रविवार, 4 अगस्त 2013

रेड लाइट एरिया की लड़की पढ़ने के लिए गई अमेरिका


मुंबईशहर के कामतिपुर के बदनाम रेड लाइट एरिया में एक देवदासी की बेटी के रूप में पली बढ़ी 18 वर्षीय श्वेता कट्टी को अमेरिका में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति मिलना एक सपने सच होने जैसा रहा। एक समय निगम स्कूल में पढने वाली श्वेता बार्ड विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान में एक पाठ्यक्रम करने के लिए गुरुवार को न्यूयार्क रवाना हो गई।Image Loading



उनकी मां वंदना कहती है, श्वेता को अमेरिका में पढ़ाई का मौका मिला। मुझे नहीं पता कि वह वहां क्या पढ़ेगी। पर मुझे उस पर गर्व है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही श्वेता पढ़ने में काफी अच्छी थी। इससे पहले वह निगम स्कूल में पढ़ती थी। कक्षा आठ से वह दक्षिण मुंबई के एक स्कूल जाने लगी।
श्वेता की मां ने कहा कि वह चार साल के बाद लौटेगी। उन्होंने कहा कि उसकी कमी खलती है। लेकिन मैं अपने आपको मजबूत बना रही हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें