पोकरण। जैसलमेर जिले के पोकरण सरकारी अस्पताल से गुरूवार को आवारा कुत्ते एक नवजात का शव उठा ले गए। अस्पताल के बाहर कुत्ते जब शव को नोच रहे थे तभी मरीजों और स्थानीय लोगों की नजर पड़ी और लोगों ने शव को क्षतविक्षित होने से बचाया। इस घटना के बाद लोगों अस्पताल के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया।
अस्पताल में हंगामा, लापरवाही की शिकायत
अस्पताल से नवजात के शव को कुत्तों के नोचने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोगों ने अस्पताल पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया। जानकारी के अनुसार पोकरण के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऎसी घटना पूर्व में भी हो चुकी है लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही कम नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने इस बाबत जिला चिकित्सा अघिकारी और कलक्टर को भी शिकायत भेजी है।
जच्चा-बच्चा वार्ड में आवारा कुत्ते-बिल्लियों का डेरा
अस्पताल में भर्ती एक महिला सुमन के अनुसार अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में मरीजों के पलंग के नीचे çब्ाल्लियों का डेरा रहता है। आवारा कुत्ते वार्ड में बेरोक-टोक घूमते दिखते हैं। ऎसे में भविष्य में भी ऎसी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
अस्पताल में हंगामा, लापरवाही की शिकायत
अस्पताल से नवजात के शव को कुत्तों के नोचने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोगों ने अस्पताल पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया। जानकारी के अनुसार पोकरण के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऎसी घटना पूर्व में भी हो चुकी है लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही कम नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने इस बाबत जिला चिकित्सा अघिकारी और कलक्टर को भी शिकायत भेजी है।
जच्चा-बच्चा वार्ड में आवारा कुत्ते-बिल्लियों का डेरा
अस्पताल में भर्ती एक महिला सुमन के अनुसार अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में मरीजों के पलंग के नीचे çब्ाल्लियों का डेरा रहता है। आवारा कुत्ते वार्ड में बेरोक-टोक घूमते दिखते हैं। ऎसे में भविष्य में भी ऎसी घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।