शनिवार, 5 अक्टूबर 2013

जबरन पिलाई शराब, फिर किया गैंगरेप



जबरन पिलाई शराब, फिर किया गैंगरेप



ब्यावर (अजमेर)। अस्पताल जाने के लिए सड़क पर टैम्पो का इंतजार कर रही सेंदड़ा रोड निवासी एक महिला के साथ तीन जनों ने रात भर दुष्कर्म किया। वारदात गत 28 सितम्बर को अंजाम दी गई जिसकी रिपोर्ट पीडिता की ओर से एक सप्ताह बाद शनिवार को दर्ज करवाई गई।




पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाए जाने के दो घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली।




पीडिता गत 28 सितम्बर की शाम अमृतकौर अस्पताल जाने के लिए सड़क पर टैम्पो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान राजेन्द्र मोटरसाइकिल से गुजर रहा था। राजेन्द्र ने उसे अस्पताल छोड़ने की कहते हुए मोटरसाइकिल पर बैठा लिया।




रास्ते में उसने अस्पताल से पहले पीडिता को पेय पदार्थ पिलाया जिसे पीने के बाद वह अपनी सुध-बुध खो बैठी। पीडिता के अनुसार अस्पताल की बजाय राजेन्द्र उसे अपने साथ रास के निकट धुलेट गांव में पहाड़ी की तलहटी में ले गया।




यहां पर राजेन्द्र ने पीडिता को जबरन शराब पिलाई। शराब पिलाने के बाद राजेन्द्र ने मौके पर गांव से ही अपने दो अन्य साथियों पप्पू व किशोर को भी बुलवा लिया। तीनों आरोपियों ने पीडिता के साथ पूरी रात दुराचार किया।

सुसाइड...पीएम को ठहराया जिम्मेदार

सुसाइड...पीएम को ठहराया जिम्मेदार

बेंगलूरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में जूता कंपनी के एक सेल्समैन संतोष गौड़ा (32) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चौंकाने वाली बात ये है कि उसने अपनी मौत के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जिम्मेदार ठहराया है।


सुसाइड नोट में संतोष ने लिखा है कि प्रधानमंत्री के खराब प्रशासन और आए दिन पाकिस्तानी हमलों को रोकने में सरकार की विफलता के चलते उसने यह कदम उठाया।


संतोष टुमकुर रोड़ पर रहता था और मूल रूप से चिकमगलूर जिले के सकलेशपुर का रहने वाला था। सुसाइड के बारे में गुरूवार शाम 7:30 बजे पता चला। संतोष के पड़ोसी ने देखा कि उसका शव घर की छत से लटक रहा है।


पुलिस को उसके घर से कन्नड़ में लिखा तीन पन्नों का पत्र मिला है। जिसमें पहले इस बात पर दुख जताया है कि वह बेंगलूरू में कोई संपत्ति नहीं खरीद सका। वहीं बाद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आरोप लगाते हुए संतोष ने लिखा है कि वे अच्छा प्रशासन नहीं दे सके।के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जिम्मेदार ठहराया है।


सुसाइड नोट में संतोष ने लिखा है कि प्रधानमंत्री के खराब प्रशासन और आए दिन पाकिस्तानी हमलों को रोकने में सरकार की विफलता के चलते उसने यह कदम उठाया।


संतोष टुमकुर रोड़ पर रहता था और मूल रूप से चिकमगलूर जिले के सकलेशपुर का रहने वाला था। सुसाइड के बारे में गुरूवार शाम 7:30 बजे पता चला। संतोष्ा के पड़ोसी ने देखा कि उसका शव घर की छत से लटक रहा है।


पुलिस को उसके घर से कन्नड़ में लिखा तीन पन्नों का पत्र मिला है। जिसमें पहले इस बात पर दुख जताया है कि वह बेंगलूरू में कोई संपत्ति नहीं खरीद सका। वहीं बाद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आरोप लगाते हुए संतोष ने लिखा है कि वे अच्छा प्रशासन नहीं दे सके।

नवरात्र के पहले दिन मंदिर में छोड़ गए "देवी"

नवरात्र के पहले दिन मंदिर में छोड़ गए "देवी"

हरनावदाशाहजी (बारां)। शक्ति आराधना पर्व नवरात्र के पहले दिन ही एक मां ने अपनी नवजात बेटी को सड़क किनारे झाडियों में छोड़ दिया।

हरनावदाशाहजी-अकलेरा मार्ग स्थित भीलखेड़ा हनुमान मंदिर के निकट दोपहर करीब 2 बजे झाडियों से बच्चे के रोने की आवाज सुन कुछ लोग वहां पहुंचे। उन्हें प्लास्टिक कट्टे में नवजात बालिका नजर आई।


उन्होंने नवजात को संभाल तत्काल पुलिस को सूचना दी। बाद में नवजात को उपचार के लिए झालावाड़ भिजवाया गया। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मौके पर कपड़ा भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस को सुराग लगने की उम्मीद है।

दस-बारह घंटे पूर्व जन्म
मौके पर पहुंचे चिकित्सा प्रभारी डॉ. मनोहर ने बताया कि नवजात का जन्म संभवतया 10-12 घंटे पूर्व हुआ है। मौसम सर्द होने से बालिका का शरीर ठंडा था। ऎसे में उसे तुरंत अकलेरा ले गए। जहां उसे वार्मर पर रखने एवं प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रैफर कर दिया गया।

पीडिता को दे डाली दोबारा सेक्स की सलाह

पीडिता को दे डाली दोबारा सेक्स की सलाह

जयपुर। महिलाओं की मदद के लिए शुरू की गई "गरिमा हेल्पलाइन" महिलाओं को ही शर्मसार कर रही है। इसका हालिया मजमून हेल्पलाइन पर बैठे पुरूष कर्मचारी की एक शर्मनाक सलाह है।

इस ऑपरेटर ने शिकायत दर्ज करने के बजाय पीडिता से कहा कि आरोपी के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई के लिए "फिर से सम्बन्ध बनाओ।" इससे आहत पीडिता ने कॉल रिकॉर्डिग के साथ पुलिस में शिकायत दी। अब जिला कलक्टर इस मामले की जांच करवा रहे हैं।

युवती ने 15 सितम्बर को शाम साढे छह बजे हेल्पलाइन में फोन कर यौन शोषण की शिकायत की थी। युवती का आरोप है कि हेल्पलाइन पर बैठे पुरूष कर्मचारी ने शिकायत दर्ज करने के बजाय उसे पुख्ता कार्रवाई के लिए सलाह दे डाली।

कहा कि आप आरोपी के साथ फिर से सम्बन्ध बनाओ। इसके बाद दोनों का डीएनए टेस्ट कराओ, तभी यौन शोषण का पता चलेगा। इस शर्मनाक सलाह को युवती ने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। उसने 18 सितम्बर को हेल्पलाइन में फिर फोन कर कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी तो पता चला कि कोई शिकायत नहीं दर्ज हुई है।

इस पर युवती ने महिला थाना गांधी नगर के महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र की प्रभारी डा. रेणूका पामेचा को शिकायत दी। पामेचा ने जिला कलक्टर को लिखे पत्र में घटना को चिंता का विष्ाय बताया और ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई के साथ हेल्पलाइन पर सिर्फ महिलाओं की ड्यूटी लगाने की सलाह दी है। पत्र में उन्होंने कहा है कि अगर रात को ऎसा सम्भव नहीं, तो हेल्पलाइन सिर्फ दिन में ही संचालित किया जाए।

तीन दिन बाद भी दर्ज नहीं की शिकायत
युवती ने 15 सितम्बर की शाम साढ़े छह बजे गरिमा हेल्पलाइन 7891091111 में कॉल किया।
शिकायत करने पर पुरूष ऑपरेटर ने शर्मनाक सलाह दी। युवती ने यह कॉल रिकॉर्ड कर ली।
तीन दिन बाद फिर कॉल किया। पूछने पर पता चला कि उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई।

"संतान सुख" के बहाने 5 महिलाओं से सेक्स

"संतान सुख" के बहाने 5 महिलाओं से सेक्स

अगरतला। दक्षिणी त्रिपुरा में साबरूम की एक अदालत ने पिछले तीन महीने से कई महिलाओं के साथ दुराचार करने के आरोपी ढोंगी संत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिलाचारी की रहने वाली पांच आदिवासी महिलाओं ने इस कलयुगी संत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि संतान प्राप्ति के धार्मिक अनुष्ठान की आड़ में उसने उनका कई माह तक शारीरिक शोषण किया। ये सभी महिलाएं निसंतान बताई जा रही हैं।

मोदी को यूपी में नहीं घुसने देंगे अखिलेश!

मोदी को यूपी में नहीं घुसने देंगे अखिलेश!
कानपुर। भाजपा के प्रधानंमत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश के कानपुर में 19 अक्टूबर को प्रस्तावित रैली पर ग्रहण लग गया है। यूपी सरकार ने मोदी को कानपुर के फूलबाग में रैली करने की इजाजत देने से फिर इनकार कर दिया है। जिला प्रशासन ने तर्क दिया है कि रैली के आयोजन से कानून व्यवस्था पर असर पड़ने की आशंका है, इस रैली को इजाजत नहीं दी जा सकती। अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि मोदी को प्रदेश में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। ....

मालूम हो कि इससे पहले भी कई राजनीतिक रैलियां फूलबाग मैदान में होती रही हैं। लेकिन पहली बार जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था एवं यातायात संबंधी परेशानी का हवाला देते हुए यह मैदान देने से दो टूक मना कर दिया। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि मोदी को प्रदेश में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। भाजपा ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि ऎसा करना लोकतंत्र के खिलाफ है।

इससे पहले 15 अक्टूबर को कानपुर में मोदी की रैली होने वाली थी, तब दशहरा और बकरीद का हवाला देकर बीजेपी उसे 19 तक बढ़ा दिया गया था। कानपुर में प्रस्तावित रैली को राज्य सरकार की इजाजत नहीं मिलने के कारण सपा-भाजपा अब आमने-सामने आ सकती हैं।

नवरात्र में मोदी का उपवास शुरू

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शनिवार से शक्ति आराधना में लीन हो गए हैं। नवरात्र में वे सिर्फ नींबू शरबत एवं उबला पानी ही लेंगे। इस अवधि में वह अन्य कोई आहार नहीं लेते। मोदी अब शरद नवरात्र पूरा होने के नौ दिन बाद फिर से सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री आवास से ही जरूरी प्रशासनिक कार्यो का संचालन करते हैं। वह अन्य किसी सार्वजिनक कार्यक्रम में शिरकत नहीं करते। वर्षो से निभाते आ रहे मोदी ने इस आध्यात्मिक कार्यक्रम को बरकरार रखते हुए इस बार भी मुख्यमंत्री निवास में घट स्थापना की है।

बिटिया दो घर को रोशन करती है - एडवोकेट जैन



बिटिया दो घर को रोशन करती है - एडवोकेट जैन

चौहटन। परम पूज्य कल्पलता श्रीजी म.सा. के सानिध्य में स्थापित कुशल हेम बालिका मंडल की प्रथम वर्षगांठ के कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. बंशीधर तातेड़, कार्यक्रम अध्यक्ष जेठमल जैन एडवोकेट ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया।

चौहटन के जैन उपाश्रय में परम पूज्य साध्वी अभ्युदया श्रीजी म.सा. आदि की निश्रा में आयोजित बालिका मंडल के वर्षगांठ समारोह में मंगलाचरण करते हुए साध्वी सत्वोदया श्रीजी ने कहा कि नर्इ संस्थाएं स्थापित होती है कुछ दिन उत्साह रहता है और खत्म हो जाता है। संस्था एक लक्ष्य, एक उददेश्य होना जरूरी है। जीवन में परिवर्तन का लक्ष्य जरूरी है, व्यवहार में परिवर्तन, वर्तन में परिवर्तन। किसी संस्था को चलाने के लिए तीन स्तम्भ जरूरी है संगठन, सज्जनता ओर सकि्रयता इसी से संस्था दिनों दिन प्रगति करेगी।

कार्यक्रम अध्यक्ष एडवोकेट जेठमल जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि चौहटन हीरों की खान है। यह धरती पांडवों की तपोभूमि रही है उनके तप से पवित्र भूमि है। जिसका ओज भी चौहटनवासियों का प्राप्त हो रहा है। कुशल हेम बालिका मंडल ने एक वर्ष के भीतर जिस तरह से सामाजिक उत्थान के कार्य किए वह प्रशंसनीय है। उन्होने कहा कि हमारे समाज में आज महिलाएं एवं बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है वहीं पुरूष वर्ग एवं बालक पिछड़ रहे है। आज जहां लड़का होने पर घर में थाली बजार्इ जाती है लेकिन अब हमें अपनी सोच को बदलना होगा अब लड़की होने पर थाली बजानी होगी क्योंकि पढ़ी लिखी नारी एक नही दो घर को रोशन करती है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. बंशीधर तातेड़ ने कहा कि बच्चा दो साल की उम्र में बोलना सीख जाता है लेकिन क्या बोलना है, कैसे बोलना है वह जिन्दगी भर नही सीख पाता है। उन्होने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म मात्र कि्रया बनकर नही रहना चाहिए बलिक धर्म हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनना चाहिए, धर्म दमड़ी की तरह नही होकर चमड़ी की तरह होना चाहिए। हमारे जीवन में विनय ओर विवेक आ गया तो समझो जिन्दगी में सबकुछ आ गया।

उन्होने कहा कि हम आज भी पुरानी सभ्यता में जी रहे है, हमारी सोच आज भी यही है कि पुत्र है तो सबकुछ है उससी हमारा वंश है लेकिन अब जमाना बदल गया है बेटी होगी तो सुख- दु:ख में साथ देगी पुत्र गला दबाने में साथ देगा।

कार्यक्रम दौरान मंडल की सभी बालिकाओं एवं मंडल को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए अरविन्दभार्इ गुरूजी, सोना छाजेड़ को उनके संस्था में सकि्रयता के योगदान देने के लिए अतिथियों द्वारा प्रशसित पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। इसी कड़ी में वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन आयोजित एन्टर जैन खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रचना मालू, द्वितीय रंजिता मालू, तृतीय स्थान सीमा मालू, भावतीर्थ यात्रा प्रतियोगिता में प्रथम सोना छाजेड़, द्वितीय रक्षा भंसाली, तृतीय पूजा रांका एवं जैन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में प्रथम पायल एस. धारीवाल, द्वितीय निकिता धारीवाल, कविता धारीवाल, रूचिका सेठिया, पूजा सेठिया तृतीय स्थान साक्षी डोसी ने प्राप्त किया जिन्हे पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में केशल हेम महिला मंडल की अध्यक्षा मंजू मालू, कविता धारीवाल, रंजिता मालू ने अपने उदगार व्यक्त किए। मंडल अध्यक्ष रचना मालू द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन गौतम भंसाली ने किया।

कार्यक्रम में चौहटन जैन श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष आसुलाल धारीवाल, महामंत्री हीरालाल धारीवाल, सोहनलाल डोसी, मदनलाल मालू, बाबुलाल'रामा धारीवाल, अरविन्दभार्इ गुरूजी, विपीन भंसाली, पीयुष धारीवाल, चन्द्रप्रकाश छाजेड़ सहित जैन समाज के गणमान्य नागरिक उपसिथत थे।


भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महासम्मेलन में भाग लेने के लिए अजमेर रवाना

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महासम्मेलन में भाग लेने के लिए अजमेर रवाना

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महासम्मेलन में भाग लेने के लिए अजमेर रवाना हुए प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य असरफ अली खिलजी ने बताया कि जिले भर से 20 गाडि़या अजमेर रवाना हुर्इ दस गाडि़यों को सिणधरी चौराहें से जिला उपाध्यक्ष बसीर खां धारेजा के नेतृत्व में पूर्व विधायक हरिसिंह सोढा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस महासम्मेलन को पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिन्धीया पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाह नवाज हुसैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तायार अबास नकवी, पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्रसिंह, मोर्च के प्रदेष अध्यक्ष अमीन पठान, पूर्व मंत्री युनुस खानं विधायक सगीर अहमद, विधायक हबीबुर रहमान, संबोधित करेंगें। अवसर पर पूर्व विधायक हरिसिंह सोढा ने कहा अल्पसंख्यक अब कागेसं के झूठें झासों में नहीं आने वाले है अब जागरूक हो चुके है और काग्रेस से जल्द से जल्द निजात मिलने वाली है। मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष बसीर खां धारेजा ने कहा कि काग्रेस मुसलमानों को भाजपा के नाम से डराकर अपना वोट बैंक पक्का रखना चाहती है अब भाजपा के नहीं डेरगी और वसुन्धरा राजे की सरकार में अल्पसख्यकों की पूर्ण भागीदारी होगी।

इस अवसर पर मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलवी ताज मोहम्मद सययद भुरे शाह भंवार जिला मंत्री मोलवी नूर मोहम्मद, हाजी साले मोहम्मद, गनी खां पाबूसरी सयद मिठन शांह, बचाया खां, बच्चू खां कुम्हार, मौलवी कमालुदीन, गफूर खां खड़ीन, अब्दुर रहमान खिलजी, उरस खां जुनेजा, कमरूदीन रहुमा, डा. र्इनायत खां रहुमा, मौलवी हबीब, अली खां थाने की बेरी, सहित कर्इ गणमान्य लोगे रवाना हुए।

इन्दा ने मुख्यमंत्री से की मुआवजे की मांग

इन्दा ने मुख्यमंत्री से की मुआवजे की मांग 


 बाड़मेर भाजपा नेता रमेषसिंह र्इन्दा ने बताया कि बाड़मेर क्षेत्र में गत दिनों बेमौसम बारिष होने से कर्इ किसानों की खरीफ की फसलें खराब हो गर्इ और किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। इस संदर्भ में युवा नेता रमेषसिंह र्इन्दा ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन फैक्स किया जिसमें उन्होनें मांग की है बाड़मेर जिले के किसनों की कर्इ महीनों की मेहनत बेकार गर्इ बेमौसम बारिष के कारण पुरी फसल चौपट हो गर्इ। खराब फसल का किसानों को मुआवजा देने की मांग की गर्इ।

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 7 को

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 7 को


बाड़मेर। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 7 अक्‍टूबर को जिला कांग्रेस कार्यालय में 11.00 बजे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने बताया कि बैठक में कांग्रेस कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी और सदस्‍यों के साथ ही समस्‍त विधायक, सांसद, जिलाप्रमुख, समस्‍त ब्‍लॉकों के अध्‍यक्ष, पंचायत समिति प्रधान और सदस्‍य, जिला परिषद सदस्‍य, सभी प्रकोष्‍ठों के अध्‍यक्षों और सभी प्रमुख अग्रिम संगठनों के जिलाध्‍यक्षों को आमंत्रित किया गया है।


जोशी ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति के निर्देशानुसार बैठक में पार्टी के सद्भाव सप्‍ताह के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के साथ ही आगामी चुनावों के मदेनजर विभिन्‍न कार्यक्रमों और गतिविधियों पर विचार विर्मश किया जाएगा।

पीड़ित नौकरानी ने मजिस्ट्रेट से कहा: मालकिन ने मुझे पेशाब पीने पर मजबूर किया



नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज यहां की एक अदालत में वसंत कुंज के एक घर में अपनी मालकिन के हाथों कथित रूप से यातनाओं की शिकार लड़की के बयान पेश किये. ये बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किये गये थे और इसमें पीड़ित ने दर्द की पूरी कहानी बयां की थी.




दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत दर्ज बयान में लड़की ने आरोप लगाया कि इस मामले में गिरफ्तार उसकी मालकिन वंदना धीर ने उसे बहुत यातनाएं दीं.


पुलिस सूत्रों के अनुसार, लड़की ने मजिस्ट्रेट को बताया कि एक बार उसे पेशाब पीने को कथित रूप से मजबूर किया गया और अर्धनग्न हालत में घर में बंधक बनाया गया.


सूत्रों ने कहा कि उसने आरोप लगाया कि वंदना से बहुत पीटती थी और उसे घर में नौकरानी के तौर पर काम करने के लिए कोई धन नहीं मिलता था.


सूत्रों ने कहा कि पीड़ित ने मजिस्ट्रेट को बताया कि उसे बाथरूम का उपयोग नहीं करने दिया जाता था और मालकिन उसे पीटा करती थी.


उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़की को खाने को ढंग से भोजन तक नहीं दिया जाता था.


सूत्रों ने कहा कि उन्होंने एसडीएम के सामने भी लड़की का बयान दर्ज किया है जिसमें उसने दावा किया कि उसे लगातार लंबी अवधि तक काम के लिए मजबूर किया गया.


पीड़ित ने मजिस्ट्रेट को बताया कि वंदना ने उसे जलाया. उसने बताया कि वंदना के घर पर कोई मेहमान नहीं आया करता था और उसे अर्धनग्न हालत में घर के बाहर साफ सफाई के लिए मजबूर किया जाता था.


पुलिस ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा के सामने लड़की का बयान पेश किया. न्यायाधीश ने आज प्रमुख आरोपी वंदना की जमानत याचिका पर आदेश 7 अक्तूबर के लिए सुरक्षित रखा. पुलिस ने वंदना और प्लेसमेंट एजेंट डोरोथी को गिरफ्तार किया. इसी एजेंट के जरिये पीड़ित को वंदना के घर पर काम पर लगाया गया था. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.


वंदना की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान, पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस घटना के प्रकाश में आने से पहले पीड़ित का कथित रूप से इलाज करने वाले डाक्टर का बयान दर्ज किया.


पुलिस ने कहा कि डाक्टर ने उनसे कहा कि जब लड़की को इलाज के लिए लाया गया, वंदना ने उनसे कहा कि पीड़ित के भाई ने उससे मारपीट की जिसके कारण उसे चोटें लगीं.


पुलिस ने कहा कि डाक्टर के बयान में विरोधाभास है क्योंकि वंदना के वकील ने जमानत याचिका पर बहस के दौरान दावा किया था कि घर में गिर जाने से लड़की के सिर पर चोट लगी.


पुलिस ने वंदना की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि इस मामले में उनकी जांच जारी है और अगर उन्हें जमानत दी जाती है तो आरोपी जांच को प्रभावित कर सकते हैं.

वंदना के वकील ने जमानत की मांग करते हुए कहा कि इस मामले की जांच लगभग पूरी होने वाली है क्योंकि लड़की और अन्य के बयान पहले ही दर्ज हो चुके हैं.


सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत के सामने लड़की की हड्डियों के उस परीक्षण की रिपोर्ट भी रखी जो उसकी असली उम्र पता करने के लिए किया गया था.

बेटे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कर दिए राज्य के टुकड़े : जगनमोहन

हैदराबाद: तेलंगाना के गठन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों के बीच वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं।बेटे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कर दिए राज्य के टुकड़े : जगनमोहन
जगनमोहन ने आज नाम लिए बगैर सोनिया गांधी पर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनवाने के लिए राज्य के टुकड़े कर दिए।

दरअसल, जगन की दलील है कि अगर सिर्फ राहुल गांधी के दखल से राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए पहुंचा अध्यादेश वापस हो सकता है तो लोगों के इतने विरोध के बावजूद अलग राज्य का फैसला क्यों नही टल सकता। इशारों −इशारों में जगन ने सोनिया पर भी हमला बोला। ऐसा चुनाव के छह महीने पहले क्यों किया जा रहा है। कोई अपने बेटे को इस देश का पीएम बनाना चाहता है तो इसलिए राज्य का बंटवारा कर दिया जाए। अगर राहुल मुझे सुन रहे हैं तो जवाब दें। अगर आपके पास ताकत है अध्यादेश वापस लेने की तो जो 60 फीसदी जनता सड़क पर उतर आई है उसके बारे में भी कुछ कीजिए।

उधर, वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ता जगह−जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का एक दल राष्ट्रपति से मिलने दिल्ली जाएगा।

वहीं आंध्र प्रदेश को बांटने के विरोध में टीडीपी यानी तेलगू देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू दिल्ली में सोमवार से आमरण अनशन करेंगे।

आंध्र प्रदेश को विभाजित करने के केन्द्र के फैसले के विरोध में तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्रों में आज बंद के दूसरे दिन आम जनजीवन प्रभावित रहा।

आंध्र प्रदेश गैर-राजपत्रित अधिकारियों और एकीकृत आंध्र के अन्य समर्थकों ने 48 घंटों के बंद का आह्वान किया है जबकि जगन मोहन रेड्डी नीत वाईएसआर कांग्रेस ने गैर तेलंगाना क्षेत्रों में 72 घंटे का बंद आहूत किया है। दोनों बंद शुक्रवार सुबह शुरू हुए थे।

तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्रों में शिक्षण एवं कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे और इन क्षेत्रों में आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा।

तटीय आंध्र के आईजी द्वारका तिरूमला राव ने कहा कि उन्होंने कुछ कांग्रेसी नेताओं के आवासों और संपत्तियों पर हुए हमले को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बलों को तैनात किया।

उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। जब तक आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा, हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर यह हिंसक होता है तो हम कार्रवाई करेंगे।

बंद के पहले दिन सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों पर हमले सहित अन्य हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं। कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस के कार्यालयों पर हमले किए।

पीसीसी प्रमुख बोत्सा सत्यनारायण के व्यावसायिक एवं शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाया गया और पुलिस ने इन इलाकों तथा अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई है। एकीकृत आंध्र समर्थक कर्मचारी अगस्त से पहले ही हड़ताल पर चल रहे हैं।

इस बीच, वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन केन्द्र के इस कदम के खिलाफ आज से आमरण अनशन शुरू कर सकते हैं। तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार से नई दिल्ली में अनिश्चितकालीन अनशन की घोषणा की।

भाजपा ने सरकार के घोटालों पर जारी किया ब्लैक पेपर

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही चुनावी कसरत में एक-दूसरे को पटखनी देने के दावपेंच शुरू हो गए हैं। आचार संहिता लगने के एक दिन बाद ही भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कांफ्रेस कर शनिवार को कांग्रेस सरकार के पांच सालों को घोटालों का कारोबार बताया और कटघरे में खड़ा किया। भाजपा ने सरकार के घोटालों पर जारी किया ब्लैक पेपर
भाजपा ने सरकार के मुखिया अशोक गहलोत और डेढ़ दर्जन मंत्रियों पर घोटालों में लिप्त रहने का आरोप लगाया। भाजपाइयों ने इस संबंध में विभिन्न दस्तावेजों और तथ्यों के आधार पर एक ब्लैक पेपर भी जारी किया। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मे सरकार के घोटालों से संबंधित आई खबरों की एक सीडी भी पेश की।

मुख्यमंत्री गहलोत रहे निशाने पर
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे, घोटाला उजागर करो समिति के अध्यक्ष किरीट सौमेया, तारानगर विधायक राजेन्द्र राठौड़ और अन्य भाजपा नेताओं ने प्रेस कां्रफ्रेस में हिस्सा लिया। इसमें विशेष्ा रूप से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लिया गया। दस्तावेज दिखाते हुए मुख्यमंत्री गहलोत, उनके बेटे वैभव, बेटी सोनिया, पुत्रवधू हिमांशी समेत नजदीकी रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने वाले प्रोजक्टों का खुलासा किया गया। आरोप लगाया गया कि गहलोत और उनके परिवार के प्रोजेक्टों में नियम विरूद्ध लाभ पहंुचाया गया है।

डेढ़ दर्जन मंत्री भी लपेटे में
इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार के लगभग एक दर्जन मंत्रियों के बारे में भी खुलासा किया गया। इसमें केन्द्रीय वित्त मंत्री पी.चिदम्बरम के बेटे, वायलार रवि के बेटे समेत उद्योेगपतियों, रॉबर्ट वाड्रा, गहलोत के रिश्तेदार मोहनोत को दिए गए प्रोजेक्टो पर दस्तावेजों के जरिए सवाल उठाए गए। इसके अलाव राज्य मंत्रीमंडल के पांच मंत्रियों पर दुष्कर्म के आरोप लगाते हुए बताया कि राज्य सरकार महिला उत्पीड़न पर रोक लगाने में विफल रही है। सरकार के मंत्री ही महिलाओं से दुर्व्यवहार में आगे रहे।

डेढ़ घंटे देरी से आई वसुंधरा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे प्रेस कांफ्रेस मे डेढ़ घंटे देरी से पहंुची। राजे ने पत्रकारों के सवालों का जवाब भी नहीं दिया।

ब्रेस्ट बम के बाद नारियल बम का खतरा

जम्मू। आतंकी ग्रुप दहशत फैलाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पहले भारत के प्रमुख शहरों में ब्रेस्ट बम के खतरों के बारे में बताया गया था। अब खुफिया एजेंसी से मिली सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने पर नवरात्र में कोकोनेट बम से सावधान रहने को कहा है। ब्रेस्ट बम के बाद नारियल बम का खतरा
नवरात्रा उत्सव के दौरान आतंकवादियों के नारियल बम का इस्तेमाल किए जाने की खबरें हैं। खुफिया एजेंसियों ने जम्मू और उत्तराखंड सहित कई राज्यों को अलर्ट जारी किया है।

इनफॉरमेशन ब्यूरो ने हरिद्वार में आतंकवादियों के नारियल बम इस्तेमाल करने की खुफिया जानकारी दी है। इसे देखते हुए पौड़ी और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में नारियल चढ़ाने पर रोक लगा दी गई है।

वैष्णों देवी मंदिर में भी जवानों की एक टुकड़ी खास तौर से लगाई गई है। जम्मू और कटरा में आने वाले श्रद्धालुओं की भी पूरी तलाशी लेने को कहा गया है।

गौरतलब है कि गत 26 सितम्बर को नियंत्रण रेखा के पास कठुआ और हरिनगर में नारियल के आकार के बम जब्त किए गए थे।

हालांकि पुलिस को पूजा के दौरान चढ़ाए जा रहे नारियलों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है, लेकिन एक-एक नारियल को पैनी नजर से परखना पुलिस के लिए बढ़ी चुनौती होगा।

केदानाथ में भी नवरात्रा के पहले दिन पूजा की गई। श्रद्धालुओं का पहला जत्था शनिवार को केदारनाथ में यहां पूजा करेगा।

खनन व्यापारी का जलाने का प्रयास

पाटन। राजस्थान के सीकर जिले में अवैध खनन माफिया के कुछ लोगों ने एक खनन व्यापारी का जलाने का प्रयास किया। इस दौरान खनन व्यापारी की कार जल गई। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाया। खनन माफिया ने किया व्यापारी को जिंदा जलाने का प्रयास
जानकारी के अनुसार मीणा की नांगल गांव में खनन व्यापारी श्यामसुंदर चंदेला निवासी नांगल दरगू (हरियाणा) को शनिवार सुबह अवैध खनन कर रहे लोगों ने रोका और खनन करने से मना किया। अवैध खनन कर्मियों ने कहा कि यहां वे खनन करेंगे। इस पर दोनों व्यापारी ने आपत्ति जताई। इस पर पांच-सात जनोे ने व्यापारी से मारपीट की और उसकी कार को जला दिया। आरोपियों ने व्यापारी का भी जलाने का प्रयास किया। व्यापारी ने भागकर अपनी जान बचाई।