रविवार, 22 सितंबर 2013

निलंबित आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल बहाल



लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने निलंबित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को आज बहाल कर दिया। 2010 बैच की आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल गौतमबुद्धनगर की उपजिलाधिकारी थीं। जहां 26 जुलाई की रात कादरपुर गांव में निर्माणाधीन मस्जिद की दीवार उन्होंने गिरवा दी थी। इस पर उन्हें निलंबित कर राजस्व परिषद से सम्बंध कर दिया गया था।



वह कल अपने पति अभिषेक सिंह के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिली थीं और उन्होंने अपना पक्ष रखा था। इससे पहले ये दोनों लोग सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से भी मिले थे। सरकार ने प्रमुख सचिव गृह से मामले की जांच के लिए कहा था। उन्हें दिए गए आरोप पत्र में कहा गया था कि कोई तनाव नहीं होने पर भी वह घटनास्थल गईं और प्रशासनिक क्षमता का उनमें अभाव है।



सरकार का तर्क था कि उनके इस कदम से सांप्रदायिक सौहार्द को खतरा पैदा हो गया था। जबकि उनके सर्मथक आईएएस अधिकारियों का तर्क था कि खनन माफिया के दबाव में उनका निलंबन किया गया। दुर्गा शक्ति ने अपने उत्तर में कहा था कि वह निर्दोष है और उन्होंने केवल उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन किया है।

सोनिया गांधी की जन सभा में बटे बीना काक को हटाओ कांग्रेस को बचाओ के पर्चे से मचा कांग्रेस में हडकंप


सोनिया गांधी की जन सभा में बटे बीना काक को हटाओ कांग्रेस को बचाओ के पर्चे से मचा कांग्रेस में हडकंप   

राजस्थान के बाड़मेर में रिफाईनरी के शिलान्यास के लिए बाड़मेर के पचपदरा इलाके में पहुंची सप्रंग अध्यक्ष सोनिया गांधी की सभा में पर्चो के बांटे जाने से भूचाल मच गया और कांग्रेस के आला नेताओ में हडकंप मच गया । कांग्रेस के नेता उस वक़्त भोच्क्के रहे गये जब यह घटना उन्होंने देखी। इन पर्चो पर सुमेरपुर की विधायक और वन मंत्री बीना काक के खिलाफ आक्रोश था और उसमे लिखा था बीना काक को हटाओ कांग्रेस को बचाओ। इस घटना से चुनावी साल को देखते हुए कांग्रेस नेताओं के होश फ़ाख्ता हो गये। पूरे घटनाक्रम को देखते हुए इस पर्चा अभियान को अब गम्भीरता से लेने के भी आसार नज़र आ रहे हैं। गौरतलब हैं कि वन मंत्री बीना काक के खिलाफ इससे पूर्व भी पर्चे बंटे थे। लेकिन उस दौरान यह उम्मीद नही की जा रही थी यह सिलसिला जारी रहेगा। पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा से आए कांग्रेस के सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने सोनिया गाँधी के सभा के बीच ही बीना काक को हटाओ कांग्रेस को बचाओ। को पुरे पंडाल में बाते इन कांग्रेस कार्यकर्ताओ का कहना है कि वन मंत्री बीना काक के विधायक बनाने के बाद उन्होंने हमारे विधानसभा में न तो समय दिया और न ही हमारे इलाके का विकास किया आज हम लोगो के पर्चो के बांटे जाने के पीछे एक ही मकसद है कि सोनिया गाँधी और अशोक गहलोत को यह बताना कि आने वाले विधानसभा में स्थानीय नेताओ को ही टिकट दे अगर वन मंत्री बीना काक को पार्टी दुबारा तिक्त दी तो हम चुनावो में वन मंत्री बीना काक का पुरजोर विरोध करेगे

 

आखिर बैठक में आए तिवाड़ी, वसुंधरा से भी मिले

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे विधायक घनश्याम तिवाड़ी और प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे के बीच शनिवार को प्रदेश कार्यालय में लगभग 40 मिनट की मुलाकात हुई। इनमें से 25 मिनट तक विभिन्न मुद्दों को लेकर इनके बीच अकेले में बातचीत हुई। आखिर बैठक में आए तिवाड़ी, वसुंधरा से भी मिले
करीब 15 मिनट तक राजेंद्र राठौड़ और भूपेंद्र यादव भी साथ में मौजूद रहे। पार्टी में इस मुलाकात को दोनों नेताओं के बीच खटास दूर होने की शुरूआत माना जा रह है, हालांकि तिवाड़ी अभी यही कह रहे हैं कि वे शहर भाजपा की बैठक के लिए प्रदेश कार्यालय गए थे और वहां चूंकि राजे मौजूद थीं, इसलिए मुलाकात हो गई। गौरतलब है कि शहर भाजपा के फीडबैक कार्यक्रम में भी तिवाड़ी नहीं पहुंचे थे।

माना जा रहा है कि दोनों नेताओं में कुछ विवादित विषयों के साथ ही प्रदेश में भाजपा की स्थिति, नरेंद्र मोदी के प्रदेश के चुनाव में पड़ने वाले प्रभाव, सुराज संकल्प यात्रा, विधानसभा क्षेत्र सम्मेलन सहित पार्टी की रीति-नीति संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई। तिवाड़ी पिछले काफी समय से प्रदेश नेतृत्व से असंतुष्ट चल रहे हैं और कई कार्यक्रमों में यह नाराजगी स्पष्ट रूप से देखने को मिली है। माना जा रह है कि इस बैठक के बाद स्थितियां कुछ बदल सकती हैं। सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात को लेकर पार्टी के कई नेताओं के साथ संघ के कुछ लोग भी प्रयासरत थे।

शिष्टाचार भेंट थी

यह शिष्टाचार भेंट थी। मैं शहर भाजपा की बैठक के सिलसिले में कार्यालय गया था। उसके बाद प्रदेश कार्यालय में ही वसुंधरा राजे मौजूद थीं तो मुलाकात की। घनश्याम तिवाड़ी, भाजपा विधायक

पाकिस्‍तान के पेशावर में भयंकर आत्‍मघाती हमला, 50 लोगों की मौत, 70 जख्‍मी



पाकिस्‍तान का पेशावर शहर आतंकी हमले से दहल उठा है. पेशावर के एक चर्च में फायरिंग और ब्‍लास्‍ट से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 70 लोग जख्‍मी हो गए.
धमाकों से दहला पेशावर
रविवार का दिन होने के कारण चर्च में श्रद्धालुओं की भीड़ और दिनों की तुलना में ज्‍यादा थी. हमलावर ने पहले लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की, फिर धमाका करके खुद को भी उड़ा लिया. इसके बाद चर्च में चारों ओर चीख-पुकार मच गई.

सब-कुछ इतना तेजी से हुआ कि किसी को भी पलक झंपकाने का भी मौका नहीं मिला. स्‍थानीय लोग जब तक मदद के लिए आगे आते, तब तक वारदात हो चुकी थी. बहरहाल, सुरक्षाकर्मियों ने चर्च और उसके आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी है.

इलाके में ईसाइयों की तादाद ज्‍यादा
पेशावर के कमिश्‍नर साहिबजादा मुहम्मद अनीस ने बताया कि हमलावर ने प्रार्थना कर रहे लोगों को उस समय निशाना बनाया, जब वे शहर के कोहाटी गेट जिले में सबसे पुराने गिरिजाघर से बाहर निकल रहे थे. इस इलाके में ईसाई समुदाय के लोग काफी संख्या में हैं और वे बड़ी संख्या में रविवार की प्रार्थना के लिए गिरिजाघर जाते हैं.

किसी संगठन ने नहीं ली जिम्‍मेदारी
अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन ईसाइयों समेत देश के अल्पसंख्यक समुदाय पर किए गए पिछले हमलों के लिए चरमपंथी इस्लामियों को आरोपी ठहराया गया है.


 

गांधीनगर से अमेरिकियों को नरेंद्र मोदी का संदेश, आ गया कर्ज चुकाने का समय



नरेंद्र मोदी बेशक अमेरिका में जाकर अपनी बात न कह सकते हों, लेकिन अमेरिकियों तक वे बड़ी आसानी से पहुंच जाते हैं. रविवार सुबह नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को संबोधित किया और अपनी बात कही. उन्होंने नैरोबी में हमले पर दुख जाहिर करने से लेकर बीजेपी राज्यों में विकास तक की बातें कीं.

 
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले कहा, 'नैरोबी में जो हमला हुआ है उसमें भारतीयों की भी मौत हुई है. हम मृतकों को श्रद्धांजलि देते हैं. हमें लगता है कि इस मामले में कीनिया की सरकार जरूर कार्रवाई करेगी और दोषियों को पकड़ेगी.' मोदी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि हम उनके युग से हैं, जिसने अहिंसा का पाठ पढ़ाया. आतंक इस समय अपनी जड़ें जमा रहा है, जो एक चैलेंज है. अब संसार में मानवता का संदेश फैलाने की जरूरत है.


सामाजिक दायित्‍व का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव को सत्ता का सुख पाने के माध्‍यम के रूप में नहीं, बल्कि हिंदुस्‍तान की तरक्‍की की राह के रूप में देखा जाना चाहिए. मोदी ने कहा कि यह चुनाव पद के लिए नहीं, बल्कि गरीबों के आंसू पोंछने के लिए है. उन्‍होंने कहा कि चुनाव किसानों, आदिवासियों, सेना के जवानों की भलाई और बेहतरी के लिए है.

अमेरिकी भारतीयों के सामने मोदी अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी का नाम लेना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि पार्टी आज जिस स्थिति में है, वह इन दोनों के त्याग की बदौलत है. मोदी ने कहा कि अटल जी की सरकार ने विश्व को नया संदेश दिया था. उनकी सरकार के वक्त भारत के रिश्ते पड़ोसियों से अच्छे थे, लेकिन अब सब कुछ खराब हो चुका है, हर स्तर पर गिरावट दर्ज की जा रही है.

मोदी ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों को उनका कर्ज याद दिलाया. मोदी ने कहा, 'आपकी पढ़ाई से लेकर आपकी तरक्की तक गरीबों का भी बहुत योगदान है, अपने देश के लिए, समाज के लिए अब कर्ज चुकाएं.'

2014 के चुनाव को बहुत बड़ी लड़ाई बताते हुए मोदी ने कहा कि यह सुनहरी भविष्य की लड़ाई है. जिसे किसान से लेकर युवा और महिलाएं सब मिलकर लड़ रहे हैं.


 

सोनिया ने किया रिफायनरी का शिलान्यास, सपना हुआ पूरा

जयपुर। प्रदेश की महत्वकांक्षी बाडमेर रिफायनरी का शिलान्यास रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया। वह रविवार दोपहर करीब एक बजे पचपदरा पहुंची। समारोह के दौरान सोनिया ने बटन दबा कर रिफायनरी की शिलान्यास पटि्टका का अनावरण किया।सोनिया ने किया रिफायनरी का शिलान्यास, सपना हुआ पूरा
इस मौके पर सोनिया ने कहा कि यह रिफायनरी राज्य और केन्द्र की विकास के प्रति मजबूत इच्छा शक्ति का परिचायक है। इससे पूरे राजस्थान को फायदा मिलेगा और यहां की जनता की जीवन सुधरेगा। यूपीए सरकार ने विकास के लिए ऎतिहासिक कदम उठाए हैं। पिछड़े तबके के लिए कई योजनाएं यूपीए ने दी हैं। उन्होंने महानरेगा सूचना का अधिकार कानून, मिड डे मील, शिक्षा का अधिकार जैसी येाजनाओं को गिनाया।

खाद्य सुरक्षा कानून म विपक्ष के सवालों का जबाव देते हुए सोनिया ने यहां कहा कि यूपीए ने कभी भी किसानों और गरीबों के हितों का नजरअंदाज नहीं किया। यूपीए सरकार ने ही किसानों की सुरक्षा के लिए यह इंतजाम किए हैं कि कोई किसानों की भूमि नहीं हड़प सकेगा।

यूपीए ने समावेशी विकास को प्राथ्çामकता दी है। जिसका लाभ समाज के सभी वर्गो को मिलेगा। समाज में तभी खुशहाली आती है, जब सभी लोग कंघे से कंधा मिला कर चले। यही हमारे देश और कांगे्रस की परंपरा है।

सोनिया ने यहां अशोक गहलोत सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान देश का ऎसा पहला राज्य है, जहां नि:शुल्क दवा योजना लागू की गई है। अनेकों अन्य योजनाएं जनता के हित में लागू की गई हैं। रिफायनरी से मिलने वाले राजस्व का लाभ भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में जनता को मिलेगा।

उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में राजस्थान प्रगति के पथ पर और आगे बढ़ेगा।


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिफायनरी के शिलान्यास को राजस्थान के इतिहास में स्वर्णिम दिन बताया। उन्होंने इस रिफायनरी के लिए केन्द्र सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 40 हजार 500 करोड़ रूपए का कोष एकत्रित किया और जनता के लाभ के लिए सड़क, पानी, बिजली की योजनाएं बनाई।

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि रिफायनरी से राजस्थान मे रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे। स्थानीय लोगों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। आने वाले चार साल में रिफायनरी अपने पूरी क्षमता से उत्पादन शुरू कर देगी।

सोनिया के साथ समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं केन्द्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली, प्रदेश प्रभारी गुरदास कामत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.चन्द्रभान समेत कांग्रेस के अन्य बड़े नेता मौजूद हैं। रिफायनरी के बाद सोनिया राजस्थान के भीलवाड़ा में मेमू कोच फैक्ट्री और चम्बल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना की आधारशिला रखेगीं।

सच होगा प्रदेश का सपना

राजस्थान में स्थापित होने वाली यह देश की 26वीं रिफाइनरी होगी और इसके साथ ही प्रदेश रिफाइनरी वाला देश का 15वां प्रदेश बन जाएगा। 90 लाख मीट्रिक टन की रिफाइनरी पर 37230 करोड़ रूपए लागत आएगी।

विशेषज्ञों के अनुसार यह देश की सबसे आधुनिक रिफाइनरी होगी। यह तेल शोधक कारखाना वैक्स ऑयल तकनीक पर आधारित होगा। रिफाइनरी बनने के बाद इससे जुड़े बाय प्रोडक्ट्स की 125 से भी अधिक उत्पादों की फैक्ट्रियां यहां लगेगी।

इनका होगा उत्पादन

रिफाइनरी को उद्योगों की जननी कहा जाता है। बाड़मेर में रिफाइनरी लगने से पेट्रोकेमिकस, पेट्रो इंजीनियरिंग, पेट्रो मेडिसनल रिसर्च, हीटिंग ऑइल इंडस्ट्रीज पॉलिमर्स, प्लास्टिक उद्योग आदि को बढ़ावा मिलेगा। क्रूड ऑयल से "नेफ्था" निकलता है जिससे "पेट्रोल" बनता है। साथ ही यहां नेफ्था, पेट्रोल, डीजल, केरोसीन और एविएशन फ्यूल भी बनेगा। इसके अलावा मोम, डॉमर, प्रोपेलिन एवं अन्य हाइड्रोकार्बन उत्पादों का उत्पादन होने के अलावा पेट्रोलियम आधारित अन्य कई औद्योगिक इकाइयां लगने से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के और अधिक अवसर प्राप्त होंगे।

प्रदेश को मिलेगा खजाना

बाड़मेर में 90 लाख मीट्रिक टन वार्षिक क्षमता की रिफाइनरी लगने से राजस्थान को वर्तमान में तेल दोहन से मिल रही पांच हजार करोड़ रूपए की सालाना रॉयल्टी के मुकाबले प्रतिवर्ष 13 से 15 हजार करोड़ रूपए की आमदनी होने की उम्मीद है। सरकार ने इस वर्ष 21 फरवरी को एच.पी.सी.एल. को रिफाइनरी लगाने के लिए 3376 करोड़ वार्षिक पैकेज (वायबिलिटी गैप फंड के रूप में) के अनुसार 15 वर्ष के लिए करीब 56 हजार 40 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज को मंजूरी दी है। इसके अलावा नि:शुल्क भूमि, पानी, आधारभूत ढांचा विकास आदि सुविधाएं भी दी जाएंगी। रिफाइनरी के लिए उत्पादन शुल्क में 50 फीसदी छूट देने की भी वित्त मंत्रालय को सिफारिश भेजी है।

होगा औद्योगिकीकरण

रिरिफाइनरी लगने से आसपास के क्षेत्र में औद्योगिकीकरण विकास तेजी से होगा। इससे क्षेत्र में होने वाले सामाजिक और आर्थिक विकास से ईधन और पेट्रोकेमिकल उत्पादों की मांग बढ़ेगी। जिससे राजस्थान सरकार के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर, शुल्क राज्य सरकार को मिलेंगे। इसी प्रकार रिफायनरी का निर्माण कार्य और रिफाइनरी उपकरणों के अनुरक्षण के लिए जरूरी नट, बोल्ट, बेरिंग, मशीन औजार, पम्प मोटरों की मरम्मत के सहायक लघु उद्योंगों के अलावा पॉलीप्रोपेलीन व पॉली इथायनील जैसे पेट्रोकेमिकल उत्पादों के उत्पादन से अन्य पट्रोकेमिकल संयंत्र स्थापित होंगे। बड़ी संख्या में क्षेत्र में फैक्ट्रियां लगने से औद्योगिकीकरण बढ़ेगा।

2009 में फूटी तेल की धार

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 29 अगस्त, 2009 को बाड़मेर के नागाणा स्थित मंगला क्षेत्र में राजस्थान के पहले तेलकूप का उद्घाटन किया। इसके साथ ही धरती पर तेल की धार का सपना साकार हो गया।


 

शनिवार, 21 सितंबर 2013

पचपदरा में रिफार्इनरी का करेगी शिलान्यास श्रीमती सोनिया गांधी रविवार को

राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी रविवार को पचपदरा आएगी

पचपदरा में रिफार्इनरी का करेगी शिलान्यास


बाडमेर, 21 सितम्बर। राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी रविवार , 22 सितम्बर को बाड़मेर जिले के पचपदरा आएगी। 

जिला कलक्टर बाड़मेर भानूप्रकाष एटरु ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी रविवार को प्रात: 11:15 बजे विशेष एयरक्राफ्ट से दिल्ली से रवाना होकर मध्यान्ह 12:15 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहँुचेगी। श्रीमती सोनिया गांधी रविवार को दोपहर 12:20 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से हैलीकापटर से प्रस्थान कर दोपहर 12:45 बजे पचपदरा एच.पी.सी.एल रिफार्इनरी ग्राउण्ड हैलीपेड पर उतरेगी। 

राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी रविवार को पचपदरा में एच.पी.सी.एल रिफार्इनरी कम पैट्रोकैमिकल काम्पलैक्स का शिलान्यास करेगी और उसके पश्चात सार्वजनिक जनसभा को सम्बोधित करेगी। श्रीमती सोनिया गांधी रविवार को ही दोपहर 1:45 बजे पचपदरा से हैलीकापटर द्वारा जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगी। 

आम जनता ने किया लिलाना में रिफायनरी का किया शिलान्यास , सोनिया गाँधी के विरोध की दी चेतावनी

सोनिया गाँधी के रिफायनरी का शिलान्यास से पहले विरोध हुआ तेज
आम जनता ने किया लिलाना में रिफायनरी का किया शिलान्यास \

साथ ही सोनिया गाँधी के विरोध की दी चेतावनी

बाड़मेर सोनिया गाँधी के पचपदरा के मुकाबले जनता ने आज कर दिया लीलाला में रिफायनरी का शिलान्यास का विवाद हुआ अचानक तेज जब हुआ कि किसानो ने किया बायतु में शिलान्यास कर दिया साथ ही रिफायनरी सघर्ष समिति से जुड़े किसानो ने इस बात कि भी चेतवानी दी है कि अगर सोनिया गाँधी पचपदरा में में रिफायनरी का शिलान्यास करेगी तो हम लोगो उसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगे साथ ही हमारे लोगो सोनिया गाँधी को काले झंडे भी दिखा सकते है जिसके बाद कांग्रेस में बाड़मेर से लेकर दिल्ली और पुलिस और प्रशाशन में हडकम्प मचा हुआ है
राजस्थान के बाड़मेर लम्बे समय से बाड़मेर जिले में रिफायनरी के स्थान परिवर्तन को लेकर किसानो ने सरकार ने मोर्चा खोल रखा है । आम जन रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के माध्यम से कोई दो माह से आन्दोलन कर रहे हें। आम जन ने रिफायनरी पचपदरा में स्थानांतरित करने को लेकर विरोध में उठ खड़े हुए ,जहा राज्य सरकार पचपदरा में रविवार को सोनिया गांधी के हाथो रिफायनरी का शिलान्यास कराएगी वही रविवार को होने वाले शिलान्यास के खिलाफ बायतु की जनता ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए शनिवार को बायतु के लीलसर गाव में विधिवत शिलान्याश कर मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी को करारा झटका दे दिया। दर्जनों की तादाद में शनिवार को आम जन लीलना में शिलान्यास कार्यक्रम में शिराकर करने को उमड़ पड़े। दर्जनों लोगो की उपस्थिति में आम जन ने लीलाना में रिफायनरी का शिलान्यास कर इपने इरादे जता दिया। जनता ने रविवार को सोनिया गांधी की सभा में विरोध करने का आह्वान कर प्रशासन को चेतावनी दी हें। इस मोके पर रिफायनरी समिति से जुड़े नेताओ ने दो तुक शब्दों में कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने रिफायनरी को लिलाला में नहीं लगाया तो उसे विधानसभा और लोकसभा चुनावो में इस बात का खामियजा भुगतना पड़ेगा हम लोग अपनी जमीन देने को तेयार है और सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है इसलिए आज हमने बायतु के लीलसर में शिलान्यास कर दिया है


बाड़मेर जिले के बायतु तहसिल कि वो जगह पिछले कइ महिनो से सुर्खीयो मेँ थी इस जगह का नाम हैँ लीलाला जहाँ पर रिफाइनरी लगने के सारे तामझाम सरकार के द्दारा किये गए थे। लेकिन सरकार और नेताओँ कि आपसी खिँचातान मेँ किसानो के साथ दोहरी चाल खेलकर आखिर रिफाइनरी को पचपदरा मेँ शिफ्ट करके जनता का गुस्सा दुगुना कर दिया

बायतु में आज लिलाला में शिलान्यास के बाद ही प्रशाशन और पुलिस के हाथ पैर फुल गए अब सोनिया गाँधी की होने वाली पचपदरा में जनसभा में सुरक्षा को दुरस्त किया जा रहा है साथ गुप्तचर विभाग और पुलिस अब ,रिफायनरी सघर्ष समिति से जुड़े नेताओ की हरकत पर नजर रख रही है वही इस शिलान्यास के बाद कांग्रेस के आल नेताओ में हडकंप मचा हुआ है कि सोनिया गाँधी की सभा के दोहरान कोई विरोध प्रदशन न हो

पीएम मनमोहन सिंह ने रखी किशनगढ़ हवाई अडडे की आधारशिला

जयपुर : प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह राजस्थान की एक दिन की यात्रा पर आज विशेष विमान से जयपुर के सांगानेर हवाई अडडे पर पहुंचे और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने अजमेर जिले के किशनगढ कस्बे में हवाई अडडे की आधारशिला रखी। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने रिमोट कंट्रोल से बटन दबाकर आधारशिला पट्ट का लोकार्पण किया। इस मौके पर राजस्थान की राज्यपाल मार्गेट आल्वा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नागर विमानन मंत्री अजित सिंह और केन्द्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे।
अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के जयपुर पहुंचने पर हवाई अडडे पर राज्यपाल मार्गेट्र आल्वा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कुछ देर रूकने के बाद विशेष हेलीकाप्टर से अजमेर जिले के किशनगढ के लिए रवाना हो गए। जहां डॉ. सिंह किशनगढ में प्रस्तावित हवाई अडडे की आधारशिला रखी।

उसके बाद प्रधानमंत्री जयपुर पहुंच कर राजभवन में मध्याह्न भोज के बाद जवाहरलाल नेहरु सोलर मिशन के सोलर पावर प्लान्ट का लोकार्पण करेंगे और जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण में भूमिगत जयपुर मेट्रो की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को सम्बोधित कर विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री जयपुर मेट्रो के चांदपोल, छोटी चौपड व बडी चौपड में बनने वाले भूमिगत मेट्रो ट्रेक की आधारशिला रखेंगे।

सीरिया में चल रहा है "सेक्स जिहाद"



सीरिया में विद्रोह की कमान सिर्फ पुरूषों ने नहीं संभाल रखी है, लडकियां भी उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर बराबर लड रही हैं। गृहयुद्ध के संकट से जूझ रहे सीरिया में अब "सेक्स जिहाद" चल रहा है और इसे चला रही हैं ट्यूनीशिया की औरतें। यह दावा किया है खुद ट्यूनीशिया के गृह मंत्री लोफी बेन जेडॉअ ने।

उन्होंने देश के सांसदों से कहा कि सीरिया में सरकार से लड रहे विद्रोहियों को "सुख" देने की खातिर हमारे देश की महिलाएं वहां जा रही हैं। बेन ने गुरूवार को नेशनल असेंबली के सदस्यों को बताया, "ये औरतें 20, 30 या 100 के करीब विद्रोहियों के साथ सेक्सुअल रिलेशनशिप बनाती हैं। वे ऎसा जिहाद-अल-निकाह (सेक्सुअल होली वॉर) के नाम पर करती हैं। इसके बाद वे प्रेग्नेंट होकर घर लौटती हैं।"

हालांकि, बेन ने यह नहीं बताया कि अभी तक कितनी औरतें इस काम के लिए सीरिया गईं और विद्रोहियों के साथ सेक्सुअल रिलेशनशिप बनाने के बाद कितनी प्रेग्नेंट होकर ट्यूनिशिया लौटी हैं। मीडिया रिपोटोंü में ऎसी औरतों की संख्या सैकडों में बताई जा रही है। गौरतलब है कि जिहाद-अल-निकाह के तहत कई गैर-मदोंü के साथ सेक्सुअल रिलेशनशिप बनाया जा सकता है और कुछ कट्टर मुस्लिम जिहाद के नाम पर इसे गलत नहीं मानते। बशर अल असद की सरकार को गिराने के लिए ट्यूनीशिया से सैकडों युवा भी सीरिया में विद्रोहियों का साथ देने जा चुके हैं।

बेन का कहना है कि मार्च में उन्होंने जब से पद संभाला है, छह हजार युवाओं को सीरिया जाने से रोका जा चुका है। उन्होंने कहा कि युवाओं को सीरिया जाने से रोकने के लिए सीमा पर सख्ती बढाई गई है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 15 सालों में ट्यूनीशिया के हजारों लोग अफगानिस्तान, इराक और सीरिया समेत कई देशों में जिहादियों का साथ देने के लिए जा चुके हैं। ये लोग मुख्य रूप से तुर्की या लीबिया के रास्ते जाते हैं।

सोनिया गांधी की सभा में लगेंगे मोदी के नारे ?

सोनिया गांधी की सभा में लगेंगे मोदी के नारे ?

बाड़मेर दो दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक जन सभा में आम लोगो ने नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगा सबको हतप्रभ कर दिया था वाही कहानी रविवार को सोनिया गांधी के रिफायनरी शिलान्यास सभा जो पचापदा के साजियाली में हें में भी दोहरी जा सकती हें। सूत्रानुसार रिफयानैरी बचाओ संघर्ष समिति के आक्रोशित कार्यकरताओ ने एलान किया हें की वह सोनिया की सभा में काले झंडे दिखाएंगे तथा नरेन्द्र मोदी के समर्थन में भी नारे लगाए जा सकते

सोनिया और राहुल के मुहं पर लाल स्याही पोत आक्रोश जताया




सोनिया और राहुल के मुहं पर लाल स्याही पोत आक्रोश जताया


बाड़मेर रविवार को पचपदरा में रिफायनरी का शिलान्यास पर आने से एक दिन पहले सोनिया गांधी के स्वागत में बाड़मेर शरह में लगे होर्डिंग पर आक्रोशित अज्ञात लोगो ने श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीरो को लाल स्याही से पोत अपना विरोध जाया। बाड़मेर शहर में राजकीय महाविद्यालर रोड पर सोनिया गांधी के स्वागत में कांग्रेस द्वारा बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए गए थे ,शुक्रवार अर्धरात्रि के पश्चात कुछ अज्ञात लोगो ने होर्डिंग पर सोनिया और राहुल गांधी के चेहरो को लाल स्याही से पाट दिया। बायतु क्षेत्र की जनता पचपदरा में रिफायनरी के शिलान्यास का विरोध कर रहे हें।लोगो का कहना हें की रिफायनरी लीलाना का अधिकार हें उसे पचपदरा को स्थानांतरित होने नहीं दिया जाएगा। रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति गत दो माह से आंदोलनरत हें ,समिति ने पचपदरा में श्रीमती सोनिया गाँधी के विरोध की बात भी कही हें समिति ने कहा की रिफायनरी बायतु का हक़ हें इसे कही और कैसे जाने दे।

सोनिया गाँधी के पचपदरा के मुकाबले जनता ने आज कर दिया लीलाला में रिफायनरी का शिलान्यास

सोनिया गाँधी के पचपदरा के मुकाबले जनता ने आज कर दिया लीलाला में रिफायनरी का शिलान्यास


और लीलाला मेँ हो गया रिफाइनरी का शिलान्यास


बाड़मेर लम्बे समय से बाड़मेर जिले में रिफायनरी के स्थान परिवर्तन को लेकर आम जन और सरकार के बीच जदोजहद चल रही हें। आम जन रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के माध्यम से कोई दो माह से आन्दोलन कर रहे हें। आम जन ने रिफायनरी पचपदरा में स्थानांतरित करने को लेकर विरोध में उठ खड़े हुए ,जन्हा राज्य सरकार पचपदरा में श्रीमती सोनिया गांधी के हाथो रिफायनरी के रविवार को होने वाले शिलान्यास के खिलाफ बायतु की जनता ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए शनिवार को लीलाना में विधिवत शिलान्याश कर मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी को करारा झटका दे दिया। हज़ारो की तादाद में शनिवार को आम जन लीलना में शिलान्यास कार्यक्रम में शिराकर करने को उमड़ पड़े। हज़ारो लोगो की उपस्थिति में आम जन ने लीलाना में रिफायनरी का शिलान्यास कर इपने इरादे जता दिया। जनता ने रविवार को सोनिया गांधी की सभा में विरोध करने का आह्वान कर प्रशासन को चेतावनी दी हें।


जिले कि बायतु तहसिल कि वो जगह पिछले कइ महिनो से सुर्खीयो मेँ थी इस जगह का नाम हैँ लीलाला जहाँ पर रिफाइनरी लगने के सारे तामझाम सरकार के द्दारा किये गए थे। लेकिन सरकार और नेताओँ कि आपसी खिँचातान मेँ किसानो के साथ दोहरी चाल खेलकर आखिर रिफाइनरी को पचपदरा मेँ शिफ्ट करके जनता का गुस्सा दुगुना कर दिया इसी के चलते आज 21 सितम्बर को बायतु के ग्रामिणो द्दारा लीलाला मे रिफाइनरी का शिलान्यास किसान नेताओ और आमजन की मोजुदगी मेँ किय गया अब कल पचपदरा आने वाले केन्द्र के नेताओ का क्या हाल होगा यह तो आने वाला कल ही बताएगा।

कोलायत विधायक से जैसलमेर भाजपा ने बनाई दूरी


कोलायत विधायक से जैसलमेर भाजपा ने बनाई दूरी
ओरण गोचर बचाने के लिए प्रदर्शन 




जैसलमेर ओरण गोचर बचाने के लिए जिला मुख्यालय पर कोलायत विधायक देवीसिंह भाटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। धरनार्थियों को संबोधित करते हुए कोलायत विधायक ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार वैश्वीकरण के नाम पर पैसे वालों को पनपा रही है और खेती व किसानों को उजाडऩे की नीति पर चल रही है। उन्होंने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कोलायत विधायक ने कहा कि 200 वर्षों पूर्व हमारे पूर्वजों ने शून्य खर्च आधारित परिवार चलाने के लिए ओरण, गोचर व चारागाह विकसित किए थे। लेकिन वर्तमान सरकार की नजरें इस ओरण गोचर पर है और यह जमीन कंपनियों को डीएलसी की 10 प्रतिशत दर पर आवंटित की जा रही है। शुक्रवार सुबह कलेक्ट्रेट के सामने बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को कोलायत विधायक सहित प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने संबोधित किया। इसके बाद धरनार्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 15 जुलाई 2013 को बीकानेर में ओरण गोचर को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने के समझौते की अभी तक पालना नहीं हुई है।
जैसलमेर. ओरण गोचर बचाने के लिए पिछले लम्बे समय से जैसलमेर में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को कोलायत विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवीसिंह भाटी भी आगे आए और जैसलमेर में धरना देकर कलेक्टर से मुलाकात की। कोलायत विधायक के जैसलमेर दौरे में भाजपा ने दूरी बनाए रखी। कोलायत विधायक के आसपास भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता नजर नहीं आए, जो एक चर्चा का विषय बना रहा। शुक्रवार को विशाल धरने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए लेकिन भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता दिखाई नहीं दिए। हालांकि ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी जरूर शामिल हुए, उनके अलावा कोई भी नेता नहीं था। 
सांगसिंह भाटी भी नदारद
जैसलमेर में ओरण गोचर बचाने के लिए लम्बे समय से पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सांगसिंह भाटी संघर्षरत है लेकिन शुक्रवार को देवीसिंह भाटी के नेतृत्व में दिए गए धरने में सांगसिंह भाटी भी नदारद रहे। भाजपा नेताओं की देवीसिंह भाटी से दूरी लोगों के बीच चर्चा का विषय रही।
खेती योग्य भूमि एवं सेवण घास क्षेत्र का कंपनियों को आवंटन बंद किया जाए। हाल ही में सिंचित एवं भू तल जल उपलब्ध क्षेत्र की उपजाऊ जमीन बडोड़ा गांव, जसकरणपुरा, मूलाना, दवाड़ा, भीमसर, रासला, सांवता, भोपा, भीखसर, कराड़ा, मेहराजोत, अचला, लाला, मदासर, नेडान एवं कीता में कंपनी को आवंटित की है उसे निरस्त किया जाए। 

ञ्चमौके पर विद्यमान ओरण गोचर तालाब एवं आगोर का कंपनियों को किया गया आवंटन निरस्त किया जाए। -मूलाना में बाबा रामदेव ओरण, दवाड़ा में देगराय आईनाथ की ओरण का कंपनी को किया गया आवंटन निरस्त कर रिकार्ड में ओरण दर्ज की जाए।

ओरण गोचर तालाब आगोर में किए गए अवैध कब्जे तुरंत हटाए जाएं।

मूलाना में ओरण, गोचर क्षेत्र में कंपनी कार्य का विरोध करने गए ग्रामीणों पर दर्ज झूठे मुकदमे तुरंत वापिस लिए जाएं।

नहरी भूमि का नीलामी एवं विशेष आवंटन बंद किया जाए। उपनिवेशन में 2004 में 63 हजार साधारण आवेदन एवं राजस्व क्षेत्र में बारानी भूमि के 26 हजार आवेदन भू आवंटन के लिए लम्बित है, इनको सर्व प्रथम भू आवंटन किया जाए।

संपूर्ण प्रदेश में बारानी एवं सिंचित भूमि जिले के बाहर निवासियों को आवंटन नहीं करने के नियमानुसार जैसलमेर में बाहरी जिलेवासियों को आवंटन बंद किया जाए।

मौके पर विद्यमान ओरण, गोचर, तालाब एवं आगोर का राजस्व रिकार्ड में इंद्राज किया जाए।
 

राज्य सरकार ने जैसलमेर के लिए कुछ नहीं किया : विधायक भाटी

राज्य सरकार ने जैसलमेर के लिए कुछ नहीं किया : विधायक भाटी 

जैसलमेर. जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने जैसलमेर जिले के साथ सौतेला व्यवहार किया है। मुख्यमंत्री गहलोत जैसलमेर में कई बार आए लेकिन यहां के लोगों को उन्होंने कुछ भी सौगात नहीं दी है। वर्तमान में स्थिति यह है कि सरकारी अफसर भी राजनीति कर रहे हैं। तबादले होने के बावजूद कई अधिकारी विभिन्न कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। रामगढ़ में सामान्य आवंटन हो सकता है लेकिन नहीं किया जा रहा है। ओरण गोचर के लिए लम्बे समय से संघर्ष चल रहा है मगर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। विधायक भाटी ने कहा कि जैसलमेर में शिक्षा, चिकित्सा, पेजयल व बिजली के क्षेत्र में स्थिति बुरी है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि सरकार की निशुल्क दवा व निशुल्क जांच योजना सुचारू चल रही होती और लोगों को लाभ मिल रहा होता तो जैसलमेर में इस दौरान तीन नए निजी अस्पताल क्यों खुले। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी अस्पतालों में लोगों को कुछ भी सुविधा नहीं मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसलमेर में बीएडीपी में भाई भतीजावाद चल रहा है।

कच्ची बस्तियों की स्थिति भी खराब है। लोगों को पट्टे नहीं मिल रहे हैं और मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।