शनिवार, 5 अक्टूबर 2013

पीडिता को दे डाली दोबारा सेक्स की सलाह

पीडिता को दे डाली दोबारा सेक्स की सलाह

जयपुर। महिलाओं की मदद के लिए शुरू की गई "गरिमा हेल्पलाइन" महिलाओं को ही शर्मसार कर रही है। इसका हालिया मजमून हेल्पलाइन पर बैठे पुरूष कर्मचारी की एक शर्मनाक सलाह है।

इस ऑपरेटर ने शिकायत दर्ज करने के बजाय पीडिता से कहा कि आरोपी के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई के लिए "फिर से सम्बन्ध बनाओ।" इससे आहत पीडिता ने कॉल रिकॉर्डिग के साथ पुलिस में शिकायत दी। अब जिला कलक्टर इस मामले की जांच करवा रहे हैं।

युवती ने 15 सितम्बर को शाम साढे छह बजे हेल्पलाइन में फोन कर यौन शोषण की शिकायत की थी। युवती का आरोप है कि हेल्पलाइन पर बैठे पुरूष कर्मचारी ने शिकायत दर्ज करने के बजाय उसे पुख्ता कार्रवाई के लिए सलाह दे डाली।

कहा कि आप आरोपी के साथ फिर से सम्बन्ध बनाओ। इसके बाद दोनों का डीएनए टेस्ट कराओ, तभी यौन शोषण का पता चलेगा। इस शर्मनाक सलाह को युवती ने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। उसने 18 सितम्बर को हेल्पलाइन में फिर फोन कर कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी तो पता चला कि कोई शिकायत नहीं दर्ज हुई है।

इस पर युवती ने महिला थाना गांधी नगर के महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र की प्रभारी डा. रेणूका पामेचा को शिकायत दी। पामेचा ने जिला कलक्टर को लिखे पत्र में घटना को चिंता का विष्ाय बताया और ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई के साथ हेल्पलाइन पर सिर्फ महिलाओं की ड्यूटी लगाने की सलाह दी है। पत्र में उन्होंने कहा है कि अगर रात को ऎसा सम्भव नहीं, तो हेल्पलाइन सिर्फ दिन में ही संचालित किया जाए।

तीन दिन बाद भी दर्ज नहीं की शिकायत
युवती ने 15 सितम्बर की शाम साढ़े छह बजे गरिमा हेल्पलाइन 7891091111 में कॉल किया।
शिकायत करने पर पुरूष ऑपरेटर ने शर्मनाक सलाह दी। युवती ने यह कॉल रिकॉर्ड कर ली।
तीन दिन बाद फिर कॉल किया। पूछने पर पता चला कि उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें