शनिवार, 10 अगस्त 2013

राजस्थानी भाषा मान्यता समिति की बैठक रविवार को महावीर पार्क में


मुख्यमंत्री को याद दिलवाएंगे 10 वर्ष पुराना संकल्प,

 राजस्थानी भाषा मान्यता समिति की बैठक रविवार को महावीर पार्क में 

बालोतरा और सिवाना में भी बैठक रविवार को 
संघर्ष समिति मनाएगी 11 से 25 तक राजस्थानी संकल्प पखवाड़ा


बाड़मेर . विधानसभा में लिए गए राजस्थानी भाषा मान्यता के संकल्प को दस वर्ष पूर्ण होने पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर जिले भर में 11 से 25 अगस्त तक राजस्थानी संकल्प पखवाड़ा मनाएगी। इस आशय की बैठक जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता की अध्यक्षता में रविवार को प्रातः ग्यारह बजे महावीर पार्क में राखी गई हें। समिति के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थानी मान्यता हेतु राजस्थान विधानसभा में 25 अगस्त 2003 को सर्वसम्मत संकल्प पारित कर केन्द्र को भेजा गया था, जिसे 10 वर्ष होने के बाद भी राज्य सरकार का संकल्प पूरा नहीं हुआ है। संकल्प पखवाड़े के दौरान राजस्थानी मान्यता आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ता अपने-अपने गांव व शहर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पत्र भेजकर उन्हें उनकी सरकार का संकल्प याद दिलवाएंगे। जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा ने बताया की पखवाड़े का आगाज समिति के प्रदेशाध्यक्ष के.सी. मालू रविवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपकर करेंगे। इसी दिन वे केन्द्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्रसिंह शेखावत तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान को ज्ञापन सौंपेगे। भाटी ने बताया कि पखवाड़े के दौरान राजस्थानी भाषा के मुद्दे पर सभाएं, गोष्ठियां व प्रदर्शनियां भी आयोजित होंगी। भाटी ने जानकारी दी कि प्रदेश के 35 लोकसभा व राज्यसभा सांसदों को इस संबंध में 51 सूत्री पत्र भेजे जा चुके हैं तथा अन्य नेताओं को पत्र भेजने का सिलसिला जारी है। इस आशय की समिति की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को ग्यारह बजे महावीर पार्क में आयोजित की जायेगी। बैठक में समिति के समस्त पदाधिकारी और घटक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे। बालोतरा में महासचिव जीतेन्द्र छंगानी ,सिवान में जीतेन्द्र जांगिड की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन होगा। बैठक में कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाकर जिम्मेदारिय दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें