सोमवार, 5 अगस्त 2013

रम्मत का मंचन इसी माह


रम्मत का मंचन इसी माह 

जैसलमेर जैसलमेर की परंपरागत लोक कला और स्थानीय निवासियों में बेहद लोकप्रिय रम्मत राजा भृतहरि का मंचन इसी माह के मध्य में किया जाएगा। कृष्ण कंपनी जूना अखाड़ा के संयोजक और रम्मत के उस्ताद प्रेमराज सेवक ने बताया कि जैसलमेर के जानेमाने कवि तेज द्वारा उज्जैन के राजा भृतहरि व उसकी रूपवती रानी पिंगला के प्रेम एवं धोखे को आधार बनाकर आज से करीब एक सदी पूर्व लिखी गई यह रम्मत जैसलमेर लोक कला एवं साहित्य की अमूल्य धरोहर है। इसका मंचन पूर्व में भी कई बार किया जा चुका है। सेवक ने बताया कि जैसलमेर की युवा पीढ़ी के विशेष आग्रह एवं उत्साह को देखते हुए इस माह के मध्य में गोपा चौक में रम्मत का मंचन किया जाएगा। इसके लिए तालीम अखे प्रोल में बाबा रामदेव मंदिर में शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें