आज हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और इस वैज्ञानिक युग में निरंतर प्रगति करते जा रहे हैं. लेकिन अब भी कई ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो हमें 200 साल पीछे खींच ले जाती हैं. हालांकि विज्ञान की निरंतर प्रगति ने हमें भूत-पिशाच के युग से आगे निकालने की भरपूर कोशिश की है, लेकिन इस वैज्ञानिक युग में भी लोग अंधविश्वासों पर भरोसा कर रहे हैं. इसी अंधविश्वास में फंसकर दो मुस्लिम परिवार ईद का त्योहार भी नहीं मना पाए.
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दोकटी थाना क्षेत्र के बेचन छपरा गांव में ‘भूत’ भेजने के आरोप में शुक्रवार को दो मुस्लिम परिवार आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चलने से कई लोग चोटिल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने यह जानकारी दी.
बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक केशवचंद्र गोस्वामी ने बताया कि जलील मियां के परिवार की महिलाएं साधु मियां के घर की महिलाओं पर अपने घर के भूत उनके घर भेजने का आरोप लगा कर भिड़ गईं. कुछ देर बाद दोनों पक्षों में मारपीट के बाद ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे कई लोग चोटिल हो गए. ईद के त्योहार में गश्त पर पहुंची दोकटी थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लागों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें