शुक्रवार, 6 सितंबर 2013

बाइक चलाते हुए बच्चे को दूध पिलाने लगी महिला



हम जानते हैं कि महिलाएं एक साथ कई काम कर सकती हैं. लेकिन चीन की एक महिला ने मल्टी टास्किंग का बेहतरीन नमूना पेश किया. वह युझोउ की एक व्यस्त सड़क पर मोपेड पर जा रही थी. बताया जाता है कि इसी दौरान उसका 18 महीने का बच्चा रोने लगा. महिला ने मोपेड चलाते हुए ही बच्चे को दूध पिलाना शुरू कर दिया.

पुलिस की नजर उस पर पड़ी तो महिला को रोका गया और अपनी और बच्चे की जान जोखिम में डालने के लिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

जून 2008 में अमेरिका में भी ऐसा एक मामला सामने आया था. डेट्रॉयट से पिट्सबर्ग के रास्ते पर 29 साल की कैथरीन डॉन्कर्स ने अपनी बच्ची को दूध पिलाने की कोशिश की थी. इस दौरान उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. बचाव में उसने तर्क दिया था कि ड्राइविंग के दौरान फोन पर बात करना, बच्चे को दूध पिलाने से ज्यादा खतरनाक है.

2009 में ऑस्ट्रेलिया में नशे में धुत एक महिला अपने पांच साल के बच्चे को कार चलाते हुए दूध पिला रही थी. उसकी कार पुलिस की कार में टकराते-टकराते बची. उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें