पेइचिंग।। चीन में एक महिला ने अपने पति की पहले तड़पा-तड़पा कर हत्या की और बाद में सबूत मिटाने के लिए उसके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पका दिए। हालांकि बाद में महिला खुद पुलिस के पास चली गई। इस घटना से कुछ दिन पहले ऐसी ही एक और वीभत्स घटना हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी नवजात बच्ची के सीने में सूइयां घोंप दी थीं।
न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार, पूर्वी चीन के लुआन में महिला ने अपने पति के जुल्म से तंग आकर वीभत्स हत्याकांड को अंजाम दिया। सालों से वह अपने पति के जुल्म का शिकार थी और पति उसपर और उसकी बेटी पर अत्याचार करता था। इससे तंग आकर महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। पहले उसने अपने पति को नशे की दवाई दी और तीन दिनों तक उसे भूखा-प्यासा रखा।
तीन दिनों तक पति को भूखा-प्यासा रख महिला ने अपने पति की बुरी तरह पिटाई भी की। उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। हत्या की राज़ छिपाने के लिए उसने लाश को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा और फिर उन्हें कुकर में पकाया। हालांकि बाद में महिला खुद पुलिस से पास गई और अपने पति के जुल्मों से तंग आकर उसकी हत्या करने की बात बताई। ऐसी ही एक दूसरी घटना में पुलिस ने चीन के हर्बिन शहर से एक व्यक्ति को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया। उस पर आरोप था कि उसने बेटे की चाहत में अपनी नवजात बेटी के शरीर में सूइयां घोंपीं। इस व्यक्ति ने अंधविश्वास के चलते अपनी 56 दिन की बेटी के सीने में तीन सूइयां घुसाईं, ताकि अगली बार उसके घर बेटा का जन्म हो। सीने में जिस तरीके से सूइयां घुसीं हुई थीं, उसे देखकर ही डॉक्टरों को शक हुआ कि यह सामान्य हादसा नहीं है। दरअसल, बच्ची के साथ वह व्यक्ति पहले भी ऐसा कर चुका था। अगस्त की शुरुआत में डॉक्टरों ने बच्ची के सीने से 5cm की सूई ऑपरेशन के जरिए निकाली थी। लेकिन 2 हफ्ते बाद ही नवजात बच्ची को फिर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। इस बार उसके सीने में तीन सूइयां घुसी हुई थीं। डॉक्टरों का कहना है कि सूइयां बिल्कुल एक सीध में थीं, जिसका मतलब था कि यह हादसा नहीं है। शक होने पर हॉस्पिटल अधिकारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और बच्ची के पिता को अरेस्ट किया गया।
जोधपुर।। नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किए गए आसाराम को सोमवार को जोधपुर कोर्ट ने 15 सितंबर के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके बाद आसाराम को जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाया गया।
पुलिस ने कोर्ट से आसाराम की एक दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को कोर्ट ने आसाराम को एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया था और यह अवधि सोमवार को खत्म हो गई।
सोमवार को पुलिस ने उनके सेवादार शिवा को भी अरेस्ट कर लिया। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इसके अलावा पीड़ित लड़की के छिंदवाड़ा स्थित हॉस्टल के वॉर्डन को अरेस्ट करने के लिए भी पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। पीड़ित लड़की ने एफआईआर में दोनों का जिक्र किया है।शनिवार रात को राजस्थान पुलिस ने इंदौर जाकर पीड़ित लड़की से यौन शोषण के आरोप में आसाराम को अरेस्ट किया था।
राजस्थानी एक समृद्ध भाषा- जांगिड
राजस्थानी भाषा विचार गोष्ठीसिवाना। राजस्थानी भाषा विश्व की समृद्धतम भाषाओ में से एक है। यह भाषा साहित्य सृजन की दृष्टि से भी श्रेष्ठ है यही कारण है कि राजस्थान के कई इतिहासकारों ने इस भाषा में ही इतिहास को समेटकर ख्याति प्राप्त की है। राजस्थान की बोलो प्रेम की बोली है। व्याकरण की दृष्टि से भी यह सम्पन्न है। ये बात अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति सिवाना मोट्यार परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जांगिड ने कस्बे में आयोजित राजस्थानी भाषा विचार गोष्ठी में सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने राजस्थानी भाषा की संवेधानिक मान्यता के लिए चलाए जा रहे अभियान की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगो द्वारा ये अफवाह फैलाई जा रही है राजस्थानी भाषा की मान्यता से कोई फायदा नही होगा। उनकी गलतफहमी दूर करने के लिए बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि अगर राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दी जाती है तो उसका सबसे बड़ा फायदा राजस्थान के युवाओ को होगा। वे अपनी मातृभाषा में अध्ययन कर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। वही लोकसेवा आयोग की प्रतियोगी परिक्षाओ में राजस्थानी भाषा को अनिवार्य रूप से शामिल करने से राजस्थान के छात्रों को रोजगार मिलने की सम्भावना बढ़ जाएगी क्योकि अन्य राज्यों से आने वाले छात्र राजस्थानी भाषा के बारे में कोई विशेष जानकारी नही रखते।गोष्ठी में विष्णु वैष्णव ने अपील करते हुए कहा कि हो सकता है यह आन्दोलन और भी लम्बा चले अतः क्षेत्र के भामाशाहो को इस पुण्य कार्य में सहयोग करने के लिए आगे आना होगा। इस अवसर पर मीठालाल, कलाराम, थानाराम, पुखराज, विकास कुमार, श्रवण कुमार, अमित कुमार सहित कई लोगो ने अपने विचार रखे।....लिखे गए 1100 पोस्टकार्ड.... इस अवसर पर 11 से 25 अगस्त तक मनाए गए राजस्थानी भाषा पखवाडा का विवरण भी प्रस्तुत किया गया जिसके अनुसार इस कार्यक्रम में कुल ग्यारह सौ पोस्टकार्ड राष्ट्रपति और प्रधानमन्त्री को राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए भेजे गए है। वही हस्ताक्षर अभियान में भी हजारो लोगो ने अपना समर्थन दिया है।
अभी अभी। बाड़मेर गिराब में चाक़ू की नौक पर विवाहित से बलात्कार का मामला बाड़मेर बाड़मेर जिले के सरहदी थाना गिराब में एक विवाहिता के साथ चाकू की नौक पर बलात्कार का मामला दर्ज हुआ हें। सूत्रानुसार गिराब थाने में एक विवाहिता ने मामला दर्ज कराया की वह अपने घर में थी उस दौरान कुछ लोगो ने प्रवेश कर चाकू निकाल तथा मेरे साथ जबरदस्ती का प्रयास किया। विरोध करने पर चाकू से मार देने की धमकी दी बलात्कार किया। पुलिस ने मामला दर कर जांच आरम्भ कर दी हें
जोधपुर।। अपने ही अनुयायी की नाबालिग बेटी से यौन शोषण मामले में अरेस्ट विवादित धर्मगुरु आसाराम बापू कानून से बचने के लिए तमाम तरकीबों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को जांच अधिकारियों से कहा कि वह नपुंसक हैं। ऐसे में इस तरह का अपराध करने में वह समर्थ ही नहीं हैं। 72 वर्षीय आसाराम के इस दावे की पोल तब खुल गई जब 'पोटंसी टेस्ट' (मर्दानगी जांच) पॉजिटिव निकला। मतलब आसाराम की कामुकता पूरी तरह से ऐक्टिव है।
पुलिस का कहना है कि टेस्ट के पॉजिटिव रिजल्ट से उन्हें इस केस में काफी मजबूत मेडिकल सबूत मिला है। जोधपुर के पुलिस कमिश्नर बिजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि डॉक्टर्स की एक टीम को राजस्थान के पुलिस हेडक्वॉर्टर में बुलाया गया था। यहीं पर आसाराम का 'पोटंसी टेस्ट' लिया गया। कमिश्नर का कहना है कि इस 'पोटंसी टेस्ट' से यह कन्फर्म हो गया है कि आसाराम 16 साल की उस लड़की के साथ यौन शोषण और रेप जैसा अपराध करने लायक हैं। वहीं दूसरे सीनियर पुलिस ऑफिसर का कहना है कि यह टेस्ट एक नॉर्मल प्रक्रिया का हिस्सा है। किसी भी रेप केस में आरोपी का 'पोटंसी टेस्ट' इसलिए लिया जाता है ताकि यह साबित हो सके कि वह रेप करने के काबिल है या नहीं।
कमिश्नर ने बताया कि आसाराम से राजस्थान सशस्त्र पुलिस हेडक्वॉर्टर में चार घंटे तक पूछताछ चली और उसके बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा। पुलिस ने दो दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन डिस्ट्रिक्ट ऐंड सेशन जज मनोज कुमार व्यास की कोर्ट ने केवल एक दिन की रिमांड दी। कोर्ट से आसाराम को जोधपुर से 30 किलोमीटर दूर उनके मनाई आश्रम ले जाया गया। इसी आश्रम में उस बच्ची के साथ आसाराम पर यौन दुराचार का आरोप लगा है। पुलिस के मुताबिक उन्होंने क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की कोशिश की। सिक्यॉरिटी के चलते मीडिया को इस जगह से दूर ही रखा गया।आश्रम में करीब 15 मिनट रुकने के बाद आसाराम को आगे की पूछताछ के लिए वापस पुलिस हेडक्वॉर्टर लाया गया। कमिश्नर जोसेफ ने कहा, 'अभी हमने शुरुआती पूछताछ की है। अभी और तथ्यों की जांच बाकी हैं। इसमें और समय लगेगा। इसीलिए हमने उनकी (आसाराम) पुलिस रिमांड की मांग की।' उन्होंने यह भी बताया कि आसाराम ने अब तक अपने पक्ष में कोई ठोस सबूत नहीं पेश किया है। आसाराम के वकील जगमल चौधरी ने कोर्ट में आईपीसी की धारा 376 की व्यावहारिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस आधार पर पुलिस आसाराम को रिमांड पर लेने की मांग कर रही है वहां यह धारा लागू नहीं होती। इसके पीछे आसाराम को फंसाने वालों की बुरी मंशा काम कर रही है।
जोधपुर में आसाराम के समर्थकों और विरोधियों ने दिन भर हंगामा और प्रदर्शन किया। आसाराम के विरोधियों ने उन्हें काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ सख्त ऐक्शन की मांग की तो उनके समर्थकों ने पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते हुए कहा कि यह एक साजिश है। साथ ही उन्होंने वह सड़क भी जाम कर दी, जिससे आसाराम को ले जाया जाना था। एसएन मेडिकल कॉलेज से एक मेडिकल टीम ने आसाराम का हेल्थ चेकअप किया। जोसेफ ने बताया कि आसाराम की तबीयत ठीक है और ऐसा कुछ नहीं है जिससे उन्हें जांच की अपनी कार्रवाई रोकनी पड़े।
टाइमलाइन
15 अगस्तः 16 साल की एक लड़की ने आसाराम पर जोधपुर में यौन शोषण का आरोप लगाया।
20 अगस्तः लड़की के मां-बाप ने दिल्ली में पुलिस कंप्लेन दाखिल की।
21 अगस्तः जोधपुर में एफआईआर रजिस्टर की गई।
27 अगस्तः आसाराम को पूछताछ के लिए पुलिस के सामने 30 अगस्त को हाजिर होने का नोटिस भेजा गया।
30 अगस्तः आसाराम ने पेश होने से मना किया।
1 सितंबरः आसाराम इंदौर आश्रम से गिरफ्तार किए गए।
आगरा. आधी रात में आगरा की सड़कों पर युवतियों को देखकर आप दिल्ली के जीबी रोड का माहौल समझेंगे तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल होगी। असलियत में यहां के पॉश इलाकों की सड़कों पर जिस्मफरोशी के नाम पर लूटने का धंधा होता है। इसमें पुलिस भी साथ देती है।
शनिवार की आधी रात स्टिंग ऑपरेशन में युवतियों और पुलिस के इस फर्जी सेक्स के नाम पर लूट के धंधे का खुलासा हुआ। इस धंधे में सबसे ज्यादा पर्यटक ही बुरे फंस रहे हैं।
आगरा के पॉश इलाके मालरोड, एमजी रोड, कमिश्नरी आवास, सिकंदरा और आगरा किला के सामने की सड़क पर हर रात को युवतियों घूमती दिखती हैं। युवतियों के वेश में कुछ हिजड़े भी होते हैं। इन्हें देखकर पहचाना नहीं जा सकता है। यहां बच्चे भी मौजूद रहते हैं। शनिवार की आधी रात ये सभी इशारा देकर जिस्मफरोश का आमंत्रण दे रही थी।
बाइक से जा रहे दो युवकों पर युवती ने इशारे किए। युवक रुके और पांच सौ रुपए में जिस्मफरोशी की बात तय हुई। ये युवक इस बात से अंजान थे कि कुछ दूरी पर पुलिस की मोबाइल जीप खड़ी है और वहां से पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। युवती जैसे ही बाइक पर बैठने को राजी हुई, पुलिस जीप आगे बढ़ने लगी। तभी मीडिया को देखकर पुलिस रुक गई और कुछ देर में ही दूसरी तरफ चली गई। इधर, यह देखकर युवती और बाइक सवार भी चलते बने। ऐसा ही मामला दो अन्य युवतियों और कुछ पर्यटकों के साथ हुआ।दरअसल, युवतियों और पुलिस के बीच सांठगांठ है। ये युवतियां ग्राहकों को सेक्स के नाम पर फंसाती हैं। बातचीत तय होने पर जैसे ही युवती को ले जाया जाता है, तभी पुलिस पहुंच जाती है और सारे रुपए लूट लिए जाते हैं। जैसे ही कोई ग्राहक गिरफ्त में आता है पुलिस से मिलकर उसे लूट लिया जाता है। ऐसे में आगरा से लौटने वाले पर्यटक गंदी छवी लेकर जाते हैं।
स्टिंग ऑपरेशन के दौरान करीब 13 साल की युवती भी मिली। फटकारने पर उसने कहा कि पुलिस के चीता मोबाइल ने उसे ऐसा करने को कहा था। इसके लिए हजार रुपए मिलते हैं। 12 साल का एक लड़का भी इसी रैकेट में शामिल था। उसने कहा कि उसे भी कुछ लोग लेने आते हैं। लेकिन पुलिस पहले ही पकड़कर लोगों से रुपए ले लेती है।इधर, एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि यह चिंता का विषय है कि जिस्मफरोश के नाम पर इस तरह का गैंग काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर कार्रवाई करेंगे।
जयपुर। भाजपा सुराज संकल्प यात्रा का समापन पर यहां अमरूदों के बाग में होने वाली गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में आई कार्ड धारक भाजपा कार्यकर्ताओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। यह आई कार्ड भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे के हस्ताक्षर से जारी किया जाएगा। रैली में चार लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
हर बूथ से 10-10 कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य दिया गया है। इन सभी को रैली में आने के लिए वसुंधरा राजे ने अपने हस्ताक्षरों से आमंत्रण पत्र भेजा है। अमरूदों के बाग में होने वाली सभा की तैयारियों को लेकर रविवार को जयपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मंडलों की बैठकें हुई। इसके बाद वार्ड स्तर पर बैठकों का दौर शुरू होगा।
इससे पहले रैली के आयोजन के लिए विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता में संचालन समिति का गठन किया गया है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश महासचिव कालीचरण सराफ, सतीश पूनिया, रामचरण बोहरा, भाजपा विधायक दल के सचेतक राजेंद्र राठौड़, विधायक डॉ. दिगंबर सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष महरिया, ओंकार सिंह लखावत को शामिल किया गया है। इनके साथ ही 20 अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया। व्यवस्था, पांडाल व्यवस्था, ग्राउंड व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अर्थ संग्रह व्यवस्था समिति प्रमुख हैं।
बेंगलूरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू के उच्च सुरक्षा वाली परप्पन अग्रहार जेल में बंद एक खतरनाक विक्षिप्त दुष्कर्मी और हत्यारा जयशंकर (36) रविवार तड़के तडके जेल से फरार हो गया। मूलत: तमिलनाडु के रहने वाले जयशंकर पर 30 रेप और 15 हत्या करने के मामले चल रहे हैं। जयशंकर के फरार हो जाने से एक बार फिर उसके खौफ से दहशत का माहौल बन गया है। वह घर पर अकेली रहने वाली महिलाओं को निशाना बनाता था और दुष्कर्म के बाद उसने कई बार पीडिताओं की हत्या कर दी। कई मामलों में उसने पति को बांधकर उसके सामने पत्नी का दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी है।
दो दिन पहले जयशंकर को एक मामले में अदालत के समक्ष पेश करने के लिए जेल से बाहर ले जाया गया था। इसके बाद उसने बीमारी का बहाना बनाया और उसे जेल के अंदर बने अस्पताल में भर्ती कराया गया। जयशंकर इसी अस्पताल से पुलिस की वर्दी पहनकर फरार हुआ है। सूत्रों के मुताबिक सुबह तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान कुछ देर के लिए बिजली गुल हुई और उसने मौके का फायदा उठाते हुए जेल की ऊंची चहारदीवारी पर लगाए गए इलेक्ट्रिक बाडे को पार कर लिया।
पहले भी दे चुका है पुलिस को गच्चा
उसने जेल से फरार होने के लिए अंदर बनी 15 फुट ऊंची दो दीवारें और 30 फुट ऊंची एक बाहरी चहारदीवारी को रस्सियों, बेडशीट, रबर से बने दस्ताने और पुलिस के बेल्ट का इस्तेमाल किया। उसने ये चीजें 2011 से जेल में बंद होने के दौरान इकट्ठी की थीं। सूत्रों के अनुसार वह पहले भी पुलिस के चंगुल से कई बार बचा है और ऎसी ही एक घटना तमिलनाडु की है, जहां कोयम्बटूर से सलेम जेल ले जाते समय वह फरार हो गया था।
तीन प्रदेशों में मचा रखा था आतंक
पुलिस के अनुसार उसने कर्नाटक के साथ ही तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में आतंक मचाया हुआ था। उसे कर्नाटक में 20 से अधिक गंभीर मामलों में आरोपी ठहराया गया है। तमिलनाडु में पुलिस के चंगुल से फरार होने के बाद उसे कर्नाटक में बीजापुर जिले के झल्की में गत वर्ष मई में गिरफ्तार किया गया था। जयशंकर को एक मामले में दस साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी और उस पर कर्नाटक में कई मामले चल रहे थे।
थी पूरी तैयारी,बस मौका की थी तलाश
सूत्रों के अनुसार बीमारी के बहाने से जेल की अस्पताल में रहने के दौरान जयशंकर ने किसी तरह अपने वार्ड की डुप्लीकेट चाभी हासिल कर ली और मौका मिलते ही वहां से निकल गया। तीन तीन ऊंची दीवारें पार करने के दौरान वह जख्मी भी हुआ है क्योंकि दीवार पर कई जगह खून के धब्बे लगे हैं और दीवार के पार भी खून देखा गया है। ऎसा माना जा रहा है कि उसने पुलिस की वर्दी उन्हें धोने के बहाने से हासिल की होगी और भागने में इस्तेमाल की गई रस्सी जेल में बनाई गई है। जेल के अंदर कैदी कुछ सामान बनाने का काम करते हैं।
जेल अधिकारी समेत 11 सस्पेंड
इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त (जेल) सीवी माथ सहित 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) केवी गगनदीप ने सहायक पुलिस आयुक्त (जेल) सी वी माथ, प्रमुख वार्डन महंतेश, मुख्य वार्डन मोहन और जयशंकर के जेल से फरार होने के समय वहां तैनात सात अन्य वार्डन के निलंबन का आदेश दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जयशंकर की तलाश शुरू कर दी गई है।
चित्तौड़गढ़। शहर के चंदेरिया थाना क्षेत्र के ओडूंद गांव में करीब डेढ़ माह पूर्व एक युवती को भगाकर ले जाने के आरोपी युवक की मां को रविवार सुबह कथित तौर पर निर्वस्त्र करने का मामला सामने आया है।
युवती के करीब एक दर्जन परिजनों ने युवक की मां की घर में घुसकर पिटाई की,कपड़े फाड़ उसे निर्वस्त्र कर दिया। फिर हाथ बांधकर घर से करीब 150 मीटर दूर छोगटा नामक स्थान परले आए। आरोपियों ने महिला के पति और देवर की भी जमकर पिटाई की। बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा होने पर आरोपी भाग गए। तीनों को घायलावस्था में चित्तौड़गढ़ के सांवरियाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार चंदेरिया थाना क्षेत्र निवासी युवती टीना शर्मा को एक युवक भगाकर ले गया। इसकी रिपोर्ट परिजनों ने चंदेरिया पुलिस थाने में दी थी। बाद में युवक-युवती न्यायालय में पेश हो गए, लेकिन घर नहीं लौटे। इसे लेकर दोनों परिवारों में तनातनी चल रही थी।
यह बताया रिपोर्ट में
पीडित महिला ने रिपोर्ट में बताया कि वह घर में थी, तभी आरोपी और उनके परिजन पहुंचे और मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए। इससे वह निर्वस्त्र हो गई। सभी ने उसके हाथ बांध दिए और घसीटते हुए बाहर ले आए। पुलिस ने रतनलाल शर्मा, नारायण, राजू, भगवती, राधा, बुलबुल, मधु, बीना सहित इनकी 3 बेटियों के खिलाफ घर में घुसने, जानलेवा हमले और लज्जाभंग की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जैसलमेर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पोकरण में संदेश यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं और विपक्ष सांप्रदायिकता भड़काएगा।
हमें इस स्थिति का मिलजुल कर सामना करना है। उन्होंने वसुंधरा की सुराज यात्रा के बारे कहा कि उनके पास बोलने को कुछ नहीं है। एक भी जगह उन्होंने पानी बिजली का मुद्दा नहीं उठाया क्यों कि प्रदेश की सरकार सदियों से पानी की कमी झेल रहे लोगों के घर तक पानी पहुंचाने का काम कर री है। उन्होंने कहा कि गत सरकार अपने घमंड में पूरी हो रही थी और लोकतंत्र में घमंड का कोई स्थान नहीं है।
हमने हर काम हाथ में लिया है: प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राज्य के विकास का हर काम हाथ में लिया है। राज्य बिजली में आत्म निर्भर बन रहा है। पेयजल की कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी है। डेढ़ लाख का नौकरी दी जा चुकी है। डेढ़ लाख नौकरियां प्रक्रिया में चल रही है। 80 हजार को प्रमोशन दिया है। एक के बाद एक योजना लागू की जा रही है। सरकार ऐतिहासिक व क्रांतिकारी फैसले कर रही है।
सीएम ने दी भोलावण ढाई घंटे देरी से शुरू हुई सभा
सीएम गहलोत ने कहा कि चुनाव नजदीक है और आगामी समय में शायद कम ही आ पाऊं इसलिए जनता से भोलावण है कि वे कांग्रेस को भारी बहुमत से जितवाएं।
मुख्यमंत्री गहलोत निर्धारित समय से करीब ढाई घ्ंाटे देरी से पहुंचे। जिससे कई महिला दर्शक वहां से उठकर जाने लगी तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मशक्कत करनी पड़ी। इस अवसर पर पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, विधायक पदमाराम, मदन प्रजापत, ओम जोशी, अब्दुल गफार, विजय लक्ष्मी विश्रोई, प्रदेश महासचिव सुनीता भाटी, जेडीए चेयरमैन राजेन्द्र सौलंकी, जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, यूआईटी चेयरमैन उम्मेदसिंह तंवर, नगरपरिषद सभापति अशोक तंवर, प्रधान मूलाराम चौधरी, पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला, नेनदान रतनू, जनकसिंह भाटी, छोटू खां कंधारी, युवा नेता मेघराज परिहार, प्रधान वहीदुल्ला मेहर, साबिर खां मंगलिया, रामप्रताप विश्रोई, प्रेमप्रकाश छंगाणी, रमेश माली, आशा नागौरी, सुनीता थानवी, दिव्या, मुस्कान, अंजली व निहारिका उपस्थित थीं।
हमने गोली तो दूर लाठी नहीं चलने दी
विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में गोली तो दूर की बात रही लाठी चार्ज नहीं हुआ। गुर्जर आंदोलन भी हुआ लेकिन हमने उसे धैर्य के साथ निपटाया। विपक्ष किसी समय गौ माता के नाम पर राजनीति करता था, अब गौ माता को भूल चुके हैं। हमने गौ माता के लिए अलग से विभाग बना दिया। बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं।
सालों तक प्यास बुझेगी
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री जितेंद्रसिंह ने कहा कि ये पेयजल योजना ऐसी है जिससे यहां के लोगों की सालों तक प्यास बुझेगी। उन्होंने कहा कि केरल राज्य के बराबर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र है, इसमें बिजली व पानी घर घर तक पहुंचाना अशोक गहलोत जैसा हिम्मत वाला मुख्यमंत्री ही कर सकता है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को बताया।
मुख्यमंत्री की लोकप्रियता
मुख्यमंत्री गहलोत की लोकप्रियता इस संदेश यात्रा में देखने को मिली। पोकरण में आयोजित सभा में जैसलमेर, फलोदी और जोधपुर विधानसभा से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे। इसे देखकर मुख्यमंत्री भी अपने पूरे संबोधन के दौरान प्रसन्नचित्त नजर आए।
पोकरण विधायक ने किया शक्ति प्रदर्शन
विधायक शाले मोहम्मद ने एक तरह से चुनाव का शंखनाद किया और पूरे फकीर परिवार ने अपनी पूरी ताकत झोंक कर ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का प्रयास किया। जिसमें ये सफल भी हुए।
दूसरा मोदी ऊंचा खिलाड़ी है
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने पहले ललित मोदी पर निशाना साधा और बाद में कहा कि दूसरा मोदी तो उससे भी ऊंचा खिलाड़ी है। वह दंगे फसाद करवाएगा। उन्होंने वसुंधरा पर हमला करते हुए कहा कि हमारी सरकार के सभी मंत्रियों ने अपनी संपति सार्वजनिक कर दी है, मुख्यमंत्री के पास क्या है सभी को पता है लेकिन वसुंधरा ने मुख्यमंत्री रहते क्या किया और उनकी संपति कितनी है यह किसी को पता नहीं है। कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी विदेशों में जो संपति है उसका विवरण जनता के सामने रखे।
माइली अपने आपको चर्चा में रखने के लिए आए दिन कोई ना कोई कारनामा कर रही है। हाल ही में न्यूयॉर्क में 'MTV' म्यूजिक वीडियो अवॉर्ड 2013 में पॉप सिंगर माइली साइरस कामुक डांस से खूब चर्चा में आ गई।
एक बार फिर माइली की चर्चा का कारण है, माइली की आने वाली नई एलबम के लिए माइली का कामुक फोटोशूट।
डेली मेल की खबर के मुताबिक, माइली ने अपने फोटोशूट, डांस और हरकतों से साबित कर दिया है कि अब माइली डिज्नी की हैना मोन्टाना इमेज से पूरी तरह से बाहर आ गई है।
ऐसे में हैरानी वाली बात नहीं है कि माइली ने अपनी एलबम के लिए जो फोटोशूट करवाया है उसमें सेक्स फैक्टर को काफी फोकस किया है।
20 वर्षीय माइली कंट्रोवर्शियल पॉप सिंगर मैडोना और रिहाना को कॉपी करने की कोशिश कर रही है। माइली के इन कारनामों से कई मॉडल्स, सिंगर्स और हॉलीवुड एक्ट्रेस माइली के लिए अलग-अलग रिस्पॉन्स दे रही हैं।
इन सबके बावजूद सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोम्ज को माइली के डांस का स्टाइल खूब भा रहा है। अब देखना होगा कि माइली के ये कारनामे कहां जाकर रुकते हैं।
जोधपुर। नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम बापू कई दिनों की लुकाछिपी के बाद आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ ही गए। इंदौर में शनिवार देर रात गिरफ्तारी के बाद रविवार दोपहर उन्हें जोधपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आसाराम को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही है, जिसमें उन्होंने यौन शोषण के आरोपों को निराधार बताया है। अब पुलिस आसाराम की मर्दानगी का परीक्षण (पोटेन्सी टैस्ट) कराएगी। देर शाम पुलिस दल ने उन्हें मणाई आश्रम ले जाकर मौका तस्दीक कराया। फिलहाल उन्हें आरएसी के ऑफिसर्स मैस में रखा गया है।
गौरतलब शनिवार रात हाई प्रोफाइल ड्रामे के बीच जोधपुर पुलिस ने उन्हे करीब 12.25 बजे इंदौर आश्रम से अरेस्ट किया। आसाराम को इंदौर से वाया दिल्ली होते हुए पुलिस रविवार दोपहर जोधपुर लाई थी। दिन में उनसे करीब चार घंटे तक मंडोर रोड़ स्थित आरएसी लाइन में पूछताछ की गई।
पुलिस ने लिखा पत्र
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि पुलिस ने आसाराम के टैस्ट के लिए चिकित्सकों को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि आसाराम पूरी तरह स्वस्थ हैं। पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं एवं खाना एवं पानी ग्रहण कर रहे हैं। इससे पहले आसाराम को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जोधपुर जिला महेश कुमार व्यास के समक्ष पेश किया। पुलिस ने दो दिन का रिमांड मांगा,लेकिन अदालत ने एक दिन की अभिरक्षा के आदेश दिए।
जेल जाऊंगा तो अपवित्र हो जाऊंगा
इससे पहले आसाराम ने कहा कि मैं बेकसूर हूं, कुछ लोग मुझे सता रहे हैं, फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहा है। वह जिद पर अड़ गए कि वह जेल या हवालात नहीं जाएंगे। उनका कहना था कि जेल में अपराधिक प्रवृत्ति के लोग रहते हैं इसलिए जाने जाने से अपवित्र हो जाउंगा। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि उन्हें पुलिस गेस्ट हाउस में रखा जाएगा। तब जाकर वह एयरपोर्ट से बाहर आने को राजी हुए।
कानून से ऊपर कोई नहीं
इधर,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कोई भी, चाहे वह अभिनेता, राजनेता या अन्य कोई भी हो, कानून से ऊपर नहीं है। कानून अपना काम करेगा। पुलिस को बिना किसी पक्षपात के इस मामले की पड़ताल करने देना चाहिए। जो भी इस मामले में दोषी है, उसे सजा मिलनी चाहिए।
जोधपुर शहर में सुरक्षा कड़ी
आसाराम समर्थकों के हंगामे की आशंका के चलते जोधपुर पुलिस ने शहर में सुरक्षा के कड़ी कर दी। जब पुलिस के वाहनों का काफिला आसाराम को लेकर एयरपोर्ट से निकला तो सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ लग गई। कुछ जगह लोग आसाराम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
जैन समाज ने जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन
कत्लखाने बंद रखवाने की मांग बाड़मेर। विश्व मैत्री व करूणा के संदेश को देश व लोक व्यापी बनाने वाला पर्वाधिराज पयर्ुषण महापर्व पर 8 दिन तक देश भर के समस्त मांस -मटन, अण्डा बिक्री केन्द्र, बूचड़खाने व कत्लखाने बंद रखवाने के लिए जैन समाज की अग्रणीय संस्थाओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा। इंडिया एगेंस्ट वाइलेंस के प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि कैलाश कोटडि़या, महेन्द्र चोपड़ा(बी.आर्इ.), मुकेश जैन एडवोकेट, मुकेश बोेहरा के नेतृत्व में इंडिया एगेंस्ट वाइलेंस, अखिल भारतीय मूर्तिपूजक जैन युवा संघ, अणुव्रत समिति, कुशल वाटिका युवा परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं ने अपर जिला कलक्टर अरूण पुरोहित को ज्ञापन सौपते हुए बताया सम्पूर्ण विश्व में 2 से 9 सितम्बर तक पर्वाधिराज पयर्ुषण पर्व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। अंहिसा की गरिमा को प्रधानता देते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के तहत राजस्थान सरकार के स्वायत शासन विभाग के नोटिफिकेशन क्रमांक 72702010एच.111.05 के द्वारा पूरे राज्य में उक्त अवधि के दौरान समस्त प्रकार के बूचड़खाने एवं कसार्इ खाने व पशुओं को कत्ल कर मांसादि का विक्रय करना कानूनन बंद रखने के आदेश दिये गये है। तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी जैन धर्म के पावन पर्व पयर्ुषण के दौरान 8 दिन तक कत्लखाने, बूचड़खान इत्यादि को बंद रखे जाने का आदेश पारित किए गए है। इस अवसर पर नरेश लुणिया, जितेन्द्र बांठिया, पारसमल गोलेच्छा, कपिल मालू शिवसेना, सुनिल छाजेड, संजय छाजेड़, अशोक पनपालिया, दिनेश खत्री, ओम जोशी, पवन संखलेचा, गौरव बोहरा, दीपक संखलेचा, भूरचंद, रवि लूणिया, अंकित छाजेड़ सहित कर्इ कार्यकर्तागण उपसिथत थे। आत्मचेतना का पावन पर्व है पयर्ुषण - बोहरा बाड़मेर। जैन धर्म के पयर्ुषण सोमवार से प्रारम्भ होकर आगामी 9 सितम्बर तक चलेगें। पर्वाधिराज पर्व पयर्ुषण के दौरान जैन समाज के लोग इन आठ दिनो में जप, तप, ध्यान, साधना, पुण्य आदि-आदि कर जीवन को संयम एवं प्राणीमात्र के कल्याण का अग्रसर करेगें।
इणिडया एंगेस्ट वार्इलैन्स एवं अहिंसा ग्रुप के संयोजक मुकेश बोहरा ने पयर्ुषण की पूर्व संध्या पर कहा कि यह पर्वाधिराज पर्व पयर्ुषण जीवमात्र की आत्मा चेतना की जागृति एवं सब जीवो में समता की भावना भरने वाला हैं। प्रत्येक जैन अर्थात आत्मा में विश्वास रखने वाले प्राणीमात्र को इन दिनो में आकण्ठ डूबकर जप-तप ध्यान आराधना आदि करनी चाहिए जिससे उसका वर्तमान एवं भावी जीवन अच्छार्इयो की ओर प्रवृत हो सके। हमें भकित में उसी प्रकार मन लगाना चाहिए, जिस प्रकार प्रचून की दूकान सीजन के दौरान एक कारोबारी मन लगाता हैं।
क्यो खास है संवत्सरी
जैन धर्म के पयर्ुषण पर्व के अंतिम दिन मनाया जाने वाला संवत्सरी अपने आप में बहुत ही खास हैं। इस दिन को क्षमापना दिवस के रूप में भी मनाया जाता हैं। इस दिन मात्र जैन धर्म के लोग ही नही बलिक अन्य धर्मो के लोग भी बैर भाव को भुलकर आपस में क्षमापना करते हैं।
इस दिन समाज के सभी लोग प्राणीमात्र से वर्ष भर मे हुर्इ गलतियों के लिए क्षमा मांगते हैं एवं क्षमा करते हैं। तथा सभी लोग आपस में एक-दूसरे से खम्मत-खामणा करते हैं। इस दिन समाज के लोग प्रतिक्रमण करते हैं जिसमें जीव-अजीव जैसे नाना तत्वो से निर्मल एवं पवित्र मन से क्षमा मांगते हैं तथा उन्हे स्वयं की तरफ से क्षमा करते भी हैं। एक दूसरे से क्षमा मांगने एवं आशीर्वाद लेने-देने का क्रम अगले दिन तक बदस्तूर चलता रहता हैं।
श्रावक-श्राविकाऐं करेगी जप-तप
पयर्ुषण के दिनो में जैन समाज की श्रावक व श्राविकाऐं मौजूद साधु साधिवयों के सानिध्य में अठठम, तेला, आयंबिल, उपवास, अठठार्इस, आदि-आदि आराधनाऐं कर कषायों का नाश करेगें। तथा सभी दिनो के दौरान प्रतिक्रमण कर साल वर्ष में किसी से जाने-अनजाने, बोलने-चलने मे, लेने देने मे, राग-द्वेष में व्यवहार आदि में कोर्इ वैर-भाव बंध गया हो तो मन के मेल को दूर कर मित्र एवं दुश्मन से भी क्षमा मांगेगे तथा स्वयं को भगवान की आराधना में लगायेगें।
जाट अपनी राजनीतिक ताकत पहचानें - बैनिवाल
उड़ासर में जाट चेतना सम्मेलन का आयोजन बाड़मेर जाट अपनी राजनीतिक ताकत को पहचानें। राजस्थान में 18 फीसदी जाट वोटों के बावजूद उस अनुपात में राजनीतिक पार्टीया टिकट नहीं देती हैं। बोलना सीखों और अपना हक पहचानों। यह बात राजस्थान जाट महासभा के जिला अध्यक्ष कैलाश बैनिवाल ने उड़ासर में गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के जाट चेतना सम्मेलन में संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सही समझ विकसित कर जागरूक बने। दूसरी किसान जातियों से तालमेल बिठाकर ही आगे बढा जा सकता हैं। बैनिवाल ने कहा कि किसानों को 12 घंटे बिजली, उन्नत किस्म का बीज मिलें। पुरानी फसल बीमा योजना को सरकार पुनरू लागू करें। उन्होंने अधिकार पारित के लिए लड़ना सीखने का आह्वान किया। उन्होंने रिफाइनरी लीलाला में ही लगाने की मांग की ताकि बाड़मेर के युवाओं को रोजगार मिलें। चेतावनी दी कि लीलाला में रिफाइनरी के उदघाटन से पहले बाड़मेर में कोर्इ उदघाटन नहीं करने दिया जाएगा। बैनिवाल ने रोजगारपरक शिक्षा की बात भी कही। तलाक की बढ़ती बीमारी, मोबार्इल संस्—ति से आज के समाज के लिए घातक बताया। बैनिवाल ने केन्æ व राज्य सरकार में जाटों की घटती संख्या पर चिंता जतार्इ। उन्होंने बाल विवाह, नशा मृत्यु भोज, दहेज प्रथा को अफसोस जनक बताया। महाराजा सूरजमल फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष ड‚. पूनमाराम बैनिवाल ने समाज के महापुरूषों के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया। ड‚. ने बलदेवराम मिर्धा, रामदान चौधरी, कुम्भाराम आर्य की किसान सेवा को याद किया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक असितत्व खत्म के कगार पर हैं, उसे वापस हासिल करना पडेÞगा। राजस्थान जाट महासभा के गुड़ामालानी ब्ल‚क अध्यक्ष अचलाराम बटेर ने युवाओं की बिगड़ती हालात पर गहरी चिंता व्यä की। उन्होंने मैरिट धारी विधार्थियों को परीक्षा देकर प्रोत्साहित करने की बात की। किसान छात्रावास धोरीमन्ना के कोषाध्यक्ष नवलाराम ने कहा कि जाट महापुरूष के साहस, शä,ि हिम्मत, दान की परम्परा को वापस जागृत करना होगा। खंगाराराम सियाग ने कहा कि जाट संस्—ति स्वावलम्बन से परिपूर्ण हैं। उस परम्परा को वापस जीवित करनी होगी। उन्होंने वर्तमान की शिक्षा व्यवस्था पर अफसोस जताया। जोगाराम सारण ने जाट इतिहास का जिक्र करते हुए स्वाभिमानी कौम के लोगों को स्वाभिमान से जीने की बात कही। प्रो. पीआर चौधरी ने जाट इतिहास पर प्रकाश डाला। जाटों की उत्पति शिव की जटाओं से होना बताया। उन्होंने कहा कि जाट दिमाग, ताकत, वीरता में किसी से कम नहीं, उन्हें चेतन करने की आवश्यकता हैं। जो रौमे इतिहास को भूल गर्इ हैं वो मिट गर्इ है। इसलिए जाटों के गौरवशाली इतिहास को जिंदा रखना आवश्यक हैं। जेताराम कुकणा ने जाट आरक्षण आंदोलन पर प्रकाश डाला। भूराराम गोदारा व भगवानाराम सारण ने खेती की पूरी कमार्इ किसान को नहीं मिलने की पीड़ा जाहिर की। ड‚. अचलाराम खीचड़ ने समाप्त हो रहे संस्कारों पर चिंता व्यä की। चुतराराम हुìा ने निरूस्वार्थ भाव से काम करने का आह्वान किया। मिश्राराम हूìा ने नशा प्रवृत्ति पर लगाम कसने की बात की। नगाराम सियाग ने किसानों को सबिसडी नहीं मिलने की पीड़ा बतार्इ। रामदेव फगोडि़या ने 21वीं सदी का भारत बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर भूराराम ढाका, भभूताराम भांभू, पंचायत समिति सदस्य रूपाराम सारण, उड़ासर सरपंच हनुमानराम गोदारा, मूलाराम गोदारा, सोनाराम नेहरा, टीकमाराम पोटलिया, अचलाराम जांणी, सोनाराम के जाट, देवीसिंह आसू, अमराराम बैनिवाल, चेनाराम बैनिवाल, जोगनाथ महाराज सहित कर्इ समाज के प्रबुुद्धजन उपसिथत थें। कार्यक्रम का संचालन पुरखाराम चौधरी ने किया।
खाली हाथ लौटे रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य मुख्यमंत्री नहीं मिले बाड़मेर रिफायनरी को पचपदरा स्थानांतरित करने से नाराज बाड़मेर के किसानो का धरना लगातार जारी हें। इसी बीच यु पी ऐ चेयरपरसन सोनिया गांधी के सितम्बर में पचपदरा में रिफायनरी के शिलान्यास करने आने की खबरों के बीच रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति का एक डेलिगेसन राज्य सरकार से वार्ता के लिए जयपुर गया था ,संभावना थी की राज्य सरकार बायतु की झोली में पेट्रो केमिकल यूनिवर्सिटी डाल किसानो को राजी कर लेगी मगर समिति के सदस्यों को निराश होना पडा। राज्य के मुखिया अशोक गहलोत समिति से वार्ता करने तक नहीं आये ,समिति हठ करके बेठी हें की रिफायनरी लिलाना में ही लगे किसी भी सूरत में पचपदरा रिफायनरी नहीं लगने देंगे ,सरकार ने कोई बीच का रास्ता निकलने का उत्साह बिलकुल नहीं दिखाया ,सरकार भी जिद पर हें की रिफायनरी पचपदरा में ही लगे। इसके लिए सरकारी स्तर पर तयारी हो चुकी हें ,सितम्बर के द्वितीय सप्ताह में सोनिया गाँधी के हाथो शिलान्यास के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा हें वही समिति पुरे टकराव के मूड में हें। समिति हर हाल में शिलान्यास नहीं होने देने की तैयारियों में जुटी हें। समिओति का दावा हें की एक लाख लोग शिलान्यास का विरोध करने पचपदरा पहुंचेंगे ,बहरहाल रिफायनरी का मामला उलझता जा रहा हे