सोमवार, 5 अगस्त 2013

गोदारा आज पदभार ग्रहण करेंगे पुलिस अधीक्षक का

गोदारा आज पदभार ग्रहण करेंगे पुलिस अधीक्षक का 



बाड़मेर सवाई सिंह गोदारा सोमवार को अपना पदभार ग्रहणकरेंगे गोदारा को हाल ही में राज्य सरकार ने बाड़मेर जिले में पुलिस अधीक्षक पद पर लगाया था ग़ोदरा मूलतः जैसलमेर जिले के भानियाना के निवासी हें ,गत माह ही उन्हें आर पी एस से आई पी एस में पदोन्नति मिली थी .वे जोधपुर सहित कई स्थानों पर सेवा दे चुके हें .

जैसलमेर एसपी शर्मा आज करेंगे ज्वाइन


एसपी शर्मा आज करेंगे ज्वाइन 


जैसलमेर  एसपी हेमंत शर्मा सोमवार को जैसलमेर एसपी का पदभार ग्रहण करेंगे। वे हाल ही में आरपीएस से आईपीएस पद पर पदोन्नत हुए हैं। इससे पूर्व वे बीकानेर और जोधपुर में डिप्टी और कोटा, जोधपुर ग्रामीण व जोधपुर शहर में एएसपी रह चुके हैं। एसपी के तौर पर उनकी पहली पोस्टिंग जैसलमेर में है। एसपी शर्मा ने  बी एन टी से बातचीत में बताया कि जनता को अधिक से अधिक राहत मिले इसके लिए वे समाज हित और राष्ट्रहित में कार्य करेंगे। जैसलमेर की भौगोलिक स्थिति अन्य जिलों से काफी अलग है। यहां दूर दराज में गांव ढाणियां बसी हुई है जिसके चलते यहां बेहतर रूप से काम करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसलमेर में मुख्य रूप से पर्यटन और सीमावर्ती इलाका है जिसके चलते यहां प्राथमिकता से इन पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र विशेष की अलग-अलग समस्याएं होती है, पहले उनको समझना चाहूूंगा और उसके बाद हरसंभव जनता को राहत मिले इसके लिए काम करूंगा। 

रम्मत का मंचन इसी माह


रम्मत का मंचन इसी माह 

जैसलमेर जैसलमेर की परंपरागत लोक कला और स्थानीय निवासियों में बेहद लोकप्रिय रम्मत राजा भृतहरि का मंचन इसी माह के मध्य में किया जाएगा। कृष्ण कंपनी जूना अखाड़ा के संयोजक और रम्मत के उस्ताद प्रेमराज सेवक ने बताया कि जैसलमेर के जानेमाने कवि तेज द्वारा उज्जैन के राजा भृतहरि व उसकी रूपवती रानी पिंगला के प्रेम एवं धोखे को आधार बनाकर आज से करीब एक सदी पूर्व लिखी गई यह रम्मत जैसलमेर लोक कला एवं साहित्य की अमूल्य धरोहर है। इसका मंचन पूर्व में भी कई बार किया जा चुका है। सेवक ने बताया कि जैसलमेर की युवा पीढ़ी के विशेष आग्रह एवं उत्साह को देखते हुए इस माह के मध्य में गोपा चौक में रम्मत का मंचन किया जाएगा। इसके लिए तालीम अखे प्रोल में बाबा रामदेव मंदिर में शुरू कर दी गई है।

न्याय नहीं मिलने से परेशान दम्पती पानी की टंकी पर चढ़ा


न्याय नहीं मिलने से परेशान दम्पती पानी की टंकी पर चढ़ा

उपसरपंच पर देहशोषण का आरोप, गिरफ्तारी की मांग

पोकरण रामदेवरा स्थित जलदाय विभाग की 100 मीटर ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर दंपती द्वारा आत्महत्या की धमकी देने से प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की परेड हो गई। पिछले दिनों तथाकथित दुष्कर्म पीडि़ता व उसका पति अपनी फरियाद लेकर स्थानीय पुलिस थाना, जिला पुलिस थाना व महिला आयोग के चक्कर लगा रहा था। लेकिन न्याय नहीं मिलने पर हताश होकर दंपती ने रविवार की दोपहर को टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दी। पुलिस के देर से पहुंचने पर एकत्रित हुए लोगों ने उन्हें समझा बूझाकर आत्महत्या करने से रोके रखा। दंपती ने मांग की कि आरोपी उपसरपंच सहीराम के खिलाफ तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए। 

यह है मामला



जानकारी के अनुसार रामदेवरा के सरणायत गांव निवासी वीरो पत्नी नरसिंगाराम विश्नोई ने लगभग एक सप्ताह पूर्व रामदेवरा थाना में प्राथमिक रिपोर्ट पेश की कि उसका सगा देवर सहीराम पुत्र मंगलाराम विश्नोई हाल उपसरपंच विगत 7-8 वर्षों से धमकी देकर देह शोषण कर रहा था। किसी से बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी के कारण डरकर चुप रही। पिछले दिनों विरोध करने पर पशुओं को चराने से रोकने लगा। बच्चों को स्कूल जाने नहीं दिया और प्रार्थी व उसके पति के साथ मारपीट करने लगा। रामदेवरा पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में पोकरण व जैसलमेर स्तर पर कार्रवाई की मांग की। अंत में 29 जुलाई को महिला आयोग चेयरमैन लाड कुमारी जैन के समक्ष परिवाद रखने पर उनके निर्देश पर महिला थाना जैसलमेर में मुकदमा दर्ज हुआ। तफ्तीश व बयानों के फेर में कोई कार्रवाई नहीं हो पाने पर पीडि़ता ने रविवार को रामदेवरा में जलदाय विभाग की टंकी पर पति सहित चढ़कर आत्महत्या की चेतावनी दी।

पुलिस की समझाइश से नहीं बनी बात 

दंपती के पानी की टंकी पर चढऩे की घटना की खबर मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा। थानाधिकारी रेवंतसिंह भाटी के निर्देश में पुलिसकर्मियों ने संयम बरतते हुए दंपती से समझाइश की। इसके साथ ही हैड कांस्टेबल चनणाराम कुमावत ने भी समझाइश की लेकिन दंपती उपसरपंच की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा रहा। कई घंटों तक कोई बात नहीं बनी। वहीं तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई, बीडीओ छोगाराम विश्नोई भी मौके पर पहुंचे तथा दंपती से नीचे उतरने तथा उनकी मांगों पर कार्रवाई की बात का आश्वासन दिया। उसके बावजूद दंपति नीचे उतरने पर राजी नहीं हुए। देर शाम 7 बजे तक टंकी पर चढ़े पति पत्नी नीचे नहीं उतरे। 

रात को थमा दी दुर्गाशक्ति को चार्जशीट

लखनऊ। यूपी सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की निलंबित अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल को रविवार रात चार्जशीट दी और मामले की विस्तृत रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेज दी। रात को थमा दी दुर्गाशक्ति को चार्जशीट
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नागपाल को 10 पन्नों वाली चार्जशीट दी गई है और उन्हें 15 दिनों में इसका जवाब देने को कहा गया है। यह चार्जशीट राज्य के नियुक्ति विभाग ने तैयार की है। चार्जशीट में कहा गया है कि गौतमबुद्धनगर जिले के कादलपुरगांव में 27 जुलाई को एक मस्जिद की दीवार गिराने के मामले में यह अधिकारी पृथम दृष्टया दोषी है और उनकी इस कार्रवाई से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता था।

नागपाल को 27 जुलाई की रात ही निलंबित कर दिया गया था। दरअसल इस मामले के तूल पकड़ने पर संयुकत प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर कहा था कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस अधिकारी के साथ अन्याय नहीं हो। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा था।

राज्य सरकार ने चार्जशीट में कहा है कि मस्जिद की दीवार गिरानेके मामले में नागपाल ने उपयुक्त कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया और उनमें प्रशासनिक योग्यता का अभाव है। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने नागपाल को निलंबित किए जाने से पहले कोई भी नोटिस जारी नहीं किया जबकि उपजिलाधिकारी सदर के पद पर तैनात इस महिला अधिकारी को गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी रविकांत सिंह ने अपनी रिपोर्ट में क्लीन चिट दे दी।

जिलाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जब गांव वालों को यह पता चला कि यह मस्जिद सरकारी जमीन पर बनाई जा रही है तो उन्होंने खुद ही इसकी दीवार ढहा दी।

राजनीतिक मंसूबे के लिए हटाए जा रहे ईमानदार अफसर

जयपुर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि राजनीतिक मंसूबे पूरे करने के लिए ईमानदार अफसरों को हटाया जा रहा है। यहां जारी एक बयान में राजे ने कहा कि सोनिया गांधी को अपने राजनीतिक एजेंडे के चलते उत्तर प्रदेश तो नजर आ गया, लेकिन राजस्थान में अपनी कांग्रेस सरकार के कारनामे दिखाई नहीं दे रहे, जहां प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सरकार के राजनीतिक दबाव और भय में काम कर रहे हैं।

राजे ने जैसलमेर एसपी पंकज चौधरी को हटाने के मामले में कहा कि जो अधिकारी सीमावर्ती जिले में निर्भिकता और ईमानदारी से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए कर्तव्य निभा रहे हैं, उन्हें यह सरकार पुरस्कृत करने की बजाय हटा रही है।

राजे ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने एसडीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के साथ हुई नाइंसाफी को लेकर प्रधानमंत्री को तो पत्र लिख दिया, लेकिन उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा को जमीन की खरीद-फरोख्त में मदद नहीं करने वाले हरियाणा और राजस्थान के अफसरों को वहां की कांग्रेस सरकारों ने हटा दिया, उस समय प्रधानमंत्री को चिटी क्यों नहीं लिखी।


प्रदेश में एक महिला आईपीएस अफसर को छोड़ बाकी 7 को फील्ड पोस्टिंग से हटाने को उन्हें महिलाओं के साथ अन्याय करार दिया और कहा कि इससे सरकार का महिला विरोधी चेहरा सामने आ गया है।

महात्मा ईश्वरदास जन्मोत्सव समारोह की तैयारियां जारी


महात्मा ईश्वरदास जन्मोत्सव समारोह की तैयारियां जारी 


बाड़मेर कवि महात्मा ईश्वरदास की जन्म स्थली भादरेश नगर में ईश्वरदास जन्मोत्सव समारोह की तैयारिया जारी हैं। मीडिया प्रभारी मांगीलाल महाजन ने बताया कि समारोह को लेकर मंदिर परिसर की सजावट रंग रोगन कार्य एवं टेंट व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे। समिति सदस्य अचलदान, अक्षयदान, भूरदान, करणीदान, अभयकरणदान, रेंवतदान, गिरधरदान, नरपतदान, शक्तिदान देथा, मुरारदान देथा, विजयदान, संजय जैन, सोहनलाल जैन, तनसिंह चारण सहित कार्यकर्ता समारोह के सफल आयोजन को लेकर तैयरियों में जुटे हैं। 



ये रहेगा कार्यक्रम
7 अगस्त को रात्रि जागरण में भजन गायक विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां देंगे, 8 अगस्त को सुबह 7.30 बजे हवन व महाआरती होगी, इसी दिन 9.30 बजे 12 बजे तक व्याख्यान एवं विचार गोष्ठी होगी, दोपहर 12 से सांय 4 बजे तक महाप्रसादी वितरित की जाएगी।

वाचनालय का लोकार्पण 8 को

महात्मा ईसरदास वाचनालय का उद्घाटन 8 अगस्त को दोपहर 2 बजे, मूर्ति का अनावरण 2.15 एवं 2.30 बजे विचार गोष्ठी इंदिरा कॉलोनी स्थित ईसरदास चारण छात्रावास में किया जाएगा। समारोह के अतिथि सीडी देवल, औंकारसिंह लखावत, पुष्पदान गढ़वी, बीएस गढ़वी, पुरुषोत्तम रूपाला, खुशालनाथ धीर, बंशीधर तातेड़, रूपसिंह बारेठ, अंबादान रोहडिय़ा सहित कई अतिथि भाग लेंगे।

रविवार, 4 अगस्त 2013

रेड लाइट एरिया की लड़की पढ़ने के लिए गई अमेरिका


मुंबईशहर के कामतिपुर के बदनाम रेड लाइट एरिया में एक देवदासी की बेटी के रूप में पली बढ़ी 18 वर्षीय श्वेता कट्टी को अमेरिका में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति मिलना एक सपने सच होने जैसा रहा। एक समय निगम स्कूल में पढने वाली श्वेता बार्ड विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान में एक पाठ्यक्रम करने के लिए गुरुवार को न्यूयार्क रवाना हो गई।Image Loading



उनकी मां वंदना कहती है, श्वेता को अमेरिका में पढ़ाई का मौका मिला। मुझे नहीं पता कि वह वहां क्या पढ़ेगी। पर मुझे उस पर गर्व है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही श्वेता पढ़ने में काफी अच्छी थी। इससे पहले वह निगम स्कूल में पढ़ती थी। कक्षा आठ से वह दक्षिण मुंबई के एक स्कूल जाने लगी।
श्वेता की मां ने कहा कि वह चार साल के बाद लौटेगी। उन्होंने कहा कि उसकी कमी खलती है। लेकिन मैं अपने आपको मजबूत बना रही हूं।

गहलोत ने गाजी फ़क़ीर की हिस्ट्रीशीट वापस खोलने को सही माना

हिस्ट्री शीट खुलने के बाद में बंद नहीं हो सकती।।गहलोत

गहलोत ने  गाजी फ़क़ीर की हिस्ट्रीशीट वापस खोलने को सही  माना 
विवादित हिस्ट्रीशीटर के साथ गहलोत 


जयपुर,मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण को नियमित प्रशासनिक प्रकि्रया के तहत किया गया स्थानांतरण बताते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस विषय को बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है। श्री गहलोत ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के ट्रांसफर को किसी हिस्ट्रीशीट से जोडने का कोई संबंध नहीं है। यह नॉन इश्यू को इश्यू बनाने वाली बात है।

मुख्यमंत्री आज सायं यहां तिलकनगर स्थित सामुदायिक भवन परिसर में मीडियाकर्मियों के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। श्री गहलोत की मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता अविकल रूप से इस प्रकार है-
प्रश्नकर्ता ः पुलिस अधीक्षक के ट्रांसफर को लेकर एक जबरदस्ती का बवण्डर बनाने की कोशिश कर रहे है ?
यह एक प्रकार से नॉन इश्यू को इश्यू बनाने का प्रयास किया गया है लेकिन अनफोर्चुनेट है, क्योंकि इसमें राजस्थान पुलिस रूल्स के अन्तर्गत यह प्रोविजन है कि किसी की हिस्ट्री शीट अगर खुल जाती है, तो ताजिंदगी वह बंद नहीं हो सकती है और यही हमारी सरकार ने, पुलिस विभाग ने अभी 14 जुलाई को ही सरकुलर भेजा है राजस्थान भर के अंदर सब एस.पीज को, जिनकी हिस्ट्री खुली हुई है, बंद नहीं हो सकती, इस बात का ध्यान रखें। किसी की बंद हो गयी है तो वापस खुलनी है। इस रूटिन के अंदर जो एक परिपत्र् भेजा गया, हमने खुद ने आगे बढकर जैसे हमने एक्शन प्लान बनवाया है, राजस्थान के अंदर जितने भी हिस्ट्री शीटर्स हैं, राजस्थान में जितने भी असामाजिक तत्व हैं, बजाय एक अभियान चलाकर बंद कर दें, रेगुलर करना चाहिये। यह एक्शन प्लान राजस्थान में बना हुआ है। राजस्थान पुलिस रूल्स 65 के अन्तर्गत यह प्रोविजन है कि हिस्ट्री शीट खुलने के बाद में बंद नहीं हो सकती है तो कोई एस.पी. अगर अपना कर्तव्य पालन करेगा, उसकी सजा सरकार कैसे देगी? सरकार खुद ही निर्देश दे रही है कि राजस्थान भर में जितनी भी जगह हिस्ट्री शीट बंद हो गयी है तो उसको खोलें तो सरकार उस बात को लेकर जब खुद निर्देश दे रही है और उसके कारण से हिस्ट्री शीट मान लीजिये गलती से बंद हो गयी, किसी की किसी कारण से बंद हो गयी। कई बार हाई कोर्ट के आदेश से बंद हो जाती है तो उसके लिये आदेश जारी किया गया था। हाई कोर्ट का आदेश तो हम नकार नहीं सकते। इस रूप में अगर कोई एक्शन किया तो उसको इससे लिंक करने से क्या फायदा ? 49 पुलिस आफिसर्स की ट्रांसफर लिस्ट है, उसमें एक आफिसर वह भी आया है, जिसके लिये यह न्यूज बनी है जैसलमेर के एस.पी. साहब। मैं समझता हूं उसका कोई लिंक ही नहीं है और इसको इश्यू बनाना ही नहीं चाहिये तो नोन इश्यू को इश्यू बनाने वाली बात है।
प्रश्नकर्ता ः बीजेपी इस मैटर को कम्युनलाइज करना चाहती है।
अब बीजेपी का तो काम ही यही है कि वह तो साम्प्रदायिकता कैसे फैलाये। कोई हिन्दू-मुस्लिम वाले की मोटर साइकिल आपस के अंदर भिड जाती है तो भी हिन्दू-मुस्लिम करने की बात की जाती है। कोई मर्डर हो जाता है हिन्दू-मुस्लिम के बीच में, तो भी यही बात की जाती है। यह अनफोर्चुनेट है देश के अंदर। मेरा मानना है कि यह रूटिन के अंदर 49 पुलिस आफिसर्स के ट्रांसफर हुए हैं, उसमें एक जैसलमेर के एस.पी. का भी है। कोई ट्रांसफर-पोस्टिंग होती है, सरकार प्रशासन के दृष्टिकोण से फैसला करती है, जनहित में फैसला करती है, राज्य हित में फैसला करती है। उसको लेकर मैं समझता हूं कि किस प्रकार मीडिया में यह बातें आईं, यह मैं समझ नहीं पाया।
प्रश्नकर्ताः पब्लिक ने जैसलमेर बंद किया है।
पब्लिक तो कई बार बंद करती है, कई जगह बंद करती है। कोई एस. डी. एम. बदल जाता है तो ही बंद करती है। वह तो किसी की अपनी एक फीलिंग हो सकती है, परन्तु जहां तक यह सवाल है इस बारे में मैं कहना चाहता हूं राजस्थान सरकार ने खुद ने, पुलिस प्रशासन ने खुद ने सरकुलर भेजा पूरे प्रदेश के अदर तमाम एस.पीज. को, राजस्थान पुलिस रूल्स के अन्तर्गत यह प्रावधान है कोई हिस्ट्री शीट खुलने के बाद में बंद नहीं होनी चाहिये, यह आप ध्यान रखें।
प्रश्नकर्ताः गाजी फकीर केस की भी जांच होगी?
मैं कह रहा हूं राजस्थान भर के अंदर जितने पुलिस एस.पीज. हैं, उनके पास में सरकुलर गया है। एक सरकुलर हमारी खुद की तरफ से आया है, उसके ऊपर कोई पुलिस आफिसर कार्यवाही करेगा तो उसको कैसे दोषी ठहराया जा सकता है? इसका इस बात से क्या लिंक है?

जटिया समाज के नवयुवक मण्डल की बैठक सम्पन्न



जटिया समाज के नवयुवक मण्डल की बैठक सम्पन्न

विभिन्न मुददो को लेकर हुआ विचार-विमर्श


न्यूज सर्विसबाड़मेर।

जटिया समाज नवयुवक मण्डल की आम बैठक स्थानीय बाबा रामदेव मंदिर बंदा चौक मे कार्यकारिणी अध्यक्ष चंदन जाटोल की अध्यक्षता व कुभाराम सिघाडि़या के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुर्इ। बैठक में युवाओं ने समाज में बालिका शिक्षा, छात्रो का सम्मान समारोह, रक्तदान, खेलकूद तथा नशा मुकित व सामाजिक एवं राजनैतिक चेतना को बढावा देने के लिए अपने-अपने विचार रखें। वहीं बैठक में नवयुवक कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष चंदन जाटोल ने बताया कि आगामी 11 अगस्त रविवार को जटिया समाज के हनुमान मंदिर में युवा कार्यकारिणी का सर्व सहमति से किया जायेगा। जिसमें समाज के सभी युवा अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की। जाटोल ने बताया कि कार्यकारिणी के गठन से पूर्व समाज के विभिन्न मौहल्लों व वार्डो में बैठको का आयोजन कर युवा कार्यकारिणी के उद्धेश्य व अन्य मुददो पर विचार-विमर्श किया जा रहा हैं। जिसमें युवाओं के साथ बुजूर्गो का भी पूर्ण समर्थन मिल रहा हैं।

इस दौरान अध्यापक मांगीलाल सिघाडि़या ने बालिका शिक्षा पर जोर देने की बात कही। वहीं बैठक के सभापति कुम्भाराम सिघाडि़या ने युवा कार्यकारिणी को पूर्ण समर्थन देने की बात कही। इस दौरान अखिल भारतीय रैंगर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल, पार्षद रमेश मोसलपुरिया, जगदीश मोसलपुरिया, जय गोसार्इ, हीरालाल खोरवाल, श्रवण वडेरा, गोपाल वडेरा ने भी अपने विचार रखते हुए युवा संगठन को मजबूत बनाने का आहवान किया।

वहीं कार्यकारी कोषाध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल ने युवा कार्यकारिणी के उद्धेश्यो पर प्रकाश डाला। इस दौरान फरसाराम सिघाडि़या, बाबूलाल वडेरा, घनश्याम गोसार्इ, घनश्याम खन्ना, मांगीलाल सिघाडि़या, मोतीलाल सुवासिया, श्रवण गोसार्इ, श्रवण वडेरा, श्रवण मुण्डोतिया, दिनेश खन्न, लेखराज खोरवाल, ताराचंद वडेरा, भागीरथ सुवासिया, भीमराज सुवासिया, खीयाराम खोरवाल, पदमाराम सिघाडि़या, नवल गोसार्इ, पुर्ण तंवर, नवल गोसार्इ सहित कर्इ युवा उपसिथत थें। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन हीरालाल खोरवाल ने किया।

गुर्जर गौड़ ब्राहमण समाज जिला स्तरीय सम्मेलन 8 को



गुर्जर गौड़ ब्राहमण समाज  जिला स्तरीय सम्मेलन 8 को


बाड़मेर 4 अगस्त।

श्री गुर्जर गौड़ ब्राहमण समाज संस्थान एवं महर्षि गौतम नवयुवक मण्डल (युवक संघ) बाड़मेर की संयुक्त बैठक गौतम छात्रावास राय कालोनी, बैरियों का वास में संस्थान के जिलाध्यक्ष देवाराम राणेजा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुर्इ। जिसमें विभिन्न मुददो पर विचार-विमर्श किया गया।

नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष राहुल राणेजा ने बताया कि बैठक में छात्रावास व्यवस्था, सुधार हेतु कर्इ ठोस निर्णय लिये गये वहीं बैठक में नवयुवक मण्डल युवक संघ द्वारा आगामी माह में जिला स्तरीय महासम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। राणेजा ने बताया कि सितम्बर माह में आयोजित होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में 7 सितम्बर को विशाल भजन सध्या व 8 सितम्बर को महासम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें अखिल भारतीय व राष्ट्रीय अध्यक्षों सहित कर्इ जिलो के अध्यक्षो व समाज सेवकों सहित जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक में समाज के कर्इ लोगो ने छात्रावास सुधार हेतु अपने-अपने विचार रखें।

बैठक में खेमाराम राणेजा, मांगीलाल राणेजा, रमेश चन्द्र गौतम, केवल पंचारिया, चम्पालाल पंचारिया, ओमप्रकाश अरार्इ, राजेन्द्र राणेजा, किशनलाल पंचारिया, तेजराज राणेजा, सुरेश शोरठी, देवाराम, जोगाराम, राहुल, चम्पालाल,, जगदीश सुरेश, बजरंग, चेतन, जितेन्द्र, दिनेश, नारायण, गजेन्द्र, राधेश्याम, स्वरूप सहित कर्इ समाज बंधु उपसिथत थें।

जैसलमेर शहर में प्रादेशिक सैना भर्ती रैली, पुलिस के पुख्ता इंतजाम


जैसलमेर शहर में प्रादेशिक सैना भर्ती रैली, पुलिस के पुख्ता इंतजाम

शहर जैसलमेर के डेडान्सर मैदान में प्रादेशिक सैना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा हैं। उक्त रैली सम्पूर्ण के राजस्थान के जिले एवं अन्य राज्यों के अभ्यार्थी भाग लेगें। इस प्रकि्रया आज दिनांक तक लगभग 1000 अभ्यार्थी द्वारा टोकन प्राप्त कर लिए है। जिनकी कल दिनांक 05.08.2013 को भर्ती की अग्रीम कार्यवाही शुरू की जावेगी। उक्त रैली में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के आदेशानुसार रामसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले के थानों से पुलिस फोर्स को एकत्रित कर शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में डयूटी इंतजाम देने हेतु लगाया गया है। इस रैली में राजस्थान एवं अन्य राज्यों से अभ्यार्थी भाग लेने आर्इगे। इसके लिए पुलिस द्वारा सम्पूर्ण शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु मोबार्इल पार्टियों को भी लगाया गया तथा शहर में सिथत रेल्वे स्टेशन, प्रार्इवेट एवं सरकारी बस स्टेण्ड पर रिजर्व जाब्ता लगाया गया तथा शहर में व्यवस्थ बाजारों में भी पुलिस जाब्ते को लगाया गया तथा पुलिस द्वारा अधिकारियों द्वारा शहरवासियों एवं बाहर से आने वाले अभ्यार्थियों से रैली के समय शांति बनाये रखने की अपील की है तथा पुलिस की समस्त व्यवस्था का कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों की पालना करने की भी हिदायते दी गर्इ है।

जैसलमेर पोकरण विधायक शाले मोहम्मद के खिलाफ पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज



जैसलमेर   पोकरण विधायक  शाले मोहम्मद के खिलाफ पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज

उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार मुकदमा की जाच सीआर्इडी द्वारा की जावेगी

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने कल रत पोकरण विधायक साले मोहम्मद के खिलाफ पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और राज्य कार्य में बाधा का मुक़दमा दर्ज कराया हें .पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने बताया की पप्पूराम मीणा कानिस्टेबल संख्या 1086, पुलिस लार्इन जैसलमेर द्वारा दिनांक 17.05.2013 को एक लिखित रिपोर्ट पुलिस थाना जैसलमेर में इस आशय की पेश कि की आज दिनांक 17.05.2013 को पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना अनुसार ''आपरेशन वेलकम टीम'' में व वेलकम टीम के कानि0 सहदेव 1054,रमेश 1063, शंकरलाल 1015 व चालक जितेन्द्र कुमार 1060 मय सरकारी वाहन आजे 15 यूए 0840 के र्इत्तला अनुसार पुलिस लार्इन जैसलमेर जैसलमेर से रवाना होकर बासनपीर के पास पहूचे तो कंट्रोल रूम से जरिये मोबार्इल टेलीफोन वार्ता अनुसार महाराष्ट्र पासिंग नम्बरों के वाहन के साथ दो मोटरसार्इकिलों पर सवार लपकें उन्हे परेशान करते हुए चल रह थे, चलते हुए वे लपके भागू गांव फांटा पेट्रोल पम्प पर रूक गये हमारे वाहन को नजदीक आते देख पेट्रोल पम्प की चार दीवारी को फांद कर भागने लगे तो हमने पीछा करते हुए उन्हे पकडा तथा मैंने एक लपके को पकड कर गाडी में बिठाने लगा तो विधायक शाले मोहम्मद आया तथा मुझे कहा कि तू कौन है, यहा कैसे आया है मेरे आदमी को पकडने की हिम्मत कैसे हुर्इ तू मुझे नहीं जानता कि मैं कौन हूू। यह पेट्रोल पम्प मेरा है तुने यहां आने की हिम्मत कैसे की तब मैने बताया कि हम सभी पुलिस कर्मी हे तथा उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसर चलाये जा रहे ''आपरेशन वेलकम टीम'' में कार्य कर रहे हैं तो मेरे को पकडकर मा-बहिन की गाली देता हुआ पेट्रोल पम्प आफिस के अन्दर ले गया तथा कहा की तू चोर व भदूर है तेरे विरूद्ध एम0आर्इ0आर0 दर्ज कराउगा और देखता हू कि तूने मेरे सामने आकर मेरे ही आदमी को पकडा है तुझे और तेरे एस.पी. को देखता हू व पुछा कि कहा का रहने वाला है तो मैंने बताया कि मैं अलवर का रहने वाला हूं तो कहा कि तेरी इतनी हिम्मत जो मेरे शहर के लोगों को पकडने लगा हैं। हमारे परिचय देने के उपरांत विधायक साले मोहम्मद ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर मेरी बेइज्जती की तथा लपकों को छुडा दिया तथा मुझे चेतावनी दी की देख लूंगा ? जिसकी सुचना उच्चाधिकारियों को दी गर्इ। उच्चाधिकारियों द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना सदर नारायणलाल निरीक्षक पुलिस को उक्त रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया जावे तथा आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जावे। जिस पर कल दिनांक 03.08.2013 को पुलिस थाना सदर जैसलमेर में विधायक पोकरण साले मोहम्मद के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर एफ.आर्इ.आर. में आगे की आवश्यक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों के आदेशो की अनुपालना एवं नियमानुसार के अनुसार सी.आर्इ.डी. को भिजवार्इ गर्इ जिसमें अग्रीम कार्यवाही सी.आर्इ.डी. (अपराध शाखा) जयपुर में पदस्थापित अधिकारियों द्वारा की जावेगी।

देखिये सरहद के सुल्तान की तस्वीरें ...सरहद का सुल्तान गाजी फकीर

सरहद का सुल्तान गाजी फकीर
 
देखिये तस्वीरों में गाजी फ़क़ीर के रईसी ठाठ ।अशोक गहलोत से सोनिया गाँधी तक पहुँच 


 

अगर नोएडा में दुर्गा शक्ति नागपाल की बर्खास्तगी की खबर न उठती तो बाड़मेर के एसपी पंकज चौधरी की बर्खास्तगी भी कोई मुद्दा नहीं पाती। पंकज चौधरी ही वह शख्स हैं जिन्होंने सरहदी जिले जेसलमेर में उस व्यक्ति पर हाथ डालने की जुर्रत की जिसे सरहद का सुल्तान कहा जाता है। जिसकी सल्तनत सीमा के आर पार दोनों ओर चलती है। इसी सल्तनत के सुल्तान गाजी फकीर की बंद पड़ी फाइल को पंकज चौधरी ने खोलने की जुर्रत की जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है। आखिर कौन है गाजी फकीर जिसके रसूख के आगे पंकज चौधरी को सरकार ने पटखनी दे दी?














पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने आज स्पष्ट कहा की गाजी फ़क़ीर राष्ट्रविरोधी गतिविधिओं में शामिल रहे हें .उङ्के पाकिस्तान के तस्करों के साथ तालुकात रहे हें . उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश उच्च अधिकारियो द्वारा ही दिए गए थे . गाजी फ़क़ीर हिस्ट्रीशीटर हें इसके बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर श्रीमती सोनिया गाँधी तक उनके रसूखात हें . कांग्रेस के साथ साथ उनकी चौखट पर भाजपा के नेता भी जाते रहे हें .पंकज चौधरी  ने गाजी फ़क़ीर की आज़ादी के बाद सरहद पर निर्विवाद चली आरही सल्तनत को चुनौती दे डाली . हिस्ट्रीशीटर गाजी फ़क़ीर के राजनितिक रसूख किसी राष्ट्राध्यक्ष से कम नहीं हें .तस्वॆरोन में साफ़ दिखाती हें गाजी की सल्तनत 
-- 

सरहदी जिलों बाड़मेर, जैसलमेर के सिन्धी मुस्लिमों के धर्मगुरु के रूप में ख्याति प्राप्त गाजी फ़क़ीर सरहदी जिलों की राजनीति के दाता हैं। पूरे सरहदी क्षेत्र की राजनीति उनके रहमो करम पर चलती है, खासकर कांग्रेस की राजनीति में गाजी फ़क़ीर परिवार के बिना कोई। एक तरह से कांग्रेस का रहनुमा हें गाजी फ़क़ीर। जैसलमेर से बीस किलोमीटर दूर भागु का गाँव गाजी फ़क़ीर की राजधानी है। उनके रहबरों ने उन्हें गाजी की पदवी दे राखी हें। सिन्धी मुसलमान उनके आदेश के बगैर कदम नहीं भरते।

गाजी फ़क़ीर सरहदी क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हैं। उनका एक पुत्र पोकरण से विधायक है तो दूसरा जैसलमेर जिला प्रमुख है। उनके परिवार से आधा दर्जन लोग जिला परिषद् और पंचायत समितियों के सदस्य भी हैं। सरहदी इलाके के इन दो जिलों में कांग्रेस की राजनीति गाजी फकीर से शुरू होकर उन्हीं के परिवार पर खत्म हो जाती है। जैसलमेर के एसपी द्वारा गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट सार्वजनिक करने के बाद उनके बारे में अपराधी होने की बात सामने आई है नहीं तो अब तक गाजी फकीर को लेकर ऐसी कोई बात कभी सामने नहीं आई थी। सत्तर पार के हो चुके गाजी फकीर का नाम किसी दौर में तस्करी के प्रकरणों में शामिल था।

गाजी फकीर का राजनीतिक रसूख कितना अधिक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर चुनाव से पहले इलाके के उनके समर्पित अनुयाई उनके फतवे का इंतजार करते हैं। गाजी फकीर का दावा है कि उन्हें सरहद पार से संदेश आता है जिसके बाद ही वे फतवा जारी करते हैं। उनके समर्थक गाजी के फतवे के अनुरूप ही किसी पार्टी के पक्ष में एकमुश्त मत डालते हें। गाजी फकीर की यही राजनीतिक ताकत उनके दुश्मन भी पैदा कर चुकी है।

हाल में ही एक गुट ने गाजी फकीर की ताकत को खत्म करने की कोशिश शुरू की है, और समझा जा रहा है कि गाजी फकीर की बंद पड़ी हिस्ट्रीशीट खोलना भी उसी कोशिश का हिस्सा है। नहीं तो इलाके में रहनेवाले लोग जानते हैं कि नेता ही नहीं अधिकारी भी गाजी के दर पर सलाम बजाने पहुंचते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सरहदी इलाके के पांच लाख सिन्धी मुसलमानों के मन पर गाजी की सल्तनत चलती है। लेकिन अचानक गाजी की पुरानी हिस्ट्रीशीट सामने आई तो सब हैरान रह गये। हैरानी इसलिए और अधिक बढ़ गई क्योंकि सत्तर पार के गाजी फकीर रसूखदार आदमी तो हैं ही, अब तक किसी आपराधिक गतिविधि में उनके शामिल होने का कोई प्रमाण सामने नहीं आया है। ऐसे में ऐन चुनाव से पहले पुराने पड़ चुके मामलों को दोबारा खोलना कहीं न कही किसी राजनीतिक साजिश का अंदेशा भी पैदा करता है।

वैसे तो पुलिस रिकार्ड में गाजी फकीर जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसकी फाइल बीते दो साल पहले बंद कर दी गई थी। लेकिन सीआईडी के आला अधिकारी के आदेश पर गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट एक बार फिर खुली तो हंगामा खड़ा हो गया। गाजी फकीर की हिस्टीशीट खोनेवाले अधिकारी का नाम है एसपी पंकज चौधरी। गाजी फकीर की फाइल खोने का हुक्म उन्हें सीआईडी एडीजी कपिल गर्ग ने दिया था। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद एसपी पंकज चौधरी ने गोपनीय जानकारियां व पुराने रिकार्ड खंगालकर गाजी फकीर की बंद हुई हिस्ट्रीशीट को फिर से खोल दिया। पंकज चौधरी का कहना है कि गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट 12 मई 2011 को नियम विरूद्ध तरीके से बंद कर दी गई थी। इस मामले में उच्चाधिकारियों के आदेश मिलने के बाद जांच की गई और गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट दोबारा खोल दी गई है।

गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट 31 जुलाई 1965 को खुली थी। उसके बाद 1984 में फकीर की हिस्ट्रीशीट गायब हो गई। 31 जुलाई 1990 को एसपी सुधीर प्रताप ने फिर हिस्ट्रीशीट खोली। उस समय शहर कोतवाल पहाड़ सिंह थे। 12 मई 2011 को एएसपी तथा कार्यवाहक एसपी गणपतलाल ने गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी। इस समय उप अधीक्षक पहाड़ सिंह थे जिन्होंने इनके पक्ष में टिप्पणी की। जबकि पहाड़ सिंह 1990 में शहर कोतवाल थे जिस समय हिस्ट्रीशीट वापस खुली थी। 12 मई को एसपी की अनुपस्थिति में जब गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट बंद की गई थी तब तत्कालीन अपराध सहायक ने हिस्ट्रीशीट बंद करने के विरूद्ध टिप्पणी लिखी थी।

दूसरी बार बंद हुई हिस्ट्रीशीट खुलने पर एक और एसपी का तबादला जैसलमेर से हो गया है। पिछले हफ्ते ही एसपी पंकज चौधरी ने गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट खोली और बीते शुक्रवार को उनका यहां से तबादला हो गया। यह पहली बार नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार 1990 में तत्कालीन एसपी सुधीर प्रतापसिंह ने गाजी फकीर की 1984 में गायब हुई हिस्ट्रीशीट को वापस खुलवाया था। जिसके बाद उनका भी तबादला हो गया था।

राजस्थान में भी वाड्रा की 311 एकड़ से ज्यादा जमीन



सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने तीन साल में राजस्थान के बीकानेर में 311 एकड़ जमीन खरीदी है। इसके अलावा जैसलमेर में भी उन्होंने कई बीघा जमीन उनके नाम पर है। बीकानेर संभाग के रजिस्ट्रार विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, वाड्रा ने 2009 से इस साल की शुरूआत तक यहां कई जगह जमीनें खरीदीं। ये जमीनें वाड्रा की अलग-अलग कंपनियों के नाम पर हैं।
Robert Vadra
एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि राज्य सरकार को इस खरीद-फरोख्त की पूरी जानकारी थी और इसमें अनधिकृत तौर पर मदद भी की गई। इसके लिए बीकानेर के अधिकारी भी बदले गए।

बीकानेर के गजनेर, कोलायत क्षेत्र में 161 एकड़ जमीन बीकानेर में नार्थ इंडिया आइटी पा‌र्क्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से खरीदी गई। तब इसकी कीमत एक करोड़ दो लाख रुपये थी। करीब 150 एकड़ जमीन बीकानेर में छह अलग-अलग जगहों पर खरीदी गई। इसकी कीमत तब दो करोड़ 43 लाख रुपये थी। ये जमीनें रियल अर्थ एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड, स्काइ लाइट रियलिटी लिमिटेड और स्काइ लाइट हास्पिटलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदी गई। रजिस्ट्रेशन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बीकानेर में कई कंपनियों ने पिछले कुछ वर्षो में तीन हजार एकड़ से ज्यादा जमीनों की खरीद-फरोख्त की है। ये सारी जमीनें बीकानेर-श्रीकोलायत से जोधपुर की बाप पंचायत तक राष्ट्रीय राजमार्ग 15 के दोनों ओर एवं जैसलमेर मे हैं। कंपनियां यहां की जमीन में दिलचस्पी इसलिए ले रही हैं, क्योंकि यहां काफी अच्छी गुणवत्ता का जिप्सम निकलता है।