती


बाड़मेर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि हमारी विरोधी पाॢटयों ने देश में 66 वर्षों तक और राज्यों में राज किया लेकिन वहदलित शोषित वर्ग सहित अल्पसंख्यकों और सवर्ण समाज के गरीब लोगों को सामाजिक और आॢथक समरसता नहीं दिला सके।मायावती शनिवार को बाड़मेर के बालोतरा उप खंड में बसपा प्रत्यासियो के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रही थी।

मायावती ने कहा कि दलितो के अधिकारो और हितो कि सुरक्ष कि चिंता कभी भेजा और कांग्रेस को नहीं रही ,उन्होंने कहा कि ये दल दलितो को वोट बेंक के रूप में हर पांच साल बाद इस्तेमाल करते हें मगर के लिए कुछ नहीं करते। इसीलिए इस बार राजस्थान में हमने किसी दल के साथ गठजोड़ करने कि बजाय सभी सीटो पर अपने प्रत्यासी उतारे हें।


उन्होंने उत्तरप्रदेश में अपनी चार बार की सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि उन्होंने उ.प्र में सर्वजन हिताय सर्वजनसुखाय के नारे के साथ चलते हुए सभी वर्ग के लोगों के हितों में काम किया है। उन्होंने कहा कि बसपा कोई घोषणा पत्र नहीं बनाती। वह तो काम करने में विश्वास रखती है।

मायावती ने कहा कि उन्होंने छात्रों को लैपटॉप देने का वादा नहीं किया लेकिन गरीब वर्ग के बेरोजगारों को तीन-तीन एकड़ जमीन का टुकडा देकर बेरोजगारी स्थाई रूप से दूर करने का प्रयास किया। वह किसानों मजदूरों, छात्रों, व्यापारियों और कर्मचारियों के लिए समता मूलक समाज की स्थापना करने का प्रयास करतीं हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इतनी संख्या में पार्टी के उम्मीदवारों को जिताएं कि वह प्रदेश में सत्तासंतुलन बनाएं।:मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने आई पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि आजादी के 66 सालों तक देश में कांग्रेस और भाजपा की सरकारें रहीं हैं, लेकिन गरीब, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की हालत में कोई बदलाव नहीं आया है. मायावती ने आज यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबी और बेरोजगारी कम होने की बजाए बढ़ी ही हैं तथा गरीब अधिक गरीब तथा अमीर अधिक अमीर होता गया है. मध्यप्रदेश में ऐसे ही हालात हैं, बड़े शहरों में गरीब रोजी-रोटी की तलाश में मारे-मारे फिर रहे हैं.

उन्होने कहा कि देश में प्रभावशाली लोगों की वजह से कुछ लोग एवं राजनीतिक पार्टियां ‘आरक्षण’ खत्म करने के प्रयास में जुटी हुई हैं. देश की आर्थिक स्थिति बदतर हालात में है. केंद्र तथा राज्य सरकारों ने भूमिहीन आदिवासी एवं दलित समाज के लिए कोई सुविधा नहीं दी. भूमि अधिग्रहण कानून में भूमिहीनों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जबकि उनके शासनकाल में गरीब एवं दलित भूमिहीन लोगों के लिए उत्तर प्रदेश में 3-3 एकड़ भूमि मुफ्त में दी गई थी. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रही है, उसका किसी भी पार्टी से कोई समझौता नहीं है तथा उसने समाज के सभी वर्गो के लोगों को टिकट दी है. उनके उम्मीदवारों का चयन उनकी साफ छवि, पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा तथा समस्याओं के समाधान तथा उनके क्षेत्र में विकास हेतु उनकी सक्रियता को देखकर किया गया है.

उन्होने आरोप लगाया कि समाज की विसंगतियों की वजह से ही आदिवासी एवं दलित लोग नक्सली आंदोलन से जुड़ते चले गये. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि मुस्लिम समाज के आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं. उनकी आर्थिक हालात सुधारने में कोई प्रयास केंद्र सरकार ने नहीं किये. मायावती ने कहा कि अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय को शिक्षा तथा अन्य क्षेत्र में आर्थिक आधार पर आरक्षण दिये जाने हेतु उनकी ओर से पहल की गई, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ. उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में भी ऐसे ही हालात हैं, गरीबी बढ़ी है, महंगाई बढ़ी है तथा केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रयासों से कुछ गिने चुने पूंजीपतियों का ही विकास हुआ है. यहां भ्रष्टाचार भी बढ़ा है और रिश्वत के बिना कोई काम नहीं होता. मायावती सभा में बसपा के प्रत्यासी भी उपस्थित थे


मायावती गत चुनावो में बसपा से जीत कर छह विधायको के कांग्रेस के साथ चले जेन के मामले में भी कुछ नहीं बोली। मायावती ने रटारटाया भाषण दिया।

बुला रहा रेत का लोकसंगीत





पर्यटन के लिहाज से लगभग अछूते राजस्थान के मरुस्थलीय जिले बाड़मेर में ग्रामीण पर्यटन की व्यापक संभावनाएं हैं. यहां का हस्तशिल्प, संस्कृति, परंपरागत खान-पान और रेत का लोकसंगीत के स्वर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को जहां संबल प्रदान कर सकते हैं, वहीं लोगों को मनोरम दृश्य लहरियों का आनंद दे सकती हैं.
रेगिस्तान
पानी की कमी, यातायात के साधनों का अभाव एवं कठोर जीवनशैली के चलते तीन चार दशक पहले भले ही इस क्षेत्र की ओर कोई झांकता तक नहीं था, लेकिन हाल के वर्षो में बिजली, कोयला, पेट्रोलियम संसाधनों की उपलब्धता तथा सौर एवं पवन ऊर्जा ने यहां का कायाकल्प कर दिया है. पानी का संकट भी पहले जैसा अब नहीं है. बालू रेत के सुनहरे टीलों पर जैसलमेर एवं बीकानेर के साथ-साथ बाड़मेर में भी आनंद लिया जा सकता है.

गर्मियों के मौसम में यह स्थान पर्यटन के लिये भले ही आादकारी न हो, लेकिन सर्दियों की छुट्टियां एवं नववर्ष के स्वागत के लिहाज से यह जगह अतिउत्तम कही जा सकती है. दिसंबर में पड़ोसी जिले जैसलमेर में पर्यटकों की भरमार रहती है. विदेशी एवं देशी पर्यटक नया साल मनाने यहां आते हैं. इसके चलते होटलों में ठहरना महंगा हो जाता है.

वहां रेस्तरां में ढंग का खाना भी नहीं मिलता तथा पर्याप्त सुविधाएं भी मुहैया नहीं हो पाती. ऐसे में पर्यटक बाड़मेर में राष्ट्रीय राजमार्ग 15 के समीप हाथीतला में ठहर सकते हैं और रेत के टीलों का आनंद उठा सकते हैं.

लोकसंगीत और नृत्य : देश विदेश में थार के संगीत को प्रसिद्धि दिलाने वाले यहां के लंगा मंगणियार अपनी कला का जादू बिखेर गृह जिले को पर्यटन के मानचित्र पर बखूबी स्थापित करने में सक्षम हैं. कमायचा, रावण हत्था, खड़ताल, मोरचंग जैसे अनेक वाद्ययंत्रों में महारथ प्राप्त कलाकार सुनहरी रेत पर अपने संगीत की स्वरलहरियां बिखेरते हैं, तो अनायास हर किसी के मुंह से वाह-वाह निकल पड़ता है. ऐसा ही आकर्षण भवाई, गेर, तेरहताली नृत्य अपने आप में समेटे हुए हैं, जो दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देते हैं.

देसी खान-पान : ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर के लिए जैविक उत्पादों से तैयार खाद्य पदार्थो की यहां कोई कमी नहीं है. यहां के पानी में पकने वाली मूंग की दाल, केर-सांगरी, देसी ग्वारफली, कुमटिया एवं काचरे को मिलाकर तैयार पंचकूटे की सब्जी, देसी बाजरे के खिचड़े का लजीज स्वाद अन्यत्र कहीं नहीं मिलेगा. यदि पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, तो प्राय: लुप्त हो रही देसी बाजरी का बीज भी बच जाएगा.

उल्लेखनीय है कि संकर बाजरे के मुकाबले देसी बाजरी वजन में हल्की होने से प्रति हेक्टेयर उत्पादन कम होने के कारण किसान खुद के खाने के लिए ही इसका उत्पादन करते हैं, जबकि बाजार में बेचने के लिए संकर बाजरे की पैदावार करते हैं. सही मायने में स्वर्णिम रंग वाली देसी बाजरी ही स्वादिष्ट होती है.

हस्तशिल्प : बरसों पूर्व यहां की महिलाएं खाली समय गुजारने के लिए कशीदाकारी और कपड़े पर बंधेज का काम करती थीं. वह आज शहरी एवं ग्रामीण महिलाओं का रोजगार बन गया है. फैशनेबल कांच कशीदा, कुशन कवर, पैचवर्क युक्त बेडशीट की संपन्न लोगों में भारी मांग है. जिले में इस काम में महिला स्वयं सहायता समूह अच्छा कार्य कर रही हैं. जिले के चैहटन, धोरीमना एवं सीमावर्ती छोटे-छोटे गांवों में महिलाएं कपड़े पर कांच लगाकर उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करती हैं.

यहां का नेहरू युवा केंद्र भी कलाकारों एवं शिल्पकारों को आगे लाने में पूरा सहयोग कर रहा है. यहां के कारीगरों की हाथ की छपाई अजरख, मलीर, घाबू, घोणसार आदि आज संपूर्ण देश में बाड़मेर प्रिंट के नाम से प्रसिद्ध है. ऊंट एवं भेड़ों की ऊन से निर्मित दरी, जिरोई, कालीन, शॉल, पट्टू का कोई मुकाबला नहीं. पर्यटकों की आवाजाही से हस्तशिप को बढ़ावा मिल रहा है.

पुरातत्व : इतिहास में रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर 12वीं शताब्दी में निर्मित जूना व किराडू के मंदिर हैं. हालांकि यह मंदिर जीर्ण अवस्था में है, लेकिन खंभों, दीवारों एवं मेहराबों पर उकेरी मूर्तियां बुलंदी की गाथा स्वयं बयां करती हैं.

बाड़मेर से करीब 90 किलोमीटर दूर देवका में पीले एवं लाल पत्थरों से निर्मित सूर्य मंदिर शानदार नक्काशी और वास्तु कला का अद्भुत नमूना है, जिसके गर्भगृह में उगते सूर्य की पहली किरण पड़ती है. यह खगोलीय ज्ञान का सुंदर उदाहरण है.

आवागमन के लिए दिल्ली से जोधपुर होते हुए एवं गुजरात की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 से बाड़मेर पहुंचा जा सकता है. शहर में एक दर्जन अच्छे होटल भी हैं. इनमें दो तीन में तीनसितारा होटलों जैसी सुविधाएं भी हैं. कुल मिलाकर सरकार की ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने वाली योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कर यहां के ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधारा जा सकता है.

मोबाइल टॉवर पर गैंगरेप, बनाया एमएमएस

लखनऊ। एक नाबालिग लड़की को तमंचे की नौक पर अगवा कर मोबाइल टॉवर पर ले जाने और फिर वहीं गैंगरेप कर वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
यह शर्मनाक घटना उत्तर प्रदेश में मेरठ के अकबरपुर सादात इलाके की है। दुष्कर्म की शिकार पीडिता ने जब इसकी सूचना परिजनों दी और फिर पुलिस में मामला दर्ज हुआ।

फिलहाल, पुलिस पीडिता का मेडिकल मुआयना करवा रही है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं।

यूपी पुलिस के अनुसार अकबरपुर सादात निवासी 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की यह वारदात 12 नंवबर की शाम को तब हुई जब वह खेत से घर लौट रही थी। गांव के ही दो युवकों ने पीडिता को तमंचे की नौक पर अगवा कर पास ही बने मोबाइल टॉवर पर ले गए। वहीं पर टॉवर रूम में उसके साथ दोनों ने रेप किया। इस दौरान युवकों ने लड़की का मोबाइल से वीडियो भी बना लिया।

वीडियो से बदनामी और भाई को मारने की धमकी
पुलिस में दर्ज लड़की के बयान के अनुसार युवकों ने बलात्कार के बाद मोबाइल में रिकॉर्ड वीडियो को दिखाते हुए चुप रहने की धमकी दी कि यदि मुंह खोला तो वह पूरे गांव में यह वीडियो दिखा देंगे। पीडिता के अनुसार युवकों ने उसके भाई को भी जान से मारने की धमकी दी।

मां को बताई पीड़ा तो उठा पर्दा
बलात्कार के बाद डरी सहमी किशोरी ने चुप्पी साध ली और बदहवास हालत में घर पहुंची। लेकिन 10 दिन बाद उसने साहस दिखाते हुए अपनी मां को आपबीती सुनाई। इसके बार परिजनों में पुलिस में मामला दर्ज कराया तो पूरी घटना से पर्दा उठा।

आरोपी हुए फरार,पुलिस कर रही तलाश
पीडिता के पिता की ओर से दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अरशद पुत्र इंसाद अली और अफलातून उर्फ गंगा पुत्र जानू की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस दबिश के दौरान दोनों आरोपी घर से फरार हो गए हैं।

जमीन पर कब्जे मामले में फंसी वसुंधरा

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने राजस्थान में भूमि पर अवैधरूप से कब्जा करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिंया, उनके पुत्र दुष्यंत सिंह और चार अधिकारियों के खिलाफ राज्य सरकार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने राज्य सरकार के स्वामित्व वाली 22 बीघा जमीन पर गलत तरीके से कब्जा किया। सुप्रीमकोर्ट के इन सभी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश को राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

दवा नहीं, भाजपाई हैं जहरीले: सोनिया

कोटा। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशुल्क दवा योजना को जहरीली बताने तथा गलत इल्जाम लगाकर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है। कोटा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि आप लोगोंं को सरकार जो निशुल्क दवाई दे रही है उसे भारतीय जनता पार्टी जहरीली बता रही है।
उन्होंने कहा कि निशुल्क दवा एवं जांच को लेकर भाजपा गलत इल्जाम लगा कर अफवाह फैला रही है। उन्होंने कहा कि दवा जहरीली नही है बल्कि जहरीले वे लोग है जिनके मन में आपके लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा जब सत्ता में थी तब ऎसी क्रांतिकारी योजनाएं क्यों नहीं लागू की। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग ढिंढोरा पीटते है और झूठी बातें करते है।

राज्य सरकार के काम की प्रशंसा करते हुए सोनिया ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन की राशि को दुगुनी कर दी गई है तथा यह सभी बुजुर्गो के लिए लागू की गई है। राजस्थान शिक्षा का हब बन गया है तथा कई बडे संस्थान खुले है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोगों को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार दिया है तथा मनरेगा में सौ दिन के रोजगार की गारंटी मिली हैं। खाद्य सुरक्षा कानून भी इस मंशा से लागू किया गया है ताकि कोई भूखा नहीं रहे।

किसानों को जबरन जमीन नहीं देनी पडे तथा सहमति पर उचित मुआवजा दिलाने के लिए भूमि अधिग्रहण कानून बनाया गया है। सोनिया ने कहा कि किसानों को उपज का उचित मूल्य मिले इसलिए समर्थन मूल्य बढाया गया हैं। अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए भी कई कदम उठाए गए हैैं। महिलाओं का भी ध्यान रखा गया है।

इस हाईवे पर पूरी रात बच्चियों से वेश्‍यावृत्ति करवाते हैं परिजन! -



लंदन, एजेंसी। एक लड़की रात के अंधेरे में धूल भरे रास्‍ते के किनारे खड़ी लड़की खोई हुई सी और पूरी तरह अकेली थी। सुबह के 1:30 बजे 11 साल की लैला वहां से गुजरने वाले किसी ट्रक ड्राइवर के साथ अपना सौदा करना चाहती थी। उसने बताया, ‘जब उसका काम हो जाएगा तो वो मुझे गाड़ी के बाहर फेंक देगा। मैं एक वक्‍त के 10 पाउंड्स लेती हूं।’

प्राप्त खबरों के अनुसार ब्रिटिश पत्रकार मैट रोपर खबर की तलाश में ब्राजील में घूम रहे थे, जहां उन्‍होंने रात में सुनसान सड़क के किनारे लैला को देखा। जब उन्‍होंने उससे बात की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। बाद में उन्‍होंने इसकी पूरी जांच-पड़ताल करने का फैसला किया। रोपर का कहना है कि ‘मैं कुछ चौंका देने वाली खबर की उम्‍मीद कर रहा था। कुछ ऐसा जो सबको हैरत में डाल दे, लेकिन जो हुआ वैसा नहीं सोचा था।’

रोपर ने कहा कि लैला ब्राजील की उन हजारों लड़कियों में से एक है, जिन्‍हें हाईवे नंबर 116 पर हर 10 मील की दूरी पर सेक्‍स के लिए बेच दिया जाता है। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि परिवार वाले ही अपनी बच्चियों से वेश्‍यावृत्ति करवाते हैं। यहां ग्राहक सिर्फ 8 पाउंड देकर बच्चियों के साथ सेक्‍स कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा, ‘हर एक कहानी पहले से ज्‍यादा दर्दनाक और भयानक थी। सभी लड़कियां पूरी तरह से अकेली और असुरक्षित थीं। मेरा दिल टूट गया। बाद में मेरे हाथ ब्राजील सरकार की एक ऐसी रिपोर्ट लगी जिसमें सड़क किनारे ऐसी 262 जगहों की पहचान की गई थी, जहां हर 10 मील पर सेक्‍स के लिए बच्‍चों को बेचा जाता है। मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि इतने लंबे वक्‍त तक यह भयानक दास्‍तां दुनिया की नजरों से कैसे छिपी रही।
Minor Prostitute in Brazil
बच्‍चों की काउंसलर रीटा मार्क्यूस की मदद से रोपर उन लड़कियों तक पहुंचे। उन्‍होंने बताया कि सबसे दर्दनाक कहानी एक 16 साल की बच्‍ची मारा की थी, जो अपनी मां और दो भाइयों के साथ रह रही थी। जब वह 11 साल की थी तो उनके मकान मालिक जोनास ने उसके शरीर का सौदा करना शुरू कर दिया। वो भी सिर्फ इसलिए क्‍योंकि जब बच्‍ची की मां काम पर जाया करती थी तो वो उसे खाना देता था। उसने लड़की के साथ बलात्‍कार भी किया, जिससे वो प्रेग्‍नेंट हो गई। जोनास ने उसे हैंगर के जरिए बच्‍चा गिराने के लिए मजबूर किया और फिर उसे लहूलुहान हालत में छोड़ दिया। लड़की को ड्रग्‍स की लत लग गई और अब स्‍थानीय गैंगस्‍टर्स उसके दलाल बन गए हैं।

ऐसी ही एक अन्य लड़की मारियाना थी। जब वह 13 साल की थी तो खुद उसकी मां उसे सड़क किनारे छोड़ने जाती थी। कई बार तो उसके माता-पिता ग्राहक से पैसों के बारे में बातचीत करते थे। अगर मारियाना ग्राहकों को आकर्षित करने में विफल रहती तो उसकी पिटाई होती थी। वेश्‍यावृत्ति के प्रति ब्राजील के ढुलमुल रवैये की अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी निंदा की गई है। यूनिसेफ का अनुमान है कि पूरे ब्राजील में करीब 250,000 बच्‍चों से वेश्‍यावृत्ति कराई जाती है। रोपर ने एक संस्‍था बनाई है, जहां उन लड़कियों को आश्रय दिया जाता है जिन्‍हें जबरन वेश्‍यावृत्ति में धकेल दिया जाता है।

 

21 वर्षीय स्‍टूडेंट नीलाम करेगी अपनी वर्जिनिटी!



ब्राजील, एजेंसी। कई ऐतिहासिक या बहुमूल्‍य वस्‍तुओं की नीलामी तो बहुत सूनी होगी, लेकिन ब्राजील की एक स्‍टूडेंट अपनी वर्जिनिटी नीलाम करने जा रही है। जी हां, 21 वर्षीय कैटरीना मिग्लियोरीनी अपनी वर्जिनिटी नीलाम करेगी। कैटरीना इससे पहले भी यह कारनामा कर चुकी हैं।
Katrina Migliorini
21 साल की ब्राजील की स्टूडेंट कैटरीना मिग्लियोरीनी ने पहली बार अपनी वर्जिनिटी करीब सवा चार करोड़ रुपए में बेची थी। उसने एक डॉक्यूमेंट्री के लिए यह डील की थी। यह डॉक्यूमेंट्री एक ऑस्ट्रेलियन फिल्म मेकर द्वारा बनाई जानी थी। कैटरीना की वर्जिनिटी एक जापानी शख्स नात्सू ने खरीदा था। लेकिन अब कैटरीना का दावा है कि उसने उस जापानी शख्स के साथ सेक्स नहीं किया और वह अभी भी वर्जिन है।

इस बार फिर वह अपनी वर्जिनिटी बेचने की तैयारी कर रही है। इस बार उसे उम्मीद है कि यह डील 9 करोड़ रुपए में होगी।

कैटरीना फिजिकल एजुकेशन की छात्रा है और इससे पहले भी वह एक मैगजीन के लिए न्यूड पिक्चर दे चुकी है। कैटरीना का यह भी आरोप है कि डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले ने सिर्फ प्रमोशन के लिए ऐसा किया और मुझे ठगा।

हार का बदला लेने के लिए सीपीएम नेता की भतीजी को कोठे पर बेचा

नई दिल्ली
यह घटना राजनीति और समाज के पतन का उदाहरण है। पश्चिम बंगाल में सीपीएम और तृणमूल कांग्रेस की सियासी रंजिश की भारी कीमत एक नाबालिग बच्ची को चुकानी पड़ी। पंचायत चुनाव में हार का बदला लेने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता के बेटे ने सीपीएम नेता की 14 वर्षीय भतीजी का अपहरण कर उसे दिल्ली में जीबी रोड स्थित कोठे पर बेच दिया। दो महीने की कैद के बाद लड़की रिहा करा ली गई है और तृणमूल कांग्रेस नेता के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। दो महिलाओं समेत तीन मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया है।
kidnapped
जीबी रोड स्थित कोठों पर नाबालिगों के बेचे जाने को रोक पाने में नाकाम बीट के सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। डीसीपी आलोक कुमार ने सब इंस्पेक्टर, हवलदार और पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

कमला मार्केट पुलिस ने शास्त्री पार्क इलाके से नाबालिग लड़की बरामद की। उसने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले उसे वेस्ट बंगाल के 24 परगना जिले से टीएमसी नेता का बेटा अगवा कर दिल्ली लाया था। उस युवक ने यहां लड़की को बेच दिया था। इसके बाद से ही लड़की से कई बार रेप किया गया। लड़की ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके चाचा सीपीएम के नेता हैं। ग्राम पंचायत के चुनाव में उनके सामने टीएमसी नेता को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बदला लेने की नीयत से सीपीएम नेता की भतीजी से यह वारदात की गई। वेस्ट बंगाल पुलिस में लड़की के अपहरण का केस दर्ज है।लड़की ने पुलिस को बताया कि एक दिन उसके पास लाए गए कस्टमर को उसने अपने पिता का फोन नंबर देकर आपबीती सुनाई। उस युवक ने लड़की के पिता को फोन कर दिया। अगवा बेटी का सुराग मिलते ही पिछले हफ्ते उसके पिता दिल्ली आए और कमला मार्केट पुलिस के साथ जीबी रोड के कोठे पर पहुंचे। पुलिस की रेड हुई, लेकिन इसकी खबर लीक हो गई। रेड की खबर मिलते ही कोठे वाले लड़की को वहां से निकाल कर ले गए। इस लीक के बाद बीट के सात पुलिस वाले सस्पेंड किए गए।

कांटे कि टक्कर हें गुडा मालानी में। । मतदाता खामोश चुनावी हलचल में उत्साह नहीं

गुडा मालानी विधानसभा क्षेत्र चुनावी रणभूमि से


कांटे कि टक्कर हें गुडा मालानी में। । मतदाता खामोश चुनावी हलचल में उत्साह नहीं


चन्दन सिंह भाटी
बाड़मेर सरहदी जिले कि बहुचर्चित गुड़ा मलानी विधानसभा क्षेत्र में इस बार तीसरी बार फिर कांग्रेस के हेमाराम चौधरी और भाजपा के लादूराम विश्नोई आमने सामने हें। दो बार लगातार लादूराम से मुकाबला हेमाराम जीते हें ,मगर इस बार हेमाराम चौधात्री कड़े मुकाबले में फंस गए जहा कुछ भी परिणाम आ सकते हें ,


जाट सीट। । यह सीट परम्परागत रूप से जाट सीट हें जिसे आरम्भ से पिछले चुनावो तक कोई हिला नहीं सका। इस सीट पर जाट समाज के आदर्श पुरुष रमदान चौधरी ,उनके पुत्र गंगाराम चौधरी ,श्रीमती मदन कौर ,पारस राम मदेरणा विधायक रह चुके हें तो चार बार हेमाराम चौधरी विधायक और मंत्री बने।


कांग्रेस। कांग्रेस के पास इस वक्त राज्य में एक मात्र जाट नेता के नाम पर हेमाराम चौधरी हें जो इस सरकार में राजस्व मंत्री हें ,साफ़ और ईमानदार छवि के धनि हेमाराम चौधरी से क्षेत्र के लोगो कि अपणायत हें ,हेमाराम राजनीती नहीं सामाजिक व्यव्हार कुशल हें ,क्षेत्र में उनकी गहरी पकड़ हें ,उन्हें कभी चुनाव के लिए स्टार प्रचारक कि जरुरत नहीं पड़ती ,सहज ,सीधे और बेहद संवेदनशील व्यक्ति हेमाराम कि सादगी के लोग आज भी कायल हें ,वे अपने मतदाताओ से सीधे जुड़े हेह जिसका फायदा उन्हें चुनावो में मिलता हें। क्षेत्र में विकास के कम भी करवाए।


भाजपा। । भाजपा पिछले दो चुनावो में अभियंता रहे लादूराम विश्नोई को मैदान में उतर रही हें ,मैडम वसुंधरा राजे के नज़दीक मने जेन वाले विश्नोई भी बेहद सरल और सहज स्वाभाव के हें ,उन्होंने क्षेत्र में बहुत अच्छी पकड़ बनाई हें ,क्षेत्र के मतदाताओ से सीधा संपर्क होने के साथ उनके सुख दुःख में काम आते हें ,लादूराम राजनीती के खिलाडी नहीं हें ,दो बार चुनाव जीतते जीतते रह गए ,गत बार चुनाव हरने के बावजूद तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उन्हें ख़ास विभाग मुख्यमंत्री मॉनिटरिंग सलाकार बना उन्हें राजनैतिक हैसियत दी ,इस हैसियत का उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगो के लिए खूब फायदा उठाया ,चुनाव हरने के बाद लोगो के काम करवाए। लोगो ने उन्हें हमेशा हाथो हाथ लिया मगर उन्हें कूटनीति न आने के कारन मात खा गए। वसुंधरा राजे और नरेंद्र मोदी कि लोकप्रियता का उन्हें फायदा मिलेगा


कमज़ोरी कांग्रेस कि। । इस बार कांग्रेस प्रत्यासी के सामने कांग्रेस के बिखरते वोटबेंक को रोकना चुनौती बन गया ,कांग्रेस द्वारा सिवाना से कलबी जाति के उम्मीदवार को टिकट न देकर नाराजगी मूल ले ली वाही राजस्व मंत्री और विधायक हेमाराम चौधरी द्वारा पहले मंत्री पद से इस्तीफा ,फिर इस सीट से ना लड़ने का निर्णय ,ना नुकुर से मतदाताओ में उल्टा सन्देश गया कि मंत्रीजी हार के दर से चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे। जातिगत समीकरणों को इस बार हेमाराम चौधरी पकड़ में नहीं रख प् रहे हें।


भाजपा कि कमज़ोरी। ।भजप इस सीट पर दो बार जीत के मुहाने पर पहुँच रणनीति के भाव में हर गई ,भाजपा के वास कर्मठ कार्यकर्ताओ का आभाव ,प्रत्यासी लादूराम विश्नोई सक्षम कार्यकर्ताओ का सही उपयोग नहीं कर पा रहे ,भीतरघात को पहचानने कि क्षमता नहीं होने से भाजपा का गेम हो जाता हें।


मगर इस बार भाजपा के प्रति लोगो में उत्साह में वृद्धि साफ़ देखि जा रही। हें भाजपा से कई समाज जुड़े हें तो कांग्रेस अपने वोट बेंक के बिखराव को रोकने कि जुगत में हें ,हेमाराम चौधरी अति संवेदनशील व्यक्ति हें और उन्हें इमोसनल वोट लेना आता हें लादूराम विश्नोई इस कला से अभिज्ञ हें। ऐसे में हेमाराम चौधरी पांचवी मर्तबा जीतने के लिए कड़ी टक्कर दे सकते हें लादूराम विश्नोई के लिए राह इतनी आसान नहीं जीतनी भाजपा समझ रही हें







25 तोला सोना व बाइक बरामद

बाड़मेर। नागाणा पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक से पच्चीस तोला सोना, पौन किलो चांदी व एक बाइक बरामद की है। पूछताछ में चोरी की और भी वारदातें खुलने की उम्मीद है। पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि कवास निवासी शिक्षक धर्माराम के घर पर चोरी होने की रात यह परिवार पड़ौस में रात्रि जागरण पर गया हुआ था। रात्रि जागरण में अनिल उर्फ मुकेश पुत्र गोमाराम निवासी कवास भी था। जागरण के दौरान करीब दो घण्टे तक मुकेश गायब हो गया।
इस दरम्यान उसने शिक्षक धर्माराम के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उप अधीक्षक ने बताया कि नागाणा थानाधिकारी आनंदकुमार, हेडकांस्टेबल किशनाराम व कांस्टेबल नंदूसिंह के संयुक्त प्रयासों से वारदात का राजफाश हुआ। संदेह के आधार पर पकड़े गए आरोपित ने पूछाताछ में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।


उसकी निशानदेही पर धर्माराम के घर से चोरी हुआ पच्चीस तोला सोना के गहने, पौन किलो चांदी व सात हजार रूपए नकद बरामद हुए। अन्य जगह से चुराई गई एक बाइक भी बरामद की गई। उप अधीक्षक ने बताया कि इस युवक के खिलाफ पूर्व एस टी एस सी प्रकरण व लूट के मामले में चालान हो चुका है। फिलहाल यह रिमाण्ड पर है। पूछताछ में चोरी की और भी वारदातें खुलने की संभावना है

शुक्रवार, 22 नवंबर 2013

बाड़मेर युवती ने टांके मेँ कुद दी जान

बाड़मेर युवती ने टांके मेँ कुद दी जान 

बायतु से जगदीश सेन 

बायतु सरहदी जिले बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के कानोड़ गाँव में एक युवती ने टाँके में कूद कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस सूत्रो के अनुसार कोनोड़ ग्राम पंचायत मेँ एक युवती ने अपने घर के पास बने पानी के टांके मेँ कुद कर आत्म हत्या कर ली। गिड़ा थानाधिकारी ने बताया कि खेतु 18 वर्ष पुत्री केशाराम जाति जाट निवासी कानोड़ ने नासमझी के कारण टांके मेँ कुद कर जान दे दी मृतक के पिता केशाराम पुत्र मंगनाराम ने पुलिस थाना गिड़ा मेँ सुचना दी गिड़ा थाने मेँ मर्ग के तहत मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम करके परिजनो को सुपर्द कर दिया गया।

1971 में राजस्थान के बाड़मेर में धूल चटाने वाला फौज का नायाब सूबेदार अराजकतत्वों से हलकान



कौशांबी : पाकिस्तानी फौज को 1971 में राजस्थान के बाड़मेर में धूल चटाने वाला फौज का नायाब सूबेदार गांव में ही अराजकतत्वों से हलकान है। उन्होंने आवागमन बाधित कर उसे घर में ही कैद कर दिया है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। लगातार शिकायत के बावजूद भी इस मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है।

चरवा के जलालपुर शाना निवासी अविनाश चंद्र त्रिपाठी फौज में नायब सुबेदार के पद पर तैनात थे। रिटायर होने के बाद नायाब सुबेदार गांव में परिजनों के साथ रह रहे हैं। गांव में उनकी भूमि पर उन्होंने मकान बनवाया है। गांव के अराजकतत्वों की निगाह इस भूमि के खाली पड़े हिस्से पर थी। बगल में खाली पड़ी भूमि पर दबंगों ने जबरन खाद का गड्ढा बनाकर रास्ता रोक दिया गया। फौजी ने विरोध किया तो बाकी बचे रास्ते को भी अवरुद्ध कर दिया। विरोध करने पर फौजी को धमकी दी। मामले की शिकायत फौजी ने कई बार अफसरों से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इससे खफा फौजी ने तहसील दिवस में प्रकरण की शिकायत की। अफसरों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

--------------------

राष्ट्रपति से सम्मानित है फौजी

कौशांबी : सन 1971 में पाकिस्तानी फौज से राजस्थान के बाड़मेर में लोहा लेने वाले नायब सुबेदार अविनाश त्रिपाठी को राष्ट्रपति ने संग्राम मेडल से सम्मानित किया था। तहसील दिवस में रिटायर फौजी ने इसकी जानकारी अफसरों को दी तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसओ चरवा और राजस्व निरीक्षक को कार्रवाई का निर्देश दिया।

------------------

फौजी की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। यदि फौजी की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है तो पैमाइश कराकर उसको खाली कराया जाएगा। अवैध कब्जा की पुष्टि होने पर संबंधितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

-ओपी श्रीवास्तव, एसडीएम, चायल

पति के दो दोस्तों ने किया महिला का रेप!

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में एक महिला के साथ उसके पति के दो दोस्तों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार महिला का पति दो महीने से नीमका जेल में बंद है। उसके पीछे से उसके पति के दोस्त गुरदीप सिंह व जागिर सिंह, जो इस्माईपुर में रहते है और गुरूद्वारे के ग्रंथी हंै, आते-जाते थे।
दो दिन पूर्व वह अपने पति से मिलने के लिए जेल गई थी, जब मिलने के बाद वह वापस आ रही थी तो बाहर उसे जागिर व गुरदीप सिंह मिल गए। उन्होंने उससे कहा कि वह उसके पति को जेल से बाहर निकलवा देंगे। इस प्रकार के झांसा देकर वह उसे अपने साथ मोटरसाइकिल पर तिलपत के जंगलों में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया और फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।