शनिवार, 21 सितंबर 2013

सोनिया गाँधी के पचपदरा के मुकाबले जनता ने आज कर दिया लीलाला में रिफायनरी का शिलान्यास

सोनिया गाँधी के पचपदरा के मुकाबले जनता ने आज कर दिया लीलाला में रिफायनरी का शिलान्यास


और लीलाला मेँ हो गया रिफाइनरी का शिलान्यास


बाड़मेर लम्बे समय से बाड़मेर जिले में रिफायनरी के स्थान परिवर्तन को लेकर आम जन और सरकार के बीच जदोजहद चल रही हें। आम जन रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के माध्यम से कोई दो माह से आन्दोलन कर रहे हें। आम जन ने रिफायनरी पचपदरा में स्थानांतरित करने को लेकर विरोध में उठ खड़े हुए ,जन्हा राज्य सरकार पचपदरा में श्रीमती सोनिया गांधी के हाथो रिफायनरी के रविवार को होने वाले शिलान्यास के खिलाफ बायतु की जनता ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए शनिवार को लीलाना में विधिवत शिलान्याश कर मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी को करारा झटका दे दिया। हज़ारो की तादाद में शनिवार को आम जन लीलना में शिलान्यास कार्यक्रम में शिराकर करने को उमड़ पड़े। हज़ारो लोगो की उपस्थिति में आम जन ने लीलाना में रिफायनरी का शिलान्यास कर इपने इरादे जता दिया। जनता ने रविवार को सोनिया गांधी की सभा में विरोध करने का आह्वान कर प्रशासन को चेतावनी दी हें।


जिले कि बायतु तहसिल कि वो जगह पिछले कइ महिनो से सुर्खीयो मेँ थी इस जगह का नाम हैँ लीलाला जहाँ पर रिफाइनरी लगने के सारे तामझाम सरकार के द्दारा किये गए थे। लेकिन सरकार और नेताओँ कि आपसी खिँचातान मेँ किसानो के साथ दोहरी चाल खेलकर आखिर रिफाइनरी को पचपदरा मेँ शिफ्ट करके जनता का गुस्सा दुगुना कर दिया इसी के चलते आज 21 सितम्बर को बायतु के ग्रामिणो द्दारा लीलाला मे रिफाइनरी का शिलान्यास किसान नेताओ और आमजन की मोजुदगी मेँ किय गया अब कल पचपदरा आने वाले केन्द्र के नेताओ का क्या हाल होगा यह तो आने वाला कल ही बताएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें