शनिवार, 23 नवंबर 2013

दवा नहीं, भाजपाई हैं जहरीले: सोनिया

कोटा। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन संप्रग की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशुल्क दवा योजना को जहरीली बताने तथा गलत इल्जाम लगाकर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है। कोटा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि आप लोगोंं को सरकार जो निशुल्क दवाई दे रही है उसे भारतीय जनता पार्टी जहरीली बता रही है।
उन्होंने कहा कि निशुल्क दवा एवं जांच को लेकर भाजपा गलत इल्जाम लगा कर अफवाह फैला रही है। उन्होंने कहा कि दवा जहरीली नही है बल्कि जहरीले वे लोग है जिनके मन में आपके लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा जब सत्ता में थी तब ऎसी क्रांतिकारी योजनाएं क्यों नहीं लागू की। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग ढिंढोरा पीटते है और झूठी बातें करते है।

राज्य सरकार के काम की प्रशंसा करते हुए सोनिया ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन की राशि को दुगुनी कर दी गई है तथा यह सभी बुजुर्गो के लिए लागू की गई है। राजस्थान शिक्षा का हब बन गया है तथा कई बडे संस्थान खुले है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोगों को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार दिया है तथा मनरेगा में सौ दिन के रोजगार की गारंटी मिली हैं। खाद्य सुरक्षा कानून भी इस मंशा से लागू किया गया है ताकि कोई भूखा नहीं रहे।

किसानों को जबरन जमीन नहीं देनी पडे तथा सहमति पर उचित मुआवजा दिलाने के लिए भूमि अधिग्रहण कानून बनाया गया है। सोनिया ने कहा कि किसानों को उपज का उचित मूल्य मिले इसलिए समर्थन मूल्य बढाया गया हैं। अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए भी कई कदम उठाए गए हैैं। महिलाओं का भी ध्यान रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें