जबरन पिलाई शराब, फिर किया गैंगरेप
ब्यावर (अजमेर)। अस्पताल जाने के लिए सड़क पर टैम्पो का इंतजार कर रही सेंदड़ा रोड निवासी एक महिला के साथ तीन जनों ने रात भर दुष्कर्म किया। वारदात गत 28 सितम्बर को अंजाम दी गई जिसकी रिपोर्ट पीडिता की ओर से एक सप्ताह बाद शनिवार को दर्ज करवाई गई।
पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाए जाने के दो घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
पीडिता गत 28 सितम्बर की शाम अमृतकौर अस्पताल जाने के लिए सड़क पर टैम्पो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान राजेन्द्र मोटरसाइकिल से गुजर रहा था। राजेन्द्र ने उसे अस्पताल छोड़ने की कहते हुए मोटरसाइकिल पर बैठा लिया।
रास्ते में उसने अस्पताल से पहले पीडिता को पेय पदार्थ पिलाया जिसे पीने के बाद वह अपनी सुध-बुध खो बैठी। पीडिता के अनुसार अस्पताल की बजाय राजेन्द्र उसे अपने साथ रास के निकट धुलेट गांव में पहाड़ी की तलहटी में ले गया।
यहां पर राजेन्द्र ने पीडिता को जबरन शराब पिलाई। शराब पिलाने के बाद राजेन्द्र ने मौके पर गांव से ही अपने दो अन्य साथियों पप्पू व किशोर को भी बुलवा लिया। तीनों आरोपियों ने पीडिता के साथ पूरी रात दुराचार किया।