शनिवार, 5 अक्टूबर 2013

ब्रेस्ट बम के बाद नारियल बम का खतरा

जम्मू। आतंकी ग्रुप दहशत फैलाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पहले भारत के प्रमुख शहरों में ब्रेस्ट बम के खतरों के बारे में बताया गया था। अब खुफिया एजेंसी से मिली सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने पर नवरात्र में कोकोनेट बम से सावधान रहने को कहा है। ब्रेस्ट बम के बाद नारियल बम का खतरा
नवरात्रा उत्सव के दौरान आतंकवादियों के नारियल बम का इस्तेमाल किए जाने की खबरें हैं। खुफिया एजेंसियों ने जम्मू और उत्तराखंड सहित कई राज्यों को अलर्ट जारी किया है।

इनफॉरमेशन ब्यूरो ने हरिद्वार में आतंकवादियों के नारियल बम इस्तेमाल करने की खुफिया जानकारी दी है। इसे देखते हुए पौड़ी और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में नारियल चढ़ाने पर रोक लगा दी गई है।

वैष्णों देवी मंदिर में भी जवानों की एक टुकड़ी खास तौर से लगाई गई है। जम्मू और कटरा में आने वाले श्रद्धालुओं की भी पूरी तलाशी लेने को कहा गया है।

गौरतलब है कि गत 26 सितम्बर को नियंत्रण रेखा के पास कठुआ और हरिनगर में नारियल के आकार के बम जब्त किए गए थे।

हालांकि पुलिस को पूजा के दौरान चढ़ाए जा रहे नारियलों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है, लेकिन एक-एक नारियल को पैनी नजर से परखना पुलिस के लिए बढ़ी चुनौती होगा।

केदानाथ में भी नवरात्रा के पहले दिन पूजा की गई। श्रद्धालुओं का पहला जत्था शनिवार को केदारनाथ में यहां पूजा करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें