शनिवार, 10 अगस्त 2013

बाड़मेर पचपदरा ब्लोक अध्यक्षों के रवैये से आलाकमान खफा

बाड़मेर पचपदरा ब्लोक अध्यक्षों के रवैये से आलाकमान खफा 
जयपुर। जिले में ब्लॉक कांग्रेस बैठकों में दबंगई से कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने वाले नेताओं को लेकर पार्टी आलाकमान ने तीखे तेवर दिखाए हैं। उन्होंने उन सभी सीटों को लेकर जवाब मांगा है, जहां से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट के दावेदार के रूप में एक व्यक्ति के नाम पर सहमति बनाई गई। सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के उस निर्णय को लेकर भी आपत्ति जताई है, जिसमें किसी एक नेता के समर्थन में प्रस्ताव पारित किए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी से ऎसी सभी सीटों के बारे में जानकारी मांगी गई है।बाड़मेर जिले के बाड़मेर पचपदरा और गुडा मालानी क्षेत्रो से एक एक नाम वर्तमान विधायको के डाले गए हें। अन्य दावेदारों के आवेदन देने के बावजूद शामिल नहीं किये गए। 
city news


आलाकमान ने उन सभी जगहों के बारे में जवाब मांगा है, जहां टिकट के लिए सिर्फ एक ही दोवदार बताया गया है। काबिलेगौर है कि राज्यभर में दर्जनों ऎसे ब्लॉक हैं, जिनमें कांग्रेस उम्मीदवार के लिए एक ही नेता के नाम पर सहमति बनाई गई अथवा प्रस्ताव पारित किया गया।

कांग्रेस आज से भराएगी नया फार्म


शहर के आठ विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले दावेदार आवेदन फार्म शहर कांग्रेस कार्यालय से शुक्रवार दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक लेकर जमा करा सकेंगे। चार पेज का यह फार्म नि:शुल्क मिलेगा। आवेदन लेने व जमा का काम 17 अगस्त तक चलेगा। 18 अगस्त को शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी, जिसमें हर विस क्षेत्र से दावेदारों के 5 नाम तय कर पैनल प्रदेश कमेटी को सौंपा जाएगा। शहर कांग्रेस कमेटी महामंत्री विमल यादव ने बताया कि सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों से टिकट दावेदारों को आवेदन शहर कांग्रेस कार्यालय से ही मिलेंगे और वहीं जमा होंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों के आवेदन क्रमांक नम्बर अंकित कर दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें