जैसलमेर पोकरण विधायक शाले मोहम्मद के खिलाफ पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज
उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार मुकदमा की जाच सीआर्इडी द्वारा की जावेगी
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने कल रत पोकरण विधायक साले मोहम्मद के खिलाफ पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और राज्य कार्य में बाधा का मुक़दमा दर्ज कराया हें .पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने बताया की पप्पूराम मीणा कानिस्टेबल संख्या 1086, पुलिस लार्इन जैसलमेर द्वारा दिनांक 17.05.2013 को एक लिखित रिपोर्ट पुलिस थाना जैसलमेर में इस आशय की पेश कि की आज दिनांक 17.05.2013 को पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना अनुसार ''आपरेशन वेलकम टीम'' में व वेलकम टीम के कानि0 सहदेव 1054,रमेश 1063, शंकरलाल 1015 व चालक जितेन्द्र कुमार 1060 मय सरकारी वाहन आजे 15 यूए 0840 के र्इत्तला अनुसार पुलिस लार्इन जैसलमेर जैसलमेर से रवाना होकर बासनपीर के पास पहूचे तो कंट्रोल रूम से जरिये मोबार्इल टेलीफोन वार्ता अनुसार महाराष्ट्र पासिंग नम्बरों के वाहन के साथ दो मोटरसार्इकिलों पर सवार लपकें उन्हे परेशान करते हुए चल रह थे, चलते हुए वे लपके भागू गांव फांटा पेट्रोल पम्प पर रूक गये हमारे वाहन को नजदीक आते देख पेट्रोल पम्प की चार दीवारी को फांद कर भागने लगे तो हमने पीछा करते हुए उन्हे पकडा तथा मैंने एक लपके को पकड कर गाडी में बिठाने लगा तो विधायक शाले मोहम्मद आया तथा मुझे कहा कि तू कौन है, यहा कैसे आया है मेरे आदमी को पकडने की हिम्मत कैसे हुर्इ तू मुझे नहीं जानता कि मैं कौन हूू। यह पेट्रोल पम्प मेरा है तुने यहां आने की हिम्मत कैसे की तब मैने बताया कि हम सभी पुलिस कर्मी हे तथा उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसर चलाये जा रहे ''आपरेशन वेलकम टीम'' में कार्य कर रहे हैं तो मेरे को पकडकर मा-बहिन की गाली देता हुआ पेट्रोल पम्प आफिस के अन्दर ले गया तथा कहा की तू चोर व भदूर है तेरे विरूद्ध एम0आर्इ0आर0 दर्ज कराउगा और देखता हू कि तूने मेरे सामने आकर मेरे ही आदमी को पकडा है तुझे और तेरे एस.पी. को देखता हू व पुछा कि कहा का रहने वाला है तो मैंने बताया कि मैं अलवर का रहने वाला हूं तो कहा कि तेरी इतनी हिम्मत जो मेरे शहर के लोगों को पकडने लगा हैं। हमारे परिचय देने के उपरांत विधायक साले मोहम्मद ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर मेरी बेइज्जती की तथा लपकों को छुडा दिया तथा मुझे चेतावनी दी की देख लूंगा ? जिसकी सुचना उच्चाधिकारियों को दी गर्इ। उच्चाधिकारियों द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना सदर नारायणलाल निरीक्षक पुलिस को उक्त रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया जावे तथा आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जावे। जिस पर कल दिनांक 03.08.2013 को पुलिस थाना सदर जैसलमेर में विधायक पोकरण साले मोहम्मद के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर एफ.आर्इ.आर. में आगे की आवश्यक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों के आदेशो की अनुपालना एवं नियमानुसार के अनुसार सी.आर्इ.डी. को भिजवार्इ गर्इ जिसमें अग्रीम कार्यवाही सी.आर्इ.डी. (अपराध शाखा) जयपुर में पदस्थापित अधिकारियों द्वारा की जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें