रविवार, 4 अगस्त 2013

राजस्थान में भी वाड्रा की 311 एकड़ से ज्यादा जमीन



सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने तीन साल में राजस्थान के बीकानेर में 311 एकड़ जमीन खरीदी है। इसके अलावा जैसलमेर में भी उन्होंने कई बीघा जमीन उनके नाम पर है। बीकानेर संभाग के रजिस्ट्रार विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, वाड्रा ने 2009 से इस साल की शुरूआत तक यहां कई जगह जमीनें खरीदीं। ये जमीनें वाड्रा की अलग-अलग कंपनियों के नाम पर हैं।
Robert Vadra
एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि राज्य सरकार को इस खरीद-फरोख्त की पूरी जानकारी थी और इसमें अनधिकृत तौर पर मदद भी की गई। इसके लिए बीकानेर के अधिकारी भी बदले गए।

बीकानेर के गजनेर, कोलायत क्षेत्र में 161 एकड़ जमीन बीकानेर में नार्थ इंडिया आइटी पा‌र्क्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से खरीदी गई। तब इसकी कीमत एक करोड़ दो लाख रुपये थी। करीब 150 एकड़ जमीन बीकानेर में छह अलग-अलग जगहों पर खरीदी गई। इसकी कीमत तब दो करोड़ 43 लाख रुपये थी। ये जमीनें रियल अर्थ एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड, स्काइ लाइट रियलिटी लिमिटेड और स्काइ लाइट हास्पिटलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदी गई। रजिस्ट्रेशन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बीकानेर में कई कंपनियों ने पिछले कुछ वर्षो में तीन हजार एकड़ से ज्यादा जमीनों की खरीद-फरोख्त की है। ये सारी जमीनें बीकानेर-श्रीकोलायत से जोधपुर की बाप पंचायत तक राष्ट्रीय राजमार्ग 15 के दोनों ओर एवं जैसलमेर मे हैं। कंपनियां यहां की जमीन में दिलचस्पी इसलिए ले रही हैं, क्योंकि यहां काफी अच्छी गुणवत्ता का जिप्सम निकलता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें