शनिवार, 10 अगस्त 2013

पुलिस के जवानों की समस्याओ को सूना पुलिस अधीक्षक गोदारा ने


पुलिस के जवानों की समस्याओ को सूना पुलिस अधीक्षक गोदारा ने 

बाड़मेर शनिवार को पुलिस लार्इन, बाड़मेर परिसर में  सवार्इ सिंह गोदारा, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर द्वारा अधिकारियों, जवानों एवं मंत्रालयिक स्टाफ की सम्पर्क सभा ली जाकर सम्बोधित किया गया एवं समस्यासुझावों को सुना गया।

सम्पर्क सभा प्रारम्भ होने से पूर्व सर्व प्रथम  नाजिम अली खान, पुलिस उप अधीक्षक, वृत बाड़मेर द्वारा सम्पर्क सभा में उपसिथत अधिकारियों एवं अन्य स्टाफ से परिचय करवाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों एवं जवानों को अपने कत्र्तव्य के प्रति कर्मठ, अनुशासित एवं कत्र्तव्यनिष्ठ होकर राष्ट्र एवं जनता की सेवा करने का आव्हान किया। वर्तमान परिपे्रक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं आने वाली चुनौतियों को अपना सर्वोत्तम योगदान देकर पूरा करने की अपेक्षा की। पुलिस विभाग में नियुक्त होने के कारण राष्ट्र सेवा करने का एक अच्छा मंच मिला हैं जिसे बहुत ही अच्छी तरीके से डयूटी देकर निभाया जावे तथा कहीं पर भी विभाग की छवि धूमिल होने की गुंजार्इश नहीं रखी जावे। राज्य सरकार द्वारा अपने-अपने पद के अनुरूप सुपुर्द किये गये कार्यों एवं उत्तरदायित्वों को भली भांति पूर्ण किया जावे।

सम्पर्क सभा में उपसिथत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समस्या सुझाव चाहे जाने पर आवास आंवटन, पुलिस लार्इन परिसर में पानी सप्लार्इ की समस्या, पीने के लिए स्वच्छ मीठे पानी की व्यवस्था, आवास गृहों में बिजली का कम वाल्टेज प्राप्त होने, केन्टीन व्यवस्था करने, मरम्मत योग्य आवास गृहों की मरम्मत कराने इत्यादि समस्याएं रखी जिनका यथोचित निराकरण करने हेतु कार्यवाही की जाकर सम्पर्क सभा समाप्त हुर्इ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें