प्रियंका चौधरी के समर्थन में छतीस कौम का जन सैलाब उमड़ा
बाड़मेर मेरी कर्मभूमि। . हर वर्ग कि बिना भेदभाव सेवा करुँगी प्रियंका
बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर से भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी के समर्थन में बाड़मेर ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित जन संपर्क बैठक में छतीस कौम के लोगो का जन सैलाब उमड़ पड़ा ,हर जाती वर्ग से लोगो ने दिल खोल कर प्रियंका को समर्थन दिया। बाड़मेर क्षेत्र से दो दर्जन से अधिक गाँवो के हज़ारो लोग जन समपर्क बैठक में पहुंचे
जन समपर्क बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा कि बाड़मेर उनकी जन्म भूमि और कर्मभूमि हें। यहाँ रह कर बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग कि सेवा करना चाहती हूँ ,उन्होंने कहा कि उन्हें आज जो जनता का प्राय और समर्थन मिल रहा हें हूँ ,प्रियंका ने कहा कि वो चुनाव जितने के बाद बाड़मेर रह कर जनता कि सेवा करेगी ,उन्होंने हज़ारो लोगो कि आशा के अनुरूप बिना जातिगत भेदभाव के हर समाज जाती धर्म और वर्ग़ के लोगो कि सेवा कि बात कही ,इस अवसर पर स्वरुप सिंह राठोड ने कहा कि राजनीती में लम्बे समय बाद जाट राजपूत गठजोड़ का आगाज़ हुआ हें जो बाड़मेर कि राजनीती को नै दिशा देगा ,इस अवसर पर उड़ा राम मेघवाल ने कहा कि वर्म्मन विधायक ने पांच साल तक हर जाती को आपस में लड़ने के अलावा लोगो को गंगाजी डालने का कम किया , आ गया कि लोग विधायक जी को गंगा जी। उन्होंने कहा कि विधायक के काले चिट्ठो कि पूरी फ़ाइल हे उनके पास। अपराधियो को शाह देना गरीबो का हक़ छीनने का कम किया ,इस अवसर पर समाज सेवी तन सिंह चौहान ने कहा कि जातिगत भावना से ऊपर उठ कर भाजपा को जिताना हें उन्होंने कहा कि अब राजनीती ने जातिवाद को उखाड़ना होगा ,इस अवसर पर रूप सिंह राठोड ने कहा कि बाड़मेर में जिस प्रकार राजपूत मदद कर रहा हें उसी तरह शिव में मानवेन्द्र सिंह को मदद कर जिताए। इस वासर पर मधु सिंह राजपुरोहित ,अयूब खान ,मोटी सिंह राठोड ,गणपत सिंह लुणु ,रतन सिंह लुणु ,छगन सिंह ,रहम तुला खान गड़ीसर ,नाथू सिंह राठोड ,हयात खान ,सहित हर गांव से मौजिज लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सञ्चालन स्वरुप सिंह खारा ने किया।
बाड़मेर मेरी कर्मभूमि। . हर वर्ग कि बिना भेदभाव सेवा करुँगी प्रियंका
बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर से भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी के समर्थन में बाड़मेर ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित जन संपर्क बैठक में छतीस कौम के लोगो का जन सैलाब उमड़ पड़ा ,हर जाती वर्ग से लोगो ने दिल खोल कर प्रियंका को समर्थन दिया। बाड़मेर क्षेत्र से दो दर्जन से अधिक गाँवो के हज़ारो लोग जन समपर्क बैठक में पहुंचे
जन समपर्क बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा कि बाड़मेर उनकी जन्म भूमि और कर्मभूमि हें। यहाँ रह कर बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग कि सेवा करना चाहती हूँ ,उन्होंने कहा कि उन्हें आज जो जनता का प्राय और समर्थन मिल रहा हें हूँ ,प्रियंका ने कहा कि वो चुनाव जितने के बाद बाड़मेर रह कर जनता कि सेवा करेगी ,उन्होंने हज़ारो लोगो कि आशा के अनुरूप बिना जातिगत भेदभाव के हर समाज जाती धर्म और वर्ग़ के लोगो कि सेवा कि बात कही ,इस अवसर पर स्वरुप सिंह राठोड ने कहा कि राजनीती में लम्बे समय बाद जाट राजपूत गठजोड़ का आगाज़ हुआ हें जो बाड़मेर कि राजनीती को नै दिशा देगा ,इस अवसर पर उड़ा राम मेघवाल ने कहा कि वर्म्मन विधायक ने पांच साल तक हर जाती को आपस में लड़ने के अलावा लोगो को गंगाजी डालने का कम किया , आ गया कि लोग विधायक जी को गंगा जी। उन्होंने कहा कि विधायक के काले चिट्ठो कि पूरी फ़ाइल हे उनके पास। अपराधियो को शाह देना गरीबो का हक़ छीनने का कम किया ,इस अवसर पर समाज सेवी तन सिंह चौहान ने कहा कि जातिगत भावना से ऊपर उठ कर भाजपा को जिताना हें उन्होंने कहा कि अब राजनीती ने जातिवाद को उखाड़ना होगा ,इस अवसर पर रूप सिंह राठोड ने कहा कि बाड़मेर में जिस प्रकार राजपूत मदद कर रहा हें उसी तरह शिव में मानवेन्द्र सिंह को मदद कर जिताए। इस वासर पर मधु सिंह राजपुरोहित ,अयूब खान ,मोटी सिंह राठोड ,गणपत सिंह लुणु ,रतन सिंह लुणु ,छगन सिंह ,रहम तुला खान गड़ीसर ,नाथू सिंह राठोड ,हयात खान ,सहित हर गांव से मौजिज लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का सञ्चालन स्वरुप सिंह खारा ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें