शनिवार, 5 अक्टूबर 2013

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महासम्मेलन में भाग लेने के लिए अजमेर रवाना

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महासम्मेलन में भाग लेने के लिए अजमेर रवाना

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महासम्मेलन में भाग लेने के लिए अजमेर रवाना हुए प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य असरफ अली खिलजी ने बताया कि जिले भर से 20 गाडि़या अजमेर रवाना हुर्इ दस गाडि़यों को सिणधरी चौराहें से जिला उपाध्यक्ष बसीर खां धारेजा के नेतृत्व में पूर्व विधायक हरिसिंह सोढा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस महासम्मेलन को पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिन्धीया पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाह नवाज हुसैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तायार अबास नकवी, पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्रसिंह, मोर्च के प्रदेष अध्यक्ष अमीन पठान, पूर्व मंत्री युनुस खानं विधायक सगीर अहमद, विधायक हबीबुर रहमान, संबोधित करेंगें। अवसर पर पूर्व विधायक हरिसिंह सोढा ने कहा अल्पसंख्यक अब कागेसं के झूठें झासों में नहीं आने वाले है अब जागरूक हो चुके है और काग्रेस से जल्द से जल्द निजात मिलने वाली है। मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष बसीर खां धारेजा ने कहा कि काग्रेस मुसलमानों को भाजपा के नाम से डराकर अपना वोट बैंक पक्का रखना चाहती है अब भाजपा के नहीं डेरगी और वसुन्धरा राजे की सरकार में अल्पसख्यकों की पूर्ण भागीदारी होगी।

इस अवसर पर मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलवी ताज मोहम्मद सययद भुरे शाह भंवार जिला मंत्री मोलवी नूर मोहम्मद, हाजी साले मोहम्मद, गनी खां पाबूसरी सयद मिठन शांह, बचाया खां, बच्चू खां कुम्हार, मौलवी कमालुदीन, गफूर खां खड़ीन, अब्दुर रहमान खिलजी, उरस खां जुनेजा, कमरूदीन रहुमा, डा. र्इनायत खां रहुमा, मौलवी हबीब, अली खां थाने की बेरी, सहित कर्इ गणमान्य लोगे रवाना हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें