शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

कांग्रेस के पार्षद हुए सभापति के खिलाफ लामबंद। अविश्वास प्रस्ताव लाने पर सहमती

कांग्रेस के पार्षद हुए सभापति के खिलाफ लामबंद। अविश्वास प्रस्ताव लाने पर सहमती 


बाड़मेर नगर परिषद् बाड़मेर की सभापति उषा जैन की विवादास्पद कार्यप्रणाली से नाराज हुए उनकी ही पार्टी कांग्रेस के पार्षदों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया ,शुक्रवार को शहर की एक निजी होटल में कांग्रेस के पार्षदों की वार्ड पार्षद उर्मिला जैन के नेतृत्व में गुप्त बैठक का आयोजन किया जिसमे कांग्रेस के लगभग बीस पार्षदों ने हिस्सा किया ,इन पार्षदों की पीड़ा थी की सभापति उनके काम जानबूझ के नहीं करती। वार्डो में विकास कार्य थप पड़े हें वाही सफाई व्यवस्था चरमरा गयी ,पत्तो पर अघोषित रोक लगा दी ,पार्षदों का कहना था की अपने रिश्तेदारों को और चहेतो को नियमो से परे जा कर सभापति फायदा दे रही हें मगर पार्टी के पार्षद विकास कार्यो की लेकर जाते हें काम नहीं करती। पार्षदों ने आगामी दिनों में सभापति के खिलाफ आवाज़ और अधिक बुलंद करने के साथ धरने प्रदर्शन का एलान किया वाही अगले माह सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर सहमती बनी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें