शनिवार, 16 नवंबर 2013

बाडमेर, नाम वापसी के बाद 60 उम्मीदवार रहेगे चुनावी मैदान में,



नाम वापसी के बाद 60 उम्मीदवार रहेगे चुनावी मैदान में,

41 ने लिये अपने नाम वापिस

बाडमेर, 16 नवम्बर। विधानसभा चुनाव 2013 के लिए शनिवार को नाम वापसी के अनितम दिन तक 41 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिये। इसके बाद 60 उम्मीदवार वारों के बीच एक दिसम्बर को निर्वाचन के लिये मतदान होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को नाम वापसी का अनितम दिन था। इस दिन तक कुल 41 उम्मीदवारों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली। इसके बाद विधानसभा वार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सिथति स्पष्ट हो गर्इ है।

शिव विधानसभा क्षेत्र

शिव विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिये, इनमें निर्दलीय प्रत्याशी जालमसिंह, कमलसिंह, नखताराम, नेमीचन्द लखानी, शोभसिंह तथा तगाराम शामिल है। इसके बाद 8 उम्मीदवारोें के बीच निर्वाचन के लिए मतदान होगा इनमें कांग्रेस के अमीन खान, भाजपा से मानवेन्द्रसिंह, बसपा के रेखाराम, बहुजन संघर्ष दल के किशनाराम, भारत नव निर्माण पार्टी के दमाराम, जागो पार्टी के सवार्इसिंह, भारतीय युवाशकित पार्टी के हसन तथा निर्दलीय कैलाश बेनीवाल शामिल है।

बाडमेर विधानसभा क्षेत्र

बाडमेर विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिये इनमें निर्दलीय प्रत्याशी बाबुलाल, चेतनराम, किशनसिंह, कृष्णनाथ, मंजू देवी, मेवाराम, नाथूसिंह, प्रेम प्रकाश, पुरूषोतम, सत्यप्रकाश, सतीश चन्द्र जांगिड तथा श्याम सुन्दर शर्मा शामिल है। इसके बाद 13 उम्मीदवारों में निर्दलीय बनाराम दर्जी, निर्दलीय, भवानीसिंह, बसपा के चन्द्र प्रकाश, निर्दलीय हरीश, शिव सेना के हुकमीचन्द, जागो पार्टी के लालचन्द, भारतीय युवा शकित के मदन मोहन, कांग्रेस के मेवाराम जैन, निर्दलीय मृदुरेखा चौधरी, सीपीआर्इ के नानकदास, धारीवाल, भाजपा की प्रियंका चौधरी, निर्दलीय शंकरलाल तथा निर्दलीय सफी मोहम्मद के बीच चुनावी मुकाबला होगा।

बायतु विधानसभा क्षेत्र

बायतु विधानसभा क्षेत्र में एक निर्दलीय उम्मीदवार तगाराम के नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के पश्चात 6 उम्मीदवारों के बीच निर्वाचन के लिए मतदान होगा, इनमें कांग्रेस के कर्नल सोनाराम चौधरी, बहुजन संघर्ष दल के हीराराम, भाजपा के कैलाश चौधरी, जागो पार्टी के नारायणराम, भारतीय युवा शकित पार्टी के रहमततुल्ला खान तथा बसपा के शिवाराम शामिल है।

पचपदरा विधानसभा क्षेत्र

पचपदरा विधानसभा में 11 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिये इनमें निर्दलीय अब्दुला, अमराराम, बसन्त शर्मा, गोपाराम, शिव सेना के जबरसिंह, निर्दलीय मंगलसिंह, मोहम्मद शरीफ, मुखितयार, श्रवणसिंह, श्यामलाल तथा सुखदेव शामिल है। वहीं चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों की संख्या 13 रह गर्इ है। इनमें निर्दलीय अब्दुल रहमान, भाजपा के अमराराम चौधरी, निर्दलीय गोबरराम, निर्दलीय हंसराज, निर्दलीय केवलचन्द, जागो पार्टी के खरथाराम, कांग्रेस के मदन प्रजापत, राजस्थान विकास पार्टी के पीराराम, निर्दलीय राजेन्द्रसिंह, बसपा के रामसिंह, निर्दलीय रतनलाल, भारतीय युवा शकित के श्रवणसिंह तथा राजपा के तेजाराम शामिल है।




-2-

सिवाना विधानसभा क्षेत्र

सिवाना विधानसभा क्षेत्र में 8 प्रत्याशियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापिस ले ली, इनमें निर्दलीय हंजाराम, हुकमाराम, इन्दाराम चौधरी, ओम प्रकाश, सांवलसिंह, शिवलाल सेन, तेजसिंह तथा विजय सिंह शामिल है। इसके बाद 7 उम्मीदवारों के बीच निर्वाचन के लिए मतदान होगा, जिसमें भाजपा के हमीरसिंह भायल, भारतीय युवा शकित पार्टी के हिमताराम, कांग्रेस के महंत निर्मलदास, राजपा के मेहराराम रार्इका, निर्दलीय पोपटराम, निर्दलीय रेवतकुमार तथा बसपा के विजयराज शामिल होंगे।

गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र

गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र वापिस नहीं लेने के कारण 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गये है, इनमें निर्दलीय गणेशाराम, कांग्रेस के हेमाराम चौधरी, भाजपा के लाधुराम विश्नोर्इ, राजपा के नरेन्द्र कुमार, भारतीय युवा शकित पार्टी के रामलाल, सीपीआर्इ के रिडमलराम तथा बसपा के शुमार शामिल है।

चौहटन विधानसभा क्षेत्र

चौहटन विधानसभा क्षेत्र से 3 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापिस ले लिये इनमें जागो पार्टी के खुशालचन्द, निर्दलीय मोहनलाल, भारतीय बहुजन पार्टी के पांचाराम शामिल है। नाम वापसी के बाद यहां से 6 उम्मीदवारों में से निर्वाचन के लिए मतदान होगा, इनमें भारतीय युवा शकित पार्टी के धुडाराम, बसपा के जुजा, राजपा के लक्ष्मणदास वडेरा, कांग्रेस के पदमाराम मेघवाल, निर्दलीय रायमल तथा भाजपा के तरूणराय कागा शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें