जैसलमेर । विधानसभ चुनाव २०१३ के अन्तर्गत जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अन्तिम तिथि तक ८ अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है। जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में अब ७ अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रहे है।
रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर गजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि जैसलमेंर विधानसभा क्षेत्र से १५ अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए थे। जिसमें से नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अन्तिम तिथि १६ नवम्बर, शनिवार दोपहर ३ बजे तक ८ अभ्यर्थियों द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है। उन्होंने बताया कि जलालुदीन, सुजान सिंह, सांग सिंह, हनीफ खां, रवि कालुन्धा, वीर सिंह, आलोक कुमार व रघुवीर सिंह ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है।
रिटर्निंग अधिकारी जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र १३२ चारण ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थिता वापस लेने के बाद अब ७ अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रहे है। उन्होंने बताया कि छोटू ंसंह भारतीय जनता पार्टी, रूपाराम इण्डियन नेशनल कांग्रेस, हुकमसिंह शेखावत बहुजन समाज पार्टी, रामनिवास छिपां नेशनल युनिनिष्ठ जमीदारा पार्टी, रोशन सिंह जागो पार्टी, हरिश कुमार भारतीय युवा शक्ति एवं भगवानसिंह जोगा निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में चुनाव मैदान में रहे है।
उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये गए है। उन्होंने बताया कि चुनाव मैदान में रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छोटू सिंह को कमल, इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के रूपाराम को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के हुकमंसंह शेखावत को हाथी का चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इसीप्रकार नेशनल युनिनिष्ठ जमीदारा पार्टी के रामनिवास छीपा को टेलीफोन, जागो पार्टी के रोशन सिंह को सिटी, भारतीय युवा शक्ति के हरीश कुमार को मोमबत्तियां व निर्दलीय प्रत्याशी भगवान सिंह जोगा को कप और प्लेट चुनाव चिन्ह् आबंटित किए गए है।
रिटर्निंग अधिकारी जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र १३२ चारण ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थिता वापस लेने के बाद अब ७ अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रहे है। उन्होंने बताया कि छोटू ंसंह भारतीय जनता पार्टी, रूपाराम इण्डियन नेशनल कांग्रेस, हुकमसिंह शेखावत बहुजन समाज पार्टी, रामनिवास छिपां नेशनल युनिनिष्ठ जमीदारा पार्टी, रोशन सिंह जागो पार्टी, हरिश कुमार भारतीय युवा शक्ति एवं भगवानसिंह जोगा निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में चुनाव मैदान में रहे है।
उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये गए है। उन्होंने बताया कि चुनाव मैदान में रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छोटू सिंह को कमल, इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के रूपाराम को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के हुकमंसंह शेखावत को हाथी का चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इसीप्रकार नेशनल युनिनिष्ठ जमीदारा पार्टी के रामनिवास छीपा को टेलीफोन, जागो पार्टी के रोशन सिंह को सिटी, भारतीय युवा शक्ति के हरीश कुमार को मोमबत्तियां व निर्दलीय प्रत्याशी भगवान सिंह जोगा को कप और प्लेट चुनाव चिन्ह् आबंटित किए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें