शुक्रवार, 6 सितंबर 2013

अमिन खान की जगह लेंगी शम्मा खान ,चुनाव लड़ा कर हराएंगे अमिन


शिव विधानसभा क्षेत्र ख़ास रिपोर्ट

अमिन खान की जगह लेंगी शम्मा खान ,चुनाव लड़ा कर हराएंगे अमिन 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर की सात विधान सभा सीटो में से शिव विधान सभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के नामो पर संशय बना हुआ हें। क्षेत्र की जनता में उम्मीदवारों को लेकर जिज्ञासा बढाती जा रही हें। भाजपा के पास सर्वाधिक एक दर्जन दावेदार शिव से हें। वाही कांग्रेस इस बार गत चुनावो में जीते अमिन खान को बदलने के मूड में हें। इस बार कांग्रेस में टिकट को लेकर अमिन खान और अब्दुल हादी परिवार के बीच लम्बे समय से जंग छिड़ी हें। हादी परिवार की बहु और श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमेन गफूर अहमद की पत्नी और चौहटन पंचायत समिति की बहु चर्चित प्रधान शम्मा खान शिव से लम्बे समय से दावेदारी के साथ व्यापक जनसंपर्क कर रही हें। शम्मा खान को स्थानीय कांग्रेस के जाट नेताओं सांसद हरीश चौधरी ,हेमाराम चौधरी ,मदन कौर ,कर्नल सोनाराम चौधरी का समर्थन हासिल हें वही प्रदेश के पूर्व प्रभारी मुकुल वासनिक और श्री मति सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल से शम्मा खान की काफी नज्दिकिया होने से उनकी दावेदारी को मजबूत आधार मिला। हाल ही में उन्हें दिल्ली तलब किया तथा उन्हें शिव से हरी झंडी देने की पुख्ता खबर हें । इस बार अमिन खान पुरे पांच साल अपने बड़ बोलेपन के कारन विवादों में रहे। पहले राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के खिलाफ बयान देकर चर्चाओ में आये ,जिसको कांग्रेस आलाकमान ने गंभीरता से लेते हें उन्हें मंत्री पद से हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिए ,अमिन द्वारा कांग्रेस की प्रदेश बैठक में संघठन में पदों की खरीद फरोख्त का गंभीर आरोप लगाया गया। अमिन की बद जुबानी के कारन स्थानीय मतदाता और नेता नाराज हें ,अमिन की राजनितिक जीवन पर नज़र डाली जाए तो वो कभी लगातार दो चुनाव नहीं जीत पाए। अमिन को शम्मा खान ने तगड़ी टक्कर दी। अमिन खान जहां अनपढ़ हें वाही शम्मा खान उच्च शिक्षा प्राप्त हें ,शम्मा की टिकट दावेदारी से अमिन खान पिछले दो सालो से टेंसन में। थे अमिन खान ने वर्त मान राजनितिक हालातो और अपने राजनितिक जीवन पर के बाद अब दबी जुबान से सही शम्मा खान की दावेदारी को अपने समर्थको के बीच स्वीकार कर रहे हें। अमिन चाहते हें की शम्मा को टिकट दिला कर इस बार हरा दिया जाये तो वाले समय में उनकी दावेदारी हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगी। अमिन ने अपनी राजनितिक चौसर बिछानी शुरू कर दी हें। भाजपा अनहि उम्मीदवार को लेकर संशय में हें। पूर्व विधायक डॉ जालम सिंह को टिकट मिलाना मुश्किल लग रहा हें क्यूंकि जालम सिंह पूर्व मुख्यमंत्री भेरो सिंह शेखावत की गुड बुक में थे ,वसुंधरा राजे इस बार उन लोगो को टिकट नहीं देगी जो शेखावत के नजदीक थे। शिव से भाजपा राजनितिक धुरंधर ऍन वक्त पर उतारेगी जो शिव सहित बाड़मेर जैसलमेर के चुनाव परिणामो को प्रभावित करेंगे। शिव से भाजपा की और से राजेंद्र सिंह भियांड ,मुराद अली मेहर ,जालम सिंह रावलोत ,हरी सिंह सोढा सहित एक दर्जन दावेदार हें , मगर इनमे लम्बी रेस का कोई नजर नहीं आ रहा महारानी को। इसीलिए शिव में भाजपा समय में उम्मीदवार उतार धमाका करेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें