रविवार, 22 सितंबर 2013

आखिर बैठक में आए तिवाड़ी, वसुंधरा से भी मिले

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे विधायक घनश्याम तिवाड़ी और प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे के बीच शनिवार को प्रदेश कार्यालय में लगभग 40 मिनट की मुलाकात हुई। इनमें से 25 मिनट तक विभिन्न मुद्दों को लेकर इनके बीच अकेले में बातचीत हुई। आखिर बैठक में आए तिवाड़ी, वसुंधरा से भी मिले
करीब 15 मिनट तक राजेंद्र राठौड़ और भूपेंद्र यादव भी साथ में मौजूद रहे। पार्टी में इस मुलाकात को दोनों नेताओं के बीच खटास दूर होने की शुरूआत माना जा रह है, हालांकि तिवाड़ी अभी यही कह रहे हैं कि वे शहर भाजपा की बैठक के लिए प्रदेश कार्यालय गए थे और वहां चूंकि राजे मौजूद थीं, इसलिए मुलाकात हो गई। गौरतलब है कि शहर भाजपा के फीडबैक कार्यक्रम में भी तिवाड़ी नहीं पहुंचे थे।

माना जा रहा है कि दोनों नेताओं में कुछ विवादित विषयों के साथ ही प्रदेश में भाजपा की स्थिति, नरेंद्र मोदी के प्रदेश के चुनाव में पड़ने वाले प्रभाव, सुराज संकल्प यात्रा, विधानसभा क्षेत्र सम्मेलन सहित पार्टी की रीति-नीति संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई। तिवाड़ी पिछले काफी समय से प्रदेश नेतृत्व से असंतुष्ट चल रहे हैं और कई कार्यक्रमों में यह नाराजगी स्पष्ट रूप से देखने को मिली है। माना जा रह है कि इस बैठक के बाद स्थितियां कुछ बदल सकती हैं। सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात को लेकर पार्टी के कई नेताओं के साथ संघ के कुछ लोग भी प्रयासरत थे।

शिष्टाचार भेंट थी

यह शिष्टाचार भेंट थी। मैं शहर भाजपा की बैठक के सिलसिले में कार्यालय गया था। उसके बाद प्रदेश कार्यालय में ही वसुंधरा राजे मौजूद थीं तो मुलाकात की। घनश्याम तिवाड़ी, भाजपा विधायक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें