शनिवार, 5 अक्टूबर 2013

इन्दा ने मुख्यमंत्री से की मुआवजे की मांग

इन्दा ने मुख्यमंत्री से की मुआवजे की मांग 


 बाड़मेर भाजपा नेता रमेषसिंह र्इन्दा ने बताया कि बाड़मेर क्षेत्र में गत दिनों बेमौसम बारिष होने से कर्इ किसानों की खरीफ की फसलें खराब हो गर्इ और किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। इस संदर्भ में युवा नेता रमेषसिंह र्इन्दा ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन फैक्स किया जिसमें उन्होनें मांग की है बाड़मेर जिले के किसनों की कर्इ महीनों की मेहनत बेकार गर्इ बेमौसम बारिष के कारण पुरी फसल चौपट हो गर्इ। खराब फसल का किसानों को मुआवजा देने की मांग की गर्इ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें