शनिवार, 10 अगस्त 2013

राजस्थानी भाषा मान्यता समिति की बैठक रविवार को महावीर पार्क में


मुख्यमंत्री को याद दिलवाएंगे 10 वर्ष पुराना संकल्प,

 राजस्थानी भाषा मान्यता समिति की बैठक रविवार को महावीर पार्क में 

बालोतरा और सिवाना में भी बैठक रविवार को 
संघर्ष समिति मनाएगी 11 से 25 तक राजस्थानी संकल्प पखवाड़ा


बाड़मेर . विधानसभा में लिए गए राजस्थानी भाषा मान्यता के संकल्प को दस वर्ष पूर्ण होने पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर जिले भर में 11 से 25 अगस्त तक राजस्थानी संकल्प पखवाड़ा मनाएगी। इस आशय की बैठक जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता की अध्यक्षता में रविवार को प्रातः ग्यारह बजे महावीर पार्क में राखी गई हें। समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थानी मान्यता हेतु राजस्थान विधानसभा में 25 अगस्त 2003 को सर्वसम्मत संकल्प पारित कर केन्द्र को भेजा गया था, जिसे 10 वर्ष होने के बाद भी राज्य सरकार का संकल्प पूरा नहीं हुआ है। संकल्प पखवाड़े के दौरान राजस्थानी मान्यता आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ता अपने-अपने गांव व शहर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पत्र भेजकर उन्हें उनकी सरकार का संकल्प याद दिलवाएंगे। जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा ने बताया की पखवाड़े का आगाज समिति के प्रदेशाध्यक्ष के.सी. मालू रविवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपकर करेंगे। इसी दिन वे केन्द्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्रसिंह शेखावत तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान को ज्ञापन सौंपेगे। भाटी ने बताया कि पखवाड़े के दौरान राजस्थानी भाषा के मुद्दे पर सभाएं, गोष्ठियां व प्रदर्शनियां भी आयोजित होंगी। भाटी ने जानकारी दी कि प्रदेश के 35 लोकसभा व राज्यसभा सांसदों को इस संबंध में 51 सूत्री पत्र भेजे जा चुके हैं तथा अन्य नेताओं को पत्र भेजने का सिलसिला जारी है। इस आशय की समिति की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को ग्यारह बजे महावीर पार्क में आयोजित की जायेगी। बैठक में समिति के समस्त पदाधिकारी और घटक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे। बालोतरा में महासचिव जीतेन्द्र छंगानी ,सिवान में जीतेन्द्र जांगिड की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन होगा। बैठक में कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाकर जिम्मेदारिय दी जायेगी।

जोधपुर में गैस सिलेंडर फटने से मकान ढहा, एक की मौत

जोधपुर। शहर की पाली रोड़ पर स्थित भगत की कोठी थाना क्षेत्र गाटी कॉलोनी में शनिवार को सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ढह गया। इमारत गिरने से जहां एक जने की मौत हो गई और वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को मथुरादास अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।जोधपुर में गैस सिलेंडर फटने से मकान ढहा, एक की मौत
जानकारी के अनुसार गोरधनराम यहां मकान किराए लेकर रहा था। शनिवार सुबह उसकी पत्नी खाना बनाने गई तो रसोई में गैस रिसाव होने से विस्फोट हो गया। इससे दो मंजिला मकान के एक तरफ का आधा हिस्सा गिर गया। मकान के मलबे के नीचे आठ लोग दब गए। इसमें बिहार निवासी लखन प्रसाद की(61) मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। घायलों को मथुरादास अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मकान में चार परिवार रह रहे थे। घटना के बाद मलबा हटाने का काम जारी है।

जयपुर में जिस्मफरोशी धंधे का भंडाफोड़,5 गिरफ्तार

जयपुर। झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को वेश्यावृत्ति के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए दो युवतियों सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर कार्यवाहक एसीपी झोटवाड़ा प्रताप राम मीणा ने कार्रवाई की है। जयपुर में जिस्मफरोशी धंधे का भंडाफोड़,5 गिरफ्तार
बताया जा रहा है वैशाली नगर निवासी विनय ने झोटवाड़ा स्थित तारा नगर में अपने एक फ्लैट में वेश्यावृत्ति का काम चला रखा था। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने एक बोगस ग्राहक बनाकर आरोपी के पास भेजा और 1000 रूपए में सौदा तय हुआ। एसीपी ने मय जाब्ते मौके पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के विरूद्ध पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मामले में विद्याधर नगर मंदिर मोड़ निवासी विकास माहेश्वरी (31) पुत्र चंद्रप्रकाश, लालकोठी कृष्णा नगर विवेक वर्मा (30) पुत्र कृष्ण कुमार और चांद बिहारी नगर निवासी विनय गुप्ता (30) को गिरफ्तार किया गया है।

विनय गुप्ता फायनेंस का कार्य करता है और इसी के फ्लेट में वेश्यावृत्ति चल रही थी। पुलिस ने बताया कि मौके से मुंबई निवासी मधु (21) पुत्री सुरेंद्र सिंह और शक्ति नगर निवारू रोड निवासी ज्योति धाकड़ (23) पत्नी नीरज धाकड़ को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी दलाल ने युवतियों को एडवांस में रूपए दिए थे और हर ग्राहक से एक हजार रूपए लेता था। कुछ दिनों पहले ही युवतियां यहां आई थी।

डीबीएस पर अनेंक प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन



डीबीएस पर अनेंक प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन

बाडमेर 10 अगस्त ( )सीधा लाभ अंतरण योजना ग्रामीाण क्षेत्र के लिएवरदान साबित हो रही है। इस योजना के चलते अब स्कूली बच्चो की छात्रवृति सीधे उनके बैक खातो में आ रही है । जिससे बच्चे जरूरत पडने पर अपनी राशि निकाल सकते है। वही इस योजना से समय की बचत के साथ पारदर्शिता होने के साथ जिसका भुगतान हे उसी को मिल रहा है । यह बात भारत सरकार के डीएफपी बाडमेर दवारा सीधा लाभ अंतरण योजना(डीबीएस)परआयोजित विशेष प्रचार कार्यक्रम को सम्बोनिधत करते सिणधरी ब्लाक के जूना मीठा खेडा स्कूल के प्रधानाध्यापक सम्पतराम ने व्यक्त किये ।

प्रचार कार्यक्रम को सम्बोनिधत करते पूर्वसंरपच एंवम सामाजिक कार्यकत्र्ता घूडाराम चौधरी ने बताया कि गांवो में अब आधार कार्ड बनवाने का महत्व समझ में आने लगा है एंवम उसका लाभ भी उन्हे होने लगा है । ग्रामीणो ने अपने बैक में खाते खुलवाने के साथ आधार कार्ड के नंबर भी अंकित करवाने शुरूकर दिये है परन्त अब भी अनेक ग्रामीण दूर-दराज क्षेत्र एंवम जागरूकता के अभाव के चलते आधार कार्ड से वंचित है उनके लिये पंचायत स्तर पर पूर्व सूचना के बाद आधार कार्ड के शिविर लगवाने की जरूरत बतायी ।

कार्यक्रम के शुरूआत में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने डीबीएस की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिये किन पहचानो की आवश्यकता होती है कि विस्तृत जानकारी देने के साथ बाकी रहे ग्रामीणो को जानकारी प्राप्त कर पंचायत समिति मुख्यालय पर जाकर अपने आधार कार्ड अवश्य बनाने की अपील की । वही उन्होने बताया कि सरकार गांवो की पोस्ट आफिसो को बैकिग सेवा से जोडने जा रही है। जिससे डीबीएस योजनाओ से मिलने वाला लाभ उन्हे घर बेठे मिलेगा ं। कार्यक्रम को जगमालराम पूर्व सोसायटी अध्यक्ष .मोहम्मद सादीक अध्यापक.विक्रमसिंह सोसायटी सचिव ने बताया कि सरकार की डीबीएस योजना बिचोलियो एंवम भष्टाचार को समाप्त करने के साथ लोगो को खाते मे सीधा पैसा जमा होगा । वही अनेक बैक अपने बिजनेस कासपेन्डट गांवो में लगा रहे है जिससे आधार कार्ड आधरित माइक्रो बैकिग सुविधा घर बैठे ग्रामीणो को मिलेगी ।

मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित

डीएफपी बाडमेर दवारा इस अवसर पर मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया किया जिसमें सैकडो युवाओ ने भाग लिया ं विजेता दस प्रतिभागियो को कार्यालय दवारा पुरस्कृत किया गया । वही सभी को आधार कार्ड बनवाने..घरो में शोचालय बनाने.बालविवाह न करने एंवम राष्टीय एकता एंवम साम्प्रदायिक सदभाव का संकल्पत दिलवाया गया ।

नुक्कड नाटक का आयोजन - गीत एंवम नाटक प्रभाग के पंजीकृत दल शुभम संस्था के कलाकारो ने शाम को नुक्कड नाटक के माध्यम से आधार कार्ड एंवम सीधा लाभ अंतरण योजना स्वच्छताके लिए शोचालय जरूरी विषयो पर गीत एंवम नाटक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसे सैकडो ग्रामीणो ने देखा ओर इसका लाभ उठाया ।

पुलिस के जवानों की समस्याओ को सूना पुलिस अधीक्षक गोदारा ने


पुलिस के जवानों की समस्याओ को सूना पुलिस अधीक्षक गोदारा ने 

बाड़मेर शनिवार को पुलिस लार्इन, बाड़मेर परिसर में  सवार्इ सिंह गोदारा, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर द्वारा अधिकारियों, जवानों एवं मंत्रालयिक स्टाफ की सम्पर्क सभा ली जाकर सम्बोधित किया गया एवं समस्यासुझावों को सुना गया।

सम्पर्क सभा प्रारम्भ होने से पूर्व सर्व प्रथम  नाजिम अली खान, पुलिस उप अधीक्षक, वृत बाड़मेर द्वारा सम्पर्क सभा में उपसिथत अधिकारियों एवं अन्य स्टाफ से परिचय करवाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों एवं जवानों को अपने कत्र्तव्य के प्रति कर्मठ, अनुशासित एवं कत्र्तव्यनिष्ठ होकर राष्ट्र एवं जनता की सेवा करने का आव्हान किया। वर्तमान परिपे्रक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं आने वाली चुनौतियों को अपना सर्वोत्तम योगदान देकर पूरा करने की अपेक्षा की। पुलिस विभाग में नियुक्त होने के कारण राष्ट्र सेवा करने का एक अच्छा मंच मिला हैं जिसे बहुत ही अच्छी तरीके से डयूटी देकर निभाया जावे तथा कहीं पर भी विभाग की छवि धूमिल होने की गुंजार्इश नहीं रखी जावे। राज्य सरकार द्वारा अपने-अपने पद के अनुरूप सुपुर्द किये गये कार्यों एवं उत्तरदायित्वों को भली भांति पूर्ण किया जावे।

सम्पर्क सभा में उपसिथत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समस्या सुझाव चाहे जाने पर आवास आंवटन, पुलिस लार्इन परिसर में पानी सप्लार्इ की समस्या, पीने के लिए स्वच्छ मीठे पानी की व्यवस्था, आवास गृहों में बिजली का कम वाल्टेज प्राप्त होने, केन्टीन व्यवस्था करने, मरम्मत योग्य आवास गृहों की मरम्मत कराने इत्यादि समस्याएं रखी जिनका यथोचित निराकरण करने हेतु कार्यवाही की जाकर सम्पर्क सभा समाप्त हुर्इ।

अशोक गहलौत अकेले ही चलना चाहते हैं राजस्थान में

मुख्यमंत्री अशोक गहलौत की राजनीति इस तरह से डिजाइन की गयी है जिससे राज्य में कांग्रेस की हार को सुनिश्चित किया जा सके.

कांग्रेस की हालत राजस्थान में भी अच्छी नहीं है. वहाँ अशोक गहलौत मुख्यमंत्री हैं. दिल्ली में कांग्रेस के जितने भी बड़े नेता हैं सब उनके खिलाफ हैं. सीपी जोशी, गिरिजा व्यास, सीसराम ओला और सचिन पाइलट अशोक गहलौत को हटवाना चाहते हैं लेकिन अशोक गहलौत को आलाकमान का आशीर्वाद मिला हुआ है इसलिए वे हटाये नहीं जा रहे हैं. केन्द्र में मौजूद कांग्रेसियों के गुस्से को कम करने के लिए गिरिजा व्यास और सीसराम ओला को केन्द्र में मंत्री बना दिया गया, सीपी जोशी को संगठन में बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी गयी लेकिन इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है. राजस्थान में अशोक गहलौत के खिलाफ दिल्ली में मौजूद नेता मीडिया के ज़रिये अभियान चला रहे हैं. उधर कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए व्याकुल वसुंधरा राजे को कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. वे अशोक गहलौत की असफलता गिनाने के लिए निकल पडी हैं . जहां भी जा रही हैं जनता उनका स्वागत कर रही है .अब वसुंधरा राजे को उनकी पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह का पूरा समर्थन मिल गया है, हालांकि इसके पहले भारी नाराजगी थी.

राजनाथ सिंह बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मामूली और निजी नाराजगियों को दरकिनार करने की नीति पर काम कर रहे हैं. वसुंधरा राजे जाति के गणित में भी वे जाटों और राजपूतों में अपनी नेता के रूप में पहचानी जा रही हैं. राजनाथ सिंह के कारण पूरे उत्तर भारत में राजपूतों का झुकाव बीजेपी की तरफ है उसका फायदा भी उनको मिल रहा है. जाटों की राजनीति का अजीब हिसाब है. कांग्रेस ने जाटों को साथ लेने के लिए उसी बिरादरी का अध्यक्ष बना दिया है लेकिन उनकी वजह से कांग्रेस की तरफ उनकी जाति का वोट नहीं जा रहा है. बल्कि उससे कांग्रेस को नुक्सान ही हो रहा है. परंपरागत रूप से बीजेपी के मतदाता रहने वाले जाटों को राज्य कांग्रेस के लगभग सभी महत्वपूर्ण पदों पर बैठा दिए जाने के बाद राज्य के राजपूत नेताओं में भारी नाराज़गी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलौत की राजनीति इस तरह से डिजाइन की गयी है जिससे राज्य में कांग्रेस की हार को सुनिश्चित किया जा सके. दिल्ली में ज़्यादातर कांग्रेस नेता यह मानकर चल रहे हैं कि अशोक गहलौत अकेले ही चलना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी पार्टी के ज़्यादातर केंद्रीय मंत्रियों को नाराज कर रखा है .सी पी जोशी,सचिन पाइलट,भंवर जीतेंद्र सिंह और लाल सिंह कटारिया उनको कोई समर्थन नहीं दे रहे हैं. महिपाल मदेरणा, ज्योति मिर्धा और शीशराम ओला भी उनसे नाराज़ हैं .लेकिन फिर भी आलाकमान की नज़र में अशोक गहलौत का कुछ नहीं बिगाड़ पा रहे हैं.

यह एक सवाल है. इस सवाल का जवाब तलाशने में कांग्रेस अध्यक्ष के रिश्तेदारों के व्यापारिक कारोबार पर ध्यान जाता है और अशोक गहलौत की कुर्सी की स्थिरता की पहेली समझ में आने लगती है. जहां तक रिश्तेदारों की बात है मुख्यमंत्री ने अपने रिश्तेदारों को भी सत्ता से मिलने वाले लाभ को पंहुचाने में संकोच नहीं किया है. जयपुर के स्टेच्यू सर्किल की एक ज़मीन का ज़िक्र बार बार उठ जाता है जहां बन रहे फ्लैटों की कीमत आठ करोड रूपये से ज्यादा बतायी जा रही है और खबर यह है कि गहलौत जी के बहुत करीबी लोग उसमें लाभार्थी हैं. एक नेता जी ने तो यहाँ तक कह दिया कि जिस कम्पनी की संस्थागत ज़मीन का लैंडयूज बदल कर इतनी मंहगी प्रापर्टी बना दिया गया है उसमें मुख्यमंत्री गहलौत का बेटा ही डाइरेक्टर है. पत्थर की खदानों का घोटाला भी राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर दर्ज है. उस घोटाले को तो टी वी चैनलों ने भी उजागर किया था. बताते हैं कि इस घोटाले में २१ खानें एलाट की गयी थीं जिनमें से १८ मुख्यमंत्री जी के क़रीबी लोगो और रिश्तेदारों को दे दी गयी थीं.

नौसेना ने बढ़ाई ताकत, INS अरिहंत परमाणु रिएक्टर चालू

नई दिल्ली : अपनी परमाणु क्षमता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत ने आज स्वदेशी परमाणु संपन्न पनडुब्बी अरिहंत पर बने परमाणु रिएक्टर को चालू कर दिया। इस प्रकार आईएनएस अरिहंत की नौसेना द्वारा इसके तैनाती का रास्ता साफ हो गया।नौसेना ने बढ़ाई ताकत, INS अरिहंत परमाणु रिएक्टर चालू
सूत्रों ने बताया, ‘आईएनएस अरिहंत पर तैयार परमाणु रिएक्टर बीती रात सक्रिय कर दिया गया।’ परमाणु त्रयी वास्तव में जमीन, हवा और समुद्र से परमाणु संपन्न प्रक्षेपास्त्र दागने की क्षमता है। इस रिएक्टर के चालू होने के बाद संबद्ध एजेंसियां जल्द ही युद्धपोत को तैनाती के लिए तैयार करने की दिशा में काम कर सकती हैं।

आईएनएस अरिहंत का विशाखापट्नम में नौसेना के प्रमुख पनडुब्बी बेस में परीक्षण जारी है। परमाणु रिएक्टर चालू होने के बाद जल्द ही इसका समुद्री परीक्षण किया जाएगा। डीआरडीओ ने अरिहंत पर तैनात करने के लिए मध्यम दूरी का परमाणु प्रक्षेपास्त्र बीओ-5 भी तैयार किया है। इसका आखिरी परीक्षण 27 जनवरी को विशाखापत्तनम के तट पर किया गया था।

परमाणु पनडुब्बी भारत को गहरे समुद्र में जाने की क्षमता प्राप्त करने में मददगार होगी। इसे लंबे समय तक सतह पर आने की जरूरत भी नहीं होगी। परंपरागत डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों को सेल चार्ज करने के लिए समय-समय पर सतह पर आना पड़ता है।

पूर्व पति के साथ देखी गईं पामेला एंडरसन

लॉस एंजिलिस : अमेरिकी टीवी अभिनेत्री एवं सोशलाइट पामेला एंडरसन को हवाई के समुद्री तट पर अपने पूर्व पति रिक सालोमोन के साथ छुट्टियां मनाते देखा गया। यूएस पत्रिका की खबर के अनुसार पूर्व ‘बेवाच’ स्टार ने गुलाबी रंग की बिकनी पहन रखी थी।पूर्व पति के साथ देखी गईं पामेला एंडरसन
सू़त्रों के अनुसार इस पूर्व दंपति को हाल में एक दूसरे के साथ कई बार देखा गया। 46 वर्षीय एंडरसन ने अक्तूबर 2007 में सालोमोन से शादी की थी। उनकी शादी मार्च 2008 में टूट गयी। सालोमोन और एंडरसन 2003 में एक सेक्स टेप से चर्चा में आए थे।

पुंछ: फिर ना'पाक' करतूत, भारतीय चौकियों पर सात हजार राउंड फायरिंग



जम्मू। पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे एक बार फिर पुंछ सेक्टर के चक्कन दां बाग इलाके में भारतीय सीमा पर बनी पांच चौकियों पर फायरिंग की गई। रक्षा विभाग के मुताबिक इस दौरान पाकिस्तान की ओर से करीब सात हजार राउंड फायरिंग की गई। पुंछ में एलओसी पर स्थित दिगवार सेक्टर के अग्रिम सैन्य व नागरिक ठिकानों पर जंगबंदी का उल्लंघन करते हुए यह गोलाबारी की गई। रात 11 बजे के करीब शुरू हुई गोलाबारी आज सुबह तक जारी रही। फिलहाल इसमें किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है।
indo pak relation
पाक की ओर से ऑटोमैटिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। भारतीय चौकी पर मौजूद दुर्गा बटालियन के जवानों ने भी इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इस फायरिंग में किसी भारतीय जवान के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

अशोक खेमका ने सौंपी रिपोर्ट, वाड्रा पर हेराफेरी का आरोप

अशोक खेमका ने सौंपी रिपोर्ट, वाड्रा पर हेराफेरी का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा की लैंड डील का म्यूटेशन रद्द करने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में वाड्रा पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया है।
Image Loading


खेमका ने रिपोर्ट में कहा कि वाड्रा ने शिकोहपुर गांव में 3.53 एकड़ जमीन खरीदने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए और जमीन के लिए कोई कीमत नहीं चुकाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि डीटीसीपी ने इस हेराफेरी में वाड्रा का साथ दिया।
खेमका ने आगे कहा कि डीटीसीपी ने नियमों को ताक पर रखकर बिचौलिये की तरह काम कर रहे वाड्रा को फायदा पहुंचाने के लिए जमीन के कमर्शियल इस्तेमाल का लाइसेंस दे दिया। इसके बाद वाड्रा ने 58 करोड़ में यह जमीन डीएलएफ को बेच दी थी। खेमका ने यह सवाल भी उठाया कि आखिर एक दिन में ही 7.5 करोड़ की जमीन 58 करोड़ की कैसे हो सकती है।

पड़ोसी ने ‘भूत’ घर भेजा तो बवाल मच गया, 6 गिरफ्तार



आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और इस वैज्ञानिक युग में निरंतर प्रगति करते जा रहे हैं. लेकिन अब भी कई ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो हमें 200 साल पीछे खींच ले जाती हैं. हालांकि विज्ञान की निरंतर प्रगति ने हमें भूत-पिशाच के युग से आगे निकालने की भरपूर कोशिश की है, लेकिन इस वैज्ञानिक युग में भी लोग अंधविश्वासों पर भरोसा कर रहे हैं. इसी अंधविश्वास में फंसकर दो मुस्लिम परिवार ईद का त्योहार भी नहीं मना पाए.
फिल्‍म भूत का पोस्‍टर
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दोकटी थाना क्षेत्र के बेचन छपरा गांव में ‘भूत’ भेजने के आरोप में शुक्रवार को दो मुस्लिम परिवार आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चलने से कई लोग चोटिल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने यह जानकारी दी.

बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक केशवचंद्र गोस्वामी ने बताया कि जलील मियां के परिवार की महिलाएं साधु मियां के घर की महिलाओं पर अपने घर के भूत उनके घर भेजने का आरोप लगा कर भिड़ गईं. कुछ देर बाद दोनों पक्षों में मारपीट के बाद ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे कई लोग चोटिल हो गए. ईद के त्योहार में गश्त पर पहुंची दोकटी थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लागों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.


गहलोत सरकार में योग्यता नहीं जातिवाद आधार बना हे लाल बत्तियों के आवंटन का



चुनाव से पहले 'रेवड़ी' बांट रही गहलोत सरकार, 'वांटेड' को मिली 'लालबत्ती'    

जाति का वोट दिखाइए और लालबत्ती ले जाइए...राजस्थान में नवंबर में चुनाव होने हैं. ऐसे में जाति के प्रभाव वाले नेताओं को आयोग और बोर्ड का गठन करके धड़ाधड़ राज्यमंत्री का दर्जा दिया जा रहा है. हैरत की बात तो यह है कि लाभ पाने वालों में 'वांटेड' भी शामिल हैं.अशोक गहलोत
सितंबर के अंत में आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में पौने दो महीने के लिए करोड़ो रुपये खर्च कर गहलोत सरकार ने 17 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बोर्ड और निगम में अध्यक्ष और सचिव बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया है. इनमें से एक बोर्ड के अध्यक्ष तो वांटेड हैं और पुलिस तलाश रही है.

गोपाल केशावत को सरकार ने राजस्थान घुमंतू जाति बोर्ड का चेयरमैन बनाया है. लेकिन इन जनाब को कोटपूतली थाने की जयपुर पुलिस कई साल से तलाश रही है. ये अवैध शराब के तस्करी के एक मामले में सह अभियुक्त हैं और पुलिस इन्हें खोज रही है. लेकिन गहलोत सरकार ने अब इन्हें लालबत्ती की गाड़ी देकर राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया है और 15 लोगों का स्टाफ देकर नया दफ्तर भी बनाया है.

दूसरी ओर, गोपाल केशावत का कहना है कि हमारी जाति के लोगों को आज भी झूठे मुकदमे में फंसाया जाता है और तारीख छूट गई थी, इसीलिए वांटेड हो गए.

राजस्थान सरकार सरकार साढ़े चार साल तो बैठी रही और अब चुनाव का डर सता रहा है, तो जल्दीबाजी में धड़ा-धड़ राजनीतिक नियुक्तियां हो रही हैं.

हालांकि सूत्रों की मानें, तो पिछले महीने राहुल गांधी की कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग में सरकार में हिस्सेदारी की बात उठी थी. चुनाव में कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए ही आनन-फानन में आखिर समय में ये राजनीतिक नियुक्तियां हो रही हैं.


 

लाल लिपस्टिक अधिकार संपन्न होने का एहसास कराती है: रीटा ओरा



हॉलीवुड एक्‍ट्रेस और गायिका रीटा ओरा कहती हैं कि लाल रंग की लिपस्टिक लगाने से वह खुद को ज्यादा खूबसूरत और ताकतवर महसूस करती हैं. उन्हें लगता है कि लाल रंग की लिपस्टिक ज्यादा प्रभावकारी होती है.
रीटा ओरा
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार ‘हाउ वी डू’ की हिटमेकर ओरा ने कहा, ‘मेरे विचार से लाल लिपस्टिक का प्रयोग किसी पर प्रभाव डालने का सबसे आसान तरीका है. जैसे ही मैं अपने होठों पर लाल रंग की लिपस्टिक लगाती हूं, मैं खुद को ज्यादा खूबसूरत और ज्यादा ताकतवर महसूस करती हूं. मैं हर दिन लाल लिपस्टिक लगाती हूं.’

22 वर्षीय रीटा ओरा ने बताया कि लाल रंग की लिपस्टिक लगाने की शुरुआत उन्होंने किशोरावस्था में की थी, जब वह स्नीकर की दुकान में काम किया करती थीं. लोग उनकी तारीफ किया करते थे और उन्हें इस तरह सबका ध्यान खींचना पसंद आता था.


भाजपा की महिला नेता को फेसबुक के जरिए भेजा अश्लील वीडियो, मामला दर्ज



फरीदाबाद. भाजपा महिला मोर्चा की नेता की फेसबुक आईडी पर एक समाचार पत्र की आईडी से अश्लील वीडियो भेजने का मामला सामने आया है। सेक्टर-31 थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाजपा की महिला नेता को फेसबुक के जरिए भेजा अश्लील वीडियो, मामला दर्ज
पुलिस विभाग का आईटी सेल मामले की जांच कर रहा है। महिला नेत्री की फेसबुक पर अश्लील वीडियो की मेल आते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में रोष फैल गया।

स्प्रिंगफील्ड कॉलोनी में रहने वाली भाजपा की महिला नेता ने बताया कि उनकी व उनके बेटे की फेसबुक आईडी पर गुरुवार रात एक अखबार की मेल आईडी से अश्लील वीडियो भेजी गई।

उनकी फेसबुक से जुड़े लोगों ने इस बारे में बताया। यह सुनकर वह हैरत में पड़ गईं। शुक्रवार को अखबार की तरफ से उनके पास कई फोन आए और उन्होंने अपनी गलती भी मानी। लेकिन यह मामला गंभीर है। इसलिए शुक्रवार को उनके साथ कई सेक्टर-31 थाने में जमा हो गए। सेक्टर-31 के थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर यह पता लगाया जा रहा है कि यह मेल किसने भेजी है। इसके बाद आरोपी को अरेस्ट किया जाएगा।

बाड़मेर पचपदरा ब्लोक अध्यक्षों के रवैये से आलाकमान खफा

बाड़मेर पचपदरा ब्लोक अध्यक्षों के रवैये से आलाकमान खफा 
जयपुर। जिले में ब्लॉक कांग्रेस बैठकों में दबंगई से कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने वाले नेताओं को लेकर पार्टी आलाकमान ने तीखे तेवर दिखाए हैं। उन्होंने उन सभी सीटों को लेकर जवाब मांगा है, जहां से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट के दावेदार के रूप में एक व्यक्ति के नाम पर सहमति बनाई गई। सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के उस निर्णय को लेकर भी आपत्ति जताई है, जिसमें किसी एक नेता के समर्थन में प्रस्ताव पारित किए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी से ऎसी सभी सीटों के बारे में जानकारी मांगी गई है।बाड़मेर जिले के बाड़मेर पचपदरा और गुडा मालानी क्षेत्रो से एक एक नाम वर्तमान विधायको के डाले गए हें। अन्य दावेदारों के आवेदन देने के बावजूद शामिल नहीं किये गए। 
city news


आलाकमान ने उन सभी जगहों के बारे में जवाब मांगा है, जहां टिकट के लिए सिर्फ एक ही दोवदार बताया गया है। काबिलेगौर है कि राज्यभर में दर्जनों ऎसे ब्लॉक हैं, जिनमें कांग्रेस उम्मीदवार के लिए एक ही नेता के नाम पर सहमति बनाई गई अथवा प्रस्ताव पारित किया गया।

कांग्रेस आज से भराएगी नया फार्म


शहर के आठ विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले दावेदार आवेदन फार्म शहर कांग्रेस कार्यालय से शुक्रवार दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक लेकर जमा करा सकेंगे। चार पेज का यह फार्म नि:शुल्क मिलेगा। आवेदन लेने व जमा का काम 17 अगस्त तक चलेगा। 18 अगस्त को शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी, जिसमें हर विस क्षेत्र से दावेदारों के 5 नाम तय कर पैनल प्रदेश कमेटी को सौंपा जाएगा। शहर कांग्रेस कमेटी महामंत्री विमल यादव ने बताया कि सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों से टिकट दावेदारों को आवेदन शहर कांग्रेस कार्यालय से ही मिलेंगे और वहीं जमा होंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों के आवेदन क्रमांक नम्बर अंकित कर दिए जाएंगे।