शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

2जीः मनमोहन-चिदंबरम को JPC की क्लीन चिट



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की जांच करने वाली संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी ने आज क्लीन चिट दे दी है। जेपीसी प्रमुख पी सी चाको की अध्यक्षता में समिति की आज हुई बैठक में इसकी रिपोर्ट को 11 के मुकाबले 15 मतों से मंजूरी दे दी गई। इस 28 सदस्यीय समिति में जनता दल यूनाइटेड के सदस्यों ने समिति की रिपोर्ट पर हुए मतदान में हिस्सा नहीं लिया।



सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में डॉ0 सिंह और चिदंबरम को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है। इसमें कहा गया है कि तत्कालीन संचार मंत्री ए राजा ने 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन के मामले में प्रधानमंत्री को गलत जानकारियां दीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें