शुक्रवार, 6 सितंबर 2013

रिश्वत में अब अस्मत

अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक सनसनीखेज मामले में राजस्थान पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर(कुचामन सिटी) को काम के बदले महिला से अस्मत मांगने पर गिरफ्तार किया है। पीडिता की शिकायत पर राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने मामले की पुष्टि के बाद आरोपी डॉ. परसराम बेंडा को गिरफ्तार कर लिया है। पैसा हुआ पुराना, रिश्वत में अब अस्मत
आरोपी डॉ. परसराम कई दिनों से महिला से विभाग में स्थाई नौकरी के बदले अस्मत की मांग कर रहा था। पीडिता इसके लिए तैयार नहीं हुई तो ट्रांसफर की धमकी भी दी। आखिर परेशान पीडिता ने अधिकारी की शिकायत एसीबी की अजमेर शाखा में कर दी। शिकायत का सत्यापन होने पर शुक्रवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को कुचामन सिटी से गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी अजमेर के पुलिस अधीक्षक माधो सिंह के अनुसार पीडिता की शिकायत पर ब्यूरो ने डॉक्टर की ओर से अस्मत मांगने वाले आरोपों का सत्यापन करवाया गया। शुक्रवार सुबह पीडिता को आरोपी के कार्यालय भेजा गया जहां उसकी अस्मत मांगने की बात मोबाइल के जरिए सुनी गई। सत्यापन के बाद एसीबी ने दोपहर करीब 12.00 बजे आरेापी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डॉक्टर को अब एसीबी अजमेर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

शहर से दूर ले जाना चाहता था

जानकारी के अनुसार पीडिता की ओर से रिश्वत में अस्मत देने पर सहमति के बाद आरोपी डॉक्टर उसे शहर के दूर ले जाना चाहता था। लेकिन पीडिता इसके लिए तैयार नहीं हुई। आखिर शहर में ही किसी मकान में मिलना तय हुआ और जैसे ही डॉक्टर महिला के पास पहुंचा एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए धर धबोचा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें