जटिया समाज के नवयुवक मण्डल की बैठक सम्पन्न
विभिन्न मुददो को लेकर हुआ विचार-विमर्श
न्यूज सर्विसबाड़मेर।
जटिया समाज नवयुवक मण्डल की आम बैठक स्थानीय बाबा रामदेव मंदिर बंदा चौक मे कार्यकारिणी अध्यक्ष चंदन जाटोल की अध्यक्षता व कुभाराम सिघाडि़या के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुर्इ। बैठक में युवाओं ने समाज में बालिका शिक्षा, छात्रो का सम्मान समारोह, रक्तदान, खेलकूद तथा नशा मुकित व सामाजिक एवं राजनैतिक चेतना को बढावा देने के लिए अपने-अपने विचार रखें। वहीं बैठक में नवयुवक कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष चंदन जाटोल ने बताया कि आगामी 11 अगस्त रविवार को जटिया समाज के हनुमान मंदिर में युवा कार्यकारिणी का सर्व सहमति से किया जायेगा। जिसमें समाज के सभी युवा अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की। जाटोल ने बताया कि कार्यकारिणी के गठन से पूर्व समाज के विभिन्न मौहल्लों व वार्डो में बैठको का आयोजन कर युवा कार्यकारिणी के उद्धेश्य व अन्य मुददो पर विचार-विमर्श किया जा रहा हैं। जिसमें युवाओं के साथ बुजूर्गो का भी पूर्ण समर्थन मिल रहा हैं।
इस दौरान अध्यापक मांगीलाल सिघाडि़या ने बालिका शिक्षा पर जोर देने की बात कही। वहीं बैठक के सभापति कुम्भाराम सिघाडि़या ने युवा कार्यकारिणी को पूर्ण समर्थन देने की बात कही। इस दौरान अखिल भारतीय रैंगर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल, पार्षद रमेश मोसलपुरिया, जगदीश मोसलपुरिया, जय गोसार्इ, हीरालाल खोरवाल, श्रवण वडेरा, गोपाल वडेरा ने भी अपने विचार रखते हुए युवा संगठन को मजबूत बनाने का आहवान किया।
वहीं कार्यकारी कोषाध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल ने युवा कार्यकारिणी के उद्धेश्यो पर प्रकाश डाला। इस दौरान फरसाराम सिघाडि़या, बाबूलाल वडेरा, घनश्याम गोसार्इ, घनश्याम खन्ना, मांगीलाल सिघाडि़या, मोतीलाल सुवासिया, श्रवण गोसार्इ, श्रवण वडेरा, श्रवण मुण्डोतिया, दिनेश खन्न, लेखराज खोरवाल, ताराचंद वडेरा, भागीरथ सुवासिया, भीमराज सुवासिया, खीयाराम खोरवाल, पदमाराम सिघाडि़या, नवल गोसार्इ, पुर्ण तंवर, नवल गोसार्इ सहित कर्इ युवा उपसिथत थें। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन हीरालाल खोरवाल ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें