अजमेर. सदर थाना पुलिस ने तीन दिन पहले देराठू गांव में हुई वृद्ध की हत्या का मंगलवार को राजफाश कर दिया। हत्या में संलिप्त मृतक की पुत्रवधू और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना प्रभारी सांवरमल नागौरा के अनुसार मृतक वृद्ध जीवण जाट की खून से लथपथ लाश उसके खेत की झोपड़ी में रविवार सुबह मिली थी।
मृतक के सिर, कान और ललाट पर चोटों के निशान थे। पूछताछ में मृतक के बड़े पुत्र शैतान सिंह ने हत्या का शक छोटे भाई रामदेव की बहू आशा पर व्यक्त करते हुए आरोप लगाया था कि उसने देराठू निवासी भंवरसिंह राजपूत के साथ मिलकर पिता जीवण की हत्या की।
पुलिस ने रविवार को ही पुत्रवधू आशा को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ और मोबाइल की कॉल डिटेल से यह पक्का हो गया कि पुत्रवधू आशा की देराठू निवासी भंवरसिंह से बातचीत होती रहती थी और शनिवार को वारदात की रात दोनों की लोकेशन साथ-साथ आ रही थी। पुलिस की सख्ती के बाद बहू आशा टूट गई और उसने भंवरसिंह से अपने प्रेम को स्वीकार करते हुए बताया कि ससुर जीवण जाट दोनों बेटों में पक्षपात करता था। उससे जमीन के बंटवारे और खेतों को पानी पिलाने की बात को लेकर आए दिन कहासुनी होती रहती थी। इस पर आरोपी आशा ने कुल्हाड़ी और फावड़े से हत्या करने की बात कबूलते हुए बताया कि वह दिन में जाकर खेत की रैकी करके आई थी। वहां कुल्हाड़ी, लाठी और फावड़ा पड़े देख उसने हथियार साथ लाने की जरूरत नहीं समझी।