बाड़मेर साढ़े चार साल लोगों का इलाज़ किया ,अब जुटे लोग विधायक का इलाज़ करने में
बाड़मेर साढ़े चार साल तक अपने विरोधी लोगो का इलाज़ करते रहे क्षेत्रीय विधायक का अब जनता खुद इलाज़ करने के मूड में हें। अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चित रहे क्षेत्रीय विधायक ने अपनी सरकार के चार साल के अब तक के शासन काल में जिन लोगो ने दिया या जिन लोगो ने उनका विरोध किया विधायक ने उनका बखूबी इलाज़ कर गंगाजी डाला ,विधायक ने जसाई और शिवकर की उन धनियों के पाइप लाइन कनेक्सन कटवा दिए जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिए ,साथ ही ठेकेदारी से जुड़े प्रभावशाली व्यक्तियों को निष्प्रभावी करने के लिए ठेकेदारों का खूब नुक्सान किया। साढ़े चार साल तक विधायक के सामने चुप रहे। मगर अब यह लोग विधायक के खिलाफ लामबंद हो गए हें। विधायक द्वारा बायतु विधायक कर्नल सोना राम चौधरी को बाड़मेर में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने पर उनके क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं करने की चुनौती दी थी ,वाही तहसीलदार ,पटवारियों के ट्रांसफर के मामले में भी स्थानीय मंत्री से अनबन हें ,गत दिनों अतिरिक पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त हुए लखमन राय राठोड को बाड़मेर में पदभार ग्रहण करने से रोका जिससे दलित समुदाय नाराज हो गया। आचार संहिता लगने के साथ लोग विधायक के विरोद्श में खुलकर सामने आयेंगे। बहरहाल कांग्रेस विधायक जो पिछली बार भाजपा की गोद में बेथ जीते थे इस बार भाजपा का साथ मिलने की कोई उम्मीद नहीं हें ,विधायक उदाघातानो पर जोर जरुर दे रहे हें मगर उनके खिलाफ असंतोष जोर मार रहा हें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें