गुरुवार, 22 अगस्त 2013

पोकरण। जैसलमेर अस्पताल से नवजात का शव ले भागे कुत्ते

पोकरण। जैसलमेर जिले के पोकरण सरकारी अस्पताल से गुरूवार को आवारा कुत्ते एक नवजात का शव उठा ले गए। अस्पताल के बाहर कुत्ते जब शव को नोच रहे थे तभी मरीजों और स्थानीय लोगों की नजर पड़ी और लोगों ने शव को क्षतविक्षित होने से बचाया। इस घटना के बाद लोगों अस्पताल के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया।
अस्पताल में हंगामा, लापरवाही की शिकायत

अस्पताल से नवजात के शव को कुत्तों के नोचने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोगों ने अस्पताल पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया। जानकारी के अनुसार पोकरण के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऎसी घटना पूर्व में भी हो चुकी है लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही कम नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने इस बाबत जिला चिकित्सा अघिकारी और कलक्टर को भी शिकायत भेजी है।

जच्चा-बच्चा वार्ड में आवारा कुत्ते-बिल्लियों का डेरा

अस्पताल में भर्ती एक महिला सुमन के अनुसार अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में मरीजों के पलंग के नीचे çब्ाल्लियों का डेरा रहता है। आवारा कुत्ते वार्ड में बेरोक-टोक घूमते दिखते हैं। ऎसे में भविष्य में भी ऎसी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

अपराध नहीं होगा सुसाइड का प्रयास!

नई दिल्ली। समलैंगिक सेक्स के बाद अब आत्महत्या के प्रयास को अपराध की श्रेणी से बाहर करने की तैयारी की जा रही है। अपराध कानून में सुधार करते हुए नया मनो रोग चिकित्सा विधेयक 2013 राज्यसभा में रखा गया, जिसमें आत्महत्या के प्रयास को अपराध की श्रेणी से बाहर करने और सभी को सस्ती मनोचिकित्सा का अधिकार प्रदान किया जाएगा।अपराध नहीं होगा सुसाइड का प्रयास!
इस विधेयक में आत्महत्या के प्रयास को आरोपी की मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति से जोड़ा गया है। यह स्पष्ट रूप से कहता है कि आत्महत्या का कदम उठाना अपराध नहीं होगा और जो ऎसा करता है उसे मानसिक रूप से बीमार माना जाएगा, भले ही सिद्ध नहीं हुआ हो और उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 309 के मौजूदा प्रावधान से छूट मिल जाएगी।

इस विधेयक की धारा 124 के अनुसार, "बताई गई धारा के अंतर्गत आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति को मानसिक रूप से बीमार माना जाएगा। भले ही तब यह सिद्ध नहीं हुआ हो, उसे उस समय सजा के योग्य नहीं माना जाएगा"

यह पहली बार है जब सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य कानून में अधिकारों की बात कर रही है। विधि आयोग अपराध कानून में इस संशोधन को अलग से लाएगा, जिसे गृह मंत्रालय लागू करेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, विधि मंत्रालय नए मनोरोग चिकित्सा विधेयक में प्रस्तावित धारा को लेकर सहमत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह बहुत ही अहम विधेयक है, जिसमें मनोरोगी के अधिकारों की चिंता की गई है। देश को ऎसे कानून की जरूरत भी है। नए कानून से मनोचिकित्सा में इस्तेमाल होने वाले अमानवीय तरीकों पर भी रोक लगेगी।

लड़का-लड़की भागे,दो समुदायों में अनबन

लखनऊ। यूपी के एक गांव में जाट समुदाय की लड़की को मुस्लिम लड़के द्वारा भगा ले जाने के बाद वहां के मुसलमानों का जाट समुदाय द्वारा बायकट कर दिया गया। उस गांव में ज्यादा संख्या में जाट समुदाय के लोग हैं, जिन्होंने करीब 800 मुसलमानों का सामाजिक बहिष्कार किया है। लड़की अलीगढ़ के पालचंद की रहने वाली है और लड़का बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला है। लड़का-लड़की भागे,दो समुदायों में अनबन
लड़की के गांव में जाट समुदाय के लोगों ने मुस्लिम लोगों से बोलना बंद कर दिया है। उन्हें स्थानीय दुकानों पर सामान नहीं खरीदने दिया जाता, स्थानीय जाटों के खेत में काम करने के लिए मना कर दिया गया है और साथ ही में जाट समुदाय के लोगों ने मुसलमानों की डेयरी से दूध खरीदना भी बंद कर दिया है।

लड़का और लड़की हाई स्कूल तक दोनों खुर्जा के एक स्कूल में पढ़ते थे, उसके बाद लड़की के दूसरी जगह कॉलेज में चले जो के बाद भी संपर्क में रहे। वो एक जुलाई तो पालचंद में एक शादी में मिले थे, उसके बाद वहां से भाग गए। लड़की का पता पांच अगस्त को चला। उसके बाद दोनों समुदायों में काफी तनाव रहा था।

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की को मथुरा के नारी निकेतन भेज दिया गया है। क्योंकि लड़की ने परिवार के साथ रहने से मना कर दिया था। इसको लेकर दोनों समुदायों के बीच 9 अगस्त को झगड़ा भी हुआ था। उसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके लड़की के चाचा और दो मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

बाद में जाट समुदाय समुदाय ने एक पंचायत बुलाकर मुसलमानों को बहिष्कार करने का फैसला लिया। गांव के मुसलमानों का कहना है कि ना तो वह लड़का इस गांव का रहने वाला था और ना ही उसका कोई रिश्तेदार इस गांव में रहता है तो हमारा बहिष्कार क्यों। वहीं जाटों का कहना है कि यह वे बायकट को जारी रखेंगे उन्होंने पहले ही फैसला कर लिया है कि वे स्थानीय मुसलमानों से कोई ताल्लुक नहीं रखेंगे।

पुलिस ने दोनों समुदायों के बीच एक बैठक करवाई लेकिन जाटों ने बायकट हटाने से मना कर दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों समुदाय आराम से मिलजुलकर रहे लेकिन पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई।

हालांकि गांव की प्रधान जाट है और वह भी बायकट को खत्म करना चाहती है लेकिन उसकी भी जाट समुदाय केलोग नहीं सुनना चाहते। उसे चिंता सता रही है कि कहीं ये सूचना दूसरे गांवों में पहुंच गई तो एक बड़ी समस्या पैदा हो सकती है।

पाकिस्तान सिंध प्रान्त की सरहद पर पकड़ा गया हिंदुस्तानी युवक

पाकिस्तान सिंध प्रान्त की सरहद पर पकड़ा गया हिंदुस्तानी युवक 

बाड़मेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर विशेष सतर्कता के बावजूद सरहद पार कर लोग पाकिस्तान सरहद में जा रहे हें। सूत्रानुसार पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के खोखरापार सरहद पर पश्चिमी सरहद पार कर पाकिस्तान की सीमा में गए भारतीय युवाक जीतेन्द्र अर्जुन पुत्र श्री अर्जुन निवासी मध्य प्रदेश  को ग्पाकिस्तान रेंजर्स ने खोखरापार की चीता चौकी से गिरफ्तार कर लिया ,उसे बुधवार को गिरफ्तार  कर हैदराबाद जेल भेजा गया हें ,.

बाड़मेर ससुर की हत्या कर पाकिस्तान जाने की फिराफ में युवक सरहद पर पकड़ा गया



बाड़मेर ससुर की हत्या कर पाकिस्तान जाने की फिराफ में युवक सरहद पर पकड़ा गया 



बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गडरा थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल में बुधवार को सरहद पर सीमापार कर पाकिस्तान जाने का प्रयास करते एक भारतीय नागरिक को पकड़ा हें। सूत्रानुसार गडरा की पाकिस्तान सरहद से अवेध रूप से सीमापार करने के प्रयास में सीमा सुरक्षा बल 99 बटालियन के जवानो ने प्रभुराम पुत्र लाला राम निवासी बूथ चौहटन नमक व्यक्ति को पकड़ा हें। बल के जवानो ने उसे तारबंदी पार करने का प्रयास करते हुए देखा तो उसे ललकारा तथा उसे पकड़ लिया। सूत्रों ने बताया की पकड़ा गया व्यक्ति मंगलवार को चौहटन में मिले एक मृतक व्यक्ति का रिश्तेदार हें। प्रभु राम ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया की उसने अपने ससुर जेठाराम पुत्र पाबुराम की हत्या उनीस अगस्त की रात्री को कर दी थी ,पकडे जाने के डर से वह सरहद पर कर पाकिस्तान जाना चाहता था। ।इसी कारन वह गडरा रोड से पाकिस्तान की तरफ जाने के लिए आया था ताकि पाकिस्तान जा कर सुरक्षित रह सके। इसी बीच सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने प्रभुराम को सीमा स्तम्भ ८३८-२स से पकड़ लिया। सीमा सुरक्षा बल ने व्यक्ति को गडारा थाना को सुपुर्द कर दिया हें। पुलिस आज उससे पूछताछ करेगी।

बाड़मेर फेसबुक पर हुई दोस्ती और विवाहिता घर से ले भागी जेवरात

बाड़मेर फेसबुक पर हुई दोस्ती और विवाहिता घर से ले भागी जेवरात 

बाड़मेर करीब तीन माह पूर्व घर से जेवरात व नगदी लेकर फरार हुई विवाहिता के मामले में पुलिस को सुराग लगा है कि वह जिस युवक के साथ फरार हुई वह झुंझुनूं जिले का है। दोनों के बीच फेसबुक पर चेटिंग के दौरान दोस्ती हो गई और इसी बीच दोनों ने साथ भागने का फैसला कर लिया। विवाहिता घर से फरार होने से पहले करीब 52 तोला सोना तथा एक लाख 33 हजार रुपए नकद ले गई थी। 

बाड़मेर शहर के गेंहूं रोड़ रेलवे कुआं नंबर 3 निवासी विवाहिता के ससुर साबिर अहमद ने 26 मई 2013 को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्रवधु रूखसार घर से 52 तोला सोना, एक लाख तैंतीस हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गई। इसके बाद जब सास, ससुर और पति को इस पूरे घटनाक्रम की भनक लगी तो मानो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। ससुर ने कोतवाली थाने पहुंच अपनी बहु के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया। लेकिन इस घटना के तीन माह बाद भी विवाहिता का अता पता नहीं है। पीडि़त पक्ष के लोग पिछले तीन माह से पुलिस के चक्कर काट रहे हैं।

दो साल का पुत्र भी है : घर को लूटकर जो विवाहिता भागी है, उसकी शादी चार साल पूर्व हुई थी। उसके दो साल का पुत्र भी है, लेकिन दोस्त के संग भागने से पहले मां का दिल जरा भी नहीं पसीजा।

ऐसे पुलिस को लगा सुराग : विवाहिता के घर से चोरी की वारदात के बाद फरार होने पर पुलिस ने मोबाइल के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की तो झुंझुनूं का एक मोबाइल नंबर सामने आया।


जिसके आधार पर पुलिस दो-तीन बार वहां गई और युवक की तलाश शुरू की। पुलिस को सुराग लगा कि युवक कैलाश सैनी पुत्र राम अवतार सैनी निवासी जहाज उदयपुर वाटी (झुंझुनूं) है। जिसके संग विवाहिता बाड़मेर से फरार हुई थी। पुलिस ने युवक का फोटो भी जुटा लिया। कॉल डिटेल में सामने आया कि उसकी फेसबुक के जरिए युवक से चेटिंग होती रहती थी। जिसके बाद वह बाड़मेर आया और बाड़मेर से दोनों की कॉल लोकेशन भी साथ-साथ थी। यहां से वे फरार हो गए।

॥मामले को तीन माह बीत चुके है। अब तक पुलिस को युवक-युवती का मोबाइल नंबर, लोकेशन और फोटो भी मिल गया है। लेकिन पुलिस अब तक दोनों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही नहीं पाई है। ऐसे में पूरा परिवार पिछले तीन माह से परेशान हो रहा है। -साबिर अहमद, ससुर

॥कोतवाली थाने में दर्ज मामले के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। अब तक हुई जांच में युवक व युवती के बीच फोन व फेसबुक के जरिए बातचीत होती थी। जिसके बाद युवती बाड़मेर से फरार हुई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। दो-तीन बार झुंझुनूं भी जाकर आई, लेकिन युवक का सुराग नहीं लग रहा है। उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ही सफलता मिलेगी। -सवाईसिंह गोदारा, एसपी, बाड़मेर

दो वर्षीय मासूम को भी छोड़ा, जहाज उदयपुर वाटी (झुंझुनूं) निवासी युवक से फेसबुक पर करती थीं चेटिंग

बुधवार, 21 अगस्त 2013

वसीम अकरम ने आस्ट्रेलियाई गर्लफ्रेंड से शादी रचाई

कराची। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपनी नई वैवाहिक पारी की शुरूआत की है। अकरम ने अपनी आस्ट्रेलियाई गर्लफ्रेंड शनियारा थॉम्पसन से शादी कर ली है। वसीम अकरम ने आस्ट्रेलियाई गर्लफ्रेंड से शादी रचाई

अकरम (47) ने बुधवार को कहा कहा,मैंने शनियारा से लाहौर में पिछले सप्ताह एक सादे समारोह में शादी कर ली। इसके साथ ही मैंने,मेरी पत्नी व बच्चों ने अपनी नई जिंदगी की शुरूआत की है। अकरम की पहली पत्नी हुमा का 2009 में निधन हो गया था। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अकरम ने पिछले माह 30 साल की शनियारा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। शनियारा पूर्व पब्लिक रिलेशन कंसलटेंट हैं। शनियारा इस महीने के शुरू में कराची आई थीं। इसके बाद वे अकरम के बीमार पिता से मिलने लाहौर गई थीं। वहीं पर इनकी शादी हुई।


शनियारा ने अपनाया इस्लाम -


अकरम ने बताया कि शनियारा ने इस्लाम अपना लिया है और वे उर्दू सीख रही हैं। अकरम ने कहा,शनियारा ने इस्लाम अपना लिया है और अब वे हमारी भाषा सीख रही हैं। वे मेरे बेटों के काफी करीब हैं और उनमें काफी गहरा रिश्ता है। अकरम के अपनी पूर्व पत्नी से दो बेटे हैं। अपने 1984 से 2003 तक के क्रिकेट करियर में अकरम ने 104 टेस्ट और 356 वन डे खेले हैं।

मुस्लिम दल ने मांगी मन्नत,मोदी बने पीएम

अजमेर। गुजरात से आए मुस्लिम दल ने गरीब नवाज की दरगाह में चादर पेश कर मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की मन्नत मांगी है। साथ ही मोदी के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर भी ख्वाजा साहब का शुकराना अदा किया है।मुस्लिम दल ने मांगी मन्नत,मोदी बने पीएम
मुस्लिम समुदाय के दस लोग चादर लेकर मंगलवार शाम शेख अहमद लाड़ मियां की अगुवाई में दरगाह पहुंचे। उन्होंने मजार पर चादर और अकीदत के फूल पेश कर दुआ की। दल को जियारत सैयद अफसान चिश्ती ने कराई। शेख अहमद ने बताया कि उन्होंने मोदी के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की मन्नत मांगी थी। इसका शुकराना अदा करने दरगाह आए हैं।

अब उन्होंने मोदी के प्रधानमंत्री बनने की मन्नत मांगी है। शेख ने दावा किया कि मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद गुजरात ने तरक्की की है। वहां मुस्लिम समाज के विकास का रास्ता भी खुला हैं। मोदी के मुख्यमंत्री काल में दंगे फसाद से भी मुक्ति मिली है। गुजरात से आए दल में मेमन मोहम्मद, फारूख अहमद, असलम, इदरिश, माज कोयरा, शेख मोहम्मद सलीम आदि शामिल हैं। अजमेर से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम फखर, शफी बख्श, अबरार अहमद आदि उनके साथ थे।

अभी अभी। अभी अभी। पाकिस्तान सिंध प्रान्त की सरहद पर पकड़ा गयाहिंदुस्तानी युवक

अभी अभी। पाकिस्तान सिंध प्रान्त की सरहद पर पकड़ा गयाहिंदुस्तानी युवक 

बाड़मेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर विशेष सतर्कता के बावजूद सरहद पार कर लोग पाकिस्तान सरहद में जा रहे हें। सूत्रानुसार पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के खोखरापार सरहद पर पश्चिमी सरहद पार कर पाकिस्तान की सीमा में गए भारतीय युवाक जीतेन्द्र अर्जुन पुत्र श्री अर्जुन निवासी मध्य प्रदेश  को ग्पाकिस्तान रेंजर्स ने खोखरापार की चीता चौकी से गिरफ्तार कर लिया ,उसे बुधवार को गिरफ्तार  कर हैदराबाद जेल भेजा गया हें ,.

*आहुति बाकी यज्ञ अधूरा-जांगिड *

राजस्थानी भाषा संकल्प पखवाडा 

*आहुति बाकी यज्ञ अधूरा-जांगिड *

सिवाना। हमारा उद्देश्य अभी पूरा नही हुआ है और न ही हमे अपनी मंजिल मिली है ।हमने अपनी मायड भाषा राजस्थानी को संवैधानिक मान्यता दिलवाने के लिए जो महायग्य प्रारंभ किया गया है उसकी पूर्णाहुति अभी नही हुई है। ये यग्य तभी पूरा होगा जब हमारी मातृभाषा को संविधान की आठवी अनुसूची में सम्मानीय स्थान दिया जाएगा। ये बात अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति मोट्यार परिषद सिवाना के ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जांगिड ने कस्बे में देवन्दी रोड पर आयोजित पर आयोजित हिळ्मिळ सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही। मोट्यार परिषद के आहवान पर कस्बे के सैकड़ो लोग इस विशाल सम्मेलन में शरीक हुए। करीब ढाई घंटे चले इस सम्मेलन में जांगिड के अलावा किसी भी पदाधिकारी ने सम्बोधित नही किया। अपने लम्बे उद्बोधन में जांगिड ने कहा कि राजस्थानी हमारी माँ है और हमारा इसके प्रति कुछ कर्तव्य भी है। उन्होंने आह्वान किया कि हम सबको मिलकर सन्गठन को मजबूत करना होगा तभी हम अपने वास्तविक उद्देश्य को पूरा कर पाएँगे। उन्होंने कहा कि सिवाना से अब तक एक हजार पोस्टकार्ड मातृभाषा की मान्यता के लिए राष्ट्रपति भवन और प्रधानमन्त्री कार्यालय भिजवाए जा चुके है और ये क्रम निरंतर जारी है। सिवाना में अब तक किसी गैर राजनितिक संगठन को इतना समर्थन नही मिला होगा जितना मोट्यार परिषद को मिल रहा है। आने वाले समय में ये एक मिशाल कायम होगी। सम्मेलन में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति भी तेयार की गयी। इस सम्मेलन में सुधीर शर्मा, पुखराज दहिया, मीठालाल, महावीर कुमार, विकास कुमार, श्रवण कुमार, ओम बोस, विष्णु वैष्णव, नारायण राम, कलाराम, थानाराम, ओमप्रकाश, कांतिलाल, जितेन्द्रसिंह सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।।

सरहद से उठी मान्यता हुंकार सरकारी तंत्र को हिला कर रख देगी

सरहद से उठी मान्यता हुंकार सरकारी तंत्र को हिला कर रख देगी
मान्यता में देरी बर्दास्त नहीं। 

अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा बुधवार को आयोजित बज्जवता रेवो जगाता रेवो ढोल थाली संकल्प रैली महावीर पार्क में सभा में तब्दील हो गई ,सभा को संबोधित करते हुए डिंगल भाषा के साहित्यकार मेघुदान छरन झानाकाली ने कहा की राजस्थान के इतिहास ,और संस्कृति को संजोने में पुरावाजो द्वारा दिए बलिदान का ही नतीजा हें की राजस्थान की लोक संस्कृति और भाषा का विश्व भर में मान सम्मान हें ,इस सामान को बचाए रखने के लिए जरुरी हें की सरकार अब राजस्थानी भाषा को मान्यता दे ,उन्होंने कहा की भाषा के बिना राजस्थान की संस्कृति और परम्पराए ख़त्म हो ,जाएगी इसीलिए भाषा का जरुरी हें,इस अवसर पर राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ कवि महादान सिंह भादरेश ने कहा की युवाओं का मायड भाषा के प्रति झुन्झारुपन प्रेरणा योग्य हें ,उन्होंने कहा की बाड़मेर के युवाओं ने खून से ख़त लिख कर साबित कर दिया की अब सरकार नहीं चेती तो राजस्थानी आन्दोलन किस करवट बेठेगा और उसके क्या परिणाम होंगे अनुमान ही लगाया जा सकता हें ,उन्होंने कहा की विश्व के सर्वश्रेष शाद कोष और ग्रन्थ जिस भाषा के हो और उसी भाषा को मान्यता के लिए संघर्ष करना पड़े इससे ज्यादा शर्नाक बात क्या हो सकती हें ,लोक कलाकार फकीरा खान ने कहा की राजस्थानी भाषा के नूर ने राजस्थानी की संस्कृति को विदेशो में पहचान ,दिलाई मगर हम अपनी भाषा को अपने घर में सामान नहीं दिला पाए ,संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने कहा की सरकार की यह क्या निति हें राजस्थानी भाषा के साहित्यकारों ,कवियों ,लेखको ,पत्र पत्रिकाओ को समानित करती हें पुरुस्कार देती हें ,राजस्थानी भाषा के कालजयी पुरुषो महिलाओ को राजस्थानी रत्न का सम्मान देती हें मगर भाषा को मान्यता नहीं देती आखिर क्यूँ, उन्होंने कहा की सरहद से राजस्थानी भाषा को मान्यता की जो हुनकर उठी हें वो पुरे प्रदेश के सरकारी तंत्र को हिला कर रखा देगी ,इस अवसर पर रिडमल सिंह दांता ,जीतेन्द्र छंगानी ,दुर्जन सिंह गुडीसार ,बाबु भाई शेख ,रमेश सिंह इन्दा,दिग विजय सिंह चुली ने भी अपने विचार रखे। ,

ढोल थाली संकल्प रैली में उमड़ा जन समूह , अब तो मान्यता दो





राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए आगे आया बाड़मेर शहर
ढोल थाली संकल्प रैली में उमड़ा जन समूह , अब तो मान्यता दो 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थान विधानसभा से राजस्थानी भाषा को मान्यता सम्बंधित संकल्प प्रस्ताव पारित करने के दस साल पर आयोजित राजस्थानी संकल्प पखवाड़े के तहत बुधवार को जगाते रहो बजाते रहो ढोल थाली संकल्प रैली का आयोजन गाँधी चौक से राजस्थानी भाषा के वरिष्ट साहित्यकार मेघुदान चारण ,अन्तराष्ट्रीय लोक खान ,और राजस्थानी कवी महादान सिंह भादरेश के नेतृत्व में किया गया। रैली को मेघुदान चारण ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी।,ने हरी झंडी दिखाकर गांधी चौक से रवाना किया। रैली में सेकड़ो की तादाद में राजस्थानी भाषा प्रेमियों ने शिरकत की। राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने के क्रम में राज्य सरकार को जगाने तथा उन्हें संकल्प प्रस्ताव की याद दिलाने के उद्देश्य से आयोजित इस रैली को बाड़मेर की जनता ने अभूतपूर्व सहयोग कर सफल बनाया। रैली मई मानो बाड़मेर शहर उमड़ पडा हो। ढोल की थाप और थाली की तनकर बार बार सरकार को चेता रही थी। रैली में बाड़मेर शहर सहित आस पास के गाँवो से कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए। मायद भाषा के प्रति बाड़मेर की जनता ने जो उत्साह दिखाया वो काबिल इ तारीफ था। रेल्ली कोतवाली थाना ,मल्लिनाथ छात्रावास होते हुए अहिंसा चौराहा ,सब्जी मंदी ,विवेकानंद चौराहा से होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची। जहां ढोल के धमाको और थाली की टंकारो ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी। राजस्थानी भाषा प्रेमियों में राजस्थानी भाषा को मान्यता दो ,अब मायड भाषा का अपमान हमें दो हमारा अधिकार ,सुन ल्यो नेता सगळा डंके री चोट पैली भाषा पाछे वोट जैसे नारों से कलेक्ट्रेट परिसर गुंजायमान कर दिया। बजाता रेवो जगाता रेवो ढोल थाली रेल्ली का मल्लिनाथ छात्रावास और अहिंसा चौराहे पर बाड़मेर के नागरिको ने स्वागत किया। पुरे तीन घंटे तक चली इस रैली ने बाड़मेर की जनता को जहा राजस्थानी भाषा के प्रति जागरूक किया वाही राज सरकार को चेताया की अब राजस्थानी भाषा की मान्यता में देरी उनके लिए ठीक नहीं। रैली में संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,रिडमल सिंह दांता ,डिंगल भाषा के वरिष्ट कवी मेघुदान चारण ,राजस्थानी के साहित्यकार महादान सिंह भादरेश ,अन्तराष्ट्रीय लोक गायक फकीरा खान मांगनियार ,तगदान चारण दुदा बेरी ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,राजेंद्र सिंह भियांड ,नरेश देव सारण ,दिनेश दवे ,छोटू सिंह पंवार ,अनिल सुखानी ,रघुवीर सिंह तामलोर ,अनवर सिंह बन्धडा ,जीतेन्द्र छंगानी ,अनिल सुखानी ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,पार्षद सुलतान सिंह देवड़ा ,अशोक दरजी ,दीपक माली ,बलबीर माली ,मान सिंह दुधोडा ,पहाड़ सिंह तिबनियार ,अशरफ अली तेली ,बाबु भाई शेख ,मुबारक खान ,रमेश सिंह इन्दा , दीप सिंह रणधा ,जीतेन्द्र फुलवरिया ,ओम सिंह दोहट ,चतुर सिंह दोहट , युसूफ खान ,कबूल खान ,सादिक खान ,सवाई चावड़ा ,दिग्विजय सिंह चुली ,ऑम प्रकाश त्रिवेदी ,सहित सेकड़ो की तादाद में मायड़ भाषा प्रेमी उपस्थित थे। रैली में ढोल थाली बजकर सरकार को सन्देश दिया की अब मान्यता में देरी बर्दास्त के बहार हें। देरी होती हें तो परिणाम भुगतने को तैयार रहे। कलेक्ट्रेट परिसर के आगे ढोल थाली बजा कर राजस्थानी भाषा को जन जन तक पहुँचाने की सार्थक पहल की जिसकी हर किसी ने सराहना की। राजस्थानी भाषा समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू से मुलाक़ात कर उन्हें इक्यावन सूत्री ज्ञापन ऐ चेयर पर्सन श्रीमती गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ज्ञापन सुपुर्द किया।

अपहरण के प्रकरण में भगवैया बालिका बरामद

अपहरण के प्रकरण में भगवैया बालिका बरामद


बाड़मेर दो रोज पूर्व प्रार्थी मालाराम पुत्र कलाराम जाति मेगवाल निवासी रावतसर द्वारा महिला पुलिस थाना बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज करवाया गया कि मुलजिम नरपतराम मेगवाल पुत्र रेंवताराम मेगवाल निवासी चिडि़या द्वारा प्रार्थी की पुत्री को बहला फुसलाकर शादी की नियत से भगाकर गया। श्रीमती अनिता रानी, उ0नि0, थानाधिकारी, महिला पुलिस थाना, बाड़मेर ने दौराने अनुसंधान त्वरित कार्यवाही करते हुए  मंगलवार   को कस्बा बाड़मेर में दस्तयाब किया जिसे आज  बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा व्यस्क होने के कारण अपनी इच्छा से जाने के लिए रवाना किया।

शिव बाड़मेर में शांति भंग व आर्म्स एक्ट में दस गिरफतार

शिव बाड़मेर में शांति भंग व आर्म्स एक्ट में दस गिरफतार


बाड़मेर जिले के गडरा चौराहा शिव सिथत परमानन्द माली के ढ़ाबा पर उसके साथ मारपीट करने के बाद थाना शिव में पुन: झगड़े पर उतारू आठ आरोपियों क्रमश: 1. भगवानसिंह, 2. नरेन्द्रसिंह, 3. भवानीसिंह, 4. पे्रमसिंह, 5. नरपतसिंह, 6. टीकमसिंह, 7. कैलाशसिंह व 8. साजन खां को श्री मांगीलाल हैड कानि0 प्रभारी, थाना शिव ने गिरफतार कर लिया। इन आठ आरोपियों के साथ आए धनपतसिंह राजपूत निवासी हाथीसिंह की ढ़ाणी के कब्जा से बिना लार्इसेन्स का एक धारदार छूरा बरामद हुआ तथा नेपालसिंह की गाड़ी की तलाशी में एक धारिया मिला जिस पर दोनों के विरूद्ध आर्मस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर गिरफतार किया गया हैं।


दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के विरूद्ध थाना शिव में मुकदमें दर्ज कराए गये है जिनका अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर अवैध शराब से भरी टाटा सूमो जब्त

बाड़मेर अवैध शराब से भरी टाटा सूमो जब्त


बाड़मेर मंगलवार रात्रि नाजिम अली खान, पुलिस उप अधीक्षक, वृत बाड़मेर को मुखबिर से मिली र्इत्तला पर श्री नरपतसिंह स.उ.नि. प्रभारी, पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण ने मय जाब्ता द्वारा हरसाणी फांटा पर नाकाबन्दी की। दौराने नाकाबन्दी जैसलमेर की तरफ से तेजगति से आ रहे वाहन टाटा सूमो नम्बर जी.जे.12 के 9679 को रूकने का र्इशारा करने पर चालक द्वारा वाहन को नहीं रोककर बाड़मेर की तरफ भागने लगा जिसपर पीछा किया गया एवं आगे वृताधिकारी बाड़मेर के कार्यालय के पुलिस जाब्ता द्वारा आकाशवाणी के पास की गर्इ नाकाबन्दी को देखकर वाहन को रास्ते में छोड़कर 2 व्यकित झाडि़यों में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये जिनका पीछा किया गया मगर दस्तयाब नहीं हो सके। वाहन को चैक करने पर अन्दर अवैध व बिना लार्इसेन्स की चण्डीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब से भरे 26 कार्टन ब्ल्यू मूड विस्की बोतल, 5 कार्टन ब्ल्यू मूड विस्की पव्वे, 34 कार्टन ब्ल्यू मून विस्की पव्वे व 12 कार्टन पार्टी स्पेशल विस्की पव्वों के इस प्रकार कुल 77 कार्टन में 312 बोतल व 2448 पव्वे अंग्रेजी शराब से भरे पाये गये। इस संबंध में अज्ञात मुलजिम के विरूद्ध पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अगि्रम अनुसंधान किया जा रहा हैं।