अजमेर। गुजरात से आए मुस्लिम दल ने गरीब नवाज की दरगाह में चादर पेश कर मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की मन्नत मांगी है। साथ ही मोदी के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर भी ख्वाजा साहब का शुकराना अदा किया है।
मुस्लिम समुदाय के दस लोग चादर लेकर मंगलवार शाम शेख अहमद लाड़ मियां की अगुवाई में दरगाह पहुंचे। उन्होंने मजार पर चादर और अकीदत के फूल पेश कर दुआ की। दल को जियारत सैयद अफसान चिश्ती ने कराई। शेख अहमद ने बताया कि उन्होंने मोदी के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की मन्नत मांगी थी। इसका शुकराना अदा करने दरगाह आए हैं।
अब उन्होंने मोदी के प्रधानमंत्री बनने की मन्नत मांगी है। शेख ने दावा किया कि मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद गुजरात ने तरक्की की है। वहां मुस्लिम समाज के विकास का रास्ता भी खुला हैं। मोदी के मुख्यमंत्री काल में दंगे फसाद से भी मुक्ति मिली है। गुजरात से आए दल में मेमन मोहम्मद, फारूख अहमद, असलम, इदरिश, माज कोयरा, शेख मोहम्मद सलीम आदि शामिल हैं। अजमेर से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम फखर, शफी बख्श, अबरार अहमद आदि उनके साथ थे।
मुस्लिम समुदाय के दस लोग चादर लेकर मंगलवार शाम शेख अहमद लाड़ मियां की अगुवाई में दरगाह पहुंचे। उन्होंने मजार पर चादर और अकीदत के फूल पेश कर दुआ की। दल को जियारत सैयद अफसान चिश्ती ने कराई। शेख अहमद ने बताया कि उन्होंने मोदी के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की मन्नत मांगी थी। इसका शुकराना अदा करने दरगाह आए हैं।
अब उन्होंने मोदी के प्रधानमंत्री बनने की मन्नत मांगी है। शेख ने दावा किया कि मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद गुजरात ने तरक्की की है। वहां मुस्लिम समाज के विकास का रास्ता भी खुला हैं। मोदी के मुख्यमंत्री काल में दंगे फसाद से भी मुक्ति मिली है। गुजरात से आए दल में मेमन मोहम्मद, फारूख अहमद, असलम, इदरिश, माज कोयरा, शेख मोहम्मद सलीम आदि शामिल हैं। अजमेर से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम फखर, शफी बख्श, अबरार अहमद आदि उनके साथ थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें