शनिवार, 21 सितंबर 2013

पीएम मनमोहन सिंह ने रखी किशनगढ़ हवाई अडडे की आधारशिला

जयपुर : प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह राजस्थान की एक दिन की यात्रा पर आज विशेष विमान से जयपुर के सांगानेर हवाई अडडे पर पहुंचे और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने अजमेर जिले के किशनगढ कस्बे में हवाई अडडे की आधारशिला रखी। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने रिमोट कंट्रोल से बटन दबाकर आधारशिला पट्ट का लोकार्पण किया। इस मौके पर राजस्थान की राज्यपाल मार्गेट आल्वा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नागर विमानन मंत्री अजित सिंह और केन्द्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे।
अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के जयपुर पहुंचने पर हवाई अडडे पर राज्यपाल मार्गेट्र आल्वा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कुछ देर रूकने के बाद विशेष हेलीकाप्टर से अजमेर जिले के किशनगढ के लिए रवाना हो गए। जहां डॉ. सिंह किशनगढ में प्रस्तावित हवाई अडडे की आधारशिला रखी।

उसके बाद प्रधानमंत्री जयपुर पहुंच कर राजभवन में मध्याह्न भोज के बाद जवाहरलाल नेहरु सोलर मिशन के सोलर पावर प्लान्ट का लोकार्पण करेंगे और जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण में भूमिगत जयपुर मेट्रो की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को सम्बोधित कर विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री जयपुर मेट्रो के चांदपोल, छोटी चौपड व बडी चौपड में बनने वाले भूमिगत मेट्रो ट्रेक की आधारशिला रखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें