शनिवार, 7 सितंबर 2013

मोदी के लिए बना 'नकली' लाल किला, आज देंगे भाषण



नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कद्दावर नेता और पीएम पद की उम्मीद न करने का दावा करने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ जाएंगे। यहां मोदी अंबिकापुर में रमन सिंह के ‘लाल किले’ से देंगे भाषण। जी हां रमन सिंह ने मोदी के लिए खास लाल किले जैसा एक मंच तैयार कराया है, जहां से मोदी रैली को संबोधित करेंगे।



छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह अपनी 10 हजार किलोमीटर की विकास यात्रा का समापन अंबिकापुर में करेंगे। यहां रमन सिंह एक रैली को संबोधित करेंगे। इसी रैली में भाग लेने के लिए आज मोदी खास मेहमान के तौर पर छत्तीसगढ़ पहुंचेगे। मिली जानकारी के अनुसार सीएम रमन सिंह ने ही मोदी के लिए लालकिले जैसे मंच का निर्माण करवाया है।



अंबिकापुर में होने वाली जनसभा से पहले मोदी के लिए खास मंच तैयार किया गया है। पीजी कॉलेज ग्राउंड मैदान में बने इस मंच को लालकिले का स्वरूप दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि इस मंच को बनाने में करीब दो करोड़ रुपए खर्च आया है। इसे लेकर रमन सरकार कांग्रेस के निशाने पर भी है।



लाल किले का जिक्र मोदी के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस पर जब पीएम मनमोहन सिंह ने लाल किले से देश को संबोधित किया था तो इसकी सबसे कड़ी आलोचना मोदी ने ही की थी। मोदी ने परंपरा के उलट उसी दिन गुजरात के भुज में लालन कॉलेज से मनमोहन पर निशाना साधा और उनकी जमकर आलोचना की। इसे लेकर मोदी तब भी विरोधियों के निशाने पर रहे।



इस बार भी जब मोदी अंबिकापुर में सजे लाल किले में रैली संबोधित करने जा रहे हैं तब भी विरोधी उन्हें निशाना बना रहे हैं। इसे मोदी के अरमान पूरा होना बता रहे हैं। बहरहाल, मोदी के भाषण का इंतजार सभी को है कि वो क्या कहते हैं अपने संबोधन में।

राजस्थान की धरोहर किराडू के प्राचीन मंदिर

देखिये खुबसूरत तस्वीरे। । राजस्थान की धरोहर किराडू के प्राचीन मंदिर
















यह स्थान राजस्थान के बाड़मेर से लगभग 35 किमी उत्तर-पश्चिम में है। किराडू के विश्व प्रसिद्ध पाँच मंदिरों का समूह बाड़मेर मुनाबाव रेलमार्ग पर खड़ीन स्टेशन से 5 किमी पर हथमा गांव के पास पहाड़ी के नीचे अवस्थित है। किराडू की स्थापत्य कला भारतीय नागर शैली की है। बताया जाता है कि यहाँ इस शैली के लगभग दो दर्जन क्षत विक्षत मंदिर थे लेकिन अभी ये केवल 5 हैं। यहाँ के मंदिरों में रति दृश्यों के स्पष्ट अंकन होने की वजह से किराडू को राजस्थान का खजूराहो भी कहा जाता है।

सन् 1161 के एक शिलालेख के अनुसार किराडू का प्राचीन नाम किरात कूप था तथा यह किसी समय परमार राजाओं की राजधानी था। इतिहासकारों के अनुसार किरातकूप पर गुजरात के चालुक्य राजवंश के प्रतिनिधि के रूप में परमार शासकों का शासन था। बताया जाता है कि चन्द्रावती के परमार राजा कृष्णराज द्वितीय के पुत्र सच्चा राजा ने 1075 एवं 1125 ईस्वी के मध्य इस स्वतंत्र राज्य की स्थापना की। इन्हीं के वंशज सोमेश्वर ने सन् 1161 तक किराडू पर शासन किया तथा सन् 1178 तक यह महाराज पुत्र मदन ब्रह्मदेव के अधीन रहा और उसके बाद आसल ने यहाँ शासन किया था। यही वह काल था जब मोहम्मद गौरी ने आक्रमण किया। यहाँ के मंदिरों में काफी मात्रा में विध्वंस के चिह्न मौजूद है।

सोमेश्वर मंदिर इस स्थान का सबसे प्रमुख और बड़ा मंदिर है। इसके मूल मंदिर के बरामदे के बाहर तीन शिलालेख लगे हैं। विक्रम संवत 1209 का शिलालेख कुमारपाल सोलंकी का है तथा दूसरा शिलालेख संवत 1218 का है जिसमें परमार शासक सिंधुराज से लेकर सोमेश्वर तक की वंशावली अंकित है। संवत 1215 के तीसरे शिलालेख से किराडू के विध्वंस तथा इसके जीर्णोद्धार का पता चलता है।

कुछ लोग किरातकूप की उत्पत्ति किरात जाति से भी मानते हैं। किरात जाति का महाभारत में भी उल्लेख है। यह वनवासी जाति शिव तथा पार्वती को आराध्य देव के रूप में पूजने वाली थी। कहा जाता है कि एक बार किरातों का राजा धृतराष्ट्र के पुत्र दुर्योधन को पकड़ कर ले गया। उस समय धर्मराज युधिष्ठिर के कहने पर दुर्योधन को किरातों से भीम एवं अर्जुन ने छुड़वाया था। यह भी मान्यता है कि किराडू को उसी किरात जाति से संबंध के कारण ही किरात कूप कहा जाने लगा होगा।

किराडू में पत्थर पर उत्कीर्ण समस्त कलाकृतियां बेमिसाल हैं। मंदिरों की शायद कभी यहां पूरी श्रृंखला रही होगी परन्तु आज केवल पांच मंदिरों के भग्नावशेष ही दिखाई देते हैं। एक भगवान विष्णु का तथा अन्य मंदिर भगवान शिव के हैं।

यहाँ के खंडहरों में चारों ओर विलक्षण शिल्प बिखरा पड़ा है, बाह्य भाग अब भी कलाकृतियों से पूर्णत: सुसज्जित है। यहाँ 44 स्तम्भ इसके गौरवशाली अतीत को अभिव्यक्त करते हैं। सोमेश्वर मंदिर के पास ही एक छोटा-सा सुंदर शिवालय भी है। यहाँ के सोमेश्वर मंदिर में पग-पग पर तत्कालीन समृद्ध प्रस्तर कला का सौन्दर्य बिखरा पड़ा है, जैसे- युद्ध कौशल के दृश्य, बिगुल, तुरही, नगाड़े, पंच गणेश व नाना देव-देवी की प्रतिमाएँ, समुद्र मंथन, रामायण तथा महाभारत की विभिन्न दृश्यावलियां, मंदिरों के बीच के भाग में बिखरे पड़े कलात्मक स्तंभ, कला खंड व कलश खंड, मैथुन व रति क्रिया के सभी प्रमुख अंगों का स्पष्ट अंकन आदि।

मंदिर के मंडप के भीतर उत्कीर्ण नारी प्रतिमाएं नारी सौंदर्य की बेजोड़ कृतियां हैं जिनमें से एक कला खंड नारी केश विन्यास से संबद्ध है। इसे देखकर संवरी हुई केश राशि एवं वसन की सिलवटे नारी के सहज स्वरूप तथा भाव का साक्षात दर्शन कराती है। गर्भगृह के द्वार पर मंदिर परंपरा की अवधारणा के अनुरूप द्वारपाल, क्षेत्रपाल, देव-देवी तथा मंदिर के मूल नायक की सूक्ष्म कृतियों से सज्जित है। नागर शैली के मंदिर की परंपरा में बने शिव मंदिरों की श्रेणी में यह मंदिर मरुगुर्जर शैली की उच्च कोटि की कला का बेहतरीन नमूना है।



किराडू के सोमेश्वर मंदिर के पास स्थित छोटे शिव मंदिर की शैली में सोमेश्वर जितनी सूक्ष्मता नहीं है इसका भी गुंबद खंडित है किंतु यह अंदर से फिर भी सुरक्षित है व खंडित नहीं है। इस मंदिर की वीथिका के सामने की ओर ही कुछ दूर जाकर शिव, विष्णु और ब्रह्मा के मंदिर है। इनमें से एक मंदिर के प्रवेश द्वार की अर्गला पट्टी पर नीचे की ओर गौरी तथा गणेश की बहुत ही आकर्षक प्रतिमा है जिसमें गौरी के हाथ में मोदक है और बालक गणेश उस मोदक को अपनी सूँड से उठाने का प्रयास करते दिखते हैं।

राजस्थान के रेगिस्तान में अवस्थित इतिहास और स्थापत्य कला का संगम किराडू अपने आप में अति विशिष्ट है। इसमें उत्कीर्ण शिल्प दसवीं सदी के गौरवशाली अतीत और कला वैभव का प्रबल साक्षी है।

शुक्रवार, 6 सितंबर 2013

अलीगढ़: रिश्वत के इंतजार में रखा रहा शव



अलीगढ़, जागरण संवाददाता। मानवता को शर्मसार करने वाली घटना में झारखंड की महिला की मौत के बाद छह सौ रुपये रिश्वत नहीं मिलने के कारण परिजनों को उसका शव नहीं सौंपा गया। इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय में करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चेते और महिला के परिजनों को उसका शव सौंपा गया।
uttar pradesh

झारखंड के पाकुड़ जिला स्थित थाना अली छिपड़ा के घघरी गांव निवासी मरामई सोरेन [40] अपने देवर मोहन समेत आठ लोगों के साथ रोजगार की तलाश में 30 अगस्त को दिल्ली के लिए निकली थी। 31 की सुबह ट्रेन के लखनऊ पहुंचते ही मरामई को तेज बुखार चढ़ा और टुंडला में उसकी मौत हो गई। अलीगढ़ जीआरपी ने उसका शव ट्रेन से उतार लिया। जहां पूरी रात शव रेलवे स्टेशन पर ही पड़ा रहा। दो सितंबर को पोस्टमार्टम के बाद स्टॉफ ने परिजनों से छह सौ रुपये 'फीस' मांगी। परिजनों के पास महज तीन सौ रुपये थे। लेकिन कर्मचारियों ने बिना पैसे के शव देने से इन्कार कर दिया।

जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल [रालोद] विधान मंडल दल के नेता ठाकुर दलवीर सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सचिव जगदेव सिंह से फोन पर बात की। इसके बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में परिजनों को शव सौंपा।

बाड़मेर ट्रेक्टर की टक्कर से दो युवको की मौत



बाड़मेर ट्रेक्टर की टक्कर से दो युवको की मौत




बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड मुख्यालय पर मोटर बाइक को ट्रेक्टर द्वारा टक्कर मरने से उस पर सवार दो युवको की मौत हो गयी ,जानकारी के अनुसार शहर में बाइक पर सवार दो युवक जा रहे थे पीछे से आये त्रेच्क्टर ने टक्कर मार दी जिससे दोनों युवको की मौत हो गयी , इस दर्दनाक हादसे के बाद लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई ,पुलिस को सूचना देने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस कार्यवाही जरी थी

पहले था किसी की 'पत्‍‌नी', अब ढूंढ रहा है अपने लिए 'पत्‍‌नी'



इस्लामाबाद। करीब आठ महीने पहले तक किसी की पत्‍‌नी बनकर खुशहाल जिंदगी जी रही नगीना अकरम की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी अब वह अपने लिए ही योग्य 'लड़की' की तलाश में जुट गया है।
Pakistani wife



नगीना अकरम पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गाजियाबाद में एक व्यापारी हाजी अकरम के घर में लड़की के रूप में पैदा हुई थी। 2011 में उसकी शादी स्पेन में काम करने वाले खालिद के साथ हुई। दोनों ने दो साल तक खुशहाल शादी-शुदा जिंदगी बिताई। खालिद हर छह महीने पर अपनी पत्‍‌नी को देखने के लिए पाकिस्तान आता था। शादी के बाद जब दो साल तक दोनों कोई बच्चा नहीं हुआ तब खालिद ने अपनी पत्‍‌नी को डॉक्टर से संपर्क करने को कहा। लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने पाया कि अकरम के शरीर में सेक्स परिवर्तन हो रहा है और उसे सघन जांच के लिए कराची जाने की सलाह दी। वहां इस बात की पुष्टि हुई कि अकरम का सेक्स बदल रहा है और डॉक्टर ने सर्जरी की आवश्यकता जताई। अकरम की यहां एक निजी अस्पताल में सर्जरी के बाद उसे पुरुष बना दिया गया और उसे उस्मान अकरम नाम दिया गया।




इस दौरान खालिद स्पेन में था और अपनी 'पत्‍‌नी' से जांच रिपोर्ट मंगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था। अकरम ने बताया कि शुरुआत में वह शरीर में हो रहे परिवर्तन को लेकर शर्म महसूस करता था, लेकिन पिछले लगभग आठ महीने से मैं अपने चेहरे पर बढ़ आई दाढ़ी को सेव करने लगा इसलिए मैं पुरुष की तरह दिखने लगा। इसके बाद मेडिकल जांच में इस बात की पुष्टि हुई की मेरी शरीर में सेक्स बदलने के लक्षण दिख रहे हैं। इसकी सूचना मैंने खालिद को दी। उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है। खालिद के परिवार वाले दहेज लौटाने की मांग कर रहे हैं।




अकरम ने बताया कि इसके बाद जीवन-यापन के लिए मैंने बस स्टैंड के समीप टायर की दुकान खोल ली। अकरम को पुरुष के रूप राष्ट्रीय कंप्यूटरीकृत पहचान पत्र जारी किया गया है और अब वह शादी के लिए योग्य लड़की की तलाश कर रहा है।

बाइक चलाते हुए बच्चे को दूध पिलाने लगी महिला



हम जानते हैं कि महिलाएं एक साथ कई काम कर सकती हैं. लेकिन चीन की एक महिला ने मल्टी टास्किंग का बेहतरीन नमूना पेश किया. वह युझोउ की एक व्यस्त सड़क पर मोपेड पर जा रही थी. बताया जाता है कि इसी दौरान उसका 18 महीने का बच्चा रोने लगा. महिला ने मोपेड चलाते हुए ही बच्चे को दूध पिलाना शुरू कर दिया.

पुलिस की नजर उस पर पड़ी तो महिला को रोका गया और अपनी और बच्चे की जान जोखिम में डालने के लिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

जून 2008 में अमेरिका में भी ऐसा एक मामला सामने आया था. डेट्रॉयट से पिट्सबर्ग के रास्ते पर 29 साल की कैथरीन डॉन्कर्स ने अपनी बच्ची को दूध पिलाने की कोशिश की थी. इस दौरान उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. बचाव में उसने तर्क दिया था कि ड्राइविंग के दौरान फोन पर बात करना, बच्चे को दूध पिलाने से ज्यादा खतरनाक है.

2009 में ऑस्ट्रेलिया में नशे में धुत एक महिला अपने पांच साल के बच्चे को कार चलाते हुए दूध पिला रही थी. उसकी कार पुलिस की कार में टकराते-टकराते बची. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


 

छात्र ना मनाए फ्रेंडशिप और वेलेंटाइन डे: सरकार

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने एक फरमान जारी करके सभी विश्वविधालयों को कहा है कि वे सभी छात्रों को वेलेंटाइन-डे, फ्रेंडशिप डे, शराब पार्टी और रेव पार्टी करने से रोके। लड़कियों से साथ की जाने वाली ऎसी पार्टियां करने से ना केवल सामाजिक माहौल बिगड़ता है बल्की लॉ एंड ऑर्डर की समस्या भी पैदा होती है।छात्र ना मनाए फ्रेंडशिप और वेलेंटाइन डे: सरकार
राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि छात्र अपनी कॉलेज लाइफ के दौरान फ्रेंडशिप डे, वेलेंटाइन डे और इसके साथ ही रेव और शराब पार्टियों का आयोजन करते हैं जिसमें लड़कियां भी शामिल होती हैं। ऎसी पार्टियों से सामाजिक और लॉ एंड ऑर्डर समस्याएं पैदा होती हैं। इसलिए विश्वविधालयों को ऎसी पार्टियों के आयोजन से छात्रों को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।

इसके साथ ही विश्वविधालयों को कहा गया है कि वे उनसे मान्यता प्राप्त कॉलेजों और संस्थानों को भी इस फरमान की जानकारी दें। ऎसी पार्टियों की जानकारी मिलने पर उस पर तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए। और इन गतिविधियों को रोकने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं इसकी रिपोर्ट भी जमा की जाए।


मुंबई विश्वविधालय ने की पहल
फरमान पर गौर करते हुए मुंबई विश्वविधलय ने इस मुद्दे पर पहल की है। विश्वविधालय ने उससे मान्यता प्राप्त सभी कॉलेजों को एक सर्कुलर जारी करके आदेश दिया है कि वे ऎसी गतिविधियों को रोकने के लिए कदम उठाएं। और उनके छात्रों को इन पार्टियों के होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करें


नशीली दवा और मादक पदार्थ नीति हो लागू
यूजीसी ने भी एक सर्कुलर जारी करके देशभर की विश्वविधालयों को आदेश दिया था कि वे अपने यहां पर नशीली दवा और मादक पदार्थ राष्ट्रीय नीति लागू करें। सर्कूलर में कहा गया था कि यूजीसी को ±यूमन रिसोर्सज ड्वलपमेंट मंत्रालय से इसी नीति को लागू करने की प्रार्थना की गई है। और कहा गया है कि नीति सुनिश्चित तौर पर लागू किया जाए। शिक्षण संस्थानों को यूजीसी ने कहा था कि इस नीति को लागू करने के लिए सभी संस्थानों को एक मैकेनिज्म बना लेनी चाहिए।

नहर में गिरा ट्रेक्टर, दो मरे

जैसलमेर। जिले में सुबह एक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया, इससे दो जनों की डूबने से मौत हो गई। ट्रेक्टर पोकरण रोड पर 1254 आरडी के पास नहर में गिरा।नहर में गिरा ट्रेक्टर, दो मरे

मिली जानकारी के अनुसार पोकरण रोड पर छोटूराम और हकीम ट्रेक्टर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान मुख्य नहर के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर तोड़कर नहर में गिर गया। इससे दोनों युवक नहर में ट्रेक्टर के नीचे दबने से डूब गए और उनकी मौत हो गई। ट्रेक्टर गिरने की खबर मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी। पानी कम होने से ट्रेक्टर को बाहर निकाला गया। दुर्घटना में जान गंवाने वाले दोनों युवकों के शव भी बाहर निकाल लिए गए।

रिश्वत में अब अस्मत

अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक सनसनीखेज मामले में राजस्थान पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर(कुचामन सिटी) को काम के बदले महिला से अस्मत मांगने पर गिरफ्तार किया है। पीडिता की शिकायत पर राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने मामले की पुष्टि के बाद आरोपी डॉ. परसराम बेंडा को गिरफ्तार कर लिया है। पैसा हुआ पुराना, रिश्वत में अब अस्मत
आरोपी डॉ. परसराम कई दिनों से महिला से विभाग में स्थाई नौकरी के बदले अस्मत की मांग कर रहा था। पीडिता इसके लिए तैयार नहीं हुई तो ट्रांसफर की धमकी भी दी। आखिर परेशान पीडिता ने अधिकारी की शिकायत एसीबी की अजमेर शाखा में कर दी। शिकायत का सत्यापन होने पर शुक्रवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को कुचामन सिटी से गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी अजमेर के पुलिस अधीक्षक माधो सिंह के अनुसार पीडिता की शिकायत पर ब्यूरो ने डॉक्टर की ओर से अस्मत मांगने वाले आरोपों का सत्यापन करवाया गया। शुक्रवार सुबह पीडिता को आरोपी के कार्यालय भेजा गया जहां उसकी अस्मत मांगने की बात मोबाइल के जरिए सुनी गई। सत्यापन के बाद एसीबी ने दोपहर करीब 12.00 बजे आरेापी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डॉक्टर को अब एसीबी अजमेर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

शहर से दूर ले जाना चाहता था

जानकारी के अनुसार पीडिता की ओर से रिश्वत में अस्मत देने पर सहमति के बाद आरोपी डॉक्टर उसे शहर के दूर ले जाना चाहता था। लेकिन पीडिता इसके लिए तैयार नहीं हुई। आखिर शहर में ही किसी मकान में मिलना तय हुआ और जैसे ही डॉक्टर महिला के पास पहुंचा एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए धर धबोचा।

एएनएम को ब्लैकमेल कर एक लाख मांगे

माण्डलगढ़। एक ही मकान में किराए पर रह रही एएनएम को सरकारी शिक्षक ने फोटो से ब्लैकमेल कर एक लाख रूपए मांगे। पीडिता ने माण्डलगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एएनएम को ब्लैकमेल कर एक लाख मांगे
थाना प्रभारी मानसिंह ने बताया कि मूलत: कोटा की रहने वाली एएनएम माण्डलगढ़ में किराए पर रह रही है। एएनएम ने आरोप लगाया कि उसी मकान में रह रहे माकडिया स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक कोटा निवासी अनिल कुमार माहेश्वरी स्वयं के फोटो के साथ उसका फोटो लगाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लिए। फर्जी तरीके से इकरारनामा तैयार कर इसे एएनएम के कमरे में फेंक दिया गया।

इकरारनामे के आधार पर एक लाख रूपए मांग रहा था। राशि नहीं देने पर फोटो को एएनएम के परिजनों को भेजकर बदनाम करने की धमकी दी गई। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान एएनएम ने पुलिस उपाधीक्षक धर्मेन्द्र यादव को आपबीती बताई। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों एक ही मकान में वर्ष -2003 से किराए पर अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों का परिवार कोटा में रहता है

स्कूली छात्रों ने चलाई गोलियां, लहराई तलवारें

उदयपुर। पश्चिमी देशों की तरह राज्य की स्कूली छात्र भी हिंसक बन रहे हैं और चाकू-छुरे और बंदूक भी रखने लगे हैं। अजमेर के एक स्कूल में क्लास में ही छुरेबाजी की घटना के बाद शुक्रवार को उदयपुर में स्कूली छात्रों के बीच गैंगवार की परेशान करने वाली घटना हुई है। आपसी रंजिश में छात्रों ने न केवल एक-दूसरे पर जानलेवा हमले को तैयार थे बल्कि बीच-बचाव में आए लोगों पर भी हवाई फायर कर दिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रों द्वारा इस्तेमाल वाहनों के नम्बर के आधार पर इनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच में सामने आया है कि उत्पात मचाने वाले लड़के अपनी ही स्कूल के अन्य विरोधी गुट के छात्रों से लड़ने के लिए इधर-उधर घूम रहे थे।स्कूली छात्रों ने चलाई गोलियां, लहराई तलवारें
शुक्रवार सुबह एक स्कूल के करीब आधा दर्जन लड़के शहर के हिरणमगरी सेक्टर 11 इलाके में हथियारों से लैस घूम रहे थे। उनके हाथों में तलवारें और बेसबॉल बैट देखकर स्थानीय लोग सकते में आ गए। सभी स्कूली लड़के अपने विरोधी गुट के लड़कों को ढूंढ़ रहे थे। लेकिन उनकी तलाश के दौरान स्थानीय व्यापारियों से इन छात्रों की झड़प हो गई। स्थानीय व्यापारियों के बीच फंसता देख आनन-फानन में लड़कों ने देसी तमंचे से 2 हवाई फायर किए और फरार हो गए।

उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह अजमेर के एक निजी स्कूल में क्लास 12 के एक छात्र ने अपने ही सहपाठी पर टीचर के सामने चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया था। पीडित छात्र को सिर,कंधे,पीठ और आंख पर चोट आई थी।

पर्वाधिराज पयर्ुशण पर्व के पांचवें दिन जिनालयों में रही धूम



पर्वाधिराज पयर्ुशण पर्व के पांचवें दिन जिनालयों में रही धूम

दादा गुरूदेव की आरती एवं भकित में रही भक्तों की भीड़

बाड़मेर, 06 सितम्बर। पर्वाधिराज पयर्ुशण महापर्व के पांचवें दिन षहर के विभिन्न जिनालयों में दर्षन-पूजन एवं उपाश्रयों में प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह नजर आया तथा हर मंदिर में भीड़ नजर आर्इ।

गुरूभक्त पुखराज लूणिया ने बताया कि पयर्ुशण के अन्तर्गत पाचवें दिन खागल मोहल्ला सिथत आदिनाथ जिनालय व जैन दादावाडी में भव्यातिभव्य अंगरचना की गर्इ । रात्रि में दादा गुरूदेव की आरती एवं भकित में भक्तों की भीड़ लगी रही। दिन में कल्याणपुरा जैन मंदिर में दादागुरूदेव की बड़ी पूजा का आयोजन किया गया। रात्रि में दादा गुरूदेव की भकित के दौरान बांकीदास मालू, प्रकाष संकलेचा, पारसमल बोहरा, मदनलाल संकलेचा, भंवरलाल मालू, कपिल मालू, चन्द्रप्रकाष छाजेड सहित कर्इ गुरूभक्त उपसिथत थे।

बाड़मेर प्रेस नोट बॉक्स। …. बाड़मेर सरकारी खबरे



जिला परिषद की बैठक सोमवार को

बाडमेर, 6 सितम्बर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में सोमवार 9 सितम्बर को दोपहर 12.15 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, पेयजल, विधुत, सडक एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना की प्रगति समीक्षा, जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

हिन्दी दिवस पर विविध

कार्यक्रमों को आयोजन होगा


बाडमेर, 6 सितम्बर। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 सितम्बर को राजभाषा हिन्दी दिवस को पूर्ण निष्ठा, लग्न एवं उत्साह से मनाया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने जिले मे सिथत राजकीय महाविधालयों तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारमिभक को निर्देश दिए है कि वे इस अवसर पर हिन्दी दिवस से संबंधित विचार गोषिठयों, निबन्ध लेखन, काव्य गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिताएं एवं इसी तरह के साहितियक कार्यक्रमों का आयोजन करे ताकि विधार्थियों में हिन्दी प्रयोग के प्रति उत्साह बने एवं अधिकाधिक कार्य को हिन्दी मे करने की प्रेरणा जागृत हो सके। उन्होने उक्त अधिकारियों को अपने संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन कर आयोजित कार्यक्रमों का प्रतिवेदन 15 सितम्बर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

-0-

बाडमेर पंचायत समिति की बैठक 11 को

बाडमेर, 6 सितम्बर। बाडमेर पंचायत समिति की साधारण बैठक 11 सितम्बर को दोपहर एक बजे समिति के सभा कक्ष में प्रधान श्रीमती धार्इ देवी की अध्यक्षता में आयोािजत की जाएगी।

विकास अधिकारी आर्इदानसिंह सोलंकी ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का पठन एवं अनुमोदन, पेयजल, विधुत सडक संबंधी चर्चा, पंचायतीराज को हस्तान्तरित विभागों के कार्यो की समीक्षा, महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

विधार्थियों हेतु शैक्षिक एवं सास्कृतिक यात्रा हेतु आवेदन आमनित्रत

बाडमेर, 6 सितम्बर। वर्ष 2013-14 में राजकीय विधालयों में कक्षा 9 व 10 में अध्ययनरत छात्रछात्राओं हेतु अन्तर जिला राज्य शैक्षिक भ्रमण एवं कक्षा 11 व 12 हेतु अन्तर राज्य शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कन्हैयालाल रेगर ने बताया कि छात्रछात्राओं का चयन मेरिट के आधार पर होगा। उन्होने संस्था प्रधानों को अन्तर जिला भ्रमण हेतु 20 सितम्बर तक आवेदन पत्र प्राप्त कर 25 सितम्बर तक प्रस्तुत करने तथा अन्तर राज्य भ्रमण हेतु 5 नवम्बर तक आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

-

निजी विधालयों में नि:शुल्क प्रवेशित बालकों

की डाटा एन्ट्री 9 से 11 सितम्बर तक हो सकेगी


बाडमेर, 6 सितम्बर। निजी विधालयों में आर.टी.र्इ. के तहत नि:शुल्क प्रवेशित बालकों की डाटा एन्ट्री 9 से 11 सितम्बर 2013 के मध्य की जा सकेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारमिभक) पृथ्वीराज दवे ने बताया कि गैर सरकारी विधालयों में आर.टी.र्इ. के तहत नि:शुल्क प्रवेशित बालकों की वेब पोर्टल पर डाटा एन्ट्री का कार्य 12 अगस्त तक किया गया था तथा इस अवधि में अधिकांश विधालयों ने डाटा एन्ट्री कर दी थी। इसके बाद कुछ निजी विधालय डाटा एन्ट्री करने से वंचित रह गए थे। उन्होने बताया कि जिन विधालयों को डाइस कोड आवंटित हो चुके है उन विधालयों को दिनांक 9 से 11 सितम्बर 2013 के मध्य डेटा एन्ट्री करने का अनितम अवसर प्रदान किया गया है। उन्होने बताया कि ऐसे विधालय अपना पासवर्ड वेब पोर्टल से एसएमएस के माध्यम से अपने मोबाइल पर प्राप्त कर डाटा एन्टी कर सकते है। उन्होने बताया कि इस अनितम अवसर के बाद भी यदि कोर्इ विधालय डाटा एन्ट्री नहीं कर पाए तो उस विधालय का स्वयं का दायित्व रहेगा।

-0-

अमिन खान की जगह लेंगी शम्मा खान ,चुनाव लड़ा कर हराएंगे अमिन


शिव विधानसभा क्षेत्र ख़ास रिपोर्ट

अमिन खान की जगह लेंगी शम्मा खान ,चुनाव लड़ा कर हराएंगे अमिन 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर की सात विधान सभा सीटो में से शिव विधान सभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के नामो पर संशय बना हुआ हें। क्षेत्र की जनता में उम्मीदवारों को लेकर जिज्ञासा बढाती जा रही हें। भाजपा के पास सर्वाधिक एक दर्जन दावेदार शिव से हें। वाही कांग्रेस इस बार गत चुनावो में जीते अमिन खान को बदलने के मूड में हें। इस बार कांग्रेस में टिकट को लेकर अमिन खान और अब्दुल हादी परिवार के बीच लम्बे समय से जंग छिड़ी हें। हादी परिवार की बहु और श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमेन गफूर अहमद की पत्नी और चौहटन पंचायत समिति की बहु चर्चित प्रधान शम्मा खान शिव से लम्बे समय से दावेदारी के साथ व्यापक जनसंपर्क कर रही हें। शम्मा खान को स्थानीय कांग्रेस के जाट नेताओं सांसद हरीश चौधरी ,हेमाराम चौधरी ,मदन कौर ,कर्नल सोनाराम चौधरी का समर्थन हासिल हें वही प्रदेश के पूर्व प्रभारी मुकुल वासनिक और श्री मति सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल से शम्मा खान की काफी नज्दिकिया होने से उनकी दावेदारी को मजबूत आधार मिला। हाल ही में उन्हें दिल्ली तलब किया तथा उन्हें शिव से हरी झंडी देने की पुख्ता खबर हें । इस बार अमिन खान पुरे पांच साल अपने बड़ बोलेपन के कारन विवादों में रहे। पहले राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के खिलाफ बयान देकर चर्चाओ में आये ,जिसको कांग्रेस आलाकमान ने गंभीरता से लेते हें उन्हें मंत्री पद से हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिए ,अमिन द्वारा कांग्रेस की प्रदेश बैठक में संघठन में पदों की खरीद फरोख्त का गंभीर आरोप लगाया गया। अमिन की बद जुबानी के कारन स्थानीय मतदाता और नेता नाराज हें ,अमिन की राजनितिक जीवन पर नज़र डाली जाए तो वो कभी लगातार दो चुनाव नहीं जीत पाए। अमिन को शम्मा खान ने तगड़ी टक्कर दी। अमिन खान जहां अनपढ़ हें वाही शम्मा खान उच्च शिक्षा प्राप्त हें ,शम्मा की टिकट दावेदारी से अमिन खान पिछले दो सालो से टेंसन में। थे अमिन खान ने वर्त मान राजनितिक हालातो और अपने राजनितिक जीवन पर के बाद अब दबी जुबान से सही शम्मा खान की दावेदारी को अपने समर्थको के बीच स्वीकार कर रहे हें। अमिन चाहते हें की शम्मा को टिकट दिला कर इस बार हरा दिया जाये तो वाले समय में उनकी दावेदारी हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगी। अमिन ने अपनी राजनितिक चौसर बिछानी शुरू कर दी हें। भाजपा अनहि उम्मीदवार को लेकर संशय में हें। पूर्व विधायक डॉ जालम सिंह को टिकट मिलाना मुश्किल लग रहा हें क्यूंकि जालम सिंह पूर्व मुख्यमंत्री भेरो सिंह शेखावत की गुड बुक में थे ,वसुंधरा राजे इस बार उन लोगो को टिकट नहीं देगी जो शेखावत के नजदीक थे। शिव से भाजपा राजनितिक धुरंधर ऍन वक्त पर उतारेगी जो शिव सहित बाड़मेर जैसलमेर के चुनाव परिणामो को प्रभावित करेंगे। शिव से भाजपा की और से राजेंद्र सिंह भियांड ,मुराद अली मेहर ,जालम सिंह रावलोत ,हरी सिंह सोढा सहित एक दर्जन दावेदार हें , मगर इनमे लम्बी रेस का कोई नजर नहीं आ रहा महारानी को। इसीलिए शिव में भाजपा समय में उम्मीदवार उतार धमाका करेगी। 

अमिन खान की जगह लेंगी शम्मा खान ,चुनाव लड़ा कर हराएंगे अमिन


शिव विधानसभा क्षेत्र ख़ास रिपोर्ट

अमिन खान की जगह लेंगी शम्मा खान ,चुनाव लड़ा कर हराएंगे अमिन 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर की सात विधान सभा सीटो में से शिव विधान सभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के नामो पर संशय बना हुआ हें। क्षेत्र की जनता में उम्मीदवारों को लेकर जिज्ञासा बढाती जा रही हें। भाजपा के पास सर्वाधिक एक दर्जन दावेदार शिव से हें। वाही कांग्रेस इस बार गत चुनावो में जीते अमिन खान को बदलने के मूड में हें। इस बार कांग्रेस में टिकट को लेकर अमिन खान और अब्दुल हादी परिवार के बीच लम्बे समय से जंग छिड़ी हें। हादी परिवार की बहु और श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमेन गफूर अहमद की पत्नी और चौहटन पंचायत समिति की बहु चर्चित प्रधान शम्मा खान शिव से लम्बे समय से दावेदारी के साथ व्यापक जनसंपर्क कर रही हें। शम्मा खान को स्थानीय कांग्रेस के जाट नेताओं सांसद हरीश चौधरी ,हेमाराम चौधरी ,मदन कौर ,कर्नल सोनाराम चौधरी का समर्थन हासिल हें वही प्रदेश के पूर्व प्रभारी मुकुल वासनिक और श्री मति सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल से शम्मा खान की काफी नज्दिकिया होने से उनकी दावेदारी को मजबूत आधार मिला। हाल ही में उन्हें दिल्ली तलब किया तथा उन्हें शिव से हरी झंडी देने की पुख्ता खबर हें । इस बार अमिन खान पुरे पांच साल अपने बड़ बोलेपन के कारन विवादों में रहे। पहले राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के खिलाफ बयान देकर चर्चाओ में आये ,जिसको कांग्रेस आलाकमान ने गंभीरता से लेते हें उन्हें मंत्री पद से हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिए ,अमिन द्वारा कांग्रेस की प्रदेश बैठक में संघठन में पदों की खरीद फरोख्त का गंभीर आरोप लगाया गया। अमिन की बद जुबानी के कारन स्थानीय मतदाता और नेता नाराज हें ,अमिन की राजनितिक जीवन पर नज़र डाली जाए तो वो कभी लगातार दो चुनाव नहीं जीत पाए। अमिन को शम्मा खान ने तगड़ी टक्कर दी। अमिन खान जहां अनपढ़ हें वाही शम्मा खान उच्च शिक्षा प्राप्त हें ,शम्मा की टिकट दावेदारी से अमिन खान पिछले दो सालो से टेंसन में। थे अमिन खान ने वर्त मान राजनितिक हालातो और अपने राजनितिक जीवन पर के बाद अब दबी जुबान से सही शम्मा खान की दावेदारी को अपने समर्थको के बीच स्वीकार कर रहे हें। अमिन चाहते हें की शम्मा को टिकट दिला कर इस बार हरा दिया जाये तो वाले समय में उनकी दावेदारी हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगी। अमिन ने अपनी राजनितिक चौसर बिछानी शुरू कर दी हें। भाजपा अनहि उम्मीदवार को लेकर संशय में हें। पूर्व विधायक डॉ जालम सिंह को टिकट मिलाना मुश्किल लग रहा हें क्यूंकि जालम सिंह पूर्व मुख्यमंत्री भेरो सिंह शेखावत की गुड बुक में थे ,वसुंधरा राजे इस बार उन लोगो को टिकट नहीं देगी जो शेखावत के नजदीक थे। शिव से भाजपा राजनितिक धुरंधर ऍन वक्त पर उतारेगी जो शिव सहित बाड़मेर जैसलमेर के चुनाव परिणामो को प्रभावित करेंगे। शिव से भाजपा की और से राजेंद्र सिंह भियांड ,मुराद अली मेहर ,जालम सिंह रावलोत ,हरी सिंह सोढा सहित एक दर्जन दावेदार हें , मगर इनमे लम्बी रेस का कोई नजर नहीं आ रहा महारानी को। इसीलिए शिव में भाजपा समय में उम्मीदवार उतार धमाका करेगी।