न्याय नहीं मिलने से परेशान दम्पती पानी की टंकी पर चढ़ा
उपसरपंच पर देहशोषण का आरोप, गिरफ्तारी की मांग
पोकरण रामदेवरा स्थित जलदाय विभाग की 100 मीटर ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर दंपती द्वारा आत्महत्या की धमकी देने से प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की परेड हो गई। पिछले दिनों तथाकथित दुष्कर्म पीडि़ता व उसका पति अपनी फरियाद लेकर स्थानीय पुलिस थाना, जिला पुलिस थाना व महिला आयोग के चक्कर लगा रहा था। लेकिन न्याय नहीं मिलने पर हताश होकर दंपती ने रविवार की दोपहर को टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दी। पुलिस के देर से पहुंचने पर एकत्रित हुए लोगों ने उन्हें समझा बूझाकर आत्महत्या करने से रोके रखा। दंपती ने मांग की कि आरोपी उपसरपंच सहीराम के खिलाफ तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार रामदेवरा के सरणायत गांव निवासी वीरो पत्नी नरसिंगाराम विश्नोई ने लगभग एक सप्ताह पूर्व रामदेवरा थाना में प्राथमिक रिपोर्ट पेश की कि उसका सगा देवर सहीराम पुत्र मंगलाराम विश्नोई हाल उपसरपंच विगत 7-8 वर्षों से धमकी देकर देह शोषण कर रहा था। किसी से बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी के कारण डरकर चुप रही। पिछले दिनों विरोध करने पर पशुओं को चराने से रोकने लगा। बच्चों को स्कूल जाने नहीं दिया और प्रार्थी व उसके पति के साथ मारपीट करने लगा। रामदेवरा पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में पोकरण व जैसलमेर स्तर पर कार्रवाई की मांग की। अंत में 29 जुलाई को महिला आयोग चेयरमैन लाड कुमारी जैन के समक्ष परिवाद रखने पर उनके निर्देश पर महिला थाना जैसलमेर में मुकदमा दर्ज हुआ। तफ्तीश व बयानों के फेर में कोई कार्रवाई नहीं हो पाने पर पीडि़ता ने रविवार को रामदेवरा में जलदाय विभाग की टंकी पर पति सहित चढ़कर आत्महत्या की चेतावनी दी।
पुलिस की समझाइश से नहीं बनी बात
दंपती के पानी की टंकी पर चढऩे की घटना की खबर मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा। थानाधिकारी रेवंतसिंह भाटी के निर्देश में पुलिसकर्मियों ने संयम बरतते हुए दंपती से समझाइश की। इसके साथ ही हैड कांस्टेबल चनणाराम कुमावत ने भी समझाइश की लेकिन दंपती उपसरपंच की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा रहा। कई घंटों तक कोई बात नहीं बनी। वहीं तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई, बीडीओ छोगाराम विश्नोई भी मौके पर पहुंचे तथा दंपती से नीचे उतरने तथा उनकी मांगों पर कार्रवाई की बात का आश्वासन दिया। उसके बावजूद दंपति नीचे उतरने पर राजी नहीं हुए। देर शाम 7 बजे तक टंकी पर चढ़े पति पत्नी नीचे नहीं उतरे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें