बाड़मेर अवैध शराब से भरी टाटा सूमो जब्त
बाड़मेर मंगलवार रात्रि नाजिम अली खान, पुलिस उप अधीक्षक, वृत बाड़मेर को मुखबिर से मिली र्इत्तला पर श्री नरपतसिंह स.उ.नि. प्रभारी, पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण ने मय जाब्ता द्वारा हरसाणी फांटा पर नाकाबन्दी की। दौराने नाकाबन्दी जैसलमेर की तरफ से तेजगति से आ रहे वाहन टाटा सूमो नम्बर जी.जे.12 के 9679 को रूकने का र्इशारा करने पर चालक द्वारा वाहन को नहीं रोककर बाड़मेर की तरफ भागने लगा जिसपर पीछा किया गया एवं आगे वृताधिकारी बाड़मेर के कार्यालय के पुलिस जाब्ता द्वारा आकाशवाणी के पास की गर्इ नाकाबन्दी को देखकर वाहन को रास्ते में छोड़कर 2 व्यकित झाडि़यों में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये जिनका पीछा किया गया मगर दस्तयाब नहीं हो सके। वाहन को चैक करने पर अन्दर अवैध व बिना लार्इसेन्स की चण्डीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब से भरे 26 कार्टन ब्ल्यू मूड विस्की बोतल, 5 कार्टन ब्ल्यू मूड विस्की पव्वे, 34 कार्टन ब्ल्यू मून विस्की पव्वे व 12 कार्टन पार्टी स्पेशल विस्की पव्वों के इस प्रकार कुल 77 कार्टन में 312 बोतल व 2448 पव्वे अंग्रेजी शराब से भरे पाये गये। इस संबंध में अज्ञात मुलजिम के विरूद्ध पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अगि्रम अनुसंधान किया जा रहा हैं।
बाड़मेर मंगलवार रात्रि नाजिम अली खान, पुलिस उप अधीक्षक, वृत बाड़मेर को मुखबिर से मिली र्इत्तला पर श्री नरपतसिंह स.उ.नि. प्रभारी, पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण ने मय जाब्ता द्वारा हरसाणी फांटा पर नाकाबन्दी की। दौराने नाकाबन्दी जैसलमेर की तरफ से तेजगति से आ रहे वाहन टाटा सूमो नम्बर जी.जे.12 के 9679 को रूकने का र्इशारा करने पर चालक द्वारा वाहन को नहीं रोककर बाड़मेर की तरफ भागने लगा जिसपर पीछा किया गया एवं आगे वृताधिकारी बाड़मेर के कार्यालय के पुलिस जाब्ता द्वारा आकाशवाणी के पास की गर्इ नाकाबन्दी को देखकर वाहन को रास्ते में छोड़कर 2 व्यकित झाडि़यों में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये जिनका पीछा किया गया मगर दस्तयाब नहीं हो सके। वाहन को चैक करने पर अन्दर अवैध व बिना लार्इसेन्स की चण्डीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब से भरे 26 कार्टन ब्ल्यू मूड विस्की बोतल, 5 कार्टन ब्ल्यू मूड विस्की पव्वे, 34 कार्टन ब्ल्यू मून विस्की पव्वे व 12 कार्टन पार्टी स्पेशल विस्की पव्वों के इस प्रकार कुल 77 कार्टन में 312 बोतल व 2448 पव्वे अंग्रेजी शराब से भरे पाये गये। इस संबंध में अज्ञात मुलजिम के विरूद्ध पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अगि्रम अनुसंधान किया जा रहा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें