शनिवार, 28 सितंबर 2013

पाकिस्तान के सिंध और बलूचिस्तान में भूकंप के झटके



पाकिस्तान में सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों के कई शहरों में शनिवार को भूकंप के बाद के भयंकर झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 6.8 थी। तीन दिन पहले इस क्षेत्र में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे 500 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
Image Loading


पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बताया कि आज भूकंप के बाद के झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने 7.2 थी, जबकि अमेरिकी भू-गर्भ सर्वेक्षण विभाग ने इसकी तीव्रता 6.8 रिकॉर्ड किया। ये झटके प्रांतीय राजधानियों कराची और क्वेटा में महसूस किए गए।



सभी स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर दिखाया गया कि कराची में इस नवीनतम झटके के बाद लोग अपने दफ्तरों से निकलकर भाग रहे थे। एक मीडिया ग्रुप के कर्मचारी अदनान अहमद ने कहा कि झटके पिछली बार की तरह उतने शक्तिशाली नहीं थे, लेकिन कुर्सियों और मेजों को हिलते हुए महसूस किया जा सकता था।



नेशनल सिस्मिक सेंटर के निदेशक जाहिद रफी ने कहा कि इस भूकंप का केंद्र एक बार फिर अवारान था। रफी ने बताया कि कराची, क्वेटा, लरकाना, जैकोबाबाद, खीरपुर, नसीराबाद, सुक्कुर, मस्तंग और खरान में झटके महसूस किए गये। मंगलवार को भूकंप से प्रभावित सुदूर इलाकों में अबतक बचाव दल नहीं पहुंच पाए हैं, जिनमें सर्वाधिक प्रभावित बलूचिस्तान का अवारान जिला है, उसी के समीप भूकंप का केंद्र था।



भूकंप प्रभावित इलाके में कल भी बाद के झटके आए थे जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5 थी। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बताया कि बाद के झटके का केंद्र ओरमरा था और उसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। एक सरकारी प्राथमिक नुकसान आकलन के अनुसार अवारान में 30-40 फीसदी का आंशिक नुकसान हुआ।



दो अन्य जिलों माशकल और मलार पर बहुत बुरा असर पड़ा और वहां 80-90 फीसदी नुकसान हुआ। इसी बीच, कल अवारण जिले के माशकाय में संदिग्ध आतंकवादियों ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर पर गोलियां चलायीं। हेलीकॉप्टर बाल-बाल बच गया। यह इस इलाके में सेना के हेलीकॉप्टर पर दूसरा हमला था।

बाड़मेर शख्शियत हरदिल अज़ीज़ नरेन्द्र तनसुखानी

बाड़मेर शख्शियत हरदिल अज़ीज़ नरेन्द्र तनसुखानी


बाड़मेर बहुत कम लोग होते हें जो हर एक को अपने प्रभावित करते हो ,बाड़मेर में मिशल हें नरेन्द्र तनसुखानी ,सहज सरल स्वाभाव ,मिलनसार ,म्रदुभाशी ,और हंस मुख व्यक्तित्व हर एक के साथ घुलमिल जाते हें ,मेरे इनसे बहुत पुराने तालुकात हें बिलकुल घरेलु। मेरे बड़े भाई सामान हें ,बहुत आदर करता हूँ ,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के पद पर कार्यरत नरेन्द्र जी सेवा भावी हें और दोस्ती के बहुत बड़े कद्रदान ,इस समय दोस्ती तो सब करते हें मगर दोस्ती की क़द्र बहुत कम लोग कर पते हें। भुवनेश जैन के साथ उनकी दोस्ती देखते बनती हें।त्रकार साथियो के बीच नरेन्द्र जी बहुत लोकप्रिय हें। दोस्तों को चाय नास्ते  के बगैर जाने नहीं देते। उन्हें कोटि कोटि नमन। उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाए 

-- 

-- 

फेसबुक पर दोस्ती, किशोरी को पड़ी भारी

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक किशोरी को फेसबुक पर दोस्ती करने कीमत छेड़खानी का शिकार होकर चुकानी पड़ी। जयपुर के मानसरोवर इलाके के शिप्रापथ थाने में एक युवक के खिलाफ फेसबुक के जरिए दोस्ती और फिर घुमाने के नाम पर किशोरी से खाली मकान में ले जाकर गलत हरकतें करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीडिता के पिता ने आरोपी को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फेसबुक पर दोस्ती, किशोरी को पड़ी भारी
शिप्रापथ थाना पुलिस ने बताया कि इलाके के अग्रवाल फार्म निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि उसकी बेटी से एक प्रतिष्ठित स्कू ल में जूडो कराते सिखाने वाले स्वप्निल जोशी नाम के युवक ने फेसबुक के जरिए दोस्ती कर प्रेम संबंध बना लिए। इसके बाद आरोपी युवक किशोरी को अपने साथ घुमाने के बहाने एक खाली मकान में ले गया।

वहां आरोपी ने छेड़छाड़ करते हुए गलत हरकतें करना शुरू कर दिया। इस बात की जानकारी किशोरी ने अपने परिजनों को दी, इसके बाद शुक्रवार रात परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

कॉन्सटेबल महिला कैदी के प्यार में, पत्नी परेशान

राजनगर (पश्चिम बंगाल)। लव मैरिज कर तीन बच्चों का पिता बने एक कॉन्सटेबल का दिल एक महिला कैदी पर आ गया। इस कैदी के प्यार में पागल कॉन्सटेबल ने पत्नी को छोड़ने की धमकी दी है। इतना ही नहीं वह इस महिला कैदी की जमानत करवाने के लिए कचहरी के चक्कर भी लगा रहा है। कॉन्सटेबल हवालात डयूटी पर तैनात है।कॉन्सटेबल महिला कैदी के प्यार में, पत्नी परेशान
इस निजी मामले का खुलासा तब हुआ जब सलीम नाम के इस कॉन्सटेबल की पत्नी ने शहर के एसपी सिटी और एसपी यातायात को उसके वैवाहिक जीवन को बचाने की गुहार की। पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति एक महिला कैदी के चक्कर में पड़ गया है। सलीम ने गुरूवार को पत्नी की पिटाई कर दी थी और महिला कैदी से मिलते रहने की बात कही थी।

शुक्रवार को महिला कैदी की पेशी पर कॉन्सटेबल की पत्नी ने महिला कैदी को उसके पति से दूर रहने की बात कही तो कैदी ने उलटे यह कह दिया कि अगर रोकना है तो वो उसके पति को रोके। यह महिला बंदी चोरी के आरोप में जेल में बंद है।

मुंबई में गे रेव पार्टी मनाते 35 गिरफ्तार

मुंबई। शहर में शुक्रवार रात को ओशिवारा इलाके में गे रेव पार्टी का मनाते 35 लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 35 लोगों में 2 विदेशी लोग और 4 महिलाएं भी शामिल हैं। विदेशी लोगो में एक अमरीकी है जबकि दूसरा जर्मनी का रहने वाला है। पार्टी से भारी मात्रा में नशे का सामान भी बरामद हुआ है।मुंबई में गे रेव पार्टी मनाते 35 गिरफ्तार
ऎसी रेव पार्टियों की संख्या मेट्रो शहरों में काफी तेजी से बढ़ रही है। अक्सर ऎसी पार्टियां वीकेंड में आयोजित की जाती हैं। इस रेव पार्टी के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि ओशिवार में गे रेव पार्टी चल रही है तो पुलिस ने वहां छापा मारकर इन 35 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अभी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। शुरूआती जांच में पता चला है कि इस पार्टी में पुणे से लोग शामिल होने आए थे। इन सभी लोगों को एसएमएस के माध्यम से पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। पुलिस का मानना है कि इस पार्टी में ड्रग्स का भी इस्तेमाल किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।

बाड़मेर साढ़े चार साल लोगों का इलाज़ किया ,अब जुटे लोग विधायक का इलाज़ करने में



बाड़मेर साढ़े चार साल लोगों का इलाज़ किया ,अब जुटे लोग विधायक का इलाज़ करने में


बाड़मेर साढ़े चार साल तक अपने विरोधी लोगो का इलाज़ करते रहे क्षेत्रीय विधायक का अब जनता खुद इलाज़ करने के मूड में हें। अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चित रहे क्षेत्रीय विधायक ने अपनी सरकार के चार साल के अब तक के शासन काल में जिन लोगो ने दिया या जिन लोगो ने उनका विरोध किया विधायक ने उनका बखूबी इलाज़ कर गंगाजी डाला ,विधायक ने जसाई और शिवकर की उन धनियों के पाइप लाइन कनेक्सन कटवा दिए जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिए ,साथ ही ठेकेदारी से जुड़े प्रभावशाली व्यक्तियों को निष्प्रभावी करने के लिए ठेकेदारों का खूब नुक्सान किया। साढ़े चार साल तक विधायक के सामने चुप रहे। मगर अब यह लोग विधायक के खिलाफ लामबंद हो गए हें। विधायक द्वारा बायतु विधायक कर्नल सोना राम चौधरी को बाड़मेर में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने पर उनके क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं करने की चुनौती दी थी ,वाही तहसीलदार ,पटवारियों के ट्रांसफर के मामले में भी स्थानीय मंत्री से अनबन हें ,गत दिनों अतिरिक पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त हुए लखमन राय राठोड को बाड़मेर में पदभार ग्रहण करने से रोका जिससे दलित समुदाय नाराज हो गया। आचार संहिता लगने के साथ लोग विधायक के विरोद्श में खुलकर सामने आयेंगे। बहरहाल कांग्रेस विधायक जो पिछली बार भाजपा की गोद में बेथ जीते थे इस बार भाजपा का साथ मिलने की कोई उम्मीद नहीं हें ,विधायक उदाघातानो पर जोर जरुर दे रहे हें मगर उनके खिलाफ असंतोष जोर मार रहा हें

मारवाड़ी माटी के सपूत राणाराम विनोई को जगत का सलाम

राजस्थान को विश्व के तेल मानचित्र पर लाने वाली कंपनी केयर्न इन्डिया ने मरुभूमि के पर्यावरण मित्रों को एक नई अन्तर्राष्ट्रीय पहचान प्रदान की है। मारवाड़ीमाटी के सपूत राणाराम विनोईको जगत का सलाम
गुरुवार को नई दिल्ली में कंपनी की मेजबानी में देश-विदेश से जुडे ५०० से अधिक विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण मुद्दों पर पहली ग्लोबल एचएसई कॉन्फ्रेंस में विचार-मंथन शुरु किया। उद्घाटन अवसर पर देश के पैट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोईली और केयर्न इन्डिया के सीईओ द्वारा मारवाड की धरती पर रेतीले धोरों को हरा-ष्रा बनाने की मुहिम में जुटे राणाराम विनोई को पहले ’ग्लोबल अनसंग हीरो‘ का सम्मान प्रदान किया।
कॉफ्रेन्स के पहले दिन विभिन्न सत्रों के विभिन्न ग्लोबल कम्पनियों के सीईओ, निदेशक, विशेषज्ञों और वक्ताओं ने दीर्घकालिक विकास और मानवीय प्रयासों के जरिये स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण के उच्च मापदंडों की प्राप्ति पर विस्तार से चर्चा की।
नई दिल्ली के ताज पैलेस में इस पहली ग्लोबल कॉफ्रेस का उद्घाटन करते हुए पेट्रोलियम मंत्री डॉ वीरप्पा मोईली ने कहा कि स्वास्थ्य-सुरक्षा-पर्यावरण हर संस्थान की कार्य-संस्कृति का एक अभिन्न अंग होना चाहिये।
कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए केयर्न इंडिया के सीईओ पी. इलेंगो ने कहा कि कॉपोरेट जगत का दायित्व है कि वो विकास को सुरक्षा और स्थायित्व के साथ जोडे। अपनी श्रेणी में अग्रणी होने का दावा करने वाले हर संस्थान के आधार स्तम्भ स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण होने चाहिये।
कॉफे्रंस में शामिल देश विदेश के प्रतिनिधि उस समय भाव विभोर हो उठे जब उनके समक्ष दृश्य-श्रव्य प्रस्तुतिकरण के जरिये खेजडली में पर्यावरण रक्षा की खातिर बलिदान की गाथा प्रस्तुत की गयी। इसके पश्चात मारवाड में मीलों फैले रेतीले धोरों पर एक-एक कदम के जरिये ’एकला चालो रे’ की तर्ज पर हरियाली फैलाने का अभियान चला रहे राणाराम विश्नोई का नाम पुकारा गया। पेट्रोलियम मंत्री और केयर्न के सीईओ सहित अन्य अतिथियों ने विश्नोई को ट्राॅफी प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

दांडी यात्रा नया पर्यटन स्थल

बांसवाड़ा।बांसवाड़ा जिले के पर्यटन स्थलों की सूची में शुक्रवार को एक और नाम जुड़ गया। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने शहर वासियों को नई सौगात देते हुए इसे जिले की पर्यटन सूची में शामिल करने का निर्णय किया। नगर परिष्ाद की ओर से कलेक्ट्री परिसर में लगाया गया दांडी यात्रा का मॉडल देश में चौथा है। दांडी यात्रा नया पर्यटन स्थल
इससे पहले तब इस तरह का मॉडल दिल्ली, राजकोट के अलावा राजस्थान में केवल चितौड़गढ़ में था। 20 सितम्बर को हुए इसके लोकार्पण समारोह में वक्ताओं ने इसे आधुनिक तीर्थ की संज्ञा दी थी। इसके लोकार्पण के बाद से ही इसे देखने वालों का तांता लगा हुआ है। गुजरात और मध्यप्रदेश से आए कई सैलानियों ने भी इसे देखा और सराहा। इसके बढ़ते आकष्ाüण को देखते हुए स्थानीय पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने इसके बारे में कलक्टर के.बी.गुप्ता को जानकारी दी।
गुप्ता ने भी जिले की पर्यटन संभावनाओं को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में नामांकित करने के लिए कार्रवाई के लिए कहा है।


साथ ही इसे विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसे विभाग की जिले से संबंधित प्रचार सामग्री में भी शामिल करने के लिए कहा। ऎसे में पर्यटन विभाग के अगले अंक में दांडी यात्रा भी पर्यटन स्थल के रूप में दर्ज हो जाएगी। यह प्रचार सामग्री राजस्थान के सभी जिलों के पर्यटन कार्यालयों में भेजी जाती है।

जयपुर मुख्यालय प्रदेश के पर्यटन स्थलों की जानकारी दिल्ली स्थित सभी विदेशी दूतावासों को भेजता है जहां से वे अपने-अपने देश के पर्यटन विभाग को इसके बारे में बताते है। ऎसे में आने वाले कुछ समय में बांसवाड़ा की यह दांडी यात्रा प्रदेश के अलावा देश और विदेशों तक अपनी पहचान बना लेगी। उल्लेखनीय है कि कलक्टर गुप्ता के प्रयासों से ही चार साल गत वष्ाü फिर से माही महोत्सव की शुरूआत हो सकी है।

राहुल से नाराजगी के बदले क्या इस्तीफा देंगे प्रधानमंत्री?

वाशिंगटन। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दोषी सांसदों-विधायकों को बचाने वाले अध्यादेश पर अनपेक्षित व सीधे हमले ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को खासा आहत किया है। उन्होंने अमरीका से सोनिया गांधी को फोन करके अपनी नाराजगी जाहिर की है। राहुल ने सोनिया से बात करने के बाद ही पीएम को शुक्रवार देर शाम ईमेल के माध्यम से पत्र भेजा है। इसमें राहुल ने अपनी मंशा को स्पष्ट किया। नाराज पीएम ने भारत लौटने के बाद स्पष्ट बातचीत के संकेत दिए हैं। इससे ये भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि कहीं मनमोहन सिंह अपने पद से इस्तीफा नहीं दे दें। यदि ऎसा हुआ तो कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। राहुल से नाराजगी के बदले क्या इस्तीफा देंगे प्रधानमंत्री?
राहुल के शुक्रवार को इस अध्यादेश को बकवास करार देकर फाड़ने पर राजनीतिक भूचाल आ गया है। यूपीए सरकार सीधे इसमें घिर गई है। विपक्ष को बैठे बिठाए सरकार पर हल्ला बोलने का बड़ा मुद्दा मिल गया है।

इसलिए आहत हुए मन

अमरीका दौरे पर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने गए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात से ठीक पहले राहुल ने बड़ा झटका दिया। अध्यादेश पर राहुल के बयान के बाद पीएम को निश्चित तौर पर लगा होगा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनकी किरकरी होगी। उनके फैसले पर सवाल उठने से देश की जनता को उन्हें जवाब देना होगा। वैसे ही विपक्ष और लोगों के निशाने पर मनमोहन लगातार रहे हैं। 2जी स्पैक्ट्रम, कोयला घोटाला समेत कई बड़े मामलों में उनका नाम आने से वैसे ही पीएम फंसे हुए हैं। ऊपर से पीएम पद की मजबूरी जताने और पैसा पेड़ पर उगने जैसे बयानों के बाद उनकी आलोचना भी हुई। हाल में उन्होंने राहुल के नेतृत्व में काम करने का बयान दिया तो ये भी साफ हो गया कि वे प्रधानमंत्री पद पर कार्य करते-करते मजबूर हो लाचार हो गए हैं।

राहुल ने पीएम को यह लिखा पत्र में

राहुल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि मुझे लगता है कि इस अध्यादेश को लेकर मेरी जो राय है वो कांग्रेस कोर कमेटी और कैबिनेट के विचारों से अलग हैं। मुझे पता है कि इसका हमारे राजनीतिक विरोधी फायदा उठाएंगे। आप जानते हैं कि मेरे मन में आपके लिए अगाध सम्मान है और आपके ज्ञान के लिए मैं आपकी ओर देखता हूं। जिस तरह से बेहद मुश्किल परिस्थितियों में आप देश का नेतृत्व कर रहे हैं उसके लिए गहरी श्रदा है। मुझे उम्मीद है कि आप इस विवादित मुद्दें के बारे में मेरे ढृढ विश्वास को आप समझेंगे। यही नहीं उन्होंने मनमोहन को यह विश्वास दिलाने की भी कोशिश की कि वे उनका बहुत सम्मान करते हैं।


लौटने पर करूंगा चर्चा: पीएम -

इसके बाद पीएम ने वाशिंगटन में कहा केबिनेट द्वारा पारित अध्यादेश चर्चा का विषय रहा है। राहुल ने इस मुद्दे पर मुझे लिखा है और इस पर बयान भी दिया है। सरकार की इस पूरे घटनाक्रम पर नजर है। जो भी मुद्दे उठाए गए हैं उन पर मेरे स्वेदश लौटने पर केबिनेट में चर्चा के बाद विचार किया जाएगा।


इधर राहुल सरकार पर बरस रहे थे उधर पीएम नींद ले रहे थे -

कड़ी भाषा का प्रयोग करते हुए राहुल ने दिल्ली के प्रेस क्लब में पत्रकारों के समक्ष नाटकीय उपस्थिति में कहा कि इस अध्यादेश को फाड़ कर फेंक दिया जाना चाहिए। राहुल जब प्रेस को संबोधित कर रहे थे तब मनमोहन राष्ट्रपति बराक ओबामा से वार्ता से पहले वाशिंगटन स्थित अपने होटल में नींद के आगोश में थे। पीएम के सहयोगियों से प्रतिक्रिया के लिए पत्रकारों ने उन्हें जगाया। इसके कुछ घंटे बाद पीएम ने प्रतिक्रिया दी।


सरकार ने गलत किया -

राहुल के इस अध्यादेश के खिलाफ खुलकर खिलाफ बोलने पर लगता है कि सरकार इस अध्यादेश को वापिस ले लेगी। राहुल ने कहा, हमारी सरकार ने इस अध्यादेश को लेकर जो भी किया वह गलत है। हालांकि एक मौके पर राहुल ने यह भी कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है।


राष्ट्रपति भी नाखुश -

पीएम की अध्यक्षता में केबिनेट द्वारा हाल ही स्वीकृत किए गए इस विवादास्पद अध्यादेश में यह प्रावधान है कि दोषी पाए जाने पर सांसदों व विधायकों की सदस्यता तुरंत समाप्त नहीं होगी। राष्ट्रपति खुद भी इस अध्यादेश से खुश नहीं बताए जाते हैं।


कांग्रेस भी हुई सहमत -

राहुल के बयान के बाद कांग्रेस भी तुरंत उनके बयान से सहमत दिखी। हालांकि इस अध्यादेश को लाने का निर्णय काफी दिन पहले ही पार्टी में उच्च स्तर पर लिया गया था।


पीएम को इस्तीफे के आए सुझाव -

राहुल की टिप्पणी को पीएम के खिलाफ देखा गया तथा कुछ सुझाव आए जिनमें कहा गया कि मनमोहन को इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजपा ने कहा, अगर मनमोहन में आत्मसम्मान है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू ने राहुल के बयान को विरोध के तौर पर देखते हुए कहा कि पीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए।


भाजपा नेता अरूण जेटली ने इसे देरी से समझ में आई बकवास बताया। टीएमसी के सौगत राय ने कहा राहुल का हमला सुनियोजित है। उन्होंने इसे कांग्रेस में भ्रम बताया। माकपा की बिंद्रा करात ने आश्चर्य प्रकट किया कि राहुल को इतनी देरी से क्यों समझ आया जबकि यह अध्यादेश अब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास है।

बेनजीर का शाही महल अब सेक्स पार्टीज का अड्डा!

लंदन। पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बेनजीर भुटटो का कभी राजनैतिक और शाही पार्टियो के लिए जाने जाना वाला महल अब सेक्स पार्टियों का अड्डा बन गया है। लंदन का रॉकवुड हाऊस अब गुप्त रूप से आयोजित होने वाली ग्रुप सेक्स, वाईफ स्वॅपिंग और नग्न पार्टियों के लिए काम आ रहा है। 15 कमरों का यह आलीशान महल फिलहाल 8.9 मिलियन पौंड में बिकाऊ है।बेनजीर का शाही महल अब सेक्स पार्टीज का अड्डा!
अगस्त में इसमें दो दिवसीय "हिडोनिस्ट आर्गी" नाम से एक पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी को "पाप के छोटा उत्सव" के रूप में भी जाना जाता है। इस पार्टी की टिकट दर प्रति व्यक्ति 450 पौंड थी। पार्टी आयोजक फर्म लिटिल लीएईसंस ने प्रतिभागियों को केवल एक सप्ताह पहले ही आयोजन स्थल का नाम बताया गया। इसके लिए प्रतिभागियों को गुप्त पासवर्ड दिया गया। यहां पर प्रतिभागियों को तालाब के पास, आग के पास, होट-टब और जंगल में सेक्स के लिए आमंत्रित किया गया। आयोजकों ने गेस्ट्स को इन सब के बाद महल में बेहद उत्तेजक रात बिताने का भी ऑफर किया।

डेलीमेल की खबर के मुताबिक राकवुउ हाऊस 1995 से 2004 तक पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के नाम था। विश्व के दिग्गज नेताओं की पार्टियों से आबाद रहने वाला राकवुड हाऊस अब हर तरह के सेक्स आयोजनों का केंद्र बन गया है। इन पार्टियों के आयोजन का खुलासा तब हुआ जब राकवुड हाऊस को बेचने की खबर सामने आई। महल के पुराने स्वरूप को मिटाकर इसे आधुनिक इमारत में बदला जाएगा। इसकी लागत 8.9 पौंड मिलियन होगी।

हाल ही में रॉकवुड हाऊस के किराएदार से जब इन पार्टीज के बारे में पूछा गया, तो उसने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, "यह कोई आयोजन स्थल नहीं है। यह एक निजी घर है। यहां पर कभी-कभार मैं निजी पार्टीयों का आयोजन करता हूं जिसमें खुले दिमाग के और शानदार लोग शामिल होते हैं।

इनमें से अधिकतर आयोजन संगीत से जुड़े होते हैं या फिर चैरेटी से जुड़े कार्यक्रम होते हैं। हां, कुछ आयोजन सेक्स पार्टी जैसे होते हैं, लेकिन इसमें शर्म की कोई बात नहीं है। यह सब कुछ कानून के दायरे में होता है और प्रशासन को इसमें कोई एतराज नहीं है। ये सब हंसी-खुशी के आयोजन हैं, अन्य रेव पार्टीज की तरह यहां प्रतिबंधित नशीले पदार्थो का सेवन नहीं होता है।"

शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

कांग्रेस के पार्षद हुए सभापति के खिलाफ लामबंद। अविश्वास प्रस्ताव लाने पर सहमती

कांग्रेस के पार्षद हुए सभापति के खिलाफ लामबंद। अविश्वास प्रस्ताव लाने पर सहमती 


बाड़मेर नगर परिषद् बाड़मेर की सभापति उषा जैन की विवादास्पद कार्यप्रणाली से नाराज हुए उनकी ही पार्टी कांग्रेस के पार्षदों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया ,शुक्रवार को शहर की एक निजी होटल में कांग्रेस के पार्षदों की वार्ड पार्षद उर्मिला जैन के नेतृत्व में गुप्त बैठक का आयोजन किया जिसमे कांग्रेस के लगभग बीस पार्षदों ने हिस्सा किया ,इन पार्षदों की पीड़ा थी की सभापति उनके काम जानबूझ के नहीं करती। वार्डो में विकास कार्य थप पड़े हें वाही सफाई व्यवस्था चरमरा गयी ,पत्तो पर अघोषित रोक लगा दी ,पार्षदों का कहना था की अपने रिश्तेदारों को और चहेतो को नियमो से परे जा कर सभापति फायदा दे रही हें मगर पार्टी के पार्षद विकास कार्यो की लेकर जाते हें काम नहीं करती। पार्षदों ने आगामी दिनों में सभापति के खिलाफ आवाज़ और अधिक बुलंद करने के साथ धरने प्रदर्शन का एलान किया वाही अगले माह सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर सहमती बनी।

उधार नहीं लौटाने पर जिंदा जलाया

उधार नहीं लौटाने पर जिंदा जलाया

बीकानेर। यहां एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पति ने एक युवक से तीस हजार रूपए उधार लिए थे। पति जब समय पर उधार नहीं लौटा पाया तो युवक ने उसकी पत्नी को जिंदा जला दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि रेड़ी गांव में मैना कंवर बेटी के साथ अपने घर में मौजूद थी। उसका पति शीशपाल सिंह पड़ोस के गांव में काम पर गया था। उस दिन गांव का ही हरि सिंह शीशपाल के घर पर आया और मैना से उधार के पैसे लौटाने को कहा।

तब मैना ने कहा कि उसके पति बाहर गए हैं जब वापस आ जाएंगे तो पैसे लौटा देंगे। इस पर दोनों में विवाद हो गया। इस बीच हरि सिंह मैना से मारपीट करने लगा। हरि सिंह ने केरोसिन तेल डालकर मैना को जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

विदेशी पर्यटक को छेड़ा तो 1 साल की कैद

विदेशी पर्यटक को छेड़ा तो 1 साल की कैद 


जोधपुर। विश्व पर्यटन दिवस के ठीक एक दिन पहले विदेशी युवती से छेड़छाड़ करने के आरोपी को 1 साल के कारावास की सजा सुना दी गई। सजा पाने वाले युवक घनश्याम सिंधी पर इजरायली युवती के साथ छेड़छाड़ मामले में कैद के साथ दो हजार रूपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है।
उल्लेखनीय है कि विदेशी महिलाओं के साथ अनादर और दुराचार की बढ़ती घटनाओं से भारतीय "अतिथि देवो भव" की छवि तार-तार हो रही है। ऎसे में न्यायालय का यह फैसला बिगड़ी छवि को सुधारने का प्रयास साबित होगा। 

यह था मामला

प्रकरण के अनुसार 19 मई को इजरायली युवती ने पुलिस थाना सदर कोतवाली में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी घनश्याम सिंधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई कि उसने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए शारीरिक सम्बन्ध बनाने का अनुरोध किया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अगले 18 घंटों में चालान पेश किया। अदालत ने उसी दिन आरोपी को आरोप सुनाकर अगले ही दिन पीडिता के बयान कलमबद्ध कर लिए। 

2जीः मनमोहन-चिदंबरम को JPC की क्लीन चिट



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की जांच करने वाली संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी ने आज क्लीन चिट दे दी है। जेपीसी प्रमुख पी सी चाको की अध्यक्षता में समिति की आज हुई बैठक में इसकी रिपोर्ट को 11 के मुकाबले 15 मतों से मंजूरी दे दी गई। इस 28 सदस्यीय समिति में जनता दल यूनाइटेड के सदस्यों ने समिति की रिपोर्ट पर हुए मतदान में हिस्सा नहीं लिया।



सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में डॉ0 सिंह और चिदंबरम को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है। इसमें कहा गया है कि तत्कालीन संचार मंत्री ए राजा ने 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन के मामले में प्रधानमंत्री को गलत जानकारियां दीं।

थार की शख्शियत। देखिये तस्वीरो में.... जसवंत सिंह का जीवन परिचय ....

थार की शख्शियत। देखिये तस्वीरो में.... जसवंत सिंह का जीवन परिचय ....

मालानी के लाल ने
देश को गौरवान्वित किया 












थार की शख्शियत। देखिये तस्वीरो में.... जसवंत का जीवन परिचय ....मालानी के लाल ने देश को गौरवान्वित किया 

.बाड़मेर रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर ने  बड़े और कद्दावर नेता देश और समाज की सेवा के लिए दिए हें। रामदान चौधरी और तन सिंह के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह अन्तराष्ट्रीय स्तर की राजनितिक हस्ती हें जिनका ताल्लिक बाड़मेर की मालानी धरा से हें। जसवंत सिंह को उपराष्ट्रपति पद पर उम्मीदवार घोषित करने के बाद जसवंत सिंह पुरे परिवार में खुशी की लहरथी   राष्ट्रपति पद की दाव्र्दारी तक पहुंचे जसवंत सिंह ने हालांकि सीधे तौर पर बाड़मेर से कभी चुनाव नहीं लड़ा। मगर बाड़मेर की राजनीती में  दखल रखते हें ,बाड़मेर ही नहीं राजस्थान के लोगो से असीम अपणायत इनकी खाशियत रही हें। देश के तीन बड़े पदों रक्षा ,वित् और विदेश विभाग के मंत्री रहने वाले जसवंत एक मात्र देश में नेता हें। 



जीवन परिचय -- 
जसवंत सिंह(जनवरी 3, 1938) [[दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र]] से सांसद हैं. वे राजस्थान के बाड़मेर के जसोल गांव के निवासी है और 1960 के दशक में वे भारतीय सेनामें अधिकारी थे. पंद्रह साल की उम्र में वे भारतीय सेना में शामिल हुए थे. वे जोधपुर के पूर्व महाराजा गज सिंह के करीबी माने जाते हैं. जसवंत सिंह मेयो कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवास्ला के छात्र रह चुके हैं. वे मई 16, 1996 से जून 1, 1996 के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्तमंत्री रह चुके हैं. दो साल बाद दिसंबर 5, 1998 से जुलाई 1, 2002 के दौरान वे वाजपेयी की सरकार में विदेशमंत्री बने. विदेशमंत्री के रूप में उन्होंने भारत-पाकिस्तान के कड़वे रिश्ते को सुधारने की कोशिश की. फिर साल 2002 में यशवंत सिन्हा की जगह वे एकबार फिर वित्तमंत्री बने और मई 2004 में वाजपेयी सरकार की हार तक वे वित्तमंत्री बने रहे. वित्तमंत्री के रूप में उन्होंने बाजार-हितकारी सुधारों को बढ़ावा दिया. भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए वे स्वयं को उदारवादी नेता मानते थे. 2001 में उन्हें सर्वश्रेष्ट संसद का सम्मान मिला. अगस्त 19, 2009 को भारत विभाजन पर उनकी किताब जिन्ना-इंडिया, पार्टिशन, इंडेपेंडेंस में नेहरू-पटेल की आलोचना और जिन्ना की प्रशंसा के लिए उन्हें भाजपा से निकाल दिया गया.

करियरजसवंत सिंह भारतीय राजनीति के उन थोड़े से राजनीतिज्ञों में से हैं जिन्हें रक्षा मंत्री, वित्तमंत्री और विदेशमंत्री बनने का अवसर मिला. वे वाजपेयी सरकार में विदेशमंत्री बने, बाद में यशवंत सिन्हा की जगह उन्हें वित्तमंत्री बनाया गया.