सोनिया गाँधी के रिफायनरी का शिलान्यास से पहले विरोध हुआ तेज
आम जनता ने किया लिलाना में रिफायनरी का किया शिलान्यास \
साथ ही सोनिया गाँधी के विरोध की दी चेतावनी
बाड़मेर सोनिया गाँधी के पचपदरा के मुकाबले जनता ने आज कर दिया लीलाला में रिफायनरी का शिलान्यास का विवाद हुआ अचानक तेज जब हुआ कि किसानो ने किया बायतु में शिलान्यास कर दिया साथ ही रिफायनरी सघर्ष समिति से जुड़े किसानो ने इस बात कि भी चेतवानी दी है कि अगर सोनिया गाँधी पचपदरा में में रिफायनरी का शिलान्यास करेगी तो हम लोगो उसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगे साथ ही हमारे लोगो सोनिया गाँधी को काले झंडे भी दिखा सकते है जिसके बाद कांग्रेस में बाड़मेर से लेकर दिल्ली और पुलिस और प्रशाशन में हडकम्प मचा हुआ है
राजस्थान के बाड़मेर लम्बे समय से बाड़मेर जिले में रिफायनरी के स्थान परिवर्तन को लेकर किसानो ने सरकार ने मोर्चा खोल रखा है । आम जन रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के माध्यम से कोई दो माह से आन्दोलन कर रहे हें। आम जन ने रिफायनरी पचपदरा में स्थानांतरित करने को लेकर विरोध में उठ खड़े हुए ,जहा राज्य सरकार पचपदरा में रविवार को सोनिया गांधी के हाथो रिफायनरी का शिलान्यास कराएगी वही रविवार को होने वाले शिलान्यास के खिलाफ बायतु की जनता ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए शनिवार को बायतु के लीलसर गाव में विधिवत शिलान्याश कर मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी को करारा झटका दे दिया। दर्जनों की तादाद में शनिवार को आम जन लीलना में शिलान्यास कार्यक्रम में शिराकर करने को उमड़ पड़े। दर्जनों लोगो की उपस्थिति में आम जन ने लीलाना में रिफायनरी का शिलान्यास कर इपने इरादे जता दिया। जनता ने रविवार को सोनिया गांधी की सभा में विरोध करने का आह्वान कर प्रशासन को चेतावनी दी हें। इस मोके पर रिफायनरी समिति से जुड़े नेताओ ने दो तुक शब्दों में कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने रिफायनरी को लिलाला में नहीं लगाया तो उसे विधानसभा और लोकसभा चुनावो में इस बात का खामियजा भुगतना पड़ेगा हम लोग अपनी जमीन देने को तेयार है और सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है इसलिए आज हमने बायतु के लीलसर में शिलान्यास कर दिया है
बाड़मेर जिले के बायतु तहसिल कि वो जगह पिछले कइ महिनो से सुर्खीयो मेँ थी इस जगह का नाम हैँ लीलाला जहाँ पर रिफाइनरी लगने के सारे तामझाम सरकार के द्दारा किये गए थे। लेकिन सरकार और नेताओँ कि आपसी खिँचातान मेँ किसानो के साथ दोहरी चाल खेलकर आखिर रिफाइनरी को पचपदरा मेँ शिफ्ट करके जनता का गुस्सा दुगुना कर दिया
बायतु में आज लिलाला में शिलान्यास के बाद ही प्रशाशन और पुलिस के हाथ पैर फुल गए अब सोनिया गाँधी की होने वाली पचपदरा में जनसभा में सुरक्षा को दुरस्त किया जा रहा है साथ गुप्तचर विभाग और पुलिस अब ,रिफायनरी सघर्ष समिति से जुड़े नेताओ की हरकत पर नजर रख रही है वही इस शिलान्यास के बाद कांग्रेस के आल नेताओ में हडकंप मचा हुआ है कि सोनिया गाँधी की सभा के दोहरान कोई विरोध प्रदशन न हो
राजस्थान के बाड़मेर लम्बे समय से बाड़मेर जिले में रिफायनरी के स्थान परिवर्तन को लेकर किसानो ने सरकार ने मोर्चा खोल रखा है । आम जन रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के माध्यम से कोई दो माह से आन्दोलन कर रहे हें। आम जन ने रिफायनरी पचपदरा में स्थानांतरित करने को लेकर विरोध में उठ खड़े हुए ,जहा राज्य सरकार पचपदरा में रविवार को सोनिया गांधी के हाथो रिफायनरी का शिलान्यास कराएगी वही रविवार को होने वाले शिलान्यास के खिलाफ बायतु की जनता ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए शनिवार को बायतु के लीलसर गाव में विधिवत शिलान्याश कर मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी को करारा झटका दे दिया। दर्जनों की तादाद में शनिवार को आम जन लीलना में शिलान्यास कार्यक्रम में शिराकर करने को उमड़ पड़े। दर्जनों लोगो की उपस्थिति में आम जन ने लीलाना में रिफायनरी का शिलान्यास कर इपने इरादे जता दिया। जनता ने रविवार को सोनिया गांधी की सभा में विरोध करने का आह्वान कर प्रशासन को चेतावनी दी हें। इस मोके पर रिफायनरी समिति से जुड़े नेताओ ने दो तुक शब्दों में कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने रिफायनरी को लिलाला में नहीं लगाया तो उसे विधानसभा और लोकसभा चुनावो में इस बात का खामियजा भुगतना पड़ेगा हम लोग अपनी जमीन देने को तेयार है और सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है इसलिए आज हमने बायतु के लीलसर में शिलान्यास कर दिया है
बाड़मेर जिले के बायतु तहसिल कि वो जगह पिछले कइ महिनो से सुर्खीयो मेँ थी इस जगह का नाम हैँ लीलाला जहाँ पर रिफाइनरी लगने के सारे तामझाम सरकार के द्दारा किये गए थे। लेकिन सरकार और नेताओँ कि आपसी खिँचातान मेँ किसानो के साथ दोहरी चाल खेलकर आखिर रिफाइनरी को पचपदरा मेँ शिफ्ट करके जनता का गुस्सा दुगुना कर दिया
बायतु में आज लिलाला में शिलान्यास के बाद ही प्रशाशन और पुलिस के हाथ पैर फुल गए अब सोनिया गाँधी की होने वाली पचपदरा में जनसभा में सुरक्षा को दुरस्त किया जा रहा है साथ गुप्तचर विभाग और पुलिस अब ,रिफायनरी सघर्ष समिति से जुड़े नेताओ की हरकत पर नजर रख रही है वही इस शिलान्यास के बाद कांग्रेस के आल नेताओ में हडकंप मचा हुआ है कि सोनिया गाँधी की सभा के दोहरान कोई विरोध प्रदशन न हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें