शनिवार, 5 अक्टूबर 2013

खनन व्यापारी का जलाने का प्रयास

पाटन। राजस्थान के सीकर जिले में अवैध खनन माफिया के कुछ लोगों ने एक खनन व्यापारी का जलाने का प्रयास किया। इस दौरान खनन व्यापारी की कार जल गई। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाया। खनन माफिया ने किया व्यापारी को जिंदा जलाने का प्रयास
जानकारी के अनुसार मीणा की नांगल गांव में खनन व्यापारी श्यामसुंदर चंदेला निवासी नांगल दरगू (हरियाणा) को शनिवार सुबह अवैध खनन कर रहे लोगों ने रोका और खनन करने से मना किया। अवैध खनन कर्मियों ने कहा कि यहां वे खनन करेंगे। इस पर दोनों व्यापारी ने आपत्ति जताई। इस पर पांच-सात जनोे ने व्यापारी से मारपीट की और उसकी कार को जला दिया। आरोपियों ने व्यापारी का भी जलाने का प्रयास किया। व्यापारी ने भागकर अपनी जान बचाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें