सोमवार, 5 अगस्त 2013

महात्मा ईश्वरदास जन्मोत्सव समारोह की तैयारियां जारी


महात्मा ईश्वरदास जन्मोत्सव समारोह की तैयारियां जारी 


बाड़मेर कवि महात्मा ईश्वरदास की जन्म स्थली भादरेश नगर में ईश्वरदास जन्मोत्सव समारोह की तैयारिया जारी हैं। मीडिया प्रभारी मांगीलाल महाजन ने बताया कि समारोह को लेकर मंदिर परिसर की सजावट रंग रोगन कार्य एवं टेंट व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे। समिति सदस्य अचलदान, अक्षयदान, भूरदान, करणीदान, अभयकरणदान, रेंवतदान, गिरधरदान, नरपतदान, शक्तिदान देथा, मुरारदान देथा, विजयदान, संजय जैन, सोहनलाल जैन, तनसिंह चारण सहित कार्यकर्ता समारोह के सफल आयोजन को लेकर तैयरियों में जुटे हैं। 



ये रहेगा कार्यक्रम
7 अगस्त को रात्रि जागरण में भजन गायक विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां देंगे, 8 अगस्त को सुबह 7.30 बजे हवन व महाआरती होगी, इसी दिन 9.30 बजे 12 बजे तक व्याख्यान एवं विचार गोष्ठी होगी, दोपहर 12 से सांय 4 बजे तक महाप्रसादी वितरित की जाएगी।

वाचनालय का लोकार्पण 8 को

महात्मा ईसरदास वाचनालय का उद्घाटन 8 अगस्त को दोपहर 2 बजे, मूर्ति का अनावरण 2.15 एवं 2.30 बजे विचार गोष्ठी इंदिरा कॉलोनी स्थित ईसरदास चारण छात्रावास में किया जाएगा। समारोह के अतिथि सीडी देवल, औंकारसिंह लखावत, पुष्पदान गढ़वी, बीएस गढ़वी, पुरुषोत्तम रूपाला, खुशालनाथ धीर, बंशीधर तातेड़, रूपसिंह बारेठ, अंबादान रोहडिय़ा सहित कई अतिथि भाग लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें