शनिवार, 5 अक्टूबर 2013

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 7 को

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 7 को


बाड़मेर। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 7 अक्‍टूबर को जिला कांग्रेस कार्यालय में 11.00 बजे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने बताया कि बैठक में कांग्रेस कार्यसमिति के सभी पदाधिकारी और सदस्‍यों के साथ ही समस्‍त विधायक, सांसद, जिलाप्रमुख, समस्‍त ब्‍लॉकों के अध्‍यक्ष, पंचायत समिति प्रधान और सदस्‍य, जिला परिषद सदस्‍य, सभी प्रकोष्‍ठों के अध्‍यक्षों और सभी प्रमुख अग्रिम संगठनों के जिलाध्‍यक्षों को आमंत्रित किया गया है।


जोशी ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति के निर्देशानुसार बैठक में पार्टी के सद्भाव सप्‍ताह के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के साथ ही आगामी चुनावों के मदेनजर विभिन्‍न कार्यक्रमों और गतिविधियों पर विचार विर्मश किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें