शनिवार, 10 अगस्त 2013

डीबीएस पर अनेंक प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन



डीबीएस पर अनेंक प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन

बाडमेर 10 अगस्त ( )सीधा लाभ अंतरण योजना ग्रामीाण क्षेत्र के लिएवरदान साबित हो रही है। इस योजना के चलते अब स्कूली बच्चो की छात्रवृति सीधे उनके बैक खातो में आ रही है । जिससे बच्चे जरूरत पडने पर अपनी राशि निकाल सकते है। वही इस योजना से समय की बचत के साथ पारदर्शिता होने के साथ जिसका भुगतान हे उसी को मिल रहा है । यह बात भारत सरकार के डीएफपी बाडमेर दवारा सीधा लाभ अंतरण योजना(डीबीएस)परआयोजित विशेष प्रचार कार्यक्रम को सम्बोनिधत करते सिणधरी ब्लाक के जूना मीठा खेडा स्कूल के प्रधानाध्यापक सम्पतराम ने व्यक्त किये ।

प्रचार कार्यक्रम को सम्बोनिधत करते पूर्वसंरपच एंवम सामाजिक कार्यकत्र्ता घूडाराम चौधरी ने बताया कि गांवो में अब आधार कार्ड बनवाने का महत्व समझ में आने लगा है एंवम उसका लाभ भी उन्हे होने लगा है । ग्रामीणो ने अपने बैक में खाते खुलवाने के साथ आधार कार्ड के नंबर भी अंकित करवाने शुरूकर दिये है परन्त अब भी अनेक ग्रामीण दूर-दराज क्षेत्र एंवम जागरूकता के अभाव के चलते आधार कार्ड से वंचित है उनके लिये पंचायत स्तर पर पूर्व सूचना के बाद आधार कार्ड के शिविर लगवाने की जरूरत बतायी ।

कार्यक्रम के शुरूआत में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने डीबीएस की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिये किन पहचानो की आवश्यकता होती है कि विस्तृत जानकारी देने के साथ बाकी रहे ग्रामीणो को जानकारी प्राप्त कर पंचायत समिति मुख्यालय पर जाकर अपने आधार कार्ड अवश्य बनाने की अपील की । वही उन्होने बताया कि सरकार गांवो की पोस्ट आफिसो को बैकिग सेवा से जोडने जा रही है। जिससे डीबीएस योजनाओ से मिलने वाला लाभ उन्हे घर बेठे मिलेगा ं। कार्यक्रम को जगमालराम पूर्व सोसायटी अध्यक्ष .मोहम्मद सादीक अध्यापक.विक्रमसिंह सोसायटी सचिव ने बताया कि सरकार की डीबीएस योजना बिचोलियो एंवम भष्टाचार को समाप्त करने के साथ लोगो को खाते मे सीधा पैसा जमा होगा । वही अनेक बैक अपने बिजनेस कासपेन्डट गांवो में लगा रहे है जिससे आधार कार्ड आधरित माइक्रो बैकिग सुविधा घर बैठे ग्रामीणो को मिलेगी ।

मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित

डीएफपी बाडमेर दवारा इस अवसर पर मोखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया किया जिसमें सैकडो युवाओ ने भाग लिया ं विजेता दस प्रतिभागियो को कार्यालय दवारा पुरस्कृत किया गया । वही सभी को आधार कार्ड बनवाने..घरो में शोचालय बनाने.बालविवाह न करने एंवम राष्टीय एकता एंवम साम्प्रदायिक सदभाव का संकल्पत दिलवाया गया ।

नुक्कड नाटक का आयोजन - गीत एंवम नाटक प्रभाग के पंजीकृत दल शुभम संस्था के कलाकारो ने शाम को नुक्कड नाटक के माध्यम से आधार कार्ड एंवम सीधा लाभ अंतरण योजना स्वच्छताके लिए शोचालय जरूरी विषयो पर गीत एंवम नाटक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसे सैकडो ग्रामीणो ने देखा ओर इसका लाभ उठाया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें