जैसलमेर. जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने जैसलमेर जिले के साथ सौतेला व्यवहार किया है। मुख्यमंत्री गहलोत जैसलमेर में कई बार आए लेकिन यहां के लोगों को उन्होंने कुछ भी सौगात नहीं दी है। वर्तमान में स्थिति यह है कि सरकारी अफसर भी राजनीति कर रहे हैं। तबादले होने के बावजूद कई अधिकारी विभिन्न कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। रामगढ़ में सामान्य आवंटन हो सकता है लेकिन नहीं किया जा रहा है। ओरण गोचर के लिए लम्बे समय से संघर्ष चल रहा है मगर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। विधायक भाटी ने कहा कि जैसलमेर में शिक्षा, चिकित्सा, पेजयल व बिजली के क्षेत्र में स्थिति बुरी है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि सरकार की निशुल्क दवा व निशुल्क जांच योजना सुचारू चल रही होती और लोगों को लाभ मिल रहा होता तो जैसलमेर में इस दौरान तीन नए निजी अस्पताल क्यों खुले। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी अस्पतालों में लोगों को कुछ भी सुविधा नहीं मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसलमेर में बीएडीपी में भाई भतीजावाद चल रहा है।
कच्ची बस्तियों की स्थिति भी खराब है। लोगों को पट्टे नहीं मिल रहे हैं और मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें