शनिवार, 23 नवंबर 2013

25 तोला सोना व बाइक बरामद

बाड़मेर। नागाणा पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक से पच्चीस तोला सोना, पौन किलो चांदी व एक बाइक बरामद की है। पूछताछ में चोरी की और भी वारदातें खुलने की उम्मीद है। पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि कवास निवासी शिक्षक धर्माराम के घर पर चोरी होने की रात यह परिवार पड़ौस में रात्रि जागरण पर गया हुआ था। रात्रि जागरण में अनिल उर्फ मुकेश पुत्र गोमाराम निवासी कवास भी था। जागरण के दौरान करीब दो घण्टे तक मुकेश गायब हो गया।
इस दरम्यान उसने शिक्षक धर्माराम के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उप अधीक्षक ने बताया कि नागाणा थानाधिकारी आनंदकुमार, हेडकांस्टेबल किशनाराम व कांस्टेबल नंदूसिंह के संयुक्त प्रयासों से वारदात का राजफाश हुआ। संदेह के आधार पर पकड़े गए आरोपित ने पूछाताछ में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।


उसकी निशानदेही पर धर्माराम के घर से चोरी हुआ पच्चीस तोला सोना के गहने, पौन किलो चांदी व सात हजार रूपए नकद बरामद हुए। अन्य जगह से चुराई गई एक बाइक भी बरामद की गई। उप अधीक्षक ने बताया कि इस युवक के खिलाफ पूर्व एस टी एस सी प्रकरण व लूट के मामले में चालान हो चुका है। फिलहाल यह रिमाण्ड पर है। पूछताछ में चोरी की और भी वारदातें खुलने की संभावना है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें